*रविवार को पार्टी कार्यालय में जमा होंगे महानगर अध्यक्ष पद के नामांकन पत्र, प्रदेश स्तर पर विचार विमर्श के बाद घोषणा*

अयोध्या- भारतीय जनता पार्टी के सांगठनिक चुनावों में तेजी आ गई है। दो मार्च रविवार को सहादतगंज पार्टी कार्यालय में शाम 4 बजे से 6 बजे तक महानगर अध्यक्ष के लिए नामांकन पत्र जमा किए जाएंगे। महानगर सांगठनिक चुनाव अधिकारी नीलिमा कटियार तथा सह चुनाव अधिकारी शैलेन्द्र कोरी व तिलकराम मौर्या नामांकन पत्रों की जांच के उपरान्त सभी नामांकन पत्रों को लेकर लखनऊ कार्यालय में जमा करेंगे। जहां से प्रदेश चुनाव अधिकारी डा महेन्द्र नाथ पाण्डेय की संस्तुति व प्रदेश स्तर पर विचार विमर्श के उपरांत महानगर अध्यक्ष की घोषणा की जाएगी। अयोध्या महानगर तथा जिले के सांगठनिक चुनाव प्रक्रिया को मिल्कीपुर उपचुनाव के कारण टाल दिया गया था।

महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि शुक्रवार की शाम को चार मंडलों में से तीन मंडलों के अध्यक्ष व जिला प्रतिनिधियों की घोषणा की गई। अयोध्या मंडल के अध्यक्ष व प्रतिनिधि को घोषणा जल्द की जाएगी। दो मार्च को पार्टी कार्यालय सहादतगंज में महानगर अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र जमा किए जाएंगे। इसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है

*भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ अयोध्या इकाई ने मनोज तिवारी को दी श्रद्धांजलि*

अयोध्या- अयोध्या जनपद के तहसील बीकापुर ग्राम ख़ौपुर निवासी पत्रकार मनोज तिवारी का आकस्मिक निधन पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ अयोध्या इकाई शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करता है। उनके निधन से पत्रकार जगत ने एक नेक पत्रकार को खो दिया है।

श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनंत राम पांडे मंडल अध्यक्ष सुधाकर श्रीवास्तव, मंडल मुख्य महासचिव अनिल श्रीवास्तव, मंडल सचिव राकेश मिश्रा, जिला संरक्षक पृथ्वीराज सिंह, शिव कुमार मिश्रा, जिला अध्यक्ष सूर्यकुमार मिश्रा, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामकल्प पांडे, जिला कोषाध्यक्ष राजेश शर्मा, जिला सचिव शीतल पांडे, बृजेश तिवारी, धर्म प्रकाश पांडे, जिला संगठन सचिव संजीव कुमार, सिंह देव कुमार मिश्रा, रामनाथ मिश्रा, जिला संयुक्त सचिव विनोद वर्मा, सुशील कुमार पांडे, जिला कार्यालय सचिव रमेश चंद्र पांडे, जिला कार्यकारिणी सदस्य जितेंद्र वर्मा, तहसील सोहावल संरक्षक प्रदीप कुमार पांडे, अध्यक्ष देवी प्रसाद वर्मा, उपाध्यक्ष विनोद दुबे, राजकरण वर्मा, संयुक्त सचिव शिव शंकर वर्मा अजय कुमार चौबे लीगल एडवाइजर एडवोकेट सुधीर मिश्रा तहसील मिल्कीपुर संरक्षक विजय मिश्रा सूर्य बक्स सिंह अध्यक्ष देव कुमार पांडे उपाध्यक्ष रोहित सिंह मुख महासचिव कृष्ण कुमार सिंह तहसील सचिव ध्रुव शुक्ल संयुक्त सचिव सुरेश कुमार यादव आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से प्रार्थना किया कि उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें और सोकाकुल परिवार को दुख सहन करने की क्षमता प्रदान करें ।

*कुंभ मेला में 3.6 करोड़ लोगों को पिलाया स्वच्छ पेयजल, साफ पानी की जांच के लिए 30 अमृत सखी प्रशिक्षित*

