गैंगस्टर एक्ट में वांछित अपराधी सौरभ गुप्ता उर्फ पांचू गिरफ्तार आजमगढ़
थाना कप्तानगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित अपराधी सौरभ गुप्ता उर्फ पांचू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे 28 फरवरी 2025 की रात 8:15 बजे उसके घर से हिरासत में लिया और आवश्यक विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तारी का विवरण थाना कप्तानगंज के व0उ0नि0 विजय सिंह गौड़ व उनकी टीम ने यह कार्रवाई की। पुलिस को लंबे समय से सौरभ गुप्ता की तलाश थी, जो एक संगठित आपराधिक गिरोह का सरगना बताया जा रहा है। अपराधों का लंबा इतिहास गिरफ्तार अपराधी सौरभ गुप्ता उर्फ पांचू के खिलाफ हत्या, लूट और आर्म्स एक्ट समेत कई संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में दर्ज प्रमुख मुकदमे इस प्रकार हैं— 1. मु0अ0सं0 94/20 – धारा 34, 120, 392/411 IPC (थाना मुबारकपुर) 2. मु0अ0सं0 144/20 – धारा 307 IPC (थाना मुबारकपुर) 3. मु0अ0सं0 146/20 – धारा 3/25 ARMS ACT (थाना मुबारकपुर) 4. मु0अ0सं0 230/20 – धारा 3(1) UP गैंगस्टर एक्ट (थाना मुबारकपुर) 5. मु0अ0सं0 269/24 – धारा 3(5), 103/238 BNS (थाना कप्तानगंज) 6. मु0अ0सं0 51/25 – धारा 2(ख)(1)/3(1) उ0प्र0 गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रिया-कलाप निवारण अधिनियम 1986 पुलिस की लगातार कार्रवाई पुलिस का कहना है कि सौरभ गुप्ता उर्फ पांचू और उसके गिरोह के अन्य सदस्यों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी। गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश की जा रही है, और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस की अपील जनता से अपील करते हुए पुलिस ने कहा है कि अगर कोई भी व्यक्ति इस तरह की अपराधिक गतिविधियों की सूचना देना चाहता है, तो वह निडर होकर पुलिस से संपर्क कर सकता है। अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी ताकि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनी रहे। (रिपोर्ट: संतोष मिश्रा बूढ़नपुर आज़मगढ़
समाधान दिवस में 112 शिकायतें प्राप्त, जिलाधिकारी ने समयबद्ध निस्तारण के दिए निर्देश
बूढ़नपुर। तहसील परिसर में शनिवार को जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल एवं पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 112 शिकायती पत्र प्राप्त हुए, जिनमें राजस्व विभाग के 71, पुलिस विभाग के 18, विकास विभाग के 6, और अन्य विभागों के 13 शिकायती पत्र शामिल रहे। मौके पर ही 4 शिकायतों का निस्तारण किया गया, जबकि शेष प्रकरणों के शीघ्र समाधान के निर्देश जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को दिए। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी प्राप्त शिकायतों का नियमित समीक्षा कर समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें, जिससे आमजन को त्वरित न्याय मिल सके। इस अवसर पर एसडीएम पंकज दीक्षित, तहसीलदार अरुण कुमार वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी अशोक कुमार, सीओ बूढ़नपुर किरनपाल सिंह, एसओ कप्तानगंज विवेक पांडेय, एसओ अहरौला अनिल सिंह, एसओ अतरौलिया अमित मिश्रा समेत कई अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। समाधान दिवस में आए फरियादियों ने अपनी समस्याएं रखीं, जिनमें अधिकतर मामले भूमि विवाद, पुलिस से संबंधित शिकायतें और विकास कार्यों में अनियमितता से जुड़े थे। अधिकारियों ने शिकायतकर्ताओं को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।
बूढ़नपुर तहसील में एडीएम वित्त ने किया औचक निरीक्षण, अधिकारियों को कार्यशैली सुधारने के निर्देश
बूढ़नपुर, आजमगढ़ – तहसील प्रशासन की कार्यप्रणाली में सुधार लाने के उद्देश्य से अपर जिला अधिकारी (वित्त) आज़ाद भगत ने शनिवार को बूढ़नपुर तहसील का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एसडीएम पंकज दीक्षित और तहसीलदार अरुण कुमार वर्मा को 15 दिन के भीतर कार्यशैली में सुधार लाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह, वर्तमान अध्यक्ष ओमप्रकाश लाल श्रीवास्तव और वरिष्ठ अधिवक्ता उमाशंकर पांडेय ने एडीएम वित्त से तहसील में व्याप्त अनियमितताओं को लेकर शिकायत की। अधिवक्ताओं ने बताया कि तहसील प्रशासन द्वारा अमल दरामद के खतौनी की फीडिंग नहीं की जा रही है, जिससे जनता को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा, बैनामा की पत्रावलियां न्यायालय में समय से नहीं भेजी जा रही हैं, जिससे वादकारियों को अनावश्यक विलंब हो रहा है। अधिवक्ताओं ने तहसील प्रशासन में फैली अन्य अनियमितताओं की भी शिकायत की, जिस पर एडीएम वित्त ने कड़ी नाराजगी जताई और अधिकारियों को जल्द से जल्द सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि 15 दिनों के भीतर कार्यशैली में अपेक्षित सुधार नहीं हुआ तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान तहसील के कई कर्मचारी भी मौजूद रहे, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही और अनियमितताओं को लेकर आम जनता में असंतोष स्पष्ट रूप से देखा गया। एडीएम वित्त ने भरोसा दिलाया कि प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता और सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।इस मौके पर जय प्रकाश पांडेय सुबाष पांडेय,राघवेंद्र पांडेय, ब्रजनाथ पाठक, अमित मिश्रा, हैप्पी पांडेय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
प्रदेश स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने किया उदघाटन











बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के बाबा प्रथम देव बहरा देव बहिरादेव में 10 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ आज स्वर्गीय चंद्रेश सिंह स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन उनकी पहली पुण्यतिथि के अवसर पर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने सर्वप्रथम फीता काटकर क्रिकेट मैच का उद्घाटन किया उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि निश्चित रूप से यह बड़ी ही सुनहरी पहल इसके माध्यम से क्षेत्र के खिलाड़ियों को एक अवसर मिलेगा जिससे वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकेंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू तिवारी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल से खिलाड़ियों में प्रतिस्पर्धा का विकास होता है । खिलाड़ी खेल की बदौलत अपना और अपने क्षेत्र का नाम रोशन करते हैं कार्यक्रम के आयोजन एडी बेसिक डॉक्टर कौस्तुभ सिंह ने कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और अपने पिता की स्मृति में इस क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया साथ ही यह भी अस्वस्थ किया कि इस तरह का आयोजन आगे भी होता रहेगा। बूढनपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि गुडलक सिंह ने बताया कि यह प्रदेश स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता है जिसमें उद्घाटन में मदियापार और सेलरहापट्टी के बीच खेला गया ।सेलरहापट्टी की टीम ने मदियारपार की टीम को पांच रनों से पराजित किया।इस तरह से पांच रनों से सेलरहापट्टी की टीम विजयी रही। मैन ऑफ़ द मैच टीम के खिलाड़ी डी एम को दिया गया। उन्होंने बताया कि इस क्रिकेट प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता की तरह से नियम और शर्तों को रखा गया है इस 10 दिवसीय टूर्नामेंट में फाइनल टूर्नामेंट में जो भी टीम है विजेता और उपविजेता रहेंगे विजेता टीम को एक बुलेट बाइक एक लाख रुपया नगद पुरस्कार दिया जाएगा वहीं उपविजेता टीम को एक स्प्लेंडर बाइक 50 हजार रुपया नगर दिया जाएगा वैसे तो सभी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा लेकिन फाइनल मैच के खिलाड़ियों को बेहतर पुरस्कार से नवाजा जाएगा। इस क्रिकेट टूर्नामेंट में क्षेत्री टीमों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी प्रतिभागी कर रहे हैं इस मौके पर गन्ना समिति के चेयरमैन अध्यक्ष प्रतिनिधि जंग बहादुर सिंह कन्हैया सिंहअखंड प्रताप सिंह अमित सिंह महेश सिंह वीरभद्र प्रताप सिंह देवेंद्र सिंह जगदंबा प्रसाद सिंह चंद्रजीत तिवारी नीरज तिवारी मंसाराम बालमुकुंद सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
महाशिवरात्रि पर कोयलसा बाजार में भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित

कोयलसा बाजार, आजमगढ़: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर कोयलसा बाजार में भक्तों के सहयोग से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की भव्य प्रतिमा की स्थापना की गई। इस धार्मिक आयोजन में श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

मंदिर के मुख्य पुजारी अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि महाशिवरात्रि के विशेष दिन को ध्यान में रखते हुए प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न कराई गई। इस अवसर पर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की भव्य झांकी निकाली गई, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े।

झांकी के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए चौकी इंचार्ज बूढ़नपुर राम निहाल वर्मा एवं उनकी टीम द्वारा रूट डायवर्जन किया गया। कार्यक्रम में सुरेश मोदनवाल, आनंद गुप्ता (पूर्व महामंत्री, जीएसएसपीजी कॉलेज, कोयलसा), संजय मौर्य, दीनदयाल गुप्ता, पंकज गुप्ता सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

