प्रधान संघ अयोध्या जिलाध्यक्ष राजेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में दिया गया ज्ञापन
![]()
अयोध्या।प्रधान संघ अयोध्या के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधि मंडल जिला अध्यक्ष राजेश प्रताप सिंह की अगुवाई में प्रधानों की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी से मिलकर ज्ञापन सौंपा और वार्ता की पत्रकारों के पूंछने पर जिलाध्यक्ष राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि ज्ञापन में प्रमुख समस्याओं में जनपद में मनरेगा योजना अंतर्गत होने वाले कच्चे कार्यों के अनुपात के सापेक्ष पक्के कार्यों की स्वीकृति जनपद में किसी खंड विकास अधिकारी द्वारा लगभग 1 वर्षों से नहीं दी जा रही है जो दुर्भाग्यपूर्ण है जबकि यह अधिनियम के तहत एक नियमित प्रक्रिया है जिसका अनुपालन न होने से जनपद अयोध्या की गांव पंचायतों का विकास बाधित है नए कार्यों की स्वीकृति दिलाने के साथ-साथ गांव पंचायतों में क्षेत्रीय लेखपालों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने की मांग भी शामिल है जिसके संबंध में जिलाधिकारी महोदय ने शीघ्र ही स्वीकृत दिलाने व राजस्वकर्मियों की जवाबदेही के लिए प्रधान संघ के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया इस अवसर पर प्रदेश महासचिव अनिल तिवारी, ब्लॉक अध्यक्ष मवई पिंटू वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष मसौधा मोहम्मद नईम, ब्लॉक अध्यक्ष मिल्कीपुर इंद्रसेन यादव, जिला महासचिव जुनैद अंसारी, ब्लॉक उपाध्यक्ष मसौधा राजकुमार, संरक्षक लक्ष्मण यादव, प्रधान अविरल तिवारी, बिंदेश्वरी व विजय रंजन सहित दर्जनों प्रधान उपस्थित रहे।
Feb 25 2025, 17:33