*पूर्व मंत्री के नेतृत्व में पीडीए पंचायत का आयोजन*

अयोध्या- महानगर अयोध्या रानोपाली सेक्टर में पीडीए पंचायत का आयोजन मजदूर सभा के प्रदेश सचिव अखिलेश चतुर्वेदी के संयोजन में संपन्न हुआ। पंचायत की अध्यक्षता मजदूर सभा के जिलाध्यक्ष कैलाश कोरी व महानगर अध्यक्ष मजदूर सभा राजकपूर बौद्ध ने किया व संचालन प्रदेश सचिव मजदूरसभा अखिलेश चतुर्वेदी ने किया। इस अवसर मिले मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन थे। इस मौके पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने कहा कि आज आज भाजपा सरकार में हर वर्ग परेशान है आज अयोध्या के व्यापारीयों का शोषण हो रहा है, पुलिस प्रशासन द्वारा वहां के दुकानदारों को पीटा जा रहा है , इस उत्पीड़न का जवाब 2027 में जनता समाजवादी पार्टी की सरकार बना कर देगी।

जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ही ऐसी पार्टी है कि जिसमें हर धर्म के लोगों का सम्मान है। महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा कि आज भाजपा सरकार में जिस तरह से पीडीए समाज का उत्पीड़न हो रहा है कभी नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि श्री अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री रहते तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद कर दिया गया, जनता 2027 में अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनाने का मन बना चुकी हैं।

महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया कि इस मौके पर जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव, महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, महासचिव हामिद जाफर मीसम, उपाध्यक्ष श्रीचंद यादव इत्यादि लोग मौजूद थे।

*जिला मैजिस्ट्रेट चंद्र विजय सिंह ने दिया आदेश*

अयोध्या- शासन के निर्देश के क्रम में जिला मजिस्ट्रेट चन्द्र विजय सिंह ने बताया कि प्रत्येक माह के द्वितीय एवं चतुर्थ शनिवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे के मध्य थाना दिवस/समाधान दिवस के आयोजन से सम्बंधित आंशिक रोस्टर (08.03.2025 से 24.05.2025) जनपद अयोध्या में जारी किया गया है।

8 मार्च 2025 को कोतवाली अयोध्या में रेजिडेंट मजिस्ट्रेट अयोध्या, थाना राम जन्मभूमि में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट, कोतवाली नगर में उप जिला मजिस्ट्रेट सदर, महिला थाना में नायब तहसीलदार सदर, थाना गोसाईगंज में तहसीलदार सदर, थाना महराजगंज में एसडीएम न्यायिक सदर, थाना रौनाही में उप जिला मजिस्ट्रेट सोहावल, थाना कैंट में तहसीलदार सोहावल, थाना पूराकलन्दर में एसडीएम न्यायिक सोहावल, थाना बीकापुर में एसडीएम न्यायिक बीकापुर, थाना हैदरगंज में तहसीलदार बीकापुर, थाना तारुन में उप जिला मजिस्ट्रेट बीकापुर, थाना इनायतनगर में उप जिला मजिस्ट्रेट मिल्कीपुर, थाना कुमारगंज में तहसीलदार मिल्कीपुर, थाना खण्डासा में एसडीएम न्यायिक मिल्कीपुर, कोतवाली रूदौली में एसडीएम न्यायिक रूदौली, थाना मवई में तहसीलदार रूदौली, थाना पटरंगा में नायब तहसीलदार रूदौली व थाना बाबा बाजार में उप जिला मजिस्ट्रेट रूदौली को लगाया गया है।

