नगर आयुक्त द्वरा स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 के दृष्टिगत अग्रसेन नगर वार्ड में किया गया निरीक्षण

अयोध्या। नगर आयुक्त द्वरा अग्रसेन नगर वार्ड के मोहल्ला फतेहगंज एवं पुरानी सब्जी मण्डी में डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रह के सम्बन्ध में क्षेत्रवासियों से वार्ता कर जानकारी ली गयी। इस अवसर पर

नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा द्वारा क्षेत्रीय पार्षद विशाल पाल के साथ सर्वेक्षण 2024 के दृष्टिगत अग्रसेन नगर वार्ड के मोहल्ला पुरानी सब्जी मंडी एवं फतेहगंज में निगम सम्बन्धी समस्त व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 चल रहा है इसके दृष्टिगत नगर आयुक्त द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण के समस्त मानकों को दृष्टिगत रखते हुए वार्डों में निगम संबंधी समस्त व्यवस्थाओं के संबंध में स्थलीय निरीक्षण किया गया इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद एवं नगर वासियों से स्वच्छता संबंधी समस्त विषयों पर फीडबैक लिया गया। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के मानकों में कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर नागरिकों से भी संवाद स्थापित कर फीडबैक लिए गया। उक्त वार्ड में नगर आयुक्त द्वारा शौचालयों की स्थिति का जायजा लिया गया। नगर की स्वच्छता साफ-सफाई की स्थिति का मूल्यांकन किया किया गया एवं इसके साथ साथ कचरा प्रबंधन हेतु समस्त संबंधित अधिकारियों से फीडबैक लिया गया। सीवेज और जल प्रबंधन के संबंध में व्यवस्थाओं का मूल्यांकन किया गया। नगर आयुक्त द्वारा अवगत कराया गया है कि नगर निगम अयोध्या नगर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाये जाने हेतु आपकी सहभागिता आवश्यक है। नगर वासियों से अपील है कि आप सब अपने-अपने घरों में निकलने वाले कूड़े को पृथक-पृथक कर कूड़े संग्रह वाहन में ही डालें जिससे रोड पर कूड़ा न दिखाई दे। नगर निगम सीमान्तर्गत नियमित रूप से साफ सफाई कराये जाने के निर्देश दिये गये। नगर आयुक्त द्वारा आम जनमानस से भी अपने आस पास स्वच्छता बनाए रखने हेतु अपील की गयी एवं नगर वासियों से स्वच्छता में निगम का सहयोग किये जाने का अनुरोध किया गया । उक्त निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त,अनिल कुमार सिंह, मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक कमल कुमार, सफाई निरीक्षक श्रीमती गीता मौर्या, राजेश वर्मा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

रक्तदान शिविर का आयोजन दो मार्च को

अयोध्या।देश के लिए रक्तदान के क्षेत्र में अयोध्या धाम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 2 मार्च 2025 दिन रविवार को अयोध्या धाम चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय महिंद्रा के आवास बड़ा रामना देवकली रोड कोहिनूर पैलेस चौराहा शहर फैजाबाद अयोध्या में जिला चिकित्सालय के सहयोग से प्रथम रक्तदान शिविर प्रातः 9:00 बजे से आयोजित किया गया है ।

रक्तदान शिविर की जानकारी देते हुए अयोध्या धाम चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय महिंद्रा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महंत गिरीश पति त्रिपाठी महापौर नगर निगम अयोध्या विशिष्ट अतिथि डॉक्टर सीताराम अग्रवाल पूर्व प्राचार्य साकेत महाविद्यालय तथा शहर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर जावेद अख्तर अतिथि श्रीमती पूनम सिंह प्रधानाचार्य के टीपब्लिक स्कूल तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्ट के संरक्षक रामबहल जी करेंगे श्री महेंद्र ने बताया कि प्रथम रक्तदान करने वाले व्यक्ति को ट्रस्ट की तरफ से चांदी का सिक्का वह सबसे ज्यादा रक्तदान करवाने वाले व्यक्ति को मोमेंटो के रूप में स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा यह सम्मान आगामी 23 मार्च को एक बड़े आयोजित कार्यक्रम में दिया जाएगा । कार्यक्रम में रक्तदाताओं सहित बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया है ।

