मिर्ज़ापुर: बाइक सवारों को ट्रक ने रौंदा बेटे की हुई मौत, मां और पिता की हालत नाजुक

मिर्ज़ापुर। जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया जिसमें 10 वर्षीय बेटे की मौत हो गई है, जबकि उसके माता और पिता की हालत नाजुक बनी हुई है। जिन्हें स्थानी उपचार के बाद ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर किया गया है। दुर्घटना के बाद पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।

जानकारी के मुताबिक मिर्जापुर जिले के मड़िहान थाना क्षेत्र अंतर्गत उखदंड बिरोहिया दाढ़ीराम गांव निवासी अमरजीत पाल 42 वर्ष पुत्र श्यामलाल अपनी पत्नी लीलावती 40 वर्ष बेटे अखिलेश पाल 10 वर्ष को लेकर बाइक से मिर्जापुर से अपने गांव वापस लौट रहे थे, कि जैसे ही वह सोनभद्र-मिर्जापुर मार्ग पर खड़ंजा फाल, गोपालपुर गांव के पास पहुंचे थे कि पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक में धक्का मारते हुए उन्हें कुचल दिया। इस हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें उपचार के लिए ट्रामा सेंटर मिर्जापुर में दाखिल कराया था जहां बेटे अखिलेश को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है, जबकि माता-पिता अमरजीत पाल व लीलावती की हालत आति नाजुक बनी हुई है। जिन्हें बेहतर उपचार के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया है। दुर्घटना के बाद भाग रहे ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।

कुंभ स्नान करके लौट रही दर्शनार्थियों की कार साइकिल सवार से टकराई आधा दर्जन लोग घायल

राजगढ़ मिर्जापुर*/ राजगढ़ थाना क्षेत्र के सोनबरसा में साइकिल से टकराई कार आधा दर्जन घायल प्रयागराज कुंभ से स्नान करके लौट रही छत्तीसगढ़ की एक किर साइकिल सवार से टकरा गई और टक्कर मारने के बाद सड़क के किनारे पलट गई जिससे साइकिल सवार सहित 6 लोग घायल हो गए सभी घायलों को राजगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां तीन लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें ट्रामा सेंटर भेज दिया गया।

छत्तीसगढ़ राज्य के दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल गांव के राजेश्वर भारती 67 वर्ष अपने पूरे परिवार के साथ प्रयागराज कुंभ से स्नान करके सोमवार की सुबह लौट रहे थे की राजगढ़ थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव के पास शायर माता मंदिर के सामने सोनभद्र जनपद के करमा थाना क्षेत्र के करकोली गांव के लव कुश मौर्य 18 वर्ष पुत्र अंगद मौर्या साइकिल से राजगढ़ की तरफ आ रहा था उसी से कार टकरा गई जिससे साइकिल सवार घायल हो गया और कार सड़क के किनारे पलट गई जिससे उसमें बैठे दिव्या भारती 26 रूद्रेश 1 वर्ष युगल साहू 62 वर्ष मीना भारती 51 राजेंद्र भारती 42 घायल हो गए स्थानीय लोगों सूचना पर राजगढ़ थाना अध्यक्ष महेंद्र पटेल मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को लाकर राजगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया ।

जहां पर सभी का इलाज हुआ जिसमें राजेश्वर भारती दिव्याभारती गंभीर रूप से घायल थे साथ ही साइकिल सवार लव कुश मौर्य को भी बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेज दिया गया।

राजगढ़ के चिकित्सक डॉक्टर संतलाल ने बताया की साइकिल सवार और दो कार सवार श्रद्धालुओं की हालत ज्यादा खराब थी इसलिए उन्हें बेहतर इलाज के लिए ड्रामा सेंटर भेज दिया गया।

मुड़पेली गांव में गेंहू क़े खेत में पहुंचे पांच फ़ीट क़े मगरमच्छ को वन विभाग की टीम ने पकडकर अदवा जलाशय में छोडा

