कृषि उत्पादन में सुधार के लिए जैव कीटनाशक एवं उर्वरक का उपयोग जरूरी

कुमारगंज अयोध्या ।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में “टिकाऊ खेती के लिए मृदा स्वास्थ्य एवं पादप रोग नियंत्रण हेतु जैव उर्वरकों व कीटनाशी का उत्पादन” विषय पर चल रहे 21 दिवसीय शीतकालीन प्रशिक्षण का मंगलवार देर शाम को समापन हुआ। इस मौके पर कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि आईसीएआर नई दिल्ली के पूर्व उप महानिदेशक व डा. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विवि समस्तीपुर पूसा बिहार के पूर्व कुलपति डा. एच.पी सिंह, विशिष्ठ अतिथि भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान वाराणसी के पूर्व निदेशक डा. मथुरा राय एवं विवि के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह मौजूद रहे। सभी अतिथियों ने विश्वविद्यालय के विभिन्न प्रक्षेत्रों का भ्रमण कर विकास कार्यों को परखा और सरहाना की।

इस कार्यक्रम में आठ अलग-अलग राज्यों से कुल 25 वैज्ञानिकों ने प्रतिभाग किया। बतौर मुख्यअतिथि आईसीएआर नई दिल्ली के पूर्व उप महानिदेशक व डा. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विवि समस्तीपुर पूसा, बिहार के पूर्व कुलपति डा. एच.पी सिंह ने कहा कि जैव कीटनाशकों के उपयोग से कृषि उत्पादन में सुधार हो सकता है। ये कोटों को नियंत्रित करने में भी मदद करते हैं। जैव कीटनाशक पर्यावरण के अनुकूल होते हैं और रासायनिक कीटनाशकों की तुलना में कम हानिकारक होते हैं। डा. सिंह ने कहा कि जैव उर्वरकों के उपयोग से रासायनिक उर्वरकों की कमी को कम किया जा सकता है। उन्होंने डिजिटल एग्रीकल्चर, एग्रो टूरिज्म एवं मृदा स्वास्थ्य हेतु जैव उर्वरको एवं जैव कीटनाशक का कृषि में उपयोगिता पर विस्तार से जानकारी दी।

विशिष्ट अतिथि डॉ. मथुरा राय ने जैव उर्वरकों एवं जैव कीटनाशक का आधुनिक कृषि में उपयोगिता पर कहा कि इससे किसानों की आय में वृद्धि की जा सकती है। इसके उपयोग से मनुष्य के स्वास्थ्य पर बुरा असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जैव उर्वरकों एवं जैव कीटनाशकों के संयुक्त उपयोग से कृषि की स्थिरता में वृद्धि होती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने लोकल स्ट्रेन से जैव उर्वरकों को विकसित करने पर जोर दिया। कहा कि प्रवर्धित स्ट्रेन को जैव उर्वरक में परिवर्तित करने के लिए विभिन्न तकनीकों का उपयोग करें। विकसित जैव उर्वरक का परीक्षण करने के साथ-साथ उनकी प्रभावशीलता का मूल्यांकन करने की जरूरत है। कुलपति ने कहा कि जैव उर्वरक के विपणन के लिए रणनीति तैयार करने एवं किसानों तक पहुंचाने के लिए वितरण नेटवर्क को स्थापित करने की जरूरत है। कृषि महाविद्यालय की अधिष्ठाता डा. प्रतिभा सिंह ने कहा कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम वैज्ञानिकों के लिए शिक्षण एवं अनुसंधान कार्य में मददगार साबित होगा। डा. महेंद्र सिंह के संयोजन में 21 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। डा. महेंद्र ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान देशभर के विभिन्न संस्थानों से लगभग 75 व्याख्यान हुए जिसमें लगभग दो दर्जन ख्याति प्राप्त वैज्ञानिकों ने भी विस्तार से जानकारी दी। अतिथियों का स्वागत संबोधन विभागाध्यक्ष डा. सुरेश कुमार ने किया व डा. महेंद्र सिंह ने सभी अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस प्रशिक्षण शिविर को सफल बनाने में डा. समीर, डा रॉबिन सिंह व डा. आनंद सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस मौके पर विवि के समस्त अधिष्ठाता, निदेशक, एवं वैज्ञानिक मौके पर मौजूद रहे।

जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने बैठक में दिए निर्देश

अयोध्या।जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने महाशिवरात्रि पर्व मेले दिनांक 26 फरवरी 2025 को शांतिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराने के लिए मेलाधिकारी व अन्य सम्बंधित अधिकारियों के साथ नयाघाट पर बैठक करते हुए कहा कि मेले में लाईट व जनरेटर की व्यवस्था हर जगह होनी चाहिए- कहीं भी अंधेरा न हो, श्रद्धालुओं के रास्ते में आवारा पशु व जानवर न आयें सुनिश्चित करते हुए घाटों पर बेरीकेटिंग की व्यवस्था बेहतर होनी चाहिए। उन्होंने मेला क्षेत्र में पार्किंग, खाने व पानी की व्यवस्था तथा साफ सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही उन्होंने विद्याकुण्ड, सूयकुण्ड, दशरथकुण्ड में जो भी कार्य शेष है उसको भी जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश यूपीपीएलएल को दिया। बैठक में एडीएम सिटी, एसपी सिटी, आरएम अयोध्या आदि सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी बताया कि महाशिवरात्रि के पर्व पर दिनांक 26.02.2025 को श्रद्धालुओं द्वारा पवित्र सरयू नदी के विभिन्न घाटों पर स्नान कर अयोध्या स्थित प्रमुख शिवमंदिरों पर प्रातः काल से ही जलाभिषेक/दर्शन-पूजन किया जायेगा। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र में श्रद्धालुओं द्वारा निकटवर्ती नदियों/स्नानघाटों पर स्नान के पश्चात शिवालयों में प्रातः काल से सांय काल तक जलाभिषेक एवं पूजा-अर्चना आदि कार्यक्रम किये जायेंगे। शिवरात्रि के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर मेला/भण्डारा आदि का आयोजन किया जाता है एवं शोभा यात्रा (शिव बारात) निकाली जाती हैं। महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों तथा निकटवर्ती जनपदों बस्ती, बलरामपुर, सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर आदि से लाखों की संख्या में श्रद्धालु अयोध्या आते है, जो पवित्र सरयू नदी में स्नान करने के पश्चात श्री नागेश्वरनाथ मंदिर, राम की पैड़ी तथा क्षीरेश्वर मंदिर, कोटेश्वरनाथ मंदिर में जलाभिषेक करतें हैं तथा हनुमानगढी मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों/मठों एवं शिवालयों में दर्शन-पूजन करते हैं। नागेश्वरनाथ मंदिर का प्रवेश द्वार व निकास द्वार सकरा होने के कारण भीड़ का दबाब बढ़ जाता है। पानी गिरने से फिसलन हो जाती है। श्रद्धालु पवित्र सरयू नदी में स्नान करने के पश्चात सरयू जल को लेकर कावर धारण किये हुए हर-हर बम-बम महादेव का उच्चारण करते हुए जनपद बस्ती स्थित भदेश्वरनाथ शिव मंदिर में जलाभिषेक करने हेतु जाते हैं। इस अवसर पर जनपद के नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शिव बारात/शोभायात्रा का आयोजन किया जाता है।

महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर अयोध्या धाम में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसमें नागेश्वर नाथ मंदिर राम की पैड़ी अयोध्या से श्री नंदकुमार मिश्रा (ट्टस्टी) व श्री सभाजीत तिवारी के नेतृत्व में शिव बारात शोभायात्रा संख्या (2500-3000) बैंड बाजा रोड लाइट बैल की सवारी पर शंकर जी, बैटरी रिक्शा पर यमराज, ब्रह्मा, हनुमान जी, कालो कालो जी आदि के स्वरूपों के साथ निकाली जाएगी जो नागेश्वर नाथ मंदिर मुख्य मार्ग होते हुए क्षीरेश्वर नाथ मंदिर पहुंचेगी जहां पर बारात का स्वागत आरती के पश्चात प्रसाद वितरण के उपरांत हनुमानगढ़ी, होते हुए बड़ा स्थान, वेद मंदिर, उनवल बैरियर, कटरा, अशरफी भवन, गोलाघाट, राजेंद्र निवास, होते हुए तुलसी उद्यान से मुख्य गार्ग नया घाट से उद्गम स्थल नागश्वर नाथ मंदिर पहुंचकर समाप्त होगी। इसके साथ में मोहल्ला बरवारी टोला थाना राम जन्म भूमि से श्री अजय ठाकुर के नेतृत्व में शिव बारात संख्या (800-1000) निकाली जाएगी जिसमे गोजे एक चिकअप व दो ट्रैक्टर ट्राली पर शंकर जी, ब्रहा्र जी व विष्णु जी के स्वरूप रहते हैं। बारात बरगरी टोला से टेढ़ी बाजार, सीओ कॉलोनी के सामने स्वागत क्षीरेश्वर नाथ पर स्वागत, आरती प्रसाद के उपरांत वापस होकर उद्गम स्थल पहुंच कर समाप्त होगी। सीओ कालोनी अयोध्या स्थित शिव मंदिर के सामने सड़क पर श्री छाूटे पांडेय निवासी काजियाना के नेतृत्व फचाहारी भमाश व शिव बारात मंदिर उपरोक्त पर पूजन आदि का आयोजन प्रस्तावित है। उक्त अवसर पर अयोध्या में हर शिव मंदिर पर महाशिवरात्रि पर्व पर अखंड कीर्तन 24 घंटे का प्रारंभ होकर जारी रहता है। हर मंदिर में जलाभिषेक किया जाता है। हर शिव मंदिर पर शिव भक्तों की भीड़ लगी रहती है।

वर्तमान में महाकुंभ प्रयागराज से श्रद्धालुओं की आ रही भीड़ दिनांक 26.02.2025 को भी बनी रहने की पूर्ण संभावना है तथा इन श्रृद्धालुओं द्वारा भी नागेश्वर नाथ मंदिर एवं अन्य शिव मंदिरों पर भी वर्शन पूजन किया जाएगा। राम पथ पर शिव बारात निकालने के समय अत्यधिक संख्या रहेगी, जिसके कारण सरयू नदी के घाटों, शिव मंदिरों, मागों पर विशेष सतर्कता, यातायात प्रबंध, एंबुलेंस व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, जल पुलिस, गोताखोर, पर्याप्त पुलिस व प्रशासनिक व्यवस्था, रेलवे स्टेशन अयोव्या धाम जंक्शन पर समुचित पुलिस प्रबंध/प्रशासनिक व्यवस्था तथा सरयू नदी के घाटों पर समुचित प्रकाश व्यवस्था आदि अपेक्षित है।

