रायपुर निगम के मेयर और 70 पार्षद 27 फरवरी को लेगें शपथ, आयुक्त अविनाश मिश्रा ने तैयारियों का लिया जायजा…

रायपुर- रायपुर नगर निगम की नवनिर्वाचित महापौर मीनल चौबे और 70 नवनिर्वाचित वार्ड पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह 27 फरवरी को अपरान्ह 3 बजे नगर निगम रायपुर के सरदार बलवीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम की प्रशासनिक तैयारियों का जायजा आज नगर निगम आयुक्त अविनाश मिश्रा और उप आयुक्त डॉ. अंजलि शर्मा ने लिया.

रायपुर जिला कलेक्टर एवं नगर निगम प्रशासक डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर आयुक्त अविनाश मिश्रा ने इंडोर स्टेडियम में पहुंचकर शपथ ग्रहण समारोह की सभी तैयारियों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सभी प्रशासनिक कार्यों को उच्च प्राथमिकता के साथ शीघ्रता से पूरा करने के निर्देश दिए.

इस निरीक्षण में नगर निगम के अपर आयुक्त यू. एस. अग्रवाल, विनोद पाण्डेय और उपायुक्त डॉ. अंजलि शर्मा भी उपस्थित रहे.

लो वोल्टेज, बिजली कटौती से किसान परेशान, जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

महासमुंद- क्षेत्र में लो वोल्टेज, बिजली कटौती से परेशान सैकड़ों किसानों ने कोमाखान विद्युत अधिकारी के दफ्तर में ज्ञापन सौंपा और 5 दिनों के अंदर व्यवस्था नहीं सुधरने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी. कांग्रेस पार्टी के सक्रीय नेता व किसान संघर्ष समिति के संयोजक अंकित बागबाहरा ने बताया कि खल्लारी विधानसभा में आने वाले दो प्रमुख ब्लॉक बागबाहरा व पिथौरा के सैकड़ों किसानों ने आज उनके नेतृत्व में खेती किसानी, परीक्षा, शादी के समय भाजपा सरकार में लगातार हो रही विद्युत कटौती, लो वोल्टेज व समय बेसमय फेस को बदलने को लेकर अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है.

बिजली कटौती और लो-वोल्टेज से गांवों में पीने के पानी की समस्या, खेत में पानी की समस्या हो रही. रात में लो वोल्टेज के कारण सोने में समस्या, परीक्षा के समय अंधेरे व कम रौशनी के कारण पढ़ ना पाने की समस्या हो रही. लघु उद्योग भी इस समस्या से जूझ रहे हैं. किसानों ने बताया कि लगातार लाइन मैन व बिजली विभाग को मौखिक जानकारी देने के बाद भी वो इस समस्या को दूर नहीं कर पाए. समस्या में और वृद्धि हो चुकी है. किसानों की 50 फीसदी से ज्यादा फसल मर चुकी है और अब ये लड़ाई बची हुई फसल को बचाने की है.

आज अंकित बागबाहरा के आह्वान पर लगभग 50 ग्राम जिसमें प्रमुख रूप से बकमा, गांजर, बांसकांठा, कोमाखान, घोइनाबाहरा, बोडरीदादर, सेनभांटा, कोचर्रा, कुसमी, सिमगाव, टेका, डोंगरगाँव, कोकड़ी, झिटकी, पटपरपाली, कोल्दा, भरुआमुडा, सुईनारा, चंद्रपुर,नर्रा, मुड़पार आदि ग्रामों से किसान एकत्रित हुए थे. सभी किसान साथियों ने अंकित के नेतृत्व में ग्राम घोइनाबाहरा में एकत्रित होकर एक बैठक रखी और अपने-अपने विचार रखे.

