नैमिषारण्य तीर्थ की प्रसिद्ध चौरासी कोसीय परिक्रमा 1 मार्च से
तीन रथों के साथ परिक्रमा करेंगे व्यास पीठाधीश अनिल शास्त्री 

विवेक शास्त्री 

नैमिषारण्य


महर्षि दधीचि द्वारा लोक कल्याण के लिए सतयुग से शुरू नैमिषारण्य तीर्थ की प्रसिद्ध चौरासी कोसीय परिक्रमा 1 मार्च से प्रारंभ हो रही है । यह परिक्रमा सीतापुर और हरदोई दोनों जनपदों से होकर गुजरेगी ।  इस बार परिक्रमा में बड़े-बड़े संत, महंत, महामंडलेश्वर सहित कई दिव्य आध्यात्मिक विभूतियां शामिल होने जा रही हैं । नैमिष तीर्थ के प्रसिद्ध कथाव्यास व्यासपीठाधीश अनिल कुमार शास्त्री भी पूरी भव्यता के साथ परिक्रमा में शामिल होने जा रहे हैं । 

महर्षि दधीचि जी के देहदान से जुड़ी इस परिक्रमा में सदियों से लाखों श्रद्धालुओं का आगमन होता रहा है। परिक्रमार्थी परिक्रमा में साधु, संतों, तीर्थ स्थलों और देवालयों के दर्शन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए परिक्रमा में शामिल होते हैं । इस बार व्यासपीठाधीश अनिल कुमार शास्त्री चौरासी कोसीय परिक्रमा में तीन अत्याधुनिक रथों के साथ यह परिक्रमा करेंगे । शास्त्री जी ने बताया कि पुराणों में इस परिक्रमा का बहुत बड़ा महत्व है किंतु जैसी इसकी महिमा है उसके अनुसार  इस परिक्रमा में सुविधाओं का अभाव है, प्रशासन की तैयारी चल रही हैं लेकिन परिक्रमा के महत्व को देखते हुए और व्यवस्था की आवश्यकता है। शास्त्री जी ने बताया कि हमारा उद्देश्य है कि इस परिक्रमा की महिमा का प्रचार पूरे भारत के साथ-साथ अन्य देशों में भी हो ताकि जिस प्रकार श्रद्धालु वृंदावन और अयोध्या की परिक्रमा वर्ष भर करते हैं वैसे ही यहां भी केवल फाल्गुन मास में ही नहीं पूरे वर्ष भर लोग यहां परिक्रमा के लिए आ सकें। पुष्टिमार्गीय वल्लभ सत्संग सेवा समिति के द्वारा श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए पंडाल और टेंट सिटी का निर्माण प्रत्येक पड़ाव स्थल पर किया जा रहा है जिसमें श्रद्धालुओं के आराम करने भजन सहित सभी सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है।

"तीन अत्यधिक रथ बढ़ाएंगे परिक्रमा की शोभा"

वेदव्यास धाम आश्रम में तीन अत्यधिक रथों की साज साज का कार्य तेजी से चल रहा है । इन रथों का निर्माण सहारनपुर में किया गया है । रातों को रंग बिरंगी झालरों और लाइटों से सजाया जा रहा है पहले रथ में लोक कल्याण के लिए देहदान करने वाले महर्षि दधीचि का विग्रहदूसरे रथ में वेदों का विस्तार करने वाले पुराणों के रचयिता वेदव्यास तथा तीसरे रथ में राम दरबार का दर्शन श्रद्धालुओं को होगा इन रातों की लंबाई 26 फीट चौड़ाई 8 फीट और ऊंचाई 14 फिट है । यह रथ जब ग्रामीण और शहरी इलाकों से गुजरेंगे तो सहसा ही लोगों के आकर्षण का केंद्र बनेंगे ।

"ये हैं परिक्रमा की तिथियां"