राष्ट्र के नवनिर्माण में योग महत्वपूर्णः प्रो0 शैलेन्द्र

आयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा, खेल एवं योगिक विज्ञान संस्थान में पीएम उषा के सॉफ्ट कॉम्पोनेंट्स के अंतर्गत आयोजित योग प्रतियोगिता बड़े ही उत्साह पूर्ण रीति से संपन्न हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर शैलेंद्र वर्मा, संयोजक खेल एवं योग समिति, डॉ.राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में योग विशेषज्ञ महिमा उपाध्याय, आयुष विभाग आयुर्वेद चिकित्सालय कनीगंज अयोध्या एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो0 नीलम पाठक अधिष्ठाता छात्र कल्याण की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं माता सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पार्चन से हुआ। अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रो0 शैलेंद्र ने कहा कि राष्ट्र के नवनिर्माण में योग का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। यौगिक अनुशासन शारीरिक एवं मानसिक रोगों की दर में कमी करके राष्ट्र के आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बनाता है। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि योग जीवन के प्रत्येक क्षण का अभिन्न अंग होना चाहिए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महिमा उपाध्याय ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि योग एक जीवन पद्धति है जो प्रत्येक मनुष्य के लिए परम आवश्यक है। उन्होंने कहा कि यहां पर उपस्थित हर व्यक्ति को योग के अभ्यासों को अपने जीवन में उतारना अनिवार्य है क्योंकि उपदेश के स्थान पर आचरण से शिक्षा कहीं अधिक प्रभावित होती है। विशिष्ट अतिथि प्रो0 नीलम पाठक ने समस्त प्रतिभागियों को योग प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन संस्थान के डॉ0 अर्जुन सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन गायत्री वर्मा ने किया। इस योग प्रतियोगिता में डाॅ0 अनिल मिश्रा डॉ. कपिल कुमार राणा, डॉ. अनुराग पांडेय, डॉ. त्रिलोकी यादव, स्वाति उपाध्याय, डॉ. मनीष सिंह, डॉ. महेंद्र पाल व समस्त शिक्षक, कर्मचारी एवं संस्थान के समस्त विद्यार्थी मौजूद रहे।

कमिश्नर गौरव दयाल ने लिया कलेक्ट्रेट का जायजा

अयोध्या।मण्डलायुक्त गौरव दयाल का पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिलाधिकारी कार्यालय (कलेक्टेªट) अयोध्या का निरीक्षण करने हेतु कलेक्ट्रेट परिसर में आगमन हुआ, जहां उनका स्वागत पुष्प गुच्छ भेंटकर जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह द्वारा किया गया। इस दौरान उन्हें गॉर्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।उन्होंने भूलेख कार्यालय, राजस्व न्यायालयों, राजस्व अभिलेखागार, न्यायिक अभिलेखागार,आंग्ल अभिलेखागार, राजस्व लेखाकार पटल, सामान्य लिपिक पटल, नजारत व अन्य प्रशासनिक कार्यो हेतु बनाये गये पटलों का निरीक्षण किया। राजस्व अभिलेखागार में सफाई, प्रकाश तथा अग्नि शमन यंत्रों, कीटनाशक छिड़काव की समुचित व्यवस्था उपलब्ध रखने के निर्देश सम्बंधित को दिये। भूलेख कार्यालय के निरीक्षण के दौरान सेवा सम्बंधी प्रकरणों की स्थिति व पेंशन सम्बंधी प्रकरणों की स्थिति का अवलोकन करते हुये उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि सभी कार्मिकों को सरकार द्वारा उनके हित में चलायी गयी योजनाओं का लाभ मिले तथा उनकी सेवा सम्बंधी अन्य प्रपत्र अद्यतन रहे। इस दौरान उन्होंने सभी पटल सहायकों एवं प्रभारियों से कहा कि जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले आम जनमानस की समस्याओं को सकारात्मक रूप से सुना जाय और उनकी हरसम्भव मदद की जाय।राजस्व न्यायालय के निरीक्षण के दौरान उन्होंने न्यायालय में लम्बित समस्त राजस्व वादों के आर0सी0सी0एम0एस0 प्रणाली पर प्रवृष्टि करने, निर्णित वाद पत्रावलियों के दाखिल किये जाने की स्थिति का भी अवलोकन कर सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।निरीक्षण के दौरान उन्होंने परिसर की साफ सफाई, जनसामान्य के लिए बैठने, स्वागत कक्ष, पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था का अवलोकन किया तथा सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने कलेक्टेªट परिसर में स्थित विभिन्न पटलों सहित अन्य सम्बंधित जानकारियां आयुक्त महोदय को दी। इस दौरान अपर आयुक्त प्रशासन अजयकान्त सैनी, अपर जिलाधिकारीगण सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे ।

प्रधान संघ अयोध्या जिलाध्यक्ष राजेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में दिया गया ज्ञापन