बैठक उपरांत रैली की शक्ल में सभी किसान कोमाखान विद्युत अधिकारी के दफ्तर जिला मुख्य विद्युत अधिकारी के नाम का ज्ञापन देने पहुंचे, जिसमें लो वोल्टेज, बिजली कटौती, फेस बदलने को तत्काल रोके जाने की मांग की गई. 5 दिनों के अंदर इस समस्या का समाधान नहीं किया जाता है तो आगे चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी दी गई. ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से अंकित बागबाहरा के साथ कांग्रेस पार्टी से समर्थित जिला पंचायत का चुनाव लड़े बसन्ता ठाकुर, आशीष दीवान, सरपंच द्वय मुकेश ठाकुर,ललित बया,सफी मोहम्मद,वाजिद खान,डिगेश्वर देवांगन,पुष्कर चन्द्राकर,कोमल साहू,तूफान दीवान,मिनेश्वर साहू,सनौराम ठाकुर,पुनाराम ठाकुर,चिंतामणि चन्द्राकर,नूतन पटेल,भागीरथी पटेल,कनक साहू,नेमीचंद साहू,विमल साहू,चंद्रशेखर साहू,दीनदयाल चक्रधारी,राजेन्द्र साहू सहित 350 से ज्यादा किसान शामिल थे.

नई दिल्ली में देशभर के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों का दो दिवसीय सम्मेलन, 4 मार्च से होगी शुरुआत, इलेक्शन कमीशन इन विषयों पर करेगा चर्चा

रायपुर- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी 4 मार्च और 5 मार्च को देश के सभी राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों (CEOs) का सम्मेलन आयोजित किया गया है। नई दिल्ली स्थित इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट में इस दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया है। सम्मेलन में देशभर के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आईटी आर्किटेक्चर, प्रभावी संचार, सोशल मीडिया आउटरीच को बढ़ाने, चुनावी प्रक्रियाओं में विभिन्न पदाधिकारियों की वैधानिक भूमिका और आधुनिक चुनाव प्रबंधन के प्रमुख क्षेत्रों पर चर्चा करेंगे।

भारत निर्वाचन आयोग के नवनियुक्त मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार के कार्यभार संभालने के बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों का यह पहला सम्मेलन है। आयोग ने इसके लिए सभी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों को अपने-अपने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के एक-एक डीईओ (जिला निर्वाचन अधिकारी) और ईआरओ (निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी) को नामित करने के निर्देश दिए हैं। वैधानिक प्राधिकारियों के रूप में सीईओ, डीईओ और ईआरओ राज्य, जिला और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र स्तर पर महत्वपूर्ण पदाधिकारी हैं।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों का दो दिनों का यह सम्मेलन राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के चुनाव अधिकारियों को विचार-मंथन और आपस में एक-दूसरे के अनुभवों से सीखने का मंच प्रदान करेगा। सम्मेलन के पहले दिन आईटी आर्किटेक्चर, प्रभावी संचार, सोशल मीडिया आउटरीच को बढ़ाने और चुनावी प्रक्रियाओं में विभिन्न पदाधिकारियों की वैधानिक भूमिका सहित आधुनिक चुनाव प्रबंधन के प्रमुख क्षेत्रों पर चर्चा होगी। वहीं दूसरे दिन राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के सीईओ पहले दिन विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा पर अपनी कार्ययोजना प्रस्तुत करेंगे।

भाजपा विधायक दल की बैठक: विपक्ष को करारा जवाब देने बनी रणनीति, डिप्टी सीएम शर्मा बोले-

रायपुर- नवा रायपुर स्थित नए मुख्यमंत्री आवास में चल रही भाजपा विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक समाप्त हो गई है. यह बैठक मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें पार्टी की रणनीति और विधानसभा बजट सत्र की तैयारियों पर चर्चा की गई. मुख्यमंत्री साय ने बैठक में विभागीय मंत्रियों को सवालों का मजबूती से जवाब देने के निर्देश दिए.

