साकेत महाविद्यालय अयोध्या में हुआ आयोजन
![]()
अयोध्या : महाविद्यालय में दिनांक 04 मार्च 2025 को कैरियर काउंसिलिंग एण्ड प्लेसमेंट सेल के बैनर तले जे० पी० एन० सिंह सभागार में एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता पूर्व वैज्ञानिक प्रो० भवानीफेर दूबे जी, अध्यक्ष, इलेक्ट्रॉन आप्टिक विभाग, भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र, मुम्बई ने आर्टीफिशियल इन्टेलिजेन्स के उपयोग और दुरुपयोग पर प्रकाश डाला। साथ ही परमाणु के उपयोग पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इसका उपयोग केवल बम बनाने के लिए ही नहीं किया जाता बल्कि विद्युत और ऊर्जा उत्पादन के लिए भी किया जाता है। उन्होंने शिक्षानीति में नैतिक शिक्षा के पाठ्यक्रम को जोड़ने पर विशेष बल दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्रबंध समिति के अध्यक्ष मा० श्री दीपकृष्ण वर्मा जी ने की और कहा कि रावण ने भी उसी श्रेष्ठ विद्या का अध्ययन किया था जिसका भगवान् श्रीराम ने किया था, परन्तु उसका गलत उपयोग किया और इसीलिए वह पराजित हुआ। इसीलिए मनुष्य को रचनात्मक दृष्टिकोण का होना चाहिए। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० दानपति तिवारी ने समिति के उद्देश्यों को बताया और कहा कि अब महाविद्यालय में इस तरह के छात्रोपयोगी कार्यक्रम होते रहेंगे। मुख्य नियन्ता प्रो० अशोक कुमार मिश्र जी ने अतिथियों का स्वागत किया और समिति के सदस्य डॉ अविनाश तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन कैरियर काउंसिलिंग एण्ड प्लेसमेंट सेल के संयोजक डा० असीम त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम में पूर्व प्राचार्य प्रो० अभय कुमार सिंह, प्रो० योगेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी, प्रो० शिवकुमार तिवारी, प्रो० अभिषेक दत्त त्रिपाठी, प्रो० पवन कुमार सिंह, डॉ योगेन्द्र सिंह, डॉ शशि कुमार , डॉ अविनाश तिवारी, डॉ ओम श्रीवास्तव, श्रीमती अनामिका माथुर, डॉ ऋचा पाठक, डॉ नीता पाण्डेय, डॉ निधि मिश्रा, डॉ पूनम जोशी, डॉ पीयूष श्रीवास्तव, डॉ संतलाल, डॉ कनक बिहारी पाठक आदि उपस्थित थे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी प्रो० आशुतोष त्रिपाठी ने दी।
Mar 04 2025, 19:32