श्रद्धालुओं ने धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लेकर भक्ति और उत्साह के साथ इस शुभ अवसर को मनाया।

प्रस्तावित अधिवक्ता कानून के खिलाफ अधिवक्ताओं का प्रदर्शन
तहसील बार एसोसिएशन बूढ़नपुर के अधिवक्ताओं अध्यक्ष ओमप्रकाश लाल श्रीवास्तव के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दिया है। अधिवक्ताओं का कहना है कि यह अनिश्चितकालीन हड़ताल तब तक जारी रहेगी जब तक प्रस्तावित कानून को वापस नहीं ले लिया जाता। इस संबंध में तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ओम प्रकाश लाल श्रीवास्तव का कहना है कि हम लोग हमेशा अपने वादकारियों के हक की लड़ाई लड़ते हैं। कभी-कभी हम लोग कुछ मुकदमे हार जाते हैं। इस कानून में यह प्रावधान किया गया है कि यदि कोई अधिवक्ता कोई मुकदमा हरता है और वादकारी उसके खिलाफ शिकायत करता है तो उसके ऊपर तीन लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। ऐसे में हम अधिवक्ता किसी का भी मुकदमा कैसे लड़ेंगे। तहसील बार एसोसिएशन के मंत्री रामहित शर्मा ने कहा कि सरकार को हमारी मांग माननी ही पड़ेगी। यदि सरकार ने हमारी मांग नहीं मानी तो हम ईंट से ईंट बजा देंगे। पूर्व अध्यक्ष मिथिलेश सिंह ने कहा कि जब तक किसी मुकदमे में हम अपना वकालतनामा नहीं लगाएंगे और उस फाइल को पढ़ेंगे नहीं तो हमें पूरा मामला कैसे पता चलेगा कि उसमें हम जीतेंगे या हारेंगे। यह कानून पूरे तरीके से अधिवक्ताओं के खिलाफ है और हम लोग इसका कड़ा विरोध करते हैं। पूर्व मंत्री सूर्य प्रकाश यादव ने कहा कि जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाती तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी। इस मौके पर मुख्य रूप से एडवोकेट राघवेंद्र पाण्डेय, पूर्व मंत्री रामविनय सिंह यादव, योगेंद्र यादव, जगत नारायण तिवारी, बलराम यादव, अनिल सिंह, शैलेंद्र उर्फ डब्लू चौबे, शीतल चतुर्वेदी, उमाशंकर पांडेय, राजकुमार सिंह, कपिल देव त्यागी, सचिन शुक्ला, आजाद सिंह, कैफी आजमी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
पुलिस की निष्क्रियता से बढ़ा तनाव, असलहे के बल पर जबरन निर्माण का प्रयास

आज़मगढ़। जिले के अहरौला थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव में एक ज़मीन विवाद के मामले में पुलिस की निष्क्रियता से पीड़ित को लगातार धमकियों का सामना करना पड़ रहा है। नरेंद्र नाथ सिंह पुत्र फौजदार सिंह ने आरोप लगाया है कि उनके और उनके चचेरे भाई शेषनाथ के बीच ज़मीन बंटवारे का मुकदमा एसडीएम न्यायालय में विचाराधीन है, जहां से निर्माण कार्य रोकने का स्पष्ट आदेश दिया गया है। इसके,बाद भी विपक्षी पक्ष लगातार जबरन निर्माण कराने की कोशिश कर रहा है।पीड़ित का कहना है कि हल्का लेखपाल और राजस्व निरीक्षक की रिपोर्ट में भी जबरन निर्माण की पुष्टि हो चुकी है, लेकिन पुलिस कार्रवाई करने के बजाय मूकदर्शक बनी हुई है। आरोप है कि विपक्षी पक्ष के रिश्तेदार अशोक और अजय, निवासी उसरी रेडा, थाना मेहनगर, असलहे के बल पर धमकी दे रहे हैं और ज़बरदस्ती निर्माण कराने का प्रयास कर रहे हैं।नरेंद्र नाथ सिंह ने कई बार स्थानीय पुलिस से शिकायत की, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। पुलिस की निष्क्रियता के कारण पीड़ित परिवार डरा हुआ है और किसी अनहोनी की आशंका बनी हुई है।थक हारकर पीड़ित ने आज सीओ बूढ़नपुर कार्यालय में शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। लेकिन सवाल यह उठता है कि आखिर पुलिस कब जागेगी? क्या कोई बड़ी घटना होने का इंतजार किया जा रहा है?आरोपियों के हौसले बुलंद हैं, क्योंकि उन्हें पुलिस की निष्क्रियता का फायदा मिल रहा है। यह मामला केवल एक पीड़ित का नहीं, बल्कि पुलिस प्रशासन की लचर कार्यशैली को उजागर करने वाला है। यदि जल्द ही कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो यह लापरवाही किसी बड़ी घटना को जन्म दे सकती है।इस मामले में सीओ बूढ़नपुर किरनपाल सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
सिद्धि विनायक स्कूल भैरोपुर में वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन


बूढ़नपुर आजमगढ़। विकासखंड कोयलसा स्थित सिद्धि विनायक स्कूल, भैरोपुर में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रवीण कुमार सिंह (डेवलपमेंट ऑफिसर, शाखा फूलपुर) रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि गुडलक सिंह (चेयरमैन प्रतिनिधि, बूढ़नपुर) रहे।कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई, जिसके बाद हनुमान चालीसा, "ये प्रयागराज है", शिव तांडव और दुर्गा स्तुति जैसे शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों द्वारा आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी को भी खूब सराहा गया।इस अवसर पर डॉ. राजेंद्र शर्मा (प्रधान), हरिलाल प्रजापति (प्रधान), महेंद्र नाथ मिश्रा, सुरेश चंद्र पांडेय, राजेश सेठ सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन परमेंद्र यादव ने किया, जबकि विद्यालय के संरक्षक श्रीनिवास पांडे ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।अंत में विद्यालय के प्रबंधक पंकज पांडे और प्रधानाचार्य अर्पिता सिंह ने सभी अतिथियों और आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। यह वार्षिकोत्सव न केवल बच्चों की प्रतिभा को मंच देने का अवसर बना, बल्कि विद्यालय के शैक्षिक और सांस्कृतिक स्तर को भी दर्शाने वाला एक यादगार आयोजन साबित हुआ।
गुंडई के बल पर जबरन निर्माण की धमकी, पीड़ित ने थाने में लगाई न्याय की गुहार
आज़मगढ़। अहरौला थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव में संपत्ति विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। गांव के निवासी नरेंद्र नाथ सिंह, पुत्र फौजदार सिंह, ने आरोप लगाया है कि उनके चचेरे भाई शेषनाथ सिंह के साथ चल रहे भूमि विवाद को लेकर एसडीएम न्यायालय में मामला विचाराधीन है। इस संबंध में हल्का लेखपाल और राजस्व निरीक्षक द्वारा रिपोर्ट भी दी जा चुकी है। पीड़ित नरेंद्र नाथ सिंह के अनुसार, शनिवार को इस विवाद के सिलसिले में अहरौला थाने पर बुलाया गया था, जहां विपक्षी पक्ष के रिश्तेदार अजय और अशोक, निवासी उसरी रेडा थाना मेहनगर, ने दबंगई दिखाते हुए जबरन निर्माण करने की धमकी दी। पीड़ित का आरोप है कि इन लोगों ने खुलेआम धमकी देते हुए कहा कि "हम असलहे के बल पर मकान का निर्माण करवा देंगे, जो भी विरोध करेगा, उसके हाथ-पैर तोड़ दिए जाएंगे।" पीड़ित ने बताया कि धमकी देने वाले लोग आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और कानून को ताक पर रखकर अपनी मनमानी करने पर आमादा हैं। नरेंद्र नाथ सिंह ने इस मामले में अहरौला थाने में शिकायत दर्ज कराई है और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का आश्वासन: जल्द होगी कार्रवाई इस मामले में जब अहरौला थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर प्राप्त हो चुकी है और पुलिस जल्द से जल्द मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेगी। पीड़ित पक्ष न्याय की उम्मीद में प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप और दबंगों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहा है। अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कदम उठाती है और क्या पीड़ित को न्याय मिल पाता है या नहीं।
अतरौलिया थाने का पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने किया औचक निरीक्षण अतरौलिया









आज़मगढ़ – पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने शनिवार को अतरौलिया थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाने में साफ-सफाई, रिकॉर्ड प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था और अन्य प्रशासनिक कार्यों का गहनता से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने साफ-सफाई और रखरखाव को प्राथमिकता देने पर जोर दिया और कहा कि थाने में आने वाले हर नागरिक को सहज एवं सुरक्षित माहौल मिलना चाहिए। इसके अलावा, उन्होंने लंबित मामलों की समीक्षा की और पुलिसकर्मियों को जनहित से जुड़े मामलों में तत्परता से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता को त्वरित न्याय दिलाना पुलिस प्रशासन की प्राथमिकता होनी चाहिए। निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष समेत अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक के इस औचक निरीक्षण से थाने में अनुशासन और कार्यशैली को और बेहतर बनाने की दिशा में सकारात्मक प्रभाव पड़ने की उम्मीद है।