हलिया मिर्ज़ापुर : स्थानीय थाना क्षेत्र क़े मुड़पेली गांव स्थित अंनती देवी इंटर कॉलेज क़े सामने किसान के खेत में पांच फीट के मगरमच्छ को देखकर ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गयी ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पंहुची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकडने के लिए रेस्क्यू आपरेशन चलाते हुए मगरमच्छ को अदवा बैराज के गहरे जलाशय में छोड दिया है तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस लिया है हलिया थाना क्षेत्र के मुडपेली गांव निवासी नंद लाल मौर्या क़े खेत में चहल कदमी करता हुआ पांच फीट के मगरमच्छ को रविवार की रात्रि मेँ देखकर ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गयी ।

ग्रामीणों ने इसकी सूचना वनक्षेत्राधिकारी अवध नारायण मिश्रा को दिया वनक्षेत्राधिकारी के निर्देश पर मौके पर पंहुचे वन्यजीव रक्षक नीटू शर्मा ने काफी मश्शकत करने के बाद ग्रामीणों के सहयोग से मगरमच्छ को रस्सी के सहारे बांध कर मगरमच्छ को अदवा बैराज के गहरे जलाशय में छोड दिया है तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस लिया है इस संबंध में वनक्षेत्राधिकारी अवध नारायण मिश्रा ने बताया कि पानी की तलाश में पांच फीट का मगरमच्छ खेत में पंहुचा था कि सूचना मिलने पर मौके पर टीम को भेजकर मगरमच्छ को पकडकर अदवा बैराज के जलाशय में छोड दिया गया है

मिर्ज़ापुर में दर्दनाक हादसा चार की मौत तीन घायल, मच गई अफ़रा-तफ़री

मिर्ज़ापुर। मिर्जापुर जिले में मिर्जापुर-रीवा हाईवे पर अनियंत्रित कार ने बाइक में धक्का मारने के बाद ट्रक से टकरा गई‌ इस दर्दनाक हादसे में 04 की मौत हो गई है जबकि कई घायल हुए हैं।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, लालगंज थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे की घटना

जानकारी के मुताबिक प्रयागराज से वाराणसी लौटते समय तेलंगाना के एक यात्री वाहन की ट्रक से भिड़ंत हो गई। जिससे चार लोगों की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा रविवार देर रात लालगंज-मिर्जापुर रोड पर तुलसी गांव स्थित किसान ढाबा के पास हुआ।

तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के प्रयागराज से आ रहे यात्रियों का वाहन तेज रफ्तार में था इसी दौरान तुलसी गांव के समीप बाइक सवारों को धक्का मारते हुए कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गई। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन ओपी सिंह लालगंज थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गए थें। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज ले भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सभी को मिर्जापुर रेफर कर दिया। उपचार के दौरान तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के चित्र (44 वर्ष), विशाल (20 वर्ष), वेंकट रेड्डी (40 वर्ष) और माल रेड्डी (40 वर्ष) ने दम तोड़ दिया। वहीं, हादसे में घायल मोतीला (40 वर्ष संगारेड्डी, तेलंगाना , वीरेंद्र कुमार (32 वर्ष) शंभूपुरा, वाराणसी और राहुल (26 वर्ष) वाराणसी का इलाज मंडलीय अस्पताल में जारी है। हादसे की खबर मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

आकस्मिक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के अंतर्गत पांच रक्तवीरों ने किया महादान

मिर्जापुर 23 फरवरी, 2025, रविवार मंडलीय अस्पताल के सरकारी रक्तकेंद्र में रक्त की कमी को देखते हुए रॉबिन हुड आर्मी द्वारा आकस्मिक रूप से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 7 लोगों ने रक्तदान के लिए पंजीयन कराया तथा नियमित जांच के उपरांत 5 रक्तवीरों ने रक्तदान किया।