अयोध्या- शनिवार को जलकल विभाग के अमानीगंज कार्यालय में आयोजित समारोह में नगर वासियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के मद्देनजर 30 अमृत सखी को प्रशिक्षित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने कहा कि नगर निवासियों के साथ ही बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना नगर निगम के लिए बड़ी चुनौती है। रामनगरी आने वाले लोगों को पीने के लिए पानी न खरीदना पड़े, इसके लिए नगर निगम प्रयासरत है।

उन्होंने कहा कि कुंभ मेला के दौरान 3.60 करोड़ श्रद्धालुओं को नगर निगम ने अपने संसाधनों से स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया। उन्होंने कहा कि जिन घरों में आरो नहीं लगे हैं, उनका सर्वे जल्द से जल्द पूरा कर ले और उन्हें पत्रक के माध्यम से पानी को स्वच्छ बनाने का तरीका बताएं। इसके साथ प्रत्येक परिवार को पर्याप्त मात्रा में क्लोरीन की गोली उपलब्ध कराने का अभियान चलाया जाना चाहिए, ताकि वह सबमर्सिबल एवं हैंडपंप के माध्यम से इस्तेमाल होने वाले पानी का शुद्धिकरण कर सकें। उन्होंने कहा कि नगर निगम में प्रशासन में अयोध्या धाम समेत पूरे नगर क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में वाटर एटीएम लगवाएं हैं, जिससे लोग उच्च गुणवत्ता का पेयजल पीने के साथ ही अपने घरों के लिए भी ले जा रहे हैं।

महापौर ने कहा कि स्वस्थ महानगर बनने में योगदान देना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है और इस मामले में उन्हें प्रेरित करने की भूमिका अमृत सखी निभा सकती हैं। महापौर ने अपर नगर आयुक्त वागीश शुक्ल के साथ पानी की जांच के लिए बनाए गए लैब का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर लैब कर्मी शशिशेखर मिश्र में बताया कि जलकल की टीम पानी की 10 प्रकार की जांच करती है। उन्होंने बताया कि एक बाल्टी पानी गर्म कर चार गोली क्लोरीन की डालकर दो घंटे बाद उसे पिए तो पानी क्लोरीन युक्त होगा और डायरिया, गैस्ट्रो जैसी जल जनित बीमारियों से बचाव होगा।

कार्यक्रम में पार्षद अनूप, सहायक अभियंता जय कल जयकुमार, नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी मुकेश पांडे, राम के घर की टीम की अध्यक्ष एकता भटनागर, अनीता द्विवेदी, राहुल सिंह आदि मौजूद रहे।

विज्ञान प्रदशनी में छात्रों ने दिखाया अपनी प्रतिभा का जलवा

अयोध्या |शहर के प्रमुख विद्यालय अमर पब्लिक स्कूल भीखापुर में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया| जिसमें कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों ने प्रतिभाग किया। कक्षा 6 के नौनिहालों में अंशी, करुणेश, शिवांश, प्रियांशु और अमर आदि ने भाग लिया, जिसमें उन्होंने ज्वालामुखी क्रियान्वित किया। कक्षा 7 से अपूर्व, राजवीर, नैंसी, इकरा, रिशु, ऐश, इच्छा, किंजल, कामिनी, अनिका आदि ने प्रतिभाग किया। कक्षा 8 से आर्यन, अदिति, प्रियांशी, अनुज, तैयबा, महक आदि ने कैलिडोस्कोप और ह्यूमन आई का मॉडल बनाया और इसके विषय में लोगों को समझाया। कक्षा 9 के छात्रों ने सोलर ऊर्जा के विषय में मॉडल प्रस्तुत किया, जिसमें अंश, उत्कर्ष, दिव्या, वैष्णवी आदि छात्रों ने प्रतिभा किया | कक्षा 11 के छात्रों के द्वारा चंद्रयान तृतीय, मानव हृदय संरचना का क्रियान्वित मॉडल प्रस्तुत किया गया, जिसमें निखिल, सूरज, नितिन, खुशी, श्रेया आदि ने प्रतिभाग किया अन्य मॉडलों में पीरियाडिक टेबल, वायु ऊर्जा से विद्युत संचालन का प्रारूप प्रस्तुत किया गया, जिसमें सौम्या, साफिया, अर्पित, समद, मानसी, रौनक, शरद, कुणाल आदि छात्रों ने प्रतिभाग किया इस प्रदर्शनी का संचालन विद्यालय के निदेशक श्री आशुतोष पांडे जी और प्रधानाचार्या आकांक्षा त्रिपाठी द्वारा किया गया | इसके संचालन में विद्यालय के शिक्षक अनुभव तिवारी, सतीश सिंह, अजय सिंह और जागृति सिंह ने अपना योगदान दिया |