बैठक के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि 17 दिनों की बैठक में अधिक से अधिक प्रस्ताव पास हो, इस पर चर्चा हुई है. विपक्ष के प्रश्नों को सकारात्मक रूप से लिया जाएगा ताकि सरकार की कमियों को दूर किया जा सके. उन्होंने कहा कि जनता ने विष्णु सरकार के काम पर मुहर लगाई है. जनता की मुहर से बड़ा कुछ नहीं होता.

महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े ने कहा कि बैठक में सरकार की योजनाओं के बारे में बात हुई और बहुत सारी चर्चा हुई है. विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा, हम उत्साह से परिपूर्ण हैं जबकि विपक्ष लचर है. उनके पास बात करने को कुछ नहीं है.उनके बातों का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.

पूर्व मंत्री व विधायक अजय चंद्राकर कहा कि निकाय चुनाव में जो परिणाम आया उस पर चर्चा हुई. विधानसभा के लिए प्रस्ताव से लेकर सवाल जवाब और कई चीजों पर चर्चा हुई. कांग्रेस की तैयारी को लेकर विधायक चंद्राकर ने निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के अंदर बाहर की परिणिति दिख चुकी है, कांग्रेस के तैयारी 2 दिन पहले दिख चुकी है. आज भी टेबुलेशन चल रहा है, परिणाम फिर से दिखेगा. अपने ही नेताओं से विधानसभा में सवाल करने को लेकर विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि ” मैं एक दल के प्रतिनिधि होने के साथ-साथ जनता का भी प्रतिनिधि हूं. एक विधायक होने के नाते मैं अपना फर्ज निभाता हूं, जो सवाल एक जनता के लिए होने चाहिए वह सब किए जाते हैं.”

सांसद की फॉलो गाड़ी की टक्कर से दो लोगों की मौत, दो की हालत गंभीर

भानुप्रतापपुर/कांकेर- अपने बयान से विवादों में रहने वाले कांकेर सांसद भोजराज नाग के फॉलो वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई. वहीं दो लोगों की हालत गंभीर है. यह हादसा अंतागढ़ थाना क्षेत्र के पोडगांव के पास हुआ.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को अंतागढ़ अस्पताल लाया गया है. सांसद भोजराज नाग भी अस्पताल पहुंचे हैं. इस हादसे में दो लोगों की मौत हुई है. इसमें एक की घटना स्थल पर मौत हुई है. वहीं इलाज के दौरान एक घायल की और जान चली गई. वहीं दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. इस घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है.

कांग्रेस विधायक दल की बैठक: बजट सत्र में सरकार को घेरने की बनी रणनीति, नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत बोले- मोदी की गारंटी हुई फेल

रायपुर- छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत की अध्यक्षता में आज विधायक दल की बैठक संपन्न हुई। बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत ने कहा कि साय सरकार के कार्यकाल का यह दूसरा बजट पेश हो रहा है। 16 माह पहले छत्तीसगढ़ की जनता को मोदी की गारंटी का लॉलीपॉप दिखाकर एक साल में वादा पूरे करने का झूठा सपना जनता को दिखाकर प्रदेश की सत्ता हासिल की थी, उसमें से कुछ को पहले बजट में शामिल कर पूरा करने का आश्वासन दिया गया था, मोदी की गारंटी के अनुरूप भाजपा द्वारा एक भी वादा पूरा अब तक नहीं हुआ।

बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज यानी सोमवार, 24 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण के साथ साय सरकार के दूसरे बजट सत्र की शुरुआत हुई है। वहीं, इस बजट सत्र का समापन 21 मार्च को होगा। इस बीच आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक में बजट सत्र के दौरान प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, महतारी वंदन योजना में गड़बड़ी और तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों को बोनस समेत कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की रणनीति तय की गई है।