रक्तदान करने वालो में उत्सव वाटिका के मालिक विभुम गुप्ता, एडवोकेट प्रशान्त त्रिपाठी, प्रदुम्न उमर, आशुतोष अग्रवाल एवं स्वतंत्र सिंह सम्मिलित रहे।शिविर में उपस्थित रोबिन हुड आर्मी के कोर्डिनेटर अभिषेक साहु ने बताया कि रक्त की कमी से किसी की जान न जाय, ये हमारा हमेशा प्रयास रहेगा और रक्तकेंद्र में रक्त की कमी को देखते हुए ही ये शिविर लगाई गई है। जेएमजे-एक अपील के संयोजक शिव कुमार शुक्ल ने कहा रक्तदान महादान है।

रक्तदान से बड़ा कोई पुण्य नहीं होता और इसीलिए हम एक मुहिम जिंदगी बचाने के अंतर्गत रक्तदान जैसे पवित्र कार्य से जुड़े हुए है। शिविर में उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार नितिन अवस्थी ने रक्तदान से जुड़े लाभों को इंगित करते हुए रक्तदान को बढ़ावा देने का सुझाव दिया। रक्तकेंद्र के जन सम्पर्क आधिकारी राम कुमार गुप्ता ने सभी रक्तदाताओं को साधुवाद देते हुए प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया। शिविर के दौरान शैलेंद्र सिंह, प्रदीप राजभर, राम सजीवन मौर्या उपस्थित रहें।

मिर्ज़ापुर: अस्पताल के दवा गोदाम में लगी आग, दवा और कंडोम जलकर हुए राख

मिर्ज़ापुर। विंध्याचल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बने मंडलीय अस्पताल के दवा गोदाम में संदिग्ध परिस्थितियों में रविवार की दोपहर आग लग गई। जिसमें लाखों की दवा और कंडोम आग में खाक हो गया। किसी तरह फायर ब्रिगेड की जवानों ने आग पर काबू पाया है। विंध्याचल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में केंद्रीय दवा भंडारण की व्यवस्था की गई है। रविवार की दोपहर अचानक दवा के गोदाम में आग लग गई। जानकारी मिलने पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। आगजनी में किसी प्रकार की जन हानि नहीं हुई लेकिन इस सप्ताह में दूसरी बार भड़की आग में लाखों की दवा खाक हो गई। आग पर काबू पा लिया गया है। इस दौरान जहां अफरातफरी मची रही है वहीं आग लगने को लेकर तरह-तरह की चर्चा भी हो रहीं है।

माकू कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न

मिर्जापुर असंगठित कामगार यूनियन की वर्ष 2025 की प्रथम बैठक मुॅहकुचवा स्थित कैंप कार्यालय पर संपन्न हुई। 

बैठक की अध्यक्षता करते हुए सभा अध्यक्ष अनीता देवी ने एजेंडा के पांच मुख्य बिंदुओं पर चर्चा करने की अनुमति के उपरान्त कार्यवाही आरम्भ हुई। चर्चा में मंडल के तीनों जनपदों में जिला कार्यकारिणी की गठन, दिसंबर 2024 की आमसभा में उठे प्रश्नों पर कार्यवाही, कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा दी गई ऋण वापसी, यूनियन महामंत्री पद के लिए न्यूनतम खर्च एवं मानदेय तथा निष्क्रिय सदस्यों के संबंध में कार्यवाही एवं चर्चा शामिल रहे। 

उपस्थित कार्यकारिणी सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने बारी-बारी से अपनी बातें रखते हुए मुख्य बिंदु पर चर्चा कर सभा अध्यक्ष महोदय को अवगत कराया। यूनियन अध्यक्ष राजेश दुबे, महामंत्री मंगल तिवारी, कोषाध्यक्ष सूरज प्रसाद सहित अन्य कार्यकारिणी सदस्यों देवेंद्र कुमार पांडे (बल्लू) मन्नू सेठ, रामाश्रय मानसिंह यादव, आदि ने एजेंडे के अनुसार बिंदुवार चर्चा की जिस पर सभा अध्यक्ष ने विचारों उपरांत अपना निर्णय सुनाते हुए निष्क्रिय सदस्यों को नोटिस, सहयोगों को उनके धन वापसी (ऋण) तथा संगठन मंत्री को संगठन मजबूती के लिए मजबूती से कार्य करने का निर्देश दिया। 