बकाया वसूली के लिए नगर निगम ने कोऑपरेटिव बैंक क्षेत्र मंदिर पर मारा छापा

अयोध्या।नगर निगम प्रशासन ने टैक्स वसूली को लेकर अभियान जारी रखा। नगर निगम ने सहायक नगर आयुक्त गुरु प्रसाद पांडे की अगुवाई में शुक्रवार को नगर क्षेत्र के झारखंडी स्थित कोऑपरेटिव बैंक पर छापा मारा। बैंक पर पौने चार लाख रुपये टैक्स बकाया है। बैंक ने टैक्स जमा करने के लिए मोहलत मांगी है।

इसके अलावा कनक चित्र मंदिर चौक पर टीम में छापा मारा यहां 4.15 लाख रुपये टैक्स बकाया था, जिसमें से दो लाख रुपये तुरंत जमा कराए गए।

टैक्स वसूली करने वाली टीम में सौरभ नाथ, विविध कर अधीक्षक जयप्रकाश भी शामिल थे।

सहायक नगर आयुक्त गुरु प्रसाद पांडे ने बताया कि प्रतिष्ठान पर गृहकर एवं जलकर के रूप में 38 लाख रुपये टैक्स बकाया था। अलका राजे होटल ने 15 लाख रुपये टैक्स तत्काल जमा किया। शेष टैक्स जमा करने के लिए मार्च तक समय मांगा है।

नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने छोटे- बड़े सभी बकायेदारों से अपेक्षा है कि वह ऑनलाइन, चेक, अथवा कार्यालय आकर अपना बकाया जमा कर दें, ताकि उन्हें ब्याज न देना पड़े।

नगर आयुक्त द्वरा स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 के दृष्टिगत अग्रसेन नगर वार्ड में किया गया निरीक्षण

अयोध्या। नगर आयुक्त द्वरा अग्रसेन नगर वार्ड के मोहल्ला फतेहगंज एवं पुरानी सब्जी मण्डी में डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रह के सम्बन्ध में क्षेत्रवासियों से वार्ता कर जानकारी ली गयी। इस अवसर पर

नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा द्वारा क्षेत्रीय पार्षद विशाल पाल के साथ सर्वेक्षण 2024 के दृष्टिगत अग्रसेन नगर वार्ड के मोहल्ला पुरानी सब्जी मंडी एवं फतेहगंज में निगम सम्बन्धी समस्त व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 चल रहा है इसके दृष्टिगत नगर आयुक्त द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण के समस्त मानकों को दृष्टिगत रखते हुए वार्डों में निगम संबंधी समस्त व्यवस्थाओं के संबंध में स्थलीय निरीक्षण किया गया इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद एवं नगर वासियों से स्वच्छता संबंधी समस्त विषयों पर फीडबैक लिया गया। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के मानकों में कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर नागरिकों से भी संवाद स्थापित कर फीडबैक लिए गया। उक्त वार्ड में नगर आयुक्त द्वारा शौचालयों की स्थिति का जायजा लिया गया। नगर की स्वच्छता साफ-सफाई की स्थिति का मूल्यांकन किया किया गया एवं इसके साथ साथ कचरा प्रबंधन हेतु समस्त संबंधित अधिकारियों से फीडबैक लिया गया। सीवेज और जल प्रबंधन के संबंध में व्यवस्थाओं का मूल्यांकन किया गया। नगर आयुक्त द्वारा अवगत कराया गया है कि नगर निगम अयोध्या नगर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाये जाने हेतु आपकी सहभागिता आवश्यक है। नगर वासियों से अपील है कि आप सब अपने-अपने घरों में निकलने वाले कूड़े को पृथक-पृथक कर कूड़े संग्रह वाहन में ही डालें जिससे रोड पर कूड़ा न दिखाई दे। नगर निगम सीमान्तर्गत नियमित रूप से साफ सफाई कराये जाने के निर्देश दिये गये। नगर आयुक्त द्वारा आम जनमानस से भी अपने आस पास स्वच्छता बनाए रखने हेतु अपील की गयी एवं नगर वासियों से स्वच्छता में निगम का सहयोग किये जाने का अनुरोध किया गया । उक्त निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त,अनिल कुमार सिंह, मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक कमल कुमार, सफाई निरीक्षक श्रीमती गीता मौर्या, राजेश वर्मा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

