मुड़पेली गांव में गेंहू क़े खेत में पहुंचे पांच फ़ीट क़े मगरमच्छ को वन विभाग की टीम ने पकडकर अदवा जलाशय में छोडा
हलिया मिर्ज़ापुर : स्थानीय थाना क्षेत्र क़े मुड़पेली गांव स्थित अंनती देवी इंटर कॉलेज क़े सामने किसान के खेत में पांच फीट के मगरमच्छ को देखकर ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गयी ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पंहुची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकडने के लिए रेस्क्यू आपरेशन चलाते हुए मगरमच्छ को अदवा बैराज के गहरे जलाशय में छोड दिया है तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस लिया है हलिया थाना क्षेत्र के मुडपेली गांव निवासी नंद लाल मौर्या क़े खेत में चहल कदमी करता हुआ पांच फीट के मगरमच्छ को रविवार की रात्रि मेँ देखकर ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गयी ।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना वनक्षेत्राधिकारी अवध नारायण मिश्रा को दिया वनक्षेत्राधिकारी के निर्देश पर मौके पर पंहुचे वन्यजीव रक्षक नीटू शर्मा ने काफी मश्शकत करने के बाद ग्रामीणों के सहयोग से मगरमच्छ को रस्सी के सहारे बांध कर मगरमच्छ को अदवा बैराज के गहरे जलाशय में छोड दिया है तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस लिया है इस संबंध में वनक्षेत्राधिकारी अवध नारायण मिश्रा ने बताया कि पानी की तलाश में पांच फीट का मगरमच्छ खेत में पंहुचा था कि सूचना मिलने पर मौके पर टीम को भेजकर मगरमच्छ को पकडकर अदवा बैराज के जलाशय में छोड दिया गया है
Feb 24 2025, 17:16