इसी क्रम में दिनांक 22 मार्च, 12 अप्रैल, 26 अप्रैल, 10 मई व 24 मई 2025 को थाना दिवस/समाधान दिवस का आयोजन किया गया है। जिला मजिस्ट्रेट ने आगे बताया कि समाधान दिवस के दिन सम्बंधित क्षेत्र के राजस्व कर्मी थाने पर उपस्थित रहेंगे। नगरीय क्षेत्रों के थानों पर सम्बंधित नगर निकाय (नगर निगम/नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत) के सहायक नगर आयुक्त/अधिशाषी अधिकारी तथा विकास प्राधिकरण के सचिव अथवा सक्षम अधिकारी उपस्थित रहेंगे। प्रत्येक थाने पर रोस्टर के अनुसार राजस्व एवं पुलिस विभाग के राजपत्रित अधिकारी द्वारा समाधान दिवस का नेतृत्व किया जायेगा। शासनादेशानुसार जिला मजिस्ट्रेट/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/समस्त अपर जिला मजिस्ट्रेट/अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा आपस में समन्वय स्थापित कर अलग-अलग प्रत्येक समाधान दिवस पर जनपद के कम से कम दो थानों का आकस्मिक निरीक्षण किया जायेगा। मण्डलायुक्त/पुलिस महानिरीक्षक द्वारा भी प्रत्येक समाधान दिवस पर जनपद के किन्हीं दो थानों का निरीक्षण किया जा सकता है।

प्राप्त शिकायतों की सुनवाई उपस्थित प्रभारी अधिकारी द्वारा की जायेगी तथा शिकायत की प्रकृति के आधार पर पुलिस अथवा राजस्व कर्मियों अथवा संयुक्त रूप से पुलिस एवं राजस्व कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिये जायेंगे। निस्तारित प्रत्येक मामले की प्रविष्टि जी0डी0 में की जाए ताकि भविष्य में उसी शिकायत के पुनः प्राप्त होने पर उक्त प्रविष्टि के आधार पर वैधानिक कार्यवाही किया जाना संभव हो सके। समस्त शिकायते समाधान दिवस के रजिस्टर में अंकित की जायेगी। शिकायतों का निस्तारण भी संक्षेप में दर्ज किया जायेगा। प्रत्येक सम्पूर्ण समाधान दिवस पर समस्त थानों का समाधान दिवस रजिस्टर जिला मजिस्ट्रेट/पुलिस प्रमुख अथवा उप जिला मजिस्ट्रेट/पुलिस क्षेत्राधिकारी को अवलोकित कराया जायेगा। सभी अधिकारी संचारी रोगों के दृष्टिगत भविष्य के खतरे या समस्या से बचने के लिए किये गये उपाय के सम्बन्ध में जारी समस्त अद्यतन दिशा-निर्देशों का अनुपालन करेंगे।

*श्री अयोध्या न्यास द्वारा संचालित भंडारे की तीसरे चरण का समापन, 17 दिनों तक अनवरत चला भंडारा*

अयोध्या- पूर्व सांसद लल्लू सिंह की संस्था श्री अयोध्या न्यास द्वारा पार्टी कार्यालय सिविल लाइन में संचालित भंडारे की तीसरे चरण का समापन एक मार्च की भोर में हुआ। भण्डारे का तीसरा चरण माघ पूर्णिमा स्नान 12 फरवरी को प्रारम्भ किया गया था। तब से 28 फरवरी तक अनवरत 17 दिनों तक चलाया गया।

इससे पूर्व भंडारे का प्रथम चरण मौनी अमावस्या 29 जनवरी को प्रारम्भ होकर 31 जनवरी तक चला था। द्वितीय चरण बसंत पंचमी पर 3 व 4 फरवरी को चलाया गया था। तीनों चरणों में 23 दिनों तक भंडारा चलाया गया था। रेलवे स्टेशन के निकट होने के कारण रेलगाड़ियों के आने पर भंडारा स्थल पर भारी भीड़ हो जाती थी। रात में पहुंचने वाली मेला स्पेशल गाड़ियों के देर रात में पहुंचने पर कई दिनों भंडारे का संचालन भोर में चार बजे तक किया गया। भंडारे में लाखों की संख्या में अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं ने भोजन ग्रहण किया। भोजन व्यवस्था के साथ ही पार्टी कार्यालय के हॉल तथा बगल में श्रद्धालुओं के विश्राम की भी व्यवस्था की गई थी। मोबाइल चार्जिंग के लिए प्वाइंट लगाए गए थे। मोबाइल टॉयलेट भी लगाए गए थे। पेयजल की सुचारू व्यवस्था भंडारा स्थल पर थी।

