जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मन्दिर व पालकी यात्रा वाले मार्गो का भ्रमण कर किया निरीक्षण
मीरजापुर 24 फरवरी 2025- आगामी 26 फरवरी 2025 को महा शिवरावि पर्व पर बूढ़ेनाथ समिति मीरजापुर के द्वारा आयोजित भगवान शंकर की पालकी को सकुशल सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने बूढ़े मन्दिर व पालकी यात्रा मार्गो का भ्रमण कर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा दुकानदारों को निर्देशित किया कि वे अपने सामानों को अपने दुकान के अन्दर ही रखे पटरियों पर न रखे जिससे कि जाम की स्थिति न उत्पन्न हों। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मीरजापुर को निर्देशित करते हुए कहा कि सड़क नपाई कराते हुए नालियों के ऊपर जिन घरो की सीढ़िया है उसे हटवाएं ताकि नालियों की निरंतर साफ सफाई कराई जा सकें।
![]()
उन्होंने कहा कि पालकी यात्रा वाले मार्गो की साफ सफाई कराते हुए चूने का भी छिड़काव समय से करा लिया जाए। उन्होंने कहा कि इसके पूरे मार्गो का अधिशासी अधिकारी नगर पालिका भ्रमण कर निरीक्षण करे यदि कही मार्गो पर गंदगी हो तो तत्काल साफ सफाई करा दी जाए। उन्होंने अशिासी अभियंता विद्युत को निर्देशित करते हुए कहा कि लटके हुए विद्यत तारो को पालकी यात्रा से पहले ठीक कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यदि कहीं मार्गो पर अतिक्रमण हो तो सम्बन्धित थाना एवं नगर पालिका के अवर अभियंता व सहायक अभियंता संयुक्त रूप से मार्गो से अतिक्रमण हटवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि काफी संख्या में पालकी यात्रा में महिलाएं सम्मिलित होती है अतएव पर्याप्त मात्रा में महिला पुलिस बल की तैनाती की जाए। जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस ने बूढ़ेनाथ महादेव मन्दिर में विधिवत मंत्रोच्चार के साथ दर्शन पूजन भी किया गया। इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट विनीत कुमार उपाध्याय, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मीरजापुर गोवा लाल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।
Feb 24 2025, 19:07