28 फरवरी 2025 नैमिष में परिक्रमा अमावस्या

1 मार्च 2025 नैमिष से पहले पड़ाव कोरौना के लिए प्रस्थान 

2 मार्च 2025 दूसरे पड़ाव हरैया को प्रस्थान

3 मार्च 2025 तीसरे पड़ाव नगवाँ कोथावाँ को प्रस्थान

4 मार्च 2025 चौथे पड़ाव गिरधरपुर उमरारी को प्रस्थान

5 मार्च 2025 पांचवे पड़ाव साक्षी गोपालपुर को प्रस्थान

6 मार्च 2025 छठे पड़ाव देवगवां को प्रस्थान

7 मार्च 2025 सातवें पड़ाव मंडरुआ को प्रस्थान

8 मार्च 2025 आठवें पड़ाव जरीगवां को प्रस्थान

9 मार्च 2025 नवें पड़ाव नैमिषारण्य

10 मार्च 2025  दसवें पड़ाव कोल्हुआ बरेठी

11 मार्च से ग्यारहवें पड़ाव मिश्रिख तीर्थ पंचकोसी परिक्रमा फाल्गुन पूर्णिमा तक

ग्रामीण उपकेन्द्र पर की जाएगी क्षमताव्रद्धि
विवेक शास्त्री

33/11 के वी विद्युत उपकेंद्र नीमसार ग्रामीण उपकेंद्र से जुड़े हुए समस्त विद्युत उपभोक्ताओं की सुविधा को देखते हुए एवम आने वाले ग्रीष्म कालीन समय को देखते हुए 10 एम वी ए ट्रांसफार्मर के स्थापन का कार्य किया जाएगा इसकी जानकारी देते हुए उपखंड अधिकारी शैलेन्द्र पाण्डेय व अवर अभियंता अलंकृत मिश्रा ने बताया कि उपकेंद्र की क्षमतावृद्धि के फलस्वरूप 10 एम वी ए ट्रांसफॉर्मर की स्थापना हेतु दिनाँक 16-2-25 को विद्युत आपूर्ति दूसरे ट्रांसफॉर्मर से वैकल्पिक रूप में किये जाने के कारण प्रत्येक फ़ीडर पर कटौती करके विद्युत आपूर्ति की जाएगी।
आत्मानंद शिक्षण संस्थान में संस्कृत भाषा शिविर का समापन
विवेक शास्त्री 

नैमिषारण्य 

नैमिषारण्य तीर्थ क्षेत्र के अंतर्गत ठाकुर नगर ग्राम पंचायत में स्थित श्री आत्मानंद संस्कृत शिक्षण संस्थान आवासीय  गुरुकुल मे संस्कृत भारती अवध प्रांत द्वारा आवासीय भाषा बोधन का सात दिवसीय  कार्यशाला का समापन हुआ।

इस शिविर में 7 दिनों में  संस्कृत भाषा के महत्व और संस्कृत भाषा  बोलना पढ़ना सिखाया गया । इस शिविर के चलते गुरुकुल मे संस्कृत का  वातावरण बना रहा । यह शिविर 2 जनवरी से प्रारंभ होकर 8 जनवरी तक संचालित हुआ । इस शिविर में  आवासीय छात्र और छात्राओं के साथ साथ पाँच जनपदों से आये हुए लोगों ने भी भाग लिया ।


अवध प्रान्त अध्यक्ष शोभन लाल उकिल ने संस्कृत भाषा के महत्त्व को बताते हुए कहा कि संस्कृत भाषा हमें वेदों से प्राप्त हुई है। प्रकृति और प्रत्यय का समायोजन ही व्याकरण है । जिसे सैकडों वर्षो से हमारे आचार्यों द्वारा रक्षित किया जा रहा है । भारत वर्ष के विकास मे संस्कृत का बहुत बड़ा योगदान रहा है। समस्त भारत वर्ष मे संस्कृत भाषा का प्रचार प्रसार करना ही हमारा लक्ष्य होना चाहिए ।



श्री आत्मानंद शिक्षण संस्थान के प्रबंधक  सर्वेश कुमार शुक्ल ने आये हुए अथितियों को माला पहनाकर व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया । शिविर के समापन में मुख्य अतिथि के रूप मे ब्लॉक प्रमुख मिश्रिख राम किंकर पाण्डेय, संस्कृत भारतीय अवध प्रान्त के क्षेत्र संगठन मंत्री प्रमोद पंडित, अवध प्रान्त अध्यक्ष शोभन लाल उकिल,संस्कृत भारतीय के संगठन मंत्री डॉ गौरव नायक, प्रान्त सहमंत्री डॉ रत्नेश त्रिपाठी, विभाग संयोजक व परीक्षण प्रमुख डॉ ओमकार नारायण, प्रान्त मंत्री डॉ अनिल कुमार,संस्थान संरक्षक राम किशोर दीक्षित, वर्गधिकारी रमेश शुक्ल आदि ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम मे संस्कृत भारती जिला संयोजक स्वदेश शुक्ल,प्राध्यापक डॉ रामदेव तिवारी, अम्बुज मिश्र तथा गुरुकुल स्टाफ व अन्य लोग  भी उपस्थित रहे ।