व्यवस्थाओं में लगे लोगों का सम्मान

एक मार्च के भोर में भंडारा समाप्त होने के उपरांत भोजन व्यवस्थाओं, सफाई व्यवस्थाओं तथा अन्य व्यवस्थाओं में लगे लोगों का पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने पुष्प वर्षा, माल्यापर्ण, वस्त्र व अन्य उपहार देकर सम्मानित किया। भंडारे की व्यवस्था में लगभग दो दर्जन कैटरिंग के लोग, सफाई व्यवस्था में एक दर्जन सफाई कर्मियों तथा अन्य व्यवस्थाओं में एक दर्जन लोगों ने अपनी सेवाएं दी। पूर्व सांसद ने कहा कि सनातन धर्म के संस्कारों में ही सेवा का भाव निहित है। श्रद्धालुओं के सेवार्थ चलाए गए कैम्प में अतिथि देवो भव को आत्मसात करके रामनगरी पधारे श्रद्धालुओं की सेवा की गई है। महाकुम्भ की दिव्य व भव्य व्यवस्थाओं में स्नान के उपरांत बड़ी संख्या में श्रद्धालु श्री राम लला के दर्शन के लिए अयोध्या पधारे। जिनकी भंडारे में लगे लोगों द्वारा पूर्ण श्रद्धा के साथ सेवा की गई ।

इस दौरान कमला शंकर पाण्डेय, मनोज श्रीवास्तव, मनमोहन जायसवाल, जिलाजीत सिंह, गणेश गुप्ता, रवि सोनकर, किशन मौर्या, सूरज सोनकर, पंकज चौरसिया, दीपक पाठक, मल्लू यादव सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

*भाजपा कार्यालय में नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों का किया गया स्वागत*

अयोध्या- शनिवार को भाजपा कार्यालय सिविल लाइन में नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने करियप्पा मंडल अध्यक्ष रवि सोनकर, जिला प्रतिनिधि अनुराग त्रिपाठी, देवकाली मंडल के अध्यक्ष हेमंत जायसवाल प्रतिनिधि शशि प्रताप सिंह, पूरा मंडल के अध्यक्ष कपिल देव वर्मा तथा प्रतिनिधि अतुल सिंह को माला तथा अंगवस्त्र पहना कर स्वागत किया। महानगर के अन्य पदाधिकारियों ने सभी मंडल अध्यक्षों का स्वागत किया।

महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने कहा कि सभी मंडल अध्यक्ष पार्टी की नीतियों का व्यापक प्रचार-प्रसार करें। सांगठनिक स्तर के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर संपादित करें। सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करते हुए सभी पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ दिलाने को प्राथमिकता दें। मंडल के अन्य पदाधिकारियों से सम्पर्क व संवाद की प्रक्रिया को सतत जारी रखें।

स्वागत करने वालों में शैलेन्द्र कोरी, परमानंद मिश्रा, तिलकराम मौर्या, कांशीराम रावत, मुकेश तिवारी, रामप्रीत वर्मा सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी शामिल थे।

*मिल्कीपुर में विधानसभा उपचुनाव में अहम भूमिका निभाने वाले भाजपा कार्यकर्ता सम्मानित*