रक्तदान शिविर का आयोजन दो मार्च को

अयोध्या।देश के लिए रक्तदान के क्षेत्र में अयोध्या धाम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 2 मार्च 2025 दिन रविवार को अयोध्या धाम चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय महिंद्रा के आवास बड़ा रामना देवकली रोड कोहिनूर पैलेस चौराहा शहर फैजाबाद अयोध्या में जिला चिकित्सालय के सहयोग से प्रथम रक्तदान शिविर प्रातः 9:00 बजे से आयोजित किया गया है ।

रक्तदान शिविर की जानकारी देते हुए अयोध्या धाम चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय महिंद्रा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महंत गिरीश पति त्रिपाठी महापौर नगर निगम अयोध्या विशिष्ट अतिथि डॉक्टर सीताराम अग्रवाल पूर्व प्राचार्य साकेत महाविद्यालय तथा शहर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर जावेद अख्तर अतिथि श्रीमती पूनम सिंह प्रधानाचार्य के टीपब्लिक स्कूल तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्ट के संरक्षक रामबहल जी करेंगे श्री महेंद्र ने बताया कि प्रथम रक्तदान करने वाले व्यक्ति को ट्रस्ट की तरफ से चांदी का सिक्का वह सबसे ज्यादा रक्तदान करवाने वाले व्यक्ति को मोमेंटो के रूप में स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा यह सम्मान आगामी 23 मार्च को एक बड़े आयोजित कार्यक्रम में दिया जाएगा । कार्यक्रम में रक्तदाताओं सहित बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया है ।

एन यू जे के राष्ट्रीय महा सचिव की धर्मपत्नी को पत्रकारों ने शोक सभा कर दी श्रद्धांजलि


अयोध्या।प्रेस क्लब सिविल लाइन अयोध्या में एन यू के राष्ट्रीय महासचिव त्रियुग नरायन तिवारी की धर्मपत्नी श्रीमती उर्मिला तिवारी के आकस्मिक निधन पर दिन में 1:00 बजे 28 फरवरी को एक शोक सभा उनकी दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देने के लिए उपज के अयोध्या शाखा के अध्यक्ष प्रोफेसर कृष्ण मुरारी सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें 2 मिनट का मौन रखकर ईश्वर से इस शोक संतप्त परिवार को इस महान दुख को सहने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। लोकसभा में वरिष्ठ पत्रकार संरक्षक जेपी तिवारी प्रेस क्लब सचिव नाथ बख्श सिंह पत्रकार सूर्य नारायण सिंह विवेकानंद पांडे, विकास सिंह संपादक जुर्म की दुनिया अशोक तिवारी ,वरिष्ठ अधिवक्ता त्रिलोकी नाथ दुबे संजय रस्तोगी पत्रकार संदीप अग्रवाल प्रदीप पाठक विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे। यह बैठक प्रेस क्लब अयोध्या प्रेस क्लब सिविल लाइन में संपन्न हुई।

राज्यपाल ने विभिन्न निर्माणाधीन परियोजनाओं और शैक्षणिक गतिविधियों का किया निरीक्षण