इस अवसर पर यूनियन अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष सहित अन्य कार्यकारणी एवं पदाधिकारी गण मौजूद रहे।

वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर डंफर से कुचल कर तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत


संतोष देव गिरि,

मिर्ज़ापुर। उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले में वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर डंफर से कुचल कर तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई है। अज्ञात वाहन की टक्कर में घायल एक मजदूर को बचाने गये दो मजदूरों को डंफर ने कुचला जिससे मौके पर तीनों की मौत हो गई है।

घटना देर रात की बताई जा रही है। ट्रक से गिट्टी उतार कर घर वापस जा रहे थे तीनो मजदूर तभी यह हादसा होना बताया जा रहा है।

सुबह होने पर क्षत-विक्षत अवस्था में हाइवे पर तीनों का शव पड़ा मिला है, जिसे देखते ही हड़कंप मच गया था।

तीनों शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा है।

वाराणसी-शक्तिनगर हाइवे पर

अदलहाट थाना क्षेत्र के उसरा का मामला।

पुलिस के मुताबिक 22/23 फरवरी 2025 की रात्रि को थाना अदलहाट क्षेत्रांतर्गत पथरौरा मील, होण्डा एजेन्सी के पास अज्ञात वाहन (ट्रक) द्वारा सड़क पर पैदल चल रहे शिवपूजन पुत्र राजकुमार 22 वर्ष, विकास पुत्र मिठाई लाल 21 वर्ष व साइकिल सवार नन्हे प्रजापति पुत्र पारस 24 वर्ष को टक्कर मार दी गयी। सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारी व थाना अदलहाट पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज हेतु अस्पताल भेजवाया गया जहां डाक्टरों द्वारा घायल उपरोक्त 3 को मृत घोषित कर दिया गया।

अदलहाट थाना पुलिस द्वारा मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उधर दुर्घटना की जानकारी होते ही परिजनों में हड़कंप मच गया है।

परिजनों के मुताबिक तीनों ट्रक पर से गिट्टी उतारने के लिए गए हुए थे जहां से रात्रि में लौटते समय यह हादसा हुआ है।

*मिर्ज़ापुर: एंटी करप्शन टीम ने बिछाया जाल, पत्रकार की शिकायत पर घूस लेते दरोगा जी रंगेहाथ धराए*

मिर्ज़ापुर- उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर पुलिस की साख पर धब्बा लगा है। यहां घूस लेते हुए एक उपनिरीक्षक गिरफ्तार किए गए हैं। थाना जिगना में तैनात उपनिरीक्षक शकील अहमद को एंटी करप्सन की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया। टीम ने नगद रुपए के साथ उपनिरीक्षक को गिरफ्तार करने के बाद विधिक प्रक्रिया पूरी कर गिरफ्तार दरोगा को अपने साथ ले गई‌ है। जानकारी होते ही महकमें में हड़कंप मचा हुआ है।

दरअसल, यह पूरी कार्रवाई एक पत्रकार की शिकायत पर हुई है। एंटी करप्शन की टीम ने जिगना थाना पर तैनात उपनिरीक्षक को पांच हजार की घुस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है जिनको लेकर क्षेत्र में खूब चर्चा होती रही है। क्षेत्र के चर्चित गोगांव गांव के कछूआ सेंचुरी क्षेत्र में अवैध खनन व परिवहन के आरोप में खनन विभाग द्वारा पूर्व में एक नामजद समेत 10/15 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर बालू लदा एक ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा गया था। मामले में ट्रैक्टर चालक को जेल भेज दिया गया था।

