टमाटर के दाम सस्ते होने से किसानों की बढ़ी मुश्किलें, सड़क में फेंके कई क्विंटल टमाटर…

जशपुर- छत्तीसगढ़ में टमाटर की खेती करने वाले किसान खून के आंसू रो रहे हैं, क्योंकि खेतों में कई टन टमाटर की फसल तैयार है लेकिन उसका खरीदार कोई नहीं है. जशपुर के लुड़ेग में टमाटर 1 रुपये प्रति किलो के भाव बिक रहा है. इससे किसानों को लाखों का नुकसान उठाना पड़ रहा है. इस समस्या से परेशान किसान आज कई टन टमाटर सड़कों में फेंक कर सस्ते दाम का विरोध प्रदर्शन करते नजर आए.

दरअसल, इन दिनों टमाटर अधिकतम 10 रुपए किलों के भाव बिक रहे हैं. अन्य राज्यों में भी टमाटर की अच्छी पैदावार होने के चलते प्रदेश के किसान दूसरे राज्यों की मंडियों तक टमाटर नहीं भेज पा रहे हैं. स्थिति ऐसी बन गई है कि खेतों में टमाटर की फसलें पड़ी-पड़ी सड़ने लगी हैं. सस्ते दाम और कम डिमांड के चलते लुड़ेग क्षेत्र के किसान खून के आंसू रो रहे हैं. यह स्थिति छह साल बाद फिर उत्पन्न हुई है, जिससे किसान टमाटर तोड़कर फेंकने को मजबूर हो रहे हैं. 

किसानों का कहना है कि वे सेठ साहूकार से कर्ज लेकर टमाटर की खेती करते हैं, लेकिन गिरते दामों के कारण लागत भी नहीं निकल पा रही है. जिले में 1 लाख एकड़ से ज्यादा क्षेत्र में टमाटर की खेती होती है, जिसमें लगभग 11 हजार किसान शामिल हैं. 

आपका बता दें, इस टमाटर की खेती में एक बीघे में 20 से 25 हजार रुपये की लागत आती है. जबकि एक बीघे में डेढ़ से 2 लाख रुपये तक की कमाई होती है.

जानिए कैसे होती है हाइब्रिड टमाटर की खेती

हाइब्रिड टमाटर की खेती में खर्च कुछ ज्यादा होता है, खासकर कीटनाशक दवाइयों पर. हालांकि, यह खेती ज्यादा मुनाफा देने वाली होती है. हाइब्रिड टमाटर की खेती आमतौर पर मल्चिंग विधि से की जाती है, जो पौधों के लिए फायदेमंद साबित होती है.

इसमें सबसे पहले टमाटर के बीजों की नर्सरी तैयार की जाती है, जिसे 15 से 20 दिनों तक रखकर तैयार किया जाता है. इसके बाद खेत की तैयारी की जाती है, जिसमें गोबर या वर्मी कंपोस्ट खाद डाली जाती है और 2-3 बार जुताई की जाती है. फिर खेत में बेड बनाए जाते हैं और प्लास्टिक मल्च बिछाई जाती है. इसके बाद टमाटर के पौधों को रोपा जाता है. रोपाई के बाद पौधों की सिंचाई जरूरी होती है, और जब पौधे बड़े हो जाते हैं तो उन्हें बांस की डोरी से बांध दिया जाता है. लगभग 60-65 दिनों में टमाटर के फल लगने लगते हैं.

हाइब्रिड टमाटर की खेती के लिए जरूरी बातें

एक हेक्टेयर में हाइब्रिड टमाटर के लिए 250-300 ग्राम बीज की आवश्यकता होती है. इस खेती के लिए उपजाऊ दोमट मिट्टी की जरूरत होती है. खेतों की उचित देखभाल भी महत्वपूर्ण होती है, जिसमें पौधों को रस्सी या बांस के सहारे चढ़ाना शामिल है.

मल्चिंग विधि में प्लास्टिक शीट का उपयोग मिट्टी को धूप से बचाता है, जिससे मिट्टी में नमी बनी रहती है और पौधों की जड़ों का विकास बेहतर होता है. इसके अलावा, तेज हवाओं और बारिश से पौधों की रक्षा भी होती है.

पूर्व आईएएस डॉ. संजय अलंग का JNU में व्याख्यान, छत्तीसगढ़ के इतिहास और संस्कृति पर है विशेषज्ञता

रायपुर- छत्तीसगढ़ के इतिहास और संस्कृति के विशेषज्ञ पूर्व आईएएस डॉ. संजय अलंग फरवरी माह के अंत में जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय नई दिल्ली में व्याख्यान देंगे. डॉ. अलंग छत्तीसगढ़ से संबंधित विषयों पर व्याख्यान देने के लिए बड़े मंचों पर बुलाए जाते रहे हैं. 