अयोध्या- महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने कहा है कि मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में भाजपा की जीत कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत का परिणाम है। उन्होंने कहा कि भाजपा की जीत के बावजूद मिल्कीपुर क्षेत्र में राजनीतिक से कहीं अधिक बड़ी सामाजिक चुनौती है। सांस्कृतिक दृष्टि से पूरे ग्रामीण क्षेत्र को साम्यवादियों के प्रभाव से मुक्त कर राममय बनाने के लिए अभी और कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जाति की खांई को समाप्त करने के लिए साम्यवादियों की व्यवस्था को निर्मूल कर रामराज की व्यवस्था लागू होने तक हम चैन से नहीं बैठेंगे। वह सर्किट हाउस में आयोजित कार्यकर्ता सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने लोकसभा चुनाव परिणाम की चर्चा करते हुए कहा कि विजय पर जनप्रतिनिधि कार्यकर्ता के त्याग को नहीं समझते हैं, लेकिन कार्यकर्ता को पराजय का अभिशाप कदम-कदम पर भुगतना पड़ता है।

विधायक मिल्कीपुर चंद्रभान पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सपनों के अनुरूप राष्ट्र निर्माण में हम हर संभव योगदान देने को तत्पर हैं। मिल्कीपुर का विकास, कार्यकर्ताओं का मान -सम्मान हमारी प्राथमिकता होगी।

*रविवार को पार्टी कार्यालय में जमा होंगे महानगर अध्यक्ष पद के नामांकन पत्र, प्रदेश स्तर पर विचार विमर्श के बाद घोषणा*

अयोध्या- भारतीय जनता पार्टी के सांगठनिक चुनावों में तेजी आ गई है। दो मार्च रविवार को सहादतगंज पार्टी कार्यालय में शाम 4 बजे से 6 बजे तक महानगर अध्यक्ष के लिए नामांकन पत्र जमा किए जाएंगे। महानगर सांगठनिक चुनाव अधिकारी नीलिमा कटियार तथा सह चुनाव अधिकारी शैलेन्द्र कोरी व तिलकराम मौर्या नामांकन पत्रों की जांच के उपरान्त सभी नामांकन पत्रों को लेकर लखनऊ कार्यालय में जमा करेंगे। जहां से प्रदेश चुनाव अधिकारी डा महेन्द्र नाथ पाण्डेय की संस्तुति व प्रदेश स्तर पर विचार विमर्श के उपरांत महानगर अध्यक्ष की घोषणा की जाएगी। अयोध्या महानगर तथा जिले के सांगठनिक चुनाव प्रक्रिया को मिल्कीपुर उपचुनाव के कारण टाल दिया गया था।

महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि शुक्रवार की शाम को चार मंडलों में से तीन मंडलों के अध्यक्ष व जिला प्रतिनिधियों की घोषणा की गई। अयोध्या मंडल के अध्यक्ष व प्रतिनिधि को घोषणा जल्द की जाएगी। दो मार्च को पार्टी कार्यालय सहादतगंज में महानगर अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र जमा किए जाएंगे। इसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है

*भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ अयोध्या इकाई ने मनोज तिवारी को दी श्रद्धांजलि*

अयोध्या- अयोध्या जनपद के तहसील बीकापुर ग्राम ख़ौपुर निवासी पत्रकार मनोज तिवारी का आकस्मिक निधन पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ अयोध्या इकाई शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करता है। उनके निधन से पत्रकार जगत ने एक नेक पत्रकार को खो दिया है।