इन मुद्दों को लेकर सरकार को घेरेगी कांग्रेस

  • प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना: 18 लाख हितग्राहियों को अब तक लाभ नहीं मिल पाया है। हितग्राही को मात्र एक किश्त जारी की गई है। उसके बाद आवास पूर्ण होने पर संपूर्ण राशि देने का आश्वासन विभागीय अधिकारियों द्वारा दिया जा रहा है। राशि के अभाव में ग्रामीण क्षेत्र के गरीब हितग्राही आवास निर्माण नहीं कर पा रहे।
  • महतारी वंदन योजना: मृतक हितग्राहियों के खाते में राशि शासन द्वारा दी जा रही है, जिससे पात्र हितग्राही योजना से वंचित हो रहे हैं। अपात्रों, शासकीय कर्मचारियों एवं फिल्मी कलाकारों को महतारी वंदन का लाभ दिया जा रहा है। योजना प्रारंभ तिथि से प्रदेश के लगभग 30 हजार पात्र हितग्राहियों को आज दिनांक तक एक भी किश्त नहीं मिली है।
  • तेंदूपत्ता संग्राहक परिवार: संग्राहक परिवारों को बोनस की ₹4500 प्रति मानक बोरा राशि आज तक नहीं मिल पाई है।
  • धान उपार्जन: किसानों से एकमुश्त भुगतान का वादा किया गया था, जिसे अब किश्तों में दिया जा रहा है।
  • शिक्षक भर्ती: प्रदेश के स्कूलों में 35 हजार शिक्षकों की भर्ती की घोषणा बजट में की गई थी, राशि भी स्वीकृत हुई, लेकिन एक वर्ष बीतने के बाद भी भर्ती का विज्ञापन तक प्रकाशित नहीं किया गया है।
  • कानून व्यवस्था: प्रदेश में गैंगवार और राजधानी के पुलिस थानों एवं जेल के सामने दिन-दहाड़े गोलियां चलने जैसी घटनाएं हो रही हैं। प्रदेश मादक पदार्थों की तस्करी एवं अवैध शराब का कॉरिडोर बन गया है।
  • महिला सुरक्षा: प्रदेश के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में छात्राओं से अनाचार के मामले गंभीर हैं। आदिवासी कन्या आश्रमों में अध्ययनरत छात्राएं गर्भवती हो रही हैं। महिलाएं एवं बच्चियां सुरक्षित नहीं हैं।
  • निजीकरण का मुद्दा: प्रदेश के जल, जंगल, जमीन और उद्योग-धंधे सरकार द्वारा निजी क्षेत्रों को बेचने की विधिवत योजना बनाई जा रही है।

गौरतलब है कि ऐसे अनेक जनहित के मुद्दों को लेकर कांग्रेस विधानसभा में सरकार से जवाब मांगेगी। साथ ही, पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की योजनाओं को बंद किए जाने का मामला भी जोरशोर से उठाए जाने की संभावना है।

बैठक में उपस्थित प्रमुख नेता

विधायक दल की बैठक में पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव, पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे, पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू, पूर्व मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा, पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर, पूर्व मंत्री अमितेश शुक्ल, पूर्व मंत्री उमेश पटेल, पूर्व मंत्री अनिला भेड़िया, पूर्व विधायक गुरुमुख सिंह होरा, लोकसभा सांसद ज्योत्सना महंत, राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम, विधायक दल सचिव अमित पांडेय, पीसीसी प्रभारी महामंत्री मालकित गैदू, पीसीसी संचार अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला, प्रदेश कांग्रेस वरिष्ठ प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी, विधायकगण भोलराम साहू, लालजीत सिंह राठिया, लखेश्वर बघेल, इंद्रशाह मंडावी, सावित्री मंडावी, विक्रम मंडावी, यशोदा नीलांबर वर्मा, देवेंद्र यादव, कुंवर सिंह निषाद, संगीता सिन्हा, द्वारिकाधीश यादव, रामकुमार यादव, दिलीप लहरिया, शेषराज हरवंश, बालेश्वर साहू, ब्यास कश्यप, राघवेंद्र सिंह, चतुरी नंद, फूलसिंह राठिया, कविता प्राणलहरे, संदीप साहू, जनक ध्रुव, ओंकार साहू, हर्षिता स्वामी बघेल उपस्थित रहे।