विश्वविख्यात कथाव्यास आनंद शास्त्री का आसामयिक निधन
नैमिषारण्यनैमिषारण्य तीर्थ के विख्यात कथा व्यास आनन्द शास्त्री का शुक्रवार को आसामयिक निधन हो गया । वह लंबे समय से गंभीर बीमारी से ग्रसित थे ।
पंडित रामेन्द्र दीक्षित के पुत्र आनंद भाई शास्त्री ने अपने कथा जीवन में देश के विभिन्न प्रदेशों में भागवत कथा का प्रचार किया । वह काफ़ी समय से बीमार थे, शुक्रवार को लखनऊ के एक निजी अस्पताल में असमय निधन हो गया । वे लगभग 43 वर्ष के थे । शास्त्री जी ने  उनके निधन से पूरे नैमिष क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई । उनके दुख़द निधन पर क्षेत्रीय विधायक रामकृष्ण भार्गव, ब्लॉक प्रमुख राम किंकर पाण्डेय, मनोज पाण्डेय नैमिष के संत महंतों ने शोक संवेदना व्यक्त की ।
सबके प्रति प्रेम का भाव सबसे बड़ी मानवता : मुनीन्द्र अवस्थी
विवेक शास्त्री
नैमिषारण्यऑल इंडिया पयामें इंसानियत फोरम द्वारा आज संस्था पदाधिकारी हजरत मौलाना अब्दुल हसन अली नदवी की मौजूदगी में कालीपीठ संस्थान में हमारा समाज - हमारी जिम्मेदारी के भाव से मेडिकल कैम्प व कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उपरोक्त आयोजन में विशिष्ट अतिथि के रूप में काली पीठाधीश्वर गोपाल शास्त्री, मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष मुनीन्द्र अवस्थी, प्रधान अतिथि एसडीएम पंकज कुमार श्रीवास्तव व मिश्रिख़ नैमिष अध्यक्ष प्रतिनिधि बब्लू सिंह, कालीपीठ महंत भास्कर शास्त्री मौजूद रहे । इस दौरान कालीपीठ परिसर में आयोजित मेडिकल कैम्प में बलरामपुर मेडिकल से आये डॉक्टरों व मेडिकल स्टाफ ने करीब 500 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर जरूरी सलाह व दवाइयां दी ।
मुख्य अतिथि मुनीन्द्र अवस्थी ने कहा कि नफरत के इस दौर में मानव मानव को प्रेम करे। हम एक दूसरे के काम आये वही मानवता है। इस दौरान कालीपीठाधीश्वर गोपाल शास्त्री ने संदेश दिया कि हम सभी धर्मानुयायियों को आपस में मिलजुल कर रहना चाहिए और समाज मे महिलाओं , बुजुर्ग और बच्चों का खास ख्याल रखना चाहिए। आयोजन संस्था से हजरत मौलाना अब्दुल हसन अली नदवी ने बताया कि ये फोरम सन 1974 से मानवता की सेवा में कार्यरत संस्था है , हम लगातार अपना सामाजिक दायित्व निभाने व जनहित  में ऐसे आयोजनों के लिए प्रतिबद्ध है।
कार्यक्रम के दौरान मन्दिर में दर्शन करने आईं पीएम नरेंद्र मोदी की भतीजी सोनम मोदी भी कुछ देर के लिए उपस्थित रहीं। उपरोक्त कार्यक्रम को कवि जगजीवन मिश्रा , मौलाना कौसर नदवी , डॉ रियाज , सफीक चौधरी ने सम्बोधित किया। इस दौरान बड़ी संख्या में साधु-संत , ग्रामीण व आयोजन संस्था के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
नरेंद्र मोदी की भतीजी ने किया नैमिष दर्शन
विवेक शास्त्री
नैमिषारण्य भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भतीजी सोनालबेन मोदी गुरुवार को नैमिषारण्य पहुंची। नैमिषारण्य में सबसे पहले वह समाजसेवी योगेंद्र दीक्षित की कोठी पर पहुँची जहाँ उनको पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया ।
इस अवसर पर बटुक ब्राह्मणों वैदिक मन्त्रोंच्चार कर आशीर्वाद दिया । उसके बाद सोनालबेन मोदी शक्तिपीठ ललिता देवी मंदिर में माता ललिता देवी के दर्शन व पूजन किया एवं चक्र तीर्थ सहित तमाम मंदिरों के दर्शन किया उन्होंने दण्डी संन्यासियों को कंबल भी वितरित किये एवं बटुक ब्राह्मणों को दक्षिणा भी दिया । इस अवसर पर समाजसेवी योगेंद्र दीक्षित एवं नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि बबलू सिंह ने उन्हें नैमिष के विभिन्न मंदिरों के दर्शन करवाये ।
आत्मानंद शिक्षण संस्थान में शुरू हुआ सात दिवसीय भाषा बोधन शिविर 