अयोध्या।प्रधान संघ अयोध्या के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधि मंडल जिला अध्यक्ष राजेश प्रताप सिंह की अगुवाई में प्रधानों की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी से मिलकर ज्ञापन सौंपा और वार्ता की पत्रकारों के पूंछने पर जिलाध्यक्ष राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि ज्ञापन में प्रमुख समस्याओं में जनपद में मनरेगा योजना अंतर्गत होने वाले कच्चे कार्यों के अनुपात के सापेक्ष पक्के कार्यों की स्वीकृति जनपद में किसी खंड विकास अधिकारी द्वारा लगभग 1 वर्षों से नहीं दी जा रही है जो दुर्भाग्यपूर्ण है जबकि यह अधिनियम के तहत एक नियमित प्रक्रिया है जिसका अनुपालन न होने से जनपद अयोध्या की गांव पंचायतों का विकास बाधित है नए कार्यों की स्वीकृति दिलाने के साथ-साथ गांव पंचायतों में क्षेत्रीय लेखपालों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने की मांग भी शामिल है जिसके संबंध में जिलाधिकारी महोदय ने शीघ्र ही स्वीकृत दिलाने व राजस्वकर्मियों की जवाबदेही के लिए प्रधान संघ के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया इस अवसर पर प्रदेश महासचिव अनिल तिवारी, ब्लॉक अध्यक्ष मवई पिंटू वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष मसौधा मोहम्मद नईम, ब्लॉक अध्यक्ष मिल्कीपुर इंद्रसेन यादव, जिला महासचिव जुनैद अंसारी, ब्लॉक उपाध्यक्ष मसौधा राजकुमार, संरक्षक लक्ष्मण यादव, प्रधान अविरल तिवारी, बिंदेश्वरी व विजय रंजन सहित दर्जनों प्रधान उपस्थित रहे।

रुदौली मे आयोजित हुआ फागुन महोत्सव का आयोजन

रुदौली अयोध्या l रुदौली मे श्री श्याम युवा मण्डल द्वारा द्वितीय श्री श्याम फागुन महोत्सव का आयोजन सोमवार शाम को श्री हनुमान किला मन्दिर प्रांगण मे आयोजित हुआ l

पूरे पांडाल को गुब्बारों और झालर से सजाया गया था। इस दौरान 'कीर्तन की है रात...' और 'देना हो तो दीजिए जन्म जन्म का साथ...' जैसे भजनों पर श्रोता झूमे। कोलकाता के गायक प्रकाश मिश्रा ने एक से बढ़कर एक भजन की प्रस्तुति देकर भक्तों का मन रिझाया। प्रकाश ने मुझे खाटू बुला लीजिए... सुनो श्याम प्यारे है तेरे हवाले.., तुम न सुनोगे तो कौन सुनेगा.., वो नसीबों से ज्यादा दे रहा है.. सहित कई भजनों की प्रस्तुति दी। दिल्ली से आई भजन गायिका साक्षी चोपड़ा ने " आयो सवारियों सरकार , तू खाटू बुलाता रहे , बाबा इतनी कृपा मे तेरी पाता रहूँ " जैसे भजनों की प्रस्तुति देकर श्याम प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया l

खाटू नरेश की भजन संध्या देर रात तक चली। इस दौरान छप्पन भोग लगाने के साथ भक्तों पर पुष्प वर्षा, इत्र वर्षा की गई। कीर्तन का आयोजन हर्षित गर्ग , उत्कर्ष गुप्ता , हर्ष डालमिया , डॉ श्याम गुप्ता , गोविंद कसौधन , पुनीत कसौधन , रजत गुप्ता , रंजीत गुप्ता , संदीप गुप्ता , बृजकिशोर गुप्ता , एवं मनीष चौरसिया ने मिलकर करवाया। *रुदौली के श्याम प्रेमियों ने फागुन में कई कार्यक्रम की योजना बनाई हुई है। अगला कार्यक्रम नगर 11 मार्च को श्री श्याम ताली कीर्तन मण्डल द्वारा आयोजित किया जायेगा l ताली कीर्तन मण्डल के पंकज आर्या ने बताया की 11 मार्च को आयोजित होने वाले श्री श्याम सतरंगी महोत्सव मे कानपुर से भजन गायक कुमार मुकेश एवं सुलतानपुर से भजन गायिका आंशिक लहरी को आमंत्रित किया गया है ।