एन यू जे के राष्ट्रीय महा सचिव की धर्मपत्नी को पत्रकारों ने शोक सभा कर दी श्रद्धांजलि


अयोध्या।प्रेस क्लब सिविल लाइन अयोध्या में एन यू के राष्ट्रीय महासचिव त्रियुग नरायन तिवारी की धर्मपत्नी श्रीमती उर्मिला तिवारी के आकस्मिक निधन पर दिन में 1:00 बजे 28 फरवरी को एक शोक सभा उनकी दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देने के लिए उपज के अयोध्या शाखा के अध्यक्ष प्रोफेसर कृष्ण मुरारी सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें 2 मिनट का मौन रखकर ईश्वर से इस शोक संतप्त परिवार को इस महान दुख को सहने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। लोकसभा में वरिष्ठ पत्रकार संरक्षक जेपी तिवारी प्रेस क्लब सचिव नाथ बख्श सिंह पत्रकार सूर्य नारायण सिंह विवेकानंद पांडे, विकास सिंह संपादक जुर्म की दुनिया अशोक तिवारी ,वरिष्ठ अधिवक्ता त्रिलोकी नाथ दुबे संजय रस्तोगी पत्रकार संदीप अग्रवाल प्रदीप पाठक विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे। यह बैठक प्रेस क्लब अयोध्या प्रेस क्लब सिविल लाइन में संपन्न हुई।

राज्यपाल ने विभिन्न निर्माणाधीन परियोजनाओं और शैक्षणिक गतिविधियों का किया निरीक्षण

अयोध्या। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं राज्य विश्वविद्यालयों की कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने शुक्रवार को डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या का भ्रमण कर वहां चल रहे विभिन्न निर्माणाधीन परियोजनाओं और शैक्षणिक गतिविधियों का निरीक्षण किया। विश्वविद्यालय के नवीन पर में राज्यपाल ने विश्वविद्यालय में प्रयोगशाला, नवीन परिसर, निर्माणाधीन इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी भवन, सरदार पटेल एकात्मता केंद्र भवन, मल्टीपर्पस लेक्चर हॉल परिसर (प्रथम तल), निर्माणाधीन कुलपति आवास, कुलसचिव, परीक्षा नियंत्रक एवं वित्त अधिकारी आवास एवं अन्य महत्वपूर्ण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

राज्यपाल ने विश्वविद्यालय परिसर के सौंदर्यीकरण एवं स्वच्छता को लेकर भी अधिकारियों को निर्देशित किया और कहा कि शैक्षणिक संस्थानों का वातावरण विद्यार्थियों के मानसिक एवं बौद्धिक विकास में सहायक होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि परिसर को हरित एवं स्वच्छ बनाए रखने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करना चाहिए।

निरीक्षण के दौरान, राज्यपाल ने विभिन्न कक्षाओं का दौरा किया और विद्यार्थियों से संवाद कर उनकी शैक्षणिक प्रगति एवं अनुभवों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने विद्यार्थियों को सीमित संसाधनों में भी लगन, अनुशासन और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि संघर्ष और मेहनत ही सफलता की कुंजी है, और यदि छात्र कठिन परिश्रम एवं संकल्प के साथ अध्ययन करें तो वे अपने लक्ष्यों को अवश्य प्राप्त कर सकते हैं। राज्यपाल ने विद्यार्थियों को राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका को गंभीरता से समझने का आह्वान किया और कहा कि आज का युवा ही भविष्य का नेतृत्वकर्ता है।

उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन को भी निर्देश दिया कि विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अनुसंधान के बेहतर अवसर उपलब्ध कराए जाएं। निरीक्षण से पहले कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने राज्यपाल को पुष्पगुच्छ भेट कर स्वागत किया एवं विभिन्न निर्माणाधीन परियोजनाओं और शैक्षणिक गतिविधियों से अवगत कराया। मौके पर कुलसचिव उमानाथ, मुख्य नियंता प्रो0 एसएस मिश्र, प्रो0 शैलेन्द्र कुमार, डाॅ0 अनिल कुमार, डाॅ0 सिंधू, मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी, सहायक अभियन्ता आरके सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने किया शुभारंभ