गांव निवासी प्रमोद कुमार सिंह पुत्र मनिक बहादुर सिंह जो एक दैनिक अखबार के जिला संवाददाता है जिनको जिगना थाना पर तैनात उपनिरीक्षक शकील अहमद द्वारा पांच हजार ना देने पर मुकदमें में फंसाने को लेकर बार बार प्रताड़ित किए जाने लगा। इसकी शिकायत प्रमोद कुमार सिंह ने एंटी करप्शन टीम से कर दी थी। शिकायत पर टीम ने जाल बिछाया था, कि शनिवार को शाम पांच बजे जिगना थाना पर तैनात उपनिरीक्षक शकील अहमद थाना से चन्द कदम दूर रह रहे अपने कमरे के अन्दर प्रमोद कुमार सिंह से पांच हजार की घुस लेते एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिये गए। उसके बाद हाथ धुलवाकर सत्यता पाए जाने पर दरोगा को अपने साथ लेकर चली गई। एंटी करप्शन टीम द्वारा दरोगा को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किए जाने के बाद हड़कंप मच गया था।

*महिला मजदूरों के लिए गांव में लगेगा कैंप: राजेश दुबे*

मिर्जापुर- विकास खण्ड छानबे के ग्राम पंचायत काशी सरपत्ती में आगामी 28 फरवरी की सुबह 10 बजे महिला मनरेगा मजदूरों के लिए श्रम विभाग की तरफ से श्रम पंजीयन हेतु कैंप लगाया जाएगा उक्त बातें मिर्जापुर असंगठित कामगार यूनियन के अध्यक्ष राजेश दुबे ने कहीं।

आगे की जानकारी देते हुए अध्यक्ष ने बताया कि इसमें श्रम विभाग के अधिकारी और सहयोग के लिए सीएससी संचालक के अलावा यूनियन प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। इस प्रकार का कैम्प महिला मजदूरों के लिए अति आवश्यक है और आगे भी होना चाहिए जिसमें यूनियन महामंत्री और श्रम आयुक्त मिर्जापुर की भूमिका सराहनीय है जिन्होंने महिला मजदूरों की विवशता को समझते हुए इस कार्य हेतु निर्णय लिया।उन्होंने कहा कि यदि शत प्रतिशत महिला निर्माण श्रमिकों का पंजीयन हो जाय है तो इससे योगी सरकार की उस मंशा को सफलता मिलेगी जिसमें हमारे मुख्यमंत्री योगी जी ने श्रमिक उत्थान के लिए कल्याणकारी योजनाएं बनाई है।

ज्ञात हो कि बीते 14 फरवरी को महिला श्रमिकों ने श्रम पंजीयन कैंप हेतु गांव में ही प्रदर्शन कर डीएम को पत्र लिखा था। प्रदर्शन उपरांत महिला मजदूरों से यूनियन महामंत्री ने गांव में जाकर मुलाकात की, जिसके दौरान महिला मजदूरों ने डीएम को लिखा पत्र मजदूर नेता को सौंपा।

यूनियन के पत्र पर जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में श्रम विभाग ने काशी सरपत्ती गांव में कैंप लगाने का निश्चय किया। सहायक श्रमायुक्त सुविज्ञ सिंह ने तीन सदस्यीय टीम बनाकर गांव में कैंप लगाने का निर्देश दिया। कैम्प ग्राम पंचायत काशी सरपत्ती, विकास खण्ड छानबे मिर्जापुर में लगाई जाएगी। जिसमें श्रम प्रवर्तन अधिकारी आलोक रंजन सहित दो अन्य विभागीय कर्मचारी और तीन वी एल ई मौजूद रहेंगे।

यूनियन अध्यक्ष दूबे ने समस्त महिला मनरेगा मजदूर व अन्य महिला निर्माण श्रमिकों से आग्रह किया है कि सभी बहने अपने-अपने जरूरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, फोटो, बैंक पासबुक, मोबाइल नंबर, कार्य या नियोजन प्रमाण पत्र या मनरेगा जॉब कार्ड इत्यादि कैम्प में लेकर आएं।