डॉ संजय अलंग हाल में अरुणाचल प्रदेश साहित्य महोत्सव, ईटानगर; विश्व पुस्तक मेला, नई दिल्ली; आज तक साहित्य महोत्सव, नई दिल्ली; बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU), वाराणसी: रायपुर साहित्य महोत्सव जैसे सुप्रसिद्ध मंचों पर छत्तीसगढ़ पर व्याख्यान दे चुके हैं, या कविता पाठ कर चुके हैं.

डॉ. अलंग द्वारा लिखी गई शोध पुस्तक छत्तीसगढ़ : इतिहास और संस्कृति को सर्वश्रेष्ठ शोध शिक्षा लेखन के लिए भारत सरकार का सर्वोच्च सम्मान एक लाख रुपए के साथ प्रदान किया गया था. उन्होंने छत्तीसगढ़ की रियासतें और जमींदारियां, छत्तीसगढ़ की जनजातियां और जातियाँ सहित दस से अधिक पुस्तकें लिखी हैं. उन्हें शोध के लिए कई सम्मान प्राप्त हो चुके हैं.

उनकी तीन कविता संग्रह- शव, पगडंडी छिप गई थी (छत्तीसगढ़ पर एकाग्र) और नदी उसी तरह सुन्दर थी जैसे कोई बाघ- हिन्दी में और एक कविता संग्रह- मउहा कान म बोलय बांस – छत्तीसगढ़ी में प्रकाशित हो चुके हैं. उन्हें कविताओं के लिए भी कई सम्मान मिल चुके हैं.

सड़क दुर्घटना में तीन युवकों में से एक की मौत, तो इधर धान से भरे ट्रक में लगी आग

सक्ती/दुर्ग- छत्तीसगढ़ के सक्ति और दुर्ग जिले में रविवार को दो बड़े हादसे हुए. सक्ती में पेड़ से टकराने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो घायल हुए. वहीं दुर्ग में धान से भरे ट्रक में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. समय रहते दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया, जिससे बड़ा हादसा टल गया.

सड़क हादसे में एक की मौत, दो घायल

हसौद थाना क्षेत्र के ग्राम मल्दा में बाइक सवार तीन युवक सड़क हादसे का शिकार हो गए. घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के अनुसार, रास्ते में उनकी बाइक सड़क किनारे लगे एक पेड़ से टकरा गई, जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

वहीं अन्य दो युवकों को घायल अवस्था में जैजैपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. तीनों युवक जांजगीर जिले के ग्राम रिंगनी के निवासी हैं और वे मां चंद्रहासिनी के दर्शन के लिए चंद्रपुर जा रहे थे.

ट्रक में लगी भीषण आग

दुर्ग के उतई थाना क्षेत्र में रविवार को एक बड़ा हादसा हुआ, जहां सीआईएसएफ बटालियन के सामने धान से भरे एक ट्रक में आग लग गई. इस भीषण आग में ट्रक का केबिन पूरी तरह जलकर खाक हो गया, साथ ही धान से भरे कई बोरे भी जल गए.

ट्रक चालक और कंडक्टर ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचाई. ड्राइवर ने बताया कि वह खरीदी केंद्र से धान लोड कर गुंडरदेही स्थित राइस मिल ले जा रहा था. ट्रक मालिक का नाम रिमपाल सिंह बताया जा रहा है. जिला अग्निशमन अधिकारी नागेश्वर कुमार ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची. करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस दौरान एक दमकल वाहन का पानी उपयोग किया गया. समय रहते आग पर काबू पाने से बड़ा हादसा होने से टल गया.

हार्डवेयर दुकान में लगी भीषण आग, 50 से 60 लाख रुपये का सामान जलकर खाक

सरगुजा- अंबिकापुर में बीती रात एक हार्डवेयर और पेंट की दुकान में भीषण आग लग गई. यह दुकान महामाया रोड पर स्थित है, जहां देर रात इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई. चंद मिनटों में ही आग ने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया और आस पास की घरों व दुकानों की तरफ भी फैलने लगी. स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस और दमकल में घटना की सूचना दी और आस-पास के घरों से लोगों को बाहर निकाला. 

वहीं मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने 4 से 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस आगजनी में करीब 50-60 लाख रुपए के सामान के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. हालांकि दुकान पूरी तरह जलकर तबाह हो गया है.