सभापति-उपाध्यक्ष चुनाव को लेकर भाजपा की अहम बैठक, मुख्यमंत्री साय बोले- जनता का अपार आशीर्वाद हमारी जिम्मेदारी और बढ़ाता है…

रायपुर- नगरीय निकाय चुनाव में नगर निगमों के सभापति और नगरपालिकाओं-नगर पंचायतों में उपाध्यक्ष चुनाव के परिप्रेक्ष्य में एक जरूरी बैठक भारतीय जनता पार्टी के कुशाभाऊ ठाकरे परिसर स्थित प्रदेश कार्यालय में सोमवार को रखी गई. बैठक में सम्भाग प्रभारी-सह प्रभारी, नगरीय निकाय चुनाव की दृष्टि से जिला प्रभारी-सह प्रभारी, जिला अध्यक्ष, नगर निगमों के संगठन प्रभारी-सह प्रभारी (चुनाव-2025), नगर निगम, नगरपालिका और नगर पंचायत के नियुक्त पर्यवेक्षक और नगरीय निकाय की प्रदेशस्तरीय टीम ने शिरकत की.

भाजपा सोच-समझकर वादे करती है, जो वादे किए हैं उन्हें शत-प्रतिशत पूरा करेंगे : मुख्यमंत्री साय

प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि यह जीत हमारे शीर्ष नेतृत्व और सभी कार्यकर्ताओं की जीत है. हमें मिल रहा सम्मान स्वागत सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत है. जो सफलता भाजपा ने हासिल की है वो पहले कभी नहीं मिली थी. प्रदेश के हर कोने में हमने विकास कार्य शुरू किए हैं. हमारे रोड शो में जैसी भीड़ उमड़ रही थी उससे ही जीत का विश्वास हो गया था. हमारे वरिष्ठ नेता शिवप्रकाश जी प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन का भी लागतार मार्गदर्शन मिलता रहा. कई जगहों पर कांग्रेस अपने प्रत्याशियों घोषित नहीं कर पाई. जनता का अपार आशीर्वाद हमारी जिम्मेदारी और बढ़ाता है, हम उस पर पूरी तरह खरे उतरेंगे,जनता के कार्यों के लिए हम दिन-रात काम करेंगे, कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. भाजपा कांग्रेस की तरह नहीं है. कांग्रेस चुनाव जीतने के लिए कुछ भी वादे करती है और इसे पूरा नहीं करती परन्तु भाजपा सोच-समझकर वादे करती है जो भी वादे किए गए उसे भाजपा शत-प्रतिशत पूरा करेगी.

पंचायत से पार्लियामेंट भाजपा का परचम लहराने का लक्ष्य कार्यकर्ताओं की मेहनत से हासिल कर लिया : देव

