नगर आयुक्त द्वरा स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 के दृष्टिगत अग्रसेन नगर वार्ड में किया गया निरीक्षण
![]()
अयोध्या। नगर आयुक्त द्वरा अग्रसेन नगर वार्ड के मोहल्ला फतेहगंज एवं पुरानी सब्जी मण्डी में डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रह के सम्बन्ध में क्षेत्रवासियों से वार्ता कर जानकारी ली गयी। इस अवसर पर
नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा द्वारा क्षेत्रीय पार्षद विशाल पाल के साथ सर्वेक्षण 2024 के दृष्टिगत अग्रसेन नगर वार्ड के मोहल्ला पुरानी सब्जी मंडी एवं फतेहगंज में निगम सम्बन्धी समस्त व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 चल रहा है इसके दृष्टिगत नगर आयुक्त द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण के समस्त मानकों को दृष्टिगत रखते हुए वार्डों में निगम संबंधी समस्त व्यवस्थाओं के संबंध में स्थलीय निरीक्षण किया गया इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद एवं नगर वासियों से स्वच्छता संबंधी समस्त विषयों पर फीडबैक लिया गया। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के मानकों में कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर नागरिकों से भी संवाद स्थापित कर फीडबैक लिए गया। उक्त वार्ड में नगर आयुक्त द्वारा शौचालयों की स्थिति का जायजा लिया गया। नगर की स्वच्छता साफ-सफाई की स्थिति का मूल्यांकन किया किया गया एवं इसके साथ साथ कचरा प्रबंधन हेतु समस्त संबंधित अधिकारियों से फीडबैक लिया गया। सीवेज और जल प्रबंधन के संबंध में व्यवस्थाओं का मूल्यांकन किया गया। नगर आयुक्त द्वारा अवगत कराया गया है कि नगर निगम अयोध्या नगर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाये जाने हेतु आपकी सहभागिता आवश्यक है। नगर वासियों से अपील है कि आप सब अपने-अपने घरों में निकलने वाले कूड़े को पृथक-पृथक कर कूड़े संग्रह वाहन में ही डालें जिससे रोड पर कूड़ा न दिखाई दे। नगर निगम सीमान्तर्गत नियमित रूप से साफ सफाई कराये जाने के निर्देश दिये गये। नगर आयुक्त द्वारा आम जनमानस से भी अपने आस पास स्वच्छता बनाए रखने हेतु अपील की गयी एवं नगर वासियों से स्वच्छता में निगम का सहयोग किये जाने का अनुरोध किया गया । उक्त निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त,अनिल कुमार सिंह, मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक कमल कुमार, सफाई निरीक्षक श्रीमती गीता मौर्या, राजेश वर्मा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Feb 28 2025, 19:08