श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनंत राम पांडे मंडल अध्यक्ष सुधाकर श्रीवास्तव, मंडल मुख्य महासचिव अनिल श्रीवास्तव, मंडल सचिव राकेश मिश्रा, जिला संरक्षक पृथ्वीराज सिंह, शिव कुमार मिश्रा, जिला अध्यक्ष सूर्यकुमार मिश्रा, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामकल्प पांडे, जिला कोषाध्यक्ष राजेश शर्मा, जिला सचिव शीतल पांडे, बृजेश तिवारी, धर्म प्रकाश पांडे, जिला संगठन सचिव संजीव कुमार, सिंह देव कुमार मिश्रा, रामनाथ मिश्रा, जिला संयुक्त सचिव विनोद वर्मा, सुशील कुमार पांडे, जिला कार्यालय सचिव रमेश चंद्र पांडे, जिला कार्यकारिणी सदस्य जितेंद्र वर्मा, तहसील सोहावल संरक्षक प्रदीप कुमार पांडे, अध्यक्ष देवी प्रसाद वर्मा, उपाध्यक्ष विनोद दुबे, राजकरण वर्मा, संयुक्त सचिव शिव शंकर वर्मा अजय कुमार चौबे लीगल एडवाइजर एडवोकेट सुधीर मिश्रा तहसील मिल्कीपुर संरक्षक विजय मिश्रा सूर्य बक्स सिंह अध्यक्ष देव कुमार पांडे उपाध्यक्ष रोहित सिंह मुख महासचिव कृष्ण कुमार सिंह तहसील सचिव ध्रुव शुक्ल संयुक्त सचिव सुरेश कुमार यादव आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से प्रार्थना किया कि उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें और सोकाकुल परिवार को दुख सहन करने की क्षमता प्रदान करें ।

*कुंभ मेला में 3.6 करोड़ लोगों को पिलाया स्वच्छ पेयजल, साफ पानी की जांच के लिए 30 अमृत सखी प्रशिक्षित*

अयोध्या- शनिवार को जलकल विभाग के अमानीगंज कार्यालय में आयोजित समारोह में नगर वासियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के मद्देनजर 30 अमृत सखी को प्रशिक्षित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने कहा कि नगर निवासियों के साथ ही बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना नगर निगम के लिए बड़ी चुनौती है। रामनगरी आने वाले लोगों को पीने के लिए पानी न खरीदना पड़े, इसके लिए नगर निगम प्रयासरत है।

उन्होंने कहा कि कुंभ मेला के दौरान 3.60 करोड़ श्रद्धालुओं को नगर निगम ने अपने संसाधनों से स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया। उन्होंने कहा कि जिन घरों में आरो नहीं लगे हैं, उनका सर्वे जल्द से जल्द पूरा कर ले और उन्हें पत्रक के माध्यम से पानी को स्वच्छ बनाने का तरीका बताएं। इसके साथ प्रत्येक परिवार को पर्याप्त मात्रा में क्लोरीन की गोली उपलब्ध कराने का अभियान चलाया जाना चाहिए, ताकि वह सबमर्सिबल एवं हैंडपंप के माध्यम से इस्तेमाल होने वाले पानी का शुद्धिकरण कर सकें। उन्होंने कहा कि नगर निगम में प्रशासन में अयोध्या धाम समेत पूरे नगर क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में वाटर एटीएम लगवाएं हैं, जिससे लोग उच्च गुणवत्ता का पेयजल पीने के साथ ही अपने घरों के लिए भी ले जा रहे हैं।

महापौर ने कहा कि स्वस्थ महानगर बनने में योगदान देना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है और इस मामले में उन्हें प्रेरित करने की भूमिका अमृत सखी निभा सकती हैं। महापौर ने अपर नगर आयुक्त वागीश शुक्ल के साथ पानी की जांच के लिए बनाए गए लैब का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर लैब कर्मी शशिशेखर मिश्र में बताया कि जलकल की टीम पानी की 10 प्रकार की जांच करती है। उन्होंने बताया कि एक बाल्टी पानी गर्म कर चार गोली क्लोरीन की डालकर दो घंटे बाद उसे पिए तो पानी क्लोरीन युक्त होगा और डायरिया, गैस्ट्रो जैसी जल जनित बीमारियों से बचाव होगा।

कार्यक्रम में पार्षद अनूप, सहायक अभियंता जय कल जयकुमार, नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी मुकेश पांडे, राम के घर की टीम की अध्यक्ष एकता भटनागर, अनीता द्विवेदी, राहुल सिंह आदि मौजूद रहे।