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने कहा कि हम सबने लक्ष्य रखा था जो एक बड़ी चुनौती था कि पंचायत से पार्लियामेंट भाजपा का परचम लहराना चाहिए आप सबकी मेहनत से ये हासिल कर लिया गया है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने परिश्रम की पराकाष्ठा की है, इसके लिए मैं अध्यक्ष के नाते हाथ जोड़कर सबका अभिनंदन करता हूं. प्रदेश में लगातार विकास के कार्य हुए व लोगों ने इस बात को महसूस किया कि जो भाजपा कहती है वो करती है. मोदी की गारंटी को जिस प्रकार विष्णु देव साय सरकार ने नीचे तक पहुंचाया है यह जीत उसका प्रभाव है.जनता के विकास पर मुहर लगाई है.जनता का हम बहुत बहुत अभिनंदन करते है. पंचायत चुनाव के 33 जिलों में 30 जिलों में भाजपा प्रचंड जीत की ओर है ये एक बड़ा जनादेश है. भाजपा के कमल फूल के सामने कांग्रेस कहीं दिखाई नहीं दी. छत्तीसगढ़ की यह जीत पूरे देश में हुई बड़ी जीतों में एक है. राष्ट्रीय नेतृत्व ने भी इस हेतु छत्तीसगढ़ भाजपा को बधाई दी है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा जनता के आशीर्वाद से हम सब एक बड़े फलदार वृक्ष बन चुके है जो वृक्ष जितना फलदार होता है उतना झुका हुआ होता है इसी प्रणाली से हम सब कार्य करेंगे. श्री देव ने कहा कि नगर निगम सभापति ,नगर पालिका अध्यक्ष के लिए 4 से 6 मार्च, नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए 9 से 11 मार्च तक हमें सारी प्रकिया को पूर्ण करना है.

भाजपा की जीत संगठन और सरकार के तालमेल का परिणाम : अरुण साव

प्रदेश के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि सभी के सार्थक प्रयास से छत्तीसगढ़ में इतिहास रचने का काम हुआ है. जो नतीजे आए हैं, जिससे कांग्रेस के मुंह से आवाज आ रही है अरे दादा रे ये क्या हो गया? 10 नगर निगम में हमने कांग्रेस को शून्य पर आउट किया है, 3200 वार्डो में से 1868 वार्ड में भाजपा की जीत हुई है जो संगठन और सरकार के तालमेल का परिणाम है. हमारा जनाधार लगातार बढ़ रहा है. विधासनभा में 46 प्रतिशत लोकसभा में 52 प्रतिशत और नगरीय निकाय चुनाव में 56 प्रतिशत वोट हमें मिले हैं. हम लगातार अपने रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं.

भाजपा ने 85 प्रतिशत रिजल्ट हासिल किया, लेकिन 15 प्रतिशत कांग्रेस के पक्ष में आए नतीजों की भी हम समीक्षा करेंगे : जम्वाल

भाजपा क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल ने सभी को जीत को बधाई देते हुए कहा कि यह जीत एक विराट जीत है. सरकार की नीतियां अब हर घर तक पहुंचे इसके लिए हम सबको कार्य करना है. छत्तीसगढ़ को कांग्रेस का प्रभाव क्षेत्र कहा जाता था लेकिन भाजपा ने वो प्रभाव खत्म कर दिया है. जनप्रतिनिधियों का भी अभ्यास वर्ग किया जाएगा जिससे वो पूरी ताकत से जनता की सेवा कर सके. प्रशिक्षण देकर उन्हें ज्यादा से ज्यादा काम करने की प्रेरणा देंगे व सभी अपनी विचारधारा को साथ लेकर चले इसे सुनिश्चित किया जाएगा. भाजपा ने 85 प्रतिशत रिजल्ट हासिल किया है लेकिन 15 प्रतिशत जो कांग्रेस के पक्ष में आया भाजपा उसकी भी समीक्षा करेगी और आगामी चुनावों में शत प्रतिशत रिजल्ट सुनिश्चित करेगी.

भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने निगम के सभापति सहित अन्य सभी बाकी कार्यों के लिए आगामी कार्ययोजना पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया.

वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों ने टीम भावना की मिसाल कायम की : सवन्नी

नगरीय निकाय चुनाव समिति के प्रदेश प्रभारी भूपेन्द्र सिंह सवन्नी ने कहा कि वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों ने टीम भावना की मिसाल कायम की. विष्णु देव साय सरकार ने मोदी की गारंटी पूरा करने का रिकॉर्ड कायम किया. जनता ने उनके नेतृत्व पर विश्वास जताया. उन्होंने बताया कि निकाय चुनावों में भाजपा ने सभी 10 नगर निगमों, 49 में से 35 नगरपालिकाओं और 114 में से 81 नगर पंचायतों में भाजपा की ऐतिहासिक जीत हुई है. भूपेन्द्र सवन्नी ने प्रदेश टीम द्वारा अपने दायित्वों का शत प्रतिशत निर्वहन कर रिकॉर्ड रचने के लिए प्रदेश टीम का आभार व्यक्त किया और विस्तार से आगमी कार्ययोजना के लिए मार्गदर्शन किया.

