कुंभ स्नान करके लौट रही दर्शनार्थियों की कार साइकिल सवार से टकराई आधा दर्जन लोग घायल
राजगढ़ मिर्जापुर*/ राजगढ़ थाना क्षेत्र के सोनबरसा में साइकिल से टकराई कार आधा दर्जन घायल प्रयागराज कुंभ से स्नान करके लौट रही छत्तीसगढ़ की एक किर साइकिल सवार से टकरा गई और टक्कर मारने के बाद सड़क के किनारे पलट गई जिससे साइकिल सवार सहित 6 लोग घायल हो गए सभी घायलों को राजगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां तीन लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें ट्रामा सेंटर भेज दिया गया।
![]()
छत्तीसगढ़ राज्य के दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल गांव के राजेश्वर भारती 67 वर्ष अपने पूरे परिवार के साथ प्रयागराज कुंभ से स्नान करके सोमवार की सुबह लौट रहे थे की राजगढ़ थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव के पास शायर माता मंदिर के सामने सोनभद्र जनपद के करमा थाना क्षेत्र के करकोली गांव के लव कुश मौर्य 18 वर्ष पुत्र अंगद मौर्या साइकिल से राजगढ़ की तरफ आ रहा था उसी से कार टकरा गई जिससे साइकिल सवार घायल हो गया और कार सड़क के किनारे पलट गई जिससे उसमें बैठे दिव्या भारती 26 रूद्रेश 1 वर्ष युगल साहू 62 वर्ष मीना भारती 51 राजेंद्र भारती 42 घायल हो गए स्थानीय लोगों सूचना पर राजगढ़ थाना अध्यक्ष महेंद्र पटेल मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को लाकर राजगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया ।
जहां पर सभी का इलाज हुआ जिसमें राजेश्वर भारती दिव्याभारती गंभीर रूप से घायल थे साथ ही साइकिल सवार लव कुश मौर्य को भी बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेज दिया गया।
राजगढ़ के चिकित्सक डॉक्टर संतलाल ने बताया की साइकिल सवार और दो कार सवार श्रद्धालुओं की हालत ज्यादा खराब थी इसलिए उन्हें बेहतर इलाज के लिए ड्रामा सेंटर भेज दिया गया।
Feb 24 2025, 18:46