रक्तदान शिविर का आयोजन दो मार्च को
![]()
अयोध्या।देश के लिए रक्तदान के क्षेत्र में अयोध्या धाम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 2 मार्च 2025 दिन रविवार को अयोध्या धाम चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय महिंद्रा के आवास बड़ा रामना देवकली रोड कोहिनूर पैलेस चौराहा शहर फैजाबाद अयोध्या में जिला चिकित्सालय के सहयोग से प्रथम रक्तदान शिविर प्रातः 9:00 बजे से आयोजित किया गया है ।
रक्तदान शिविर की जानकारी देते हुए अयोध्या धाम चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय महिंद्रा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महंत गिरीश पति त्रिपाठी महापौर नगर निगम अयोध्या विशिष्ट अतिथि डॉक्टर सीताराम अग्रवाल पूर्व प्राचार्य साकेत महाविद्यालय तथा शहर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर जावेद अख्तर अतिथि श्रीमती पूनम सिंह प्रधानाचार्य के टीपब्लिक स्कूल तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्ट के संरक्षक रामबहल जी करेंगे श्री महेंद्र ने बताया कि प्रथम रक्तदान करने वाले व्यक्ति को ट्रस्ट की तरफ से चांदी का सिक्का वह सबसे ज्यादा रक्तदान करवाने वाले व्यक्ति को मोमेंटो के रूप में स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा यह सम्मान आगामी 23 मार्च को एक बड़े आयोजित कार्यक्रम में दिया जाएगा । कार्यक्रम में रक्तदाताओं सहित बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया है ।
Feb 28 2025, 19:07