राष्ट्रीय लोक दल के नवनियुक्त राष्ट्रीय महासचिव अनिल दुबे का भव्य स्वागत
![]()
मुबारकगंज सोहावल अयोध्या ।राष्ट्रीय लोकदल फैजाबाद में भी एक विधानसभा और एक ब्लॉक प्रमुख का चुनाव एनडीए के साथ मिलकर लड़ेगा उक्त आशय की घोषणा आज मुबारकगंज चौराहे पर युवा नेता गंगाराम वर्मा की अगुवाई में हुए स्वागत समारोह में राष्ट्रीय लोकदल के नवनियुक्त राष्ट्रीय महासचिव अनिल दुबे ने कही प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वैष नाथ मिश्र सुडडू मिश्रा की अगुवाई में हुए हजारों कार्यकर्ताओं के साथ स्वागत से अभिभूत श्री दुबे ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की राष्ट्रीय लोकदल फैजाबाद और खास करके बीकापुर विधानसभा में हमेशा से ही मजबूत रहा है जो आज की संख्या देखकर लग भी रहा है उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय जयंत चौधरी जी का विचार है की आने वाले दिनों में पश्चिम के अलावा बुंदेलखंड मध्य और पूर्वांचल में भी पार्टी पंचायत का चुनाव ब्लाक प्रमुख का चुनाव और विधानसभा के चुनाव पर लड़ने का भी विचार कर रही है कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अवध जोन के महासचिव राजेश तिवारी बीकापुर विधानसभा के अध्यक्ष अनिल पांडे बंशराज वर्मा और गंगाराम बर्मा जी ने भी अपने भाव से और शब्दों से राष्ट्रीय महासचिव जी का स्वागत किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय लोकदल अवध जॉन के महासचिव भाई राजेश तिवारी जी जिला उपाध्यक्ष भाई वीरेंद्र कुमार मिश्रा जी महासचिव भाई दीनानाथ तिवारी जी युवा महासचिव गौतम तिवारी जी रालोद नेता गंगाराम वर्मा जी हंसराज वर्मा जी डॉक्टर उत्तम वर्मा जी अर्जुन पांडे जी घनश्याम तिवारी जी करुणाकर दुबे जी अतुल पांडे जी महेंद्र पांडे जी म्नान बेग शादान खान रंजन मिश्रा संतोष मिश्रा गुड्डू अंकित मिश्रा दुर्गेश शर्मा शिवकुमार चौबे सुनील पांडे थरेडू दीनानाथ तिवारी जी दिन आप दीनानाथ तिवारी दिनेश पांडे श्री भगवान पांडे मुबारकगंज जीवधारी पांडे देवराकोट शिवकुमार वर्मा मालेन्द्र तिवारी पूर्व प्रधान राजेश तिवारी प्रधान कप्तान तिवारी प्रधान अनिल पांडे फौजी गिरीश प्रताप सिंह राकेश मिश्रा सुल्तान खान बिपिन रावत अभिमन्यु पांडे दिनेश वर्मा घनश्याम कनौजिया श्याम पांडे अतुल पांडे उमाशंकर पांडे महेंद्र पांडे कालिका पांडे पवन पांडे अपना विनोद पांडे भाई मनोज वर्मा उमेश वर्मा राम प्रहलाद राम जी वर्मा विक्रमजीत वर्मा समरजीत वर्मा दिनेश वर्मा मुकेश वर्मा शुभम वर्मा कमलेश वर्मा पिंटू वर्मा राहुल वर्मा राकेश रावत विनोद पांडे प्रदीप वर्मा रमेश वर्मा लाल बहादुर आजा राम वर्मा शिव कुमार वर्मा शुभेंद्र वर्मा उर्फ गुड्डू आदि सैकड़ो साथी शामिल हुए।
Mar 02 2025, 19:18