समाजवादी पार्टी नेताओ की हुई बैठक

सोहावल अयोध्या।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर 27 जनवरी 2025 से प्रदेश के सभी जनपदों में बूथ स्तर तक पीडीए पंचायत का आयोजि किए जाने के अंतर्गत आज बीकापुर विधानसभा में बीकापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज़ खान उर्फ गब्बर के नेतृत्व में आयोजित PDA जन पंचायत में एक स्वर के साथ 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने और अखिलेश यादव जी को पुनः मुख्यमंत्री बनाने के संकल्प लिया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित समाजवादी पार्टी के ज़िलाध्यक्ष पारसनाथ यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि पूरा प्रदेश अखिलेश यादव जी के तरफ आशा भरी निगाहों से देख रहा है 2027 में उत्तर प्रदेश में इस संविधान विरोधी सरकार का अंत होगा।।

कार्यक्रम के आयोजक बीकापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी ने हाजी फिरोज़ खान गब्बर ने जन पंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि, मौजूदा सरकार बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर द्वारा लिखित संविधान में मिले अधिकारों को मिटाने की पूरी साजिश कर रही है, PDA जन पंचायत द्वारा एक-एक गांव एक-एक बूथ पर पहुंचकर लोगों को जागृत करने का कार्य किया जाएगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता बीकापुर विधानसभा अध्यक्ष अजय कुमार वर्मा उर्फ राजू वर्मा एवं संचालन यूवजन सभा के ज़िलाध्यक्ष जय सिंह यादव ने किया।

कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव कृष्ण कुमार पटेल, ज़िला महासचिव बख़्तियार खान, ज़िला उपाध्यक्ष एवं बीकापुर विधानसभा प्रभारी एजाज़ अहमद, ज़िला पंचायत सदस्य अजय रावत, सोहावल ब्लॉक अध्यक्ष राजेश यादव, मसौधा ब्लॉक अध्यक्ष सूरज निषाद, बीकापुर ब्लॉक अध्यक्ष गया प्रसाद यादव, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष राशिद जमील, अनुसूचित प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष विद्याभूषण पासी, सतीश यादव, पिछला प्रकोष्ठ ज़िलाध्यक्ष गोविंद विश्वकर्मा, सलीम खान, राम अचल आलू, महिला सभा की ज़िला अध्यक्ष सरोज यादव, नरेन्द्र यादव, अजीत यादव, अवधेश गोस्वामी, शरद पासवान, जगजीवन पटेल, बसंत लाल चौरसिया बुद्धराम यादव, चंद्र प्रकाश यादव, अनंतराम यादव, फूलचंद यादव, दानबदुर यादव, डॉ शिव कुमार यादव, दुर्गेश सोनी, राम नारायण चौहान, रीता निषाद, अंगद यादव, आलिम खान, शाहरुख पठान, प्रधान खुर्शीद खान, अश्वबनी कुमार, राम किशुन रावत, वकार खान, सभासद अबरार खान, अजय रावत, दिनेश चौधरी, राम सहाय कोरी, दानिश खान, अहसात खान, आमिर खान, रामू चौहान, दया शंकर भारती, कल्लू खान, खालिद खान, रामू चौहान, नफीस खान, निज़ाम खान, दीपक, गोपीनाथ वर्मा, अयान खान, राम करण मुसई, मासिदुल खान, अशोक पासी साहित बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता मौजूद रही।

