Mirzapur : भूमि विवाद में जमकर हुई मार-पीट, शिक्षक समेत दो हुए घायल
मिर्जापुर। जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र के मुंहकुचवां इलाके में रहे एक शिक्षक के घर पर दबंगों ने जमकर पत्थर बाजी और लाठी डंडे धारदार हथियार से मारपीट की है। शिक्षक की हालत गंभीर है जिन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। बताया जा रहा शिक्षक किरन सिंह और उनके पति इंद्रजीत सिंह मकान का प्लास्टर करने जा रहे थे। दबंग पड़ोसी अनंत लाल मौर्य प्लास्टर के कार्य को रोक बारजा निकालने की बात कह कर रोक रहा था। इसी को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी होते होते मारपीट हो गई।
शिक्षक किरन सिंह ने बताया की जब से मकान बनवा रही हूं तभी से पड़ोसी आए दिन विवाद करते रहते हैं। हम बाहरी हैं जिसके कारण आए दिन मारपीट करते हैं और जान से मारने की धमकी भी देते हैं। रविवार को घर पर पत्थर बाजी की मारपीट की है जिसमें हमें मामूली चोट आई है पति को गंभीर चोट आई है। वहीं अनंत लाल मौर्या का आरोप है कि जबरन बारजा निकाल रहे हैं, जबकि स्टे है। उन्होंने आरोप लगाया है कि अधिकारी तक उनकी बात नहीं सुन रहे हैं। जब इस संदर्भ में देहात कोतवाली प्रभारी सदानंद सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों से चोट आई है। वाराणसी ट्रामा सेंटर गए हुए हैं। अभी किसी भी पक्ष से तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर मुकदमा लिखा जाएगा कार्रवाई की जाएगी।
Feb 25 2025, 13:10