विज्ञान प्रदशनी में छात्रों ने दिखाया अपनी प्रतिभा का जलवा

अयोध्या |शहर के प्रमुख विद्यालय अमर पब्लिक स्कूल भीखापुर में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया| जिसमें कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों ने प्रतिभाग किया। कक्षा 6 के नौनिहालों में अंशी, करुणेश, शिवांश, प्रियांशु और अमर आदि ने भाग लिया, जिसमें उन्होंने ज्वालामुखी क्रियान्वित किया। कक्षा 7 से अपूर्व, राजवीर, नैंसी, इकरा, रिशु, ऐश, इच्छा, किंजल, कामिनी, अनिका आदि ने प्रतिभाग किया। कक्षा 8 से आर्यन, अदिति, प्रियांशी, अनुज, तैयबा, महक आदि ने कैलिडोस्कोप और ह्यूमन आई का मॉडल बनाया और इसके विषय में लोगों को समझाया। कक्षा 9 के छात्रों ने सोलर ऊर्जा के विषय में मॉडल प्रस्तुत किया, जिसमें अंश, उत्कर्ष, दिव्या, वैष्णवी आदि छात्रों ने प्रतिभा किया | कक्षा 11 के छात्रों के द्वारा चंद्रयान तृतीय, मानव हृदय संरचना का क्रियान्वित मॉडल प्रस्तुत किया गया, जिसमें निखिल, सूरज, नितिन, खुशी, श्रेया आदि ने प्रतिभाग किया अन्य मॉडलों में पीरियाडिक टेबल, वायु ऊर्जा से विद्युत संचालन का प्रारूप प्रस्तुत किया गया, जिसमें सौम्या, साफिया, अर्पित, समद, मानसी, रौनक, शरद, कुणाल आदि छात्रों ने प्रतिभाग किया इस प्रदर्शनी का संचालन विद्यालय के निदेशक श्री आशुतोष पांडे जी और प्रधानाचार्या आकांक्षा त्रिपाठी द्वारा किया गया | इसके संचालन में विद्यालय के शिक्षक अनुभव तिवारी, सतीश सिंह, अजय सिंह और जागृति सिंह ने अपना योगदान दिया |

बकाया वसूली के लिए नगर निगम ने कोऑपरेटिव बैंक क्षेत्र मंदिर पर मारा छापा

अयोध्या।नगर निगम प्रशासन ने टैक्स वसूली को लेकर अभियान जारी रखा। नगर निगम ने सहायक नगर आयुक्त गुरु प्रसाद पांडे की अगुवाई में शुक्रवार को नगर क्षेत्र के झारखंडी स्थित कोऑपरेटिव बैंक पर छापा मारा। बैंक पर पौने चार लाख रुपये टैक्स बकाया है। बैंक ने टैक्स जमा करने के लिए मोहलत मांगी है।

इसके अलावा कनक चित्र मंदिर चौक पर टीम में छापा मारा यहां 4.15 लाख रुपये टैक्स बकाया था, जिसमें से दो लाख रुपये तुरंत जमा कराए गए।

टैक्स वसूली करने वाली टीम में सौरभ नाथ, विविध कर अधीक्षक जयप्रकाश भी शामिल थे।

सहायक नगर आयुक्त गुरु प्रसाद पांडे ने बताया कि प्रतिष्ठान पर गृहकर एवं जलकर के रूप में 38 लाख रुपये टैक्स बकाया था। अलका राजे होटल ने 15 लाख रुपये टैक्स तत्काल जमा किया। शेष टैक्स जमा करने के लिए मार्च तक समय मांगा है।

नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने छोटे- बड़े सभी बकायेदारों से अपेक्षा है कि वह ऑनलाइन, चेक, अथवा कार्यालय आकर अपना बकाया जमा कर दें, ताकि उन्हें ब्याज न देना पड़े।