निःशुल्क नेत्र जांच शिविर 27 को

अयोध्या। रोटरी क्लब ग्रेटर फैज़ाबाद द्वारा निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवम ऑपरेशन का आयोजन दिनांक 27 फरवरी दिन बृहस्पतिवार को दीपशिखा वाटिका,महोबरा बाजार, अयोध्या में प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जा रहा है।

क्लब के अध्यक्ष दीपक रस्तोगी ने बताया कि जिन लोगो को जाँच में मोतियाबिंद मिलेगा उनका निःशुल्क ऑपरेशन अयोध्या आई हॉस्पिटल के सहयोग से किया जायेगा।क्लब के सचिव पार्थ अग्रवाल और कार्यक्रम सयोंजक हिमांशु कंसल ने आगे की जानकारी देते हुए बताया कि शिवर में चश्मा एवम दवाये भी निःशुल्क वितरित की जाएंगी।

अयोध्या में भी अधिवक्ताओं ने जताया विरोध

अयोध्या। अयोध्या में भी वकीलों का फूटा गुस्सा,अधिवक्ता विधेयक 2025 के संशोधन के विरोध में बार काउंसिल ऑफ उतर प्रदेश के आह्वान पर फूटा अधिवक्ताओं का आक्रोश, राम पथ पर उतरकर जताया विरोध प्रदर्शन किया ।

सैकड़ों अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य का बहिष्कार कर की जमकर नारेबाजी ।बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार बिल वापस ले, 27 फरवरी को फिर होगी बैठक, विरोध की बनाई जाएगी रणनीति।

राकेश टिकैत 27 को जाएंगे अंबेडकरनगर भाकियू कार्यकर्ता करेंगे स्वागत

अयोध्या।किसान आंदोलनों के चर्चित चेहरा, भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत 27 फरवरी को टांडा अंबेडकरनगर जाएंगे जहां भूमि अधिग्रहण के खिलाफ व जमीनों का उचित मुआवजे की मांग कर रहे किसानों की महापंचायत को संबोधित करेंगे । उक्त जानकारी देते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग लुंबिनी से सारनाथ जो जनपद अंबेडकरनगर से होकर गई है प्रशासन द्वारा समझौता करने के बाद भी समझौते का पालन नहीं किया जा रहा है और समझौते के मुताबिक अधिग्रहीत भूमि का मुआवजा नहीं दिया जा रहा है जिसको लेकर भारतीय किसान यूनियन जनपद इकाई अंबेडकरनगर द्वारा टांडा में राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे कई महीनो से आंदोलन/अनिश्चितकालीन धरना चलाया जा रहा है। आंदोलनकारियों द्वारा 27 फरवरी 2025 को धरना स्थल के बगल किसान महापंचायत का आयोजन किया गया है जिसमें बतौर मुख्य अतिथि चौधरी राकेश टिकैत जी भाग लेंगे। चौधरी राकेश टिकैत जी 27 फरवरी 2025 को प्रातः 9:00 बजे लखनऊ से चलकर अयोध्या होते हुए टांडा पहुंचेंगे जनपद अयोध्या के भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता पदाधिकारी चौधरी राकेश टिकैत जी का जगह-जगह स्वागत करेंगे। गनौली तहसील रुदौली में शंकरपाल पांडे, भोला सिंह टाइगर, रवि शंकर पांडे, राजकुमार यादव, रामू चंद्र विश्वकर्मा, जिला अध्यक्ष राम गणेश मौर्य तथा अरुकुना बाजार सोहावल में सूर्यनाथ वर्मा, प्रेम शंकर वर्मा ,दशरथ सिंह, डॉक्टर आर एस सरोज, राजेश मिश्रा, वेद प्रकाश पांडे, राजदेव यादव और सिरसिण्डा पूरा बाजार में युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विकास वर्मा, रामबचन भारती, राम अवध किसान तथा मया बाजार टांडा रोड पर मो0 अली ,महेंद्र वर्मा, सर्वजीत वर्मा, जगदीश यादव सहित कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया जाएगा।