बड़ी उपलब्धि : राजकोषीय स्वास्थ्य सूचकांक में छत्तीसगढ़ दूसरे स्थान पर, गुजरात, महाराष्ट्र जैसे प्रांतों को पीछे छोड़ा

रायपुर-  अगर आपके मन में छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था को लेकर कोई शंका-आशंका है तो भूल जाइए. नीति आयोग की ओर से जारी राजकोषीय स्वास्थ्य सूचकांक में गुजरात और महाराष्ट्र जैसे प्रांतों को पीछे छोड़ते हुए छत्तीसगढ़ दूसरे स्थान पर है. 

नीति आयोग ने 2023 वित्तीय वर्ष का सूचकांक जारी किया है, जिसके अनुसार छत्तीसगढ़ 55.2 अंक के साथ व्यय की गुणवत्ता, 55.2 अंक के साथ ऋण सूचकांक में, 56 अंक के साथ राजकोषीय विवेक में और 79.6 अंक के साथ ऋण स्थिरता में छत्तीसगढ़ अचीवर की श्रेणी में रहा. वहीं राजस्व जुटाने में 56.2 अंक के साथ छत्तीसगढ़ फ्रंट रनर की श्रेणी में रहा.

बता दें कि व्यय की गुणवत्ता, राजस्व जुटाना, राजकोषीय विवेक, ऋण सूचकांक और ऋण स्थिरता के आधार पर रिपोर्ट तैयार की गई है, जिमें 18 प्रमुख राज्य नीति आयोग की सूचकांक को शामिल किया गया है. सूचकांक में छत्तीसगढ़ ने गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश जैसे कई बड़े प्रदेशों को पीछे छोड़ दिया है.

रायपुर की सड़कों पर नशे में गाड़ी चलाते मिले ये 23 लोग, पुलिस ने जब्त की गाड़ी, ड्राइविंग लाइसेंस भी होगा निलंबित

रायपुर-  अटल नगर नवा रायपुर में कल देर रात ड्रंक एंड ड्राइव वाहन चालकों के विरूद्ध पुलिस ने विशेष अभियान चलाया. यातायात पुलिस व थाना तेलीबांधा, मंदिर हसौद और राखी स्टॉफ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 23 शराबी वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए वाहनों को जब्त किया. 

बता दे कि शहर की यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन में ड्रंक एंड ड्राइव वाहन चालक सबसे बड़ी बाधा है. नशे की हालत में होने के कारण स्वयं तथा दूसरे वाहन चालक के जान के लिए जोखिम भरा होता है. ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ रायपुर पुलिस लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई करती है।

इसी क्रम 22 फरवरी को पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर डॉ. लाल उमेद सिंह के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर डॉ प्रशांत शुक्ला के मार्गदर्शन में रायपुर पुलिस ने शहर के श्रीराम मंदिर के पास, फुण्डहर चौक एवं एयरपोर्ट टर्निग नवा रायपुर में बेरिकेटिंग कर चेकिंग अभियान चलाया. 23 नशेड़ी वाहन चालकों के विरूद्ध मोटरयान अधिनियम की धारा 185 के तहत कार्रवाई करते हुए प्रकरण निराकरण के लिए कोर्ट भेजा गया. इसके साथ सभी वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबन के लिए परिवहन कार्यालय भेजा जाएगा.


ये लोग मिले नशे की हालत में

शनिवार रात अभियान के दौरान मुकेश कुमार (Mukesh Kumar), रंजन मिश्रा (Ranjan Mishra), श्याम अवस्थी (Shyam Awasthi), गौरव राघव (Gaurav Raghav), जगत राम (Jagat Ram), पराग तिवारी (Parag Tiwari), अनीज कुमार (Aneej Kumar), ब्रिशांक कुमार (Brishank Kumar), दीपेश सोनी (Dipesh Soni), धनंजय जायसवाल (Dhananjay Jaiswal), पूनाराम (Poonaram), ललित कुमार (Lalit Kumar), बब्बन मांझी (Babban Manjhi), संजू कुमार (Sanju Kumar), नवीन गेड़ाम (Naveen Gedam), अभिषेक सिंह (Abhishek Singh), अर्जुन बरई (Arjun Barai), देवेंद्र कुमार (Devendra Kumar), आकाश सोनकर (Akash Sonkar), नितेश मंदानी (Nitesh Mandani), अमितेश खत्री (Amitesh Khatri), स्वरित टंडन (Swarit Tandon) और मोती महिलांगे (Moti Mahilange) नशे में वाहन चलाते पकड़े गए.