अयोध्या।जिला/परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग कार्यालय (उ0प्र0 खादी तथा ग्रामाद्योग बोर्ड) बेनीगंज रोड अयोध्या के परिसर में विभाग द्वारा खादी एवं ग्रामोद्योग विकास एवं सतत् स्वरोजगार प्रोत्साहन नीति के अन्तर्गत जनपद में विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के अन्तर्गत अधिकाधिक स्थापित इकाईयों के जनपद के प्रत्येक विकास खण्डों के 02 ग्राम सभाओं के 02 ग्राम प्रधानों को पुरस्कृत किये जाने हेतु जनपद स्तर पर मुख्य विकास अधिकारी महोदय की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा चयनित जपनद के 22 ग्राम प्रधानों को महापौर नगर निगम अयोध्या महन्त गिरीशपति त्रिपाठी जी द्वारा अंग वस्त्र, प्रशस्ति पत्र एवं सम्मान स्वरूप रू0 2000.00 प्रदान कर सम्मानित किया गया साथ ही उ0प्र0 माटीकला बोर्ड द्वारा संचालित माटीकला टूल किट्स वितरण योजना के अन्तर्गत शासन द्वारा गठित जनपद स्तरीय मुख्य विकास अधिकारी महोदय की अध्यक्षता में चयनित 35 माटीकला के शिल्पियों/कामगारों को भी निःशुल्क विद्युत चालित चाक का वितरण किया गया।

जिला पंचायत अध्यक्ष ने स्वास्थ्य मेले को सफल बनाने के लिए झोंकी ताकत

अयोध्या।जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह व उनके प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित ने नगर के अवध इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में दो मार्च को आयोजित होने वाले वृहद स्वास्थ्य मेले को सफल बनाने के लिए संपर्क अभियान छेड़ दिया है। जिले के विभिन्न प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों सहित अन्य गणमान्य लोगों से संपर्क कर जरुरतमंदों को शिविर तक पहुँचाने की अपील कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस स्वास्थ्य मेले का आयोजन नेशनल मेडिकोज आर्गेनाइजेशन, अवध प्रांत एवं श्री गुरु गोरखनाथ सेवा न्यास मिलकर कर रहा है।

जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह के प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित ने बताया कि इस स्वास्थ्य मेले में किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, डॉ0 राम मनोहर लोहिया संस्थान, पीजीआई, कल्याण सिंह कैंसर संस्थान समेत विभिन्न ख्यातिलब्ध प्राइवेट संस्थाओं के लगभग 500 चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी उपलब्ध रहेंगे, जो कि मरीजों की जांच, परामर्श और इलाज मुफ्त में करेंगे। इस दौरान चश्मा वितरण, आयुष्मान कार्ड पंजीकरण, आभा आईडी पंजीकरण आदि भी किया जाएगा। इस स्वास्थ्य मेले में न्यूरोलॉजी, गैस्ट्रोलाजी, हेमाटोलॉजी, स्त्री रोग विभाग, अस्थि रोग, मानसिक रोग, नेत्र रोग, सर्जरी, डेंटल और बाल तो जैसे सभी विभागों के सीनियर चिकित्सक उपलब्ध रहेंगे। इसके अतिरिक्त सभी प्रकार के बेसिक ब्लड जांच की भी सुविधा यहाँ पर प्रदान की जाएगी।यह स्वास्थ्य मेला दर्शन नगर स्थित मेडिकल कालेज के बगल में अवथ इंटरनेशनल स्कूल में प्रात: नौ बजे से सायं चार बजे तक आयोजित किया जाएगा।

राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने अयोध्या में किया भ्रमण

अयोध्या :राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल के दो दिवसीय अयोध्या भ्रमण कार्यक्रम के तहत आज अन्तर्राष्ट्रीय महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट अयोध्या में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अन्तर्गत संचालित ‘अवसर योजना‘ के तहत उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की महिला स्वयं सहायता समूह के द्वारा निर्मित वस्तुओं के सखी स्टोर का उद्घाटन किया गया। उन्होंने वहां उपस्थित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से उनके द्वारा किये गये उत्पादों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की गयी। इसके साथ ही सखी स्टोर का उद्घाटन करते हुए वहां से एक जूट निर्मित हैंडबैग को क्रय किया गया। उन्होंने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सुझाव दिया कि एयरपोर्ट पर विक्रय हेतु जो भी सामग्री उत्पादित की जाय उसका वजन कम से कम करने का प्रयास करें।

मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह ने मा0 राज्यपाल महोदया को सखी स्टोर की अवधारणा के बारे में जानकारी देते हुये कहा कि सखी स्टोर से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की प्रशासन की एक पहल है। सखी स्टोर पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित विभिन्न उत्पाद, अयोध्या प्रसादय्, अयोध्या के प्रसिद्व मंदिरों पर चढ़ने वाले फूलों से निर्मित पूजा सामग्री, जूट से बने हुये अनेक प्रकार बैग, ज्वैलरी, टोकरी एवं मंजू क्राफ्ट के उत्पादों के साथ भगवान राम एवं श्रीराम जनमभूमि से सम्बंधित फोटो, कार हैंगर, डैश बोर्ड एवं अनेक प्रकार के मैग्नेट उपलब्ध है। जिलाधिकारी द्वारा समूह की महिलाओं को सखी स्टोर की शुभकामनाएं दी गयी।

इस अवसर पर जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह, एयरपोर्ट डायरेक्टर, अन्य प्रशासनिक अधिकारी, जिला मिशन प्रबन्धक श्रीमती सरिता वर्मा, प्रदीप वर्मा, राजवर्धन सिंह, अवध यूनिवर्सिटी से डा0 मनीष सिंह, बी0एम0एम0-पवन वर्मा, राजाराम वर्मा एवं समूह की अन्य महिलाएं उपस्थिति रही।

राज्यपाल ने छात्र-छात्राओं के भित्ति चित्रों को सराहा

अयोध्या : डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के अटल अतिथि गृह में दोपहर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनन्दीबेन का आगमन हुआ। उन्होंने प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान (पीएम-उषा) के अन्तर्गत ललित कला के छात्र-छात्राओं द्वारा भित्ति-चित्रण का अवलोकन किया। राज्यपाल ने छात्र-छात्राओं के रचनाधर्मिता की तारीफ करते हुए कहा कि विद्यार्थियों में अद्भुत प्रतिभा है जिसे टीम भावना से भारतीय लोक कला को दीवारों पर उकेरा है। राज्यपाल ने अतिथि गृह की दीवारों पर 50 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भारत के पंजाब, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, केरल, उड़ीसा, मध्य प्रदेश, बिहार तथा उत्तर प्रदेश आदि की लोक कला एवं जनजातीय कलाओं के अलौकिक चित्रण का अवलोकन किया। राज्यपाल ने क्रमवार भित्ति चित्रकला का अवलोकन करते हुए छात्र-छात्राओं से संवाद किया। विद्यार्थियों ने राज्यपाल को बताया कि आम जनमानस को लोक संस्कृति से रूबरू कराने के लिए कलाकृतियों को उकेरा गया है। इसमें मधुबनी, कलमकारी, सांझी, पिछवई, गोंड, कोहबर, केरला भित्ति चित्रण तथा तुलसी-चैरा सहित कई परंपरागत कला शैली दीवारों पर चित्रित किया गया है।

राज्यपाल आनन्दीबेन ने कहा कि विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भारतीय लोक कला को दीवारो पर उकेरा है। इसमें इनकी रचनाधर्मिता दिखाई पड़ रही है। यह परम्परा लोक सांस्कृतिक धरोहरों को हिस्सा है। इसे विद्यार्थियों ने दीवारों पर उकेर जीवंत किया है। कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने बताया कि आम जनमानस को लोक संस्कृति से परचित कराने के लिए विद्यार्थियों ने अपने कौशल को प्रदर्शित किया है। इससे अलग-अलग राज्यों की सांस्कृतिक विविधताओं को पता चलता है। राज्यपाल के आगमन पर नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल, वित्त अधिकारी पुर्णेन्दु शुक्ल, कुलसचिव उमानाथ, प्रो0 एसएस मिश्र, प्रो0 चयन कुमार मिश्र, प्रो0 अशोक राय, प्रो0 आशुतोष सिन्हा, प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह सहित अन्य ने पुष्पगुच्छ भेटकर स्वागत किया। इसके उपरांत राज्यपाल के संग छात्र-छात्राओं गु्रप फोटोग्राफी कराई। इस अवसर पर आयुक्त गौरव दयाल, जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह, एसएसपी राज करन नय्यर, डाॅ0 सुरेन्द्र मिश्रा, डाॅ0 सरिता सिंह, डाॅ0 नीलम सिंह, डाॅ0 महिमा चैरसिया, डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी, उपकुलसचिव दिनेश कुमार मौर्य, डाॅ0 महेन्द्र पाल सिंह, अभियन्ता आरके सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।

अयोध्या में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने किया शुभारंभ

अयोध्या: राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने एयरपोर्ट पर सखी स्टोर का उद्घाटन करने के पश्चात दर्शन नगर स्थित सूर्यकुण्ड पहुंची जहां पर उन्होंने अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा कराये गये सौंदर्यीकरण को देखा गया तथा वहां पर स्थित प्राचीन मंदिर में दर्शन पूजन किया। उन्होंने वहां के पौराणिक धरोहरों के विषय में जानकारी ली। अगले चरण में मा0 राज्यपाल महोदया अयोध्या में स्थित सीताकुण्ड व विद्या कुण्ड पहुंची जहां उन्होंने कुण्डों की महत्ता के बारे में वहां उपस्थित साधु संतों से जानकारी ली। इसके साथ ही सीताकुण्ड में उनके द्वारा पूजा अर्चना की गयी तथा विद्या कुंड में उनके द्वारा पूरे कुण्ड परिसर का अवलोकन किया गया। इस दौरान नगर आयुक्त संतोष शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल, पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह, सचिव विकास प्राधिकरण सत्येन्द्र सिंह, रेजीडेंट मजिस्टेªट संदीप श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी सदर सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

प्राथमिक शिक्षा जीवन की नींव के समान - रोली सिंह

अयोध्या। जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह ने गुरूवार को अमानीगंज क्षेत्र के भटपुरा गोपालपुर प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। विद्यालय के कैंपस में ही संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र की व्यवस्थाओं को भी देखा। जिला पंचायत अध्यक्ष ने विद्यालय के शिक्षकों से व्यवस्थाओं की जानकारी ली। विद्यालय के प्रधानाध्यापक उपस्थित नही थे जिस पर बताया गया कि वे अवकाश पर हैं। निरीक्षण के दौरान कई छात्र-छात्राएं बिना यूर्नीफार्म के विद्यालय आए थे। जिस पर शिक्षकों को निर्देशित किया कि अभिभावकों से संवाद स्थापित कर बच्चों को रोजाना विद्यालय के यूर्नीफार्म में आना सुनिश्चित करें। बच्चों को कम किताबें मिलने की शिकायत पर बेसिक शिक्षा अधिकारी से फोन से वार्ता कर जल्द से जल्द किताबों की उपलब्धता कराने को कहा गया। उन्होंने कक्षाओं में जाकर छात्र-छात्राओं से बात कर उनके शैक्षिक स्तर को परखा। शैक्षिक विकास का स्तर कम होने पर शिक्षकों को फटकर लगाई। तथा प्रत्येक छात्र पर ध्यान देते हुए सुधार लाने का निर्देश दिया। विद्यार्थियों से वार्ता कर मिड-डे-मील तथा अन्य सरकारी सुविधाओं की जानकारी लिया। आंगनबाडी केन्द्र के निरीक्षण में सब-कुछ ठीकठाक मिला।

जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह ने बताया कि निरीक्षण के दौरान मिड-डे-मील तथा अन्य सरकारी सुविधाओं के बारे में शिक्षकों तथा बच्चों से जानकारी ली गई। उन्होंने कहा कि प्राथमिक शिक्षा जीवन की नींव के समान है। सरकार प्राथमिक स्तर से लेकर उच्च स्तर तक के शिक्षा स्तर में सुधार के लिए व्यापक योजनाएं चला रही है। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना में उच्चकोटि के शिक्षकों द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी कराई जाती है।

इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक कुमार सिंह रोहित सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।