अयोध्या। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं राज्य विश्वविद्यालयों की कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने शुक्रवार को डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या का भ्रमण कर वहां चल रहे विभिन्न निर्माणाधीन परियोजनाओं और शैक्षणिक गतिविधियों का निरीक्षण किया। विश्वविद्यालय के नवीन पर में राज्यपाल ने विश्वविद्यालय में प्रयोगशाला, नवीन परिसर, निर्माणाधीन इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी भवन, सरदार पटेल एकात्मता केंद्र भवन, मल्टीपर्पस लेक्चर हॉल परिसर (प्रथम तल), निर्माणाधीन कुलपति आवास, कुलसचिव, परीक्षा नियंत्रक एवं वित्त अधिकारी आवास एवं अन्य महत्वपूर्ण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

राज्यपाल ने विश्वविद्यालय परिसर के सौंदर्यीकरण एवं स्वच्छता को लेकर भी अधिकारियों को निर्देशित किया और कहा कि शैक्षणिक संस्थानों का वातावरण विद्यार्थियों के मानसिक एवं बौद्धिक विकास में सहायक होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि परिसर को हरित एवं स्वच्छ बनाए रखने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करना चाहिए।

निरीक्षण के दौरान, राज्यपाल ने विभिन्न कक्षाओं का दौरा किया और विद्यार्थियों से संवाद कर उनकी शैक्षणिक प्रगति एवं अनुभवों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने विद्यार्थियों को सीमित संसाधनों में भी लगन, अनुशासन और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि संघर्ष और मेहनत ही सफलता की कुंजी है, और यदि छात्र कठिन परिश्रम एवं संकल्प के साथ अध्ययन करें तो वे अपने लक्ष्यों को अवश्य प्राप्त कर सकते हैं। राज्यपाल ने विद्यार्थियों को राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका को गंभीरता से समझने का आह्वान किया और कहा कि आज का युवा ही भविष्य का नेतृत्वकर्ता है।

उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन को भी निर्देश दिया कि विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अनुसंधान के बेहतर अवसर उपलब्ध कराए जाएं। निरीक्षण से पहले कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने राज्यपाल को पुष्पगुच्छ भेट कर स्वागत किया एवं विभिन्न निर्माणाधीन परियोजनाओं और शैक्षणिक गतिविधियों से अवगत कराया। मौके पर कुलसचिव उमानाथ, मुख्य नियंता प्रो0 एसएस मिश्र, प्रो0 शैलेन्द्र कुमार, डाॅ0 अनिल कुमार, डाॅ0 सिंधू, मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी, सहायक अभियन्ता आरके सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने किया शुभारंभ

अयोध्या।जिला/परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग कार्यालय (उ0प्र0 खादी तथा ग्रामाद्योग बोर्ड) बेनीगंज रोड अयोध्या के परिसर में विभाग द्वारा खादी एवं ग्रामोद्योग विकास एवं सतत् स्वरोजगार प्रोत्साहन नीति के अन्तर्गत जनपद में विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के अन्तर्गत अधिकाधिक स्थापित इकाईयों के जनपद के प्रत्येक विकास खण्डों के 02 ग्राम सभाओं के 02 ग्राम प्रधानों को पुरस्कृत किये जाने हेतु जनपद स्तर पर मुख्य विकास अधिकारी महोदय की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा चयनित जपनद के 22 ग्राम प्रधानों को महापौर नगर निगम अयोध्या महन्त गिरीशपति त्रिपाठी जी द्वारा अंग वस्त्र, प्रशस्ति पत्र एवं सम्मान स्वरूप रू0 2000.00 प्रदान कर सम्मानित किया गया साथ ही उ0प्र0 माटीकला बोर्ड द्वारा संचालित माटीकला टूल किट्स वितरण योजना के अन्तर्गत शासन द्वारा गठित जनपद स्तरीय मुख्य विकास अधिकारी महोदय की अध्यक्षता में चयनित 35 माटीकला के शिल्पियों/कामगारों को भी निःशुल्क विद्युत चालित चाक का वितरण किया गया।