विज्ञान प्रदशनी में छात्रों ने दिखाया अपनी प्रतिभा का जलवा
![]()
अयोध्या |शहर के प्रमुख विद्यालय अमर पब्लिक स्कूल भीखापुर में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया| जिसमें कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों ने प्रतिभाग किया। कक्षा 6 के नौनिहालों में अंशी, करुणेश, शिवांश, प्रियांशु और अमर आदि ने भाग लिया, जिसमें उन्होंने ज्वालामुखी क्रियान्वित किया। कक्षा 7 से अपूर्व, राजवीर, नैंसी, इकरा, रिशु, ऐश, इच्छा, किंजल, कामिनी, अनिका आदि ने प्रतिभाग किया। कक्षा 8 से आर्यन, अदिति, प्रियांशी, अनुज, तैयबा, महक आदि ने कैलिडोस्कोप और ह्यूमन आई का मॉडल बनाया और इसके विषय में लोगों को समझाया। कक्षा 9 के छात्रों ने सोलर ऊर्जा के विषय में मॉडल प्रस्तुत किया, जिसमें अंश, उत्कर्ष, दिव्या, वैष्णवी आदि छात्रों ने प्रतिभा किया | कक्षा 11 के छात्रों के द्वारा चंद्रयान तृतीय, मानव हृदय संरचना का क्रियान्वित मॉडल प्रस्तुत किया गया, जिसमें निखिल, सूरज, नितिन, खुशी, श्रेया आदि ने प्रतिभाग किया अन्य मॉडलों में पीरियाडिक टेबल, वायु ऊर्जा से विद्युत संचालन का प्रारूप प्रस्तुत किया गया, जिसमें सौम्या, साफिया, अर्पित, समद, मानसी, रौनक, शरद, कुणाल आदि छात्रों ने प्रतिभाग किया इस प्रदर्शनी का संचालन विद्यालय के निदेशक श्री आशुतोष पांडे जी और प्रधानाचार्या आकांक्षा त्रिपाठी द्वारा किया गया | इसके संचालन में विद्यालय के शिक्षक अनुभव तिवारी, सतीश सिंह, अजय सिंह और जागृति सिंह ने अपना योगदान दिया |
Mar 01 2025, 18:28