नवनिर्मित माता शबरी एवं प्रभु श्री राम मंदिर के प्रथम वर्षगांठ पर आयोजित यज्ञ का कलश यात्रा के साथ हुई शुरूआत

हजारीबाग सदर प्रखण्ड अंतर्गत ओरिया पंचायत स्थित ग्राम बिरबिर में नवनिर्मित माता शबरी एवं प्रभु श्री राम मंदिर का प्रथम वर्षगांठ के अवसर आयोजित यज्ञ कार्यक्रम दिन शनिवार को भव्य मंगल कलश यात्रा के साथ शुरूआत हुई। 

माता शबरी मंदिर परिसर स्थित यज्ञ मंडप से 251 कलश यात्री पंक्तिबद्ध होकर ढोल नगाड़ा, गाजे-बाजे एवं पारंपरिक परिधानों के साथ भव्य व विराट शोभायात्रा निकली। महिलाओं एवं पुरूषों ने भगवा गमछा एवं माथे में जय श्री राम का पट्टा धारण कर भगवत जयकारा जमकर लगाया। पारंपरिक भक्ति गीतों की गुनगुनाहट के साथ भक्तिमय महौल बन गया। 

कलश यात्रा बिरबिर माता शबरी मंदिर से लेकर ओरिया, नुतन नगर, लाखे, कोर्रा एंव जबरा पहुंची। जहाँ जबरा स्थित डैम से जल लेकर सिंघानी फोरलेन एवं ओरिया होते हुए कलश यात्री पूणः शबरी माता मंदिर के लिए रवाना हुए। जिसके बाद कलश यात्री माता शबरी मंदिर पहुंचकर कलश रखा एवं प्रथम वर्षगांठ पर आयोजित यज्ञ कार्यक्रम शुभारंभ हुई। 

पूजन कार्य संपन्न होने के उपरांत प्रसाद का वितरण किया गया। इस दौरान कई प्रमुख लोग शामिल होकर कलश यात्रियों का स्वागत व अभिनंदन किया। 

मौके पर मुख्य रूप से ओरिया पंचायत समिति सदस्य जीतु यादव, शबरी सेना से रोहित राम, माता शबरी एवं प्रभु श्री राम मंदिर के अध्यक्ष नन्कु राम, सचिव जुगल यादव, कोषाध्यक्ष विक्रम कुमार, उपाध्यक्ष मुकेश साव, उपसचिव अरविंद बक्शी, उपकोषाध्यक्ष सिता राम वर्मा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य गौतम वर्मा, अजय कुमार, प्रकाश यादव, अशोक यादव, पप्पू वर्मा, कमेश्वर वर्मा, अजित वर्मा, जगदीश राम, बीरबल कुमार, बिजय राम, सुनील यादव, तपेश्वर यादव, रुपेश राम, नरेंद्र यादव, विकाश यादव, प्रकाश कुमार, गौतम यादव, कार्तिक यादव, बहादुर राम, ऋतू कुमार, जीवन कुमार, माइकल कुमार, बचन कुमार, गौतम कुमार, प्रेम कुमार एवं साजन कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

जैक का मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा पेपर लीक, परीक्षा रद्द होने के बाद भ्रामक ख़बर को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट

साइबर सेल के माध्यम से सोशल मीडिया पर चल रही गतिविधियों पर रखी जा रही है नजर,अफवाह फैलाने वालों पर सख्ती से निपटेगा जिला प्रशासन


झारखण्ड एकेडमिक काउंसिल (जैक) के द्वारा वर्तमान में हजारीबाग जिला में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा संचालित किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर मैट्रिक के हिंदी और साइंस प्रश्नपत्र के लीक मामले पर जैक के द्वारा उक्त परीक्षा रद्द कर दिया गया है।

 वहीं इस मामले में असमाजिक तत्वों द्वारा गलत इरादे से भ्रमक खबर फैलाये जाने की आशंका को लेकर उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने पदाधिकारियों को अलर्ट पर रहने व सोशल मीडिया के गहन निगरानी का निर्देश दिया गया है। 

पुलिस प्रशासन की अपील


हजारीबाग पुलिस सभी जिला वासियों से यह अपील करती है कि झारखण्ड राज्य में चल रहे मैट्रिक /इन्टर परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक मामले में अफवाह न फैलाये। अगर आपके पास किसी भी प्रकार की जानकारी हो तो तुरंत हमारे साइबर थाना हजारीबाग मो० नं0-9430165939 पर जानकारी साझा करें अथवा डायल 100/112 पर कॉल करें। किसी प्रकार की भ्रामक सूचना यदि किसी व्यक्ति / YouTube / Telegram /Facebook/Instagram / Twitter (x) के माध्यम से फैलायी जा रही है तो ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई BNS एवं IT Act की सुसंगत धाराओं में की जायेगी। जिससे 10 वर्ष तक की सजा का प्रावधान है। इसलिए आप सभी से निवेदन है की परीक्षाओं को कदाचार मुक्त एवं भ्रामक सूचना फैलाये बिना सम्पन्न कराने में हजारीबाग पुलिस का सहयोग करें।

 सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जायेगी। आपकी हर सूचना पर हजारीबाग पुलिस अविलंब कार्रवाई करेगी। शांति एवं विधि - व्यवस्था बनाए रखने के लिए हजारीबाग पुलिस आपसे सहयोग की अपेक्षा रखती है।

शहर के विभिन्न कोचिंग संस्थानों में चलाया गया जांच अभियान


उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय के निर्देशानुसार सदर एसडीएम श्री लोकेश बारंगे की अगुआई में शहरी क्षेत्र के विभिन्न कोचिंग संस्थानों में सघन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान कोर्रा,बाबूगांव और मटवारी क्षेत्र के कोचिंग संस्थानों पर जांच चलाया गया। उन्होंने बताया कि मैट्रिक इंटर की परीक्षा पेपर लीक मामला अत्यंत गंभीर मामला है। 

उपायुक्त के निर्देशानुसार आज जांच अभियान चलाया गया है। 


सभी से अपील है कि सोशल मीडिया में किसी प्रकार की कोई भ्रामक सूचना न डालें।

एनटीपीसी और सीसीएल के झारखंड मुख्यालय पहुंचे सांसद मनीष जायसवाल

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने शनिवार को झारखंड की राजधानी रांची में एनटीपीसी कोयला खनन मुख्यालय पहुंचकर एनटीपीसी झारखंड के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी श अनिमेष जैन सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों से मुलाकात की और हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में एनटीपीसी के चल रहे कोयला परियोजनाओं से सम्बन्धित विभिन्न विषयों पर सार्थक चर्चा की और कई जरूरी दिशा निर्देश भी दिया। 

तत्पश्चात सेंट्रल कोलफ़ील्ड लिमिटेड के