विवेक शास्त्री 

नैमिषारण्य


नैमिषारण्य तीर्थ के अंतर्गत ग्राम ठाकुर नगर स्थित श्री आत्मानंद शिक्षण संस्थान आवासीय  गुरुकुल में संस्कृत भारती अवध प्रांत द्वारा सात दिवसीय आवासीय भाषा बोधन का कार्यशाला का शुभारंभ किया गया । इस उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि स्वामी विद्यानंद सरस्वती, नैमिष मिश्रिख नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि बबलू सिंह, कालीपीठाधीश गोपाल शास्त्री सहित नगर के कई गणमान्य जन उपस्थित रहे।

संस्थान के प्रबंधक आचार्य सर्वेश शुक्ल ने बताया कि इस शिविर में 7 दिनों में  संस्कृत भाषा में बोलना सिखाया जाएगा । यह शिविर 2 जनवरी से प्रारंभ होकर 8 जनवरी तक चलेगा । इस शिविर में  लगभग 42 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया है । शिविर का शुभारंभ  मुख्य अतिथि स्वामी विद्यानंद सरस्वती नारदानंद आश्रम, काली पीठाधीश व प्रधान पुजारी ललिता देवी मंदिर गोपाल शास्त्री,  नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि बबलू सिंह रमेश शुक्ल,  गौरव नायक  ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया । मुख्य अतिथि स्वामी विद्यानंद सरस्वती ने कहा संस्कृत भाषा समस्त भाषाओं की जननी है, यह देव भाषा है, संस्कृत भाषा का संरक्षण करने से संस्कारों की रक्षा होगी । भाषा के सूत्र में देश को जोड़ा जा सकता है ।
कार्यक्रम को संस्कृत भारती के प्रान्त संगठन मंत्री डॉ गौरव नायक , प्रांत सहमंत्री डॉ रत्नेश त्रिपाठी , विभाग संयोजक डॉ ओमकार नारायण आदि वक्ताओं ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम में संस्कार भारती जिला संयोजक स्वदेश शुक्ल , कथा व्यास विवेक भाई शास्त्री , प्राध्यापक डॉ रामदेव तिवारी सहित गुरुकुल स्टाफ व छात्र छात्राएं मौजूद रहीं।

हम दीपक दिव्य जलायेंगे - मधुपेश
विवेक शास्त्री
नैमिषारण्य
अखिल भारतीय साहित्य परिषद के अध्यक्ष डॉ सुशील चंद्र त्रिवेदी "मधुपेश" जी ने दीपावली पर्व पर देश के यश का गान करने वाली कविता "हम दीपक दिव्य जलायेंगे" की रचना की है । आप भी पढ़ें -

भावी भारत वैभव अनन्त ,
से उपकृत सारा दिग्दिगंत ।
सामर्थ्य,सदाशयता प्रतीक,
वसुधैव कुटुम्बक-महामन्त्र ।।

सर्वतः चराचर  संरक्षित,
अक्षुण्ण सभी का स्वाभिमान।
मानवता आप्लावित  मानस,
हर व्यक्ति विश्व में बन महान।।

सद्बुद्धिवान्  गुणवान ,तज्ञ
नित नूतन वैज्ञानिक विकास ।
समभाव, स्नेह,सौहार्द भरा,
अपनापन पनपे अनायास ।।

प्रत्येक हाथ हो कर्मशील,
सत्कर्मी,सद्धर्मी,'सुशील" ।
लालित्य कलाओं की अनुपम,
सरसाये मन में धवल झील ।।

शस्त्रास्त्रों  शास्त्रों में समान 
क्षमता सम्पन्न समाज बना ।
हम नये विश्व की संरचना,
में निरत मनस्वी महामना ।।