बैठक में ये रहे उपस्थित

बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, उप मुख्यमंत्री द्वय अरुण साव व विजय शर्मा, प्रदेश महामंत्री जगदीश (रामू) रोहरा, निकाय चुनाव समिति प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र सिंह सवन्नी, पंचायत चुनाव समिति प्रदेश प्रभारी सौरभ सिंह सहित पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, सांसद द्वय संतोष पाण्डेय व रूपकुमारी चौधरी, प्रफुल्ल विश्वकर्मा, छगन मूंदड़ा, दीपक म्हस्के, प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी आदि उपस्थित रहे. बैठक की कार्यवाही का संचालन प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने और आभार प्रदर्शन प्रदेश महामंत्री रामजी भारती ने किया.

शराब घोटाला: ED की विशेष कोर्ट ने डिस्टलरी को आरोपी बनाने ढेबर की याचिका की स्वीकार, 8 कंपनियों को बनाया आरोपी

रायपुर- छत्तीसगढ़ में बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में डिस्टलरी (शराब निर्माताओं) को आरोपी बनाए जाने को लेकर आरोपी अनवर ढेबर द्वारा दाखिल याचिका को ED की विशेष कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। शराब घोटाले में कथित रूप से संलिप्त डिस्टलरी कंपनियों और उनके संचालकों को भी आरोपी बनाने की मांग की गई है। आरोप है कि इन कंपनियों और फर्मों ने अवैध लेन-देन और गड़बड़ी में भूमिका निभाई, जिससे राज्य सरकार को करोड़ों रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ। 

इन 8 कंपनियों और व्यक्तियों को बनाया गया आरोपी

कोर्ट ने याचिका स्वीकार करते हुए कुल 8 कंपनियों और व्यक्तियों को आरोपी बनाया है, जिनमें कई प्रमुख शराब निर्माता और वितरक शामिल हैं:

  • वेलकम डिस्टिलरीज
  • भाटिया वाइन मर्चेंट्स
  • सीजी डिस्टिलरीज
  • मेसर्स नेक्स्ट जेन
  • दिशिता वेंचर्स
  • ओम साई बेवरेजेज
  • सिद्धार्थ सिंघानिया
  • मेसर्स टॉप सिक्योरिटीज

ACB/EOW की विशेष कोर्ट में 10 मार्च को होगी अगली सुनवाई

गौरतलब है कि इस मामले में आरोपी अनवर ढेबर और अनिल टुटेजा ने ACB/EOW की विशेष कोर्ट में डिस्टलरी को आरोपी बनाने की याचिका दायर की है, जिसपर आगामी 10 मार्च को सुनवाई होगी। इस मामले ने EOW ने कोर्ट में अपना जवाब पेश किया है।

क्या है छत्तीसगढ़ आबकारी घोटाला?

छत्तीसगढ़ में 2161 करोड़ रुपये के कथित शराब घोटाले का मामला 2023 से चर्चा में है। आरोप है कि आबकारी विभाग के अधिकारियों, शराब व्यापारियों और नेताओं की मिलीभगत से अवैध तरीके से शराब बेची गई और राज्य सरकार को बड़ा आर्थिक नुकसान पहुंचाया गया। इस मामले में ACB और EOW लगातार जांच कर रही है, जिसमें कई बड़े नामों की संलिप्तता उजागर हुई है। अब 10 मार्च को अगली सुनवाई में तय होगा कि इन कंपनियों और व्यक्तियों पर आगे क्या कानूनी कार्रवाई होगी।

