महाशिवरात्रि पर कोयलसा बाजार में भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित
![]()
![]()
कोयलसा बाजार, आजमगढ़: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर कोयलसा बाजार में भक्तों के सहयोग से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की भव्य प्रतिमा की स्थापना की गई। इस धार्मिक आयोजन में श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
मंदिर के मुख्य पुजारी अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि महाशिवरात्रि के विशेष दिन को ध्यान में रखते हुए प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न कराई गई। इस अवसर पर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की भव्य झांकी निकाली गई, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े।
झांकी के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए चौकी इंचार्ज बूढ़नपुर राम निहाल वर्मा एवं उनकी टीम द्वारा रूट डायवर्जन किया गया। कार्यक्रम में सुरेश मोदनवाल, आनंद गुप्ता (पूर्व महामंत्री, जीएसएसपीजी कॉलेज, कोयलसा), संजय मौर्य, दीनदयाल गुप्ता, पंकज गुप्ता सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
श्रद्धालुओं ने धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लेकर भक्ति और उत्साह के साथ इस शुभ अवसर को मनाया।
Feb 27 2025, 17:19