शास्वत वेदोक्त सनातन का,
धर्मध्वज अब लहरायेंगे ।
भारत माता का संस्कृति-घृत,
हम दीपक दिव्य जलायेंगे ।।

गाढान्धकार वोहित वैश्विक,
तामस का तिमिर मिटायेंगे।।
हम दीपक दिव्य  जलायेंगे।।

मृतक ऑटोचालक के शव को रख परिजनों ने किया सड़क जाम हत्या के आरोप में तीन अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
विवेक शास्त्री
नैमिषारण्य
नैमिषारण्य थाना अंतर्गत गुरुवार देर शाम ऑटोचालक की हत्या के मामले में नाराज परिजनों व सैकड़ों लोगों ने शुक्रवार  को सीतापुर-हरदोई मार्ग पर मृतक ऑटोचालक का शव रखकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया ।

सीतापुर हरदोई की सीमा पर स्थित ग्राम ठाकुरनगर के पासउक्त मार्ग पर काफी देर तक चले विरोध प्रदर्शन के बाद प्रशासन व पुलिस ने बड़ी मशक्कत व मान-मनौवल के बाद परिजनों व भीड़ को समझाया बुझाया । जिसके बाद धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो पाई। मौके पर पहुँचे सीओ दीपक कुमार सिंह ने मृतक के परिजनों को कड़ी कार्यवाही व नियमानुसार मुआवजे की प्रक्रिया में सहयोग करने की बात कहीं ।  ज्ञात हो कि बीती शाम मृतक शैलेन्द्र यादव पुत्र शंभू दयाल उम्र 35 वर्ष निवासी ढीकोना थाना बेनीगंज हरदोई की हत्या कर दी गई थी पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था जिसमे मृतक के पिता की शिकायत पर पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी के बाद घटित घटना में 03 अभियुक्तों भोलू कश्यप पुत्र रमाकान्त निवासी ग्राम बीहट गौड़ थाना रामकोट जनपद सीतापुर, रिषभ पुत्र वेदप्रकाश शुक्ला निवासी नारदानंद आश्रम कस्बा व थाना नैमिषारण्य जनपद सीतापुर, मधुर तिवारी पुत्र नरेश तिवारी निवासी ग्राम पूरब वार्ड 02 कस्बा व थाना नैमिषारण्य जनपद सीतापुर की गिरफ्तारी हो चुकी है । मौके पर मौजूद सीओ दीपक कुमार सिंह में पत्रकारों से वार्ता में बताया कि बीती शाम घटित हत्याकांड में नामित तीनो अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा चुकी है l अभियुक्तों को पुलिस अभिरक्षा में रखकर पूंछतांछ की जा रही है । मृतक के परिजन  मुआवजे की मांग को लेकर आक्रोशित थे, जिन्हे समझाकर नियमानुसार कारवाई का आश्वासन दिया गया है ।
ऑटोचालक पर हुआ जानलेवा हमला , अस्पताल में मृत घोषित

विवेक शास्त्री
नैमिषारण्य

गुरुवार शाम नैमिष थाना क्षेत्र स्थित हनुमान गढ़ी के पीछे  सहगल क्षेत्र में एक ऑटोचालक की अज्ञात हमलावर ने चाकू गोद कर हत्या कर दी । पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है ।

देर शाम करीब पांच बजे ई रिक्शा चालक शैलेन्द्र यादव पुत्र शंभू दयाल उम्र 35 वर्ष निवासी ढ़िकौना थाना बेनीगंज हरदोई पर अज्ञात हमलावर ने चाकू से हमला कर दिया। हमला करने के बाद हमलावर घटनास्थल से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुँचे व पुलिस को सूचना दी । गम्भीर रूप से घायल ऑटो चालक को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । मौके पर मृतक के परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया । इस दौरान एडिशनल एसपी प्रवीण रंजन सिंह सहित सीओ मिश्रिख़ दीपक सिंह , थाना प्रभारी पंकज तिवारी सहित बड़ी संख्या में पुलिसबल मौजूद रहा । 

एडिशनल एसपी ने बताया कि प्रथमदृष्टया किसी धारदार हाथिवार से मृतक की हत्या लग रही है , शव को पीएम के लिए भेजा जा रहा है, मृतक के परिजनों की शिकायत के आधार पर जरूरी कार्रवाई की जाएगी ।