दर्दनाक हादसा : बाइक सवारों को कार ने मारी टक्कर, फिर हाइवा की चपेट में आने से एक युवक की मौत, दूसरा घायल

जांजगीर-चाम्पा- छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. अकलतरा और बलौदा मार्ग पर यह हादसा हुआ है. जहां पहले अनियंत्रित कार ने बाइक सवार युवकों को ठोकर मारी दी, जिसके बाद दोनों सीधे हाइवा की चपेट में आ गए. मौके पर एक युवक की मौत हो गई. वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.  

जानकारी के अनुसार, बाइक में सवार होकर दो युवक जा रहे थे, इसी दौरान एक अनियंत्रित कार ने ठोकर मार दी. हाइवा के चक्के के निचे आने से एक युवक की मौत हो गई है. मृतक नंदकुमार भैसो गांव का निवासी बताया जा रहा है. वहीं दुर्घटना में घायल शिव कुमार भारद्वाज को बेहतर उपचार के लिए बिलासपुर सिम्स अस्पताल रेफर किया गया है.  

सीजीएसटी में रिश्वतखोरी मामला : अधीक्षक और ड्राइवर की 28 फरवरी तक बढ़ी रिमांड, CBI नए आरोपियों की कर रही तलाश

रायपुर-  सेंट्रल जीएसटी (सीजीएसटी) अधीक्षक भरत सिंह और ड्राइवर विनय राय को 5 लाख रुपये रिश्वत लेते पकड़े जाने के मामले में सीबीआई की जांच तेज हो गई है. सोमवार को दोनों आरोपियों को स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया. मामले में सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष ने अदालत को बताया कि जांच में कुछ और लोगों की संलिप्तता के इनपुट मिले हैं, जिनकी गिरफ्तारी की जानी है. इस समय मामले की जांच चल रही है. इसे देखते हुए न्यायिक रिमांड बढ़ाने का अनुरोध किया. जिसे विशेष न्यायाधीश ने स्वीकार कर दोनों आरोपियों की रिमांड को 28 फरवरी तक के लिए बढ़ा दिया है.

बता दें कि सीबीआई ने 31 जनवरी की करीब 4 बजे वीआईपी रोड के पास 5 लाख की रिश्वत लेते हुए सीजीएसटी के ड्राइवर विनय राय को रंगे हाथों पकड़ा था. उससे मिली जानकारी के आधार पर सीजीएसटी दफ्तर में दबिश देकर भरत सिंह को गिरफ्तार किया गया था. जांच के दौरान एक व्यक्ति द्वारा मध्यस्थता की भूमिका निभाने का जानकारी मिली है. सीबीआई की टीम उसकी तलाश कर रही है.


यह है मामला

सेंट्रल जीएसटी की टीम ने 28-29 जनवरी को दुर्ग के स्टेशन रोड स्थित मेसर्स वर्ल्ड ऑफ ब्यूटी में छापेमारी की थी. तलाशी के दौरान गड़बड़ी पकड़े जाने पर संचालक लालचंद अठवानी से 34 लाख रुपये रिश्वत की मांग की गई थी. इस दौरान एक व्यक्ति ने लेन-देन कर पूरा मामला रफादफा कराने में मध्यस्थता की थी. लेन-देन की सूचना मिलने पर सीबीआई की टीम ने जाल बिछाया और 31 जनवरी की शाम वीआईपी रोड स्थित करेंसी टावर के पास 5 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ड्राइवर विनय राय को गिरफ्तार किया. विनय राय के बाद टीम ने अधीक्षक भरत सिंह को गिरफ्तार किया था. इस दौरान मिली जानकारी के आधार पर सीबीआई की टीम ने सीजीएसटी के दफ्तर में दबिश दी. पूछताछ में मध्यस्थ और कुछ अन्य लोगों के नाम सामने आने पर दोनों को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया.