*अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक*
अयोध्या- अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार की अध्यक्षता में कर विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गयी, जिसमे लक्ष्य के अनुरूप कर करेत्तर की वसूली, नामान्तरण प्रकरणोे एवं भवन स्वामियों द्वारा प्रस्तुत आपत्तियों, लाइसेन्स, पार्किंग, विज्ञापन के सम्बन्ध में उपस्थित जोनों के जोनल अधिकारी, कर निर्धारण अधिकारी, कर अधीक्षकों के साथ लक्ष्य के अनुरूप प्रगति की समीक्षा की गयी। समस्त कर अधीक्षकों को राजस्व वसूली बढ़ाये जाने एवं डिमाण्ड नोटिस, बडे बकायेदारों के विरूद्ध डिमान्ड नोटिस, बिल वितरण एवं वसूली को बढाए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
जोन-अयोध्या धाम में कर अधीक्षक सुभाष चन्द्र त्रिपाठी को कार्यो में रूचि न लेने एवं राजस्व न बढाए जाने के संबन्ध में कारण बताओ नोटिस जारी किए जाने एवं अयोध्या धाम के समस्त कर संचयक को राजस्व न वसूलने के कारण प्रतिकूल प्रविष्टि की संस्तुति जारी किए जाने के निर्देश दिए गए। जोन-अवधपुरी में विविध कर अधीक्षक जय प्रकाश को विविध कर मे कम वसूली होने के संबन्ध में कारण बताओ नोटिस एवं राजस्व निरीक्षक अनिल यादव, विरेन्द्र पटेल कर संचयक प्रदीप वर्मा को हाउस कवरेज कम होने के संबन्ध में एवं वसूली प्रतिशत कम होने के कारण चेतावनी पत्र जारी किए जाने के निर्देश दिए गये। इसके साथ-साथ यह भी निर्देश दिये गये कि त्योहार छोड़कर बाकी अन्य अवकाश के दिनों में कर अनुभाग पूर्णरूप से खुला रहेगा।
इस अवसर पर जोनल अधिकारी गुरू प्रसाद पाण्डेय, अशोक कुमार गुप्ता, सौरभ नाथ मुख्य कर निर्धारण अधिकारी गजेन्द्र कुमार, कर अधीक्षक विनोद गौड आदि निगम के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Mar 01 2025, 20:09