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025: पूर्व भाजपा विधायक का दावा- तीसरे चरण में जीते 103 सीटें, जिपं अध्यक्ष भी बनेंगे

रायपुर-  छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण पूरे होने के बाद पूर्व भाजपा विधायक सौरभ सिंह ने भाजपा की बड़ी जीत का दावा किया है. उन्होंने वीडियो जारी कर कहा कि चुनाव के तीसरे चरण के परिणाम भी रात तक आ गए हैं. उन्हें मिली जानकारी के मुताबिक राज्य के कुल 147 सींटो में से 103 सीटों पर भाजपा के जिला पंचायत के सदस्य बन रहे हैं.

उन्होंने कहा कि सुबह तक और जानकारी आ जाएगी. उस जानकारी के बाद लगभग सभी जिला पंचायतों में भाजपा का अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बनेगा. इसी तरह 100 में से 90 जनपद पंचायतों में भी भाजपा के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बनने का भी उन्होंने दावा किया है. भाजपा की बड़ी जीत का दावा करते हुए यह वीडियो उन्होंने रात में जारी किया था. अब देखना होगा कि उनके दावों में कितनी सच्चाई निकल कर सामने आती है.

राज्यपाल रमेन डेका का अभिभाषण, साय सरकार के कामकाज की तारीफ की…

रायपुर- छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल रमेन डेका के अभिभाषण के साथ हुई. राज्यपाल ने साय सरकार के काम-काज की तारीफ की. उन्होंने कहा कि सरकार ने महिलाओं को सशक्त करने का काम किया है, खेतिहर मजदूरों के साथ न्याय हुआ है, किसानों के जीवन में खुशहाली आई है. सरकार ने डिजिटलीकरण को बढ़ावा दिया है.

राज्यपाल रमेन डेका ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य और विधानसभा की रजत जयंती वर्ष है. छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद खात्मे की ओर है. किसानों को फसल का उचित दाम दिया जा रहा है. राज्य में खेती को बढ़ावा मिल रहा है. जैविक खेती, जलवायु परिवर्तन पर काम हो रहा है. 69 लाख से अधिक महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ मिल रहा है. महतारी वंदन योजना से महिलाओं में समृद्धि आई है.

इसके पहले कार्यमंत्रणा समिति की बैठक खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि पिछली बार के समावेशी बजट से मोदी की गारंटी को पूरा किया गया था. इस बजट सत्र में कल्याणकारी, समावेशी बजट आने वाला है. अटल बिहारी वाजपेयी के हर संकल्प को सरकार पूरा करेगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट सत्र में नए विधायक आएंगे. छत्तीसगढ़ में ट्रिपल इंजन की सरकार बन गई है. अब नगरीय क्षेत्रों में विकास कार्यों में सरकार गति लाएगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगला विधानसभा का सत्र नए भवन में होगा.

बदमाशों में पुलिस का खौफ खत्म! सूने मकान में बोला धावा, महंगे जेवरात पर किया हाथ साफ, फिर घर में लगा दी आग

कोरबा-  छत्तीसगढ़ के कोरबा में चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. चोरों ने बीती रात सूने मकान में धावा बोला. फिर चोरी के बाद घर को आग के हवाले कर दिया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. पड़ोसियों ने घर से आग की लपटे और धुंआ उठता देख दमकल वाहन को तत्काल सूचना दी. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. घटना कुसमुंडा थाना क्षेत्रान्तर्गत आदर्श नगर कॉलोनी की है. 

जानकारी के मुताबिक, सूने मकान में बदमाश बीती रात चोरी करने के लिए घुसे. हाथ साफ करने के बाद चोरों ने घर में रखे सामानों को आग के हवाले कर दिया. घटना की जानकारी सबसे पहले पड़ोसियों को आज सुबह लगी. स्थानीय लोगों ने देखा कि घर के अंदर से आग की लपटे और धुंआ निकल रहा है. तत्काल सूचना देने के बाद दमकल वाहन ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई.

जिस घर में चोरी और आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया वह क्वाटर नंबर एम 1194 है. यहां युवक दिनेश निवास करता है. जो बीते कुछ दिनों से शादी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गया हुआ था. दिनेश को उसके पड़ोसियों ने घटना की जानकारी दी. आगजनी से घर में रखे सामान और कई अहम दस्तावेज जलकर खाक हो गए. कुसमुंडा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. 

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक आयोजित

रायपुर-  छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्य मंत्रणा समिति की बैठक आज विधानसभा के समिति कक्ष में आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने की।

बैठक में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप, वित्त मंत्री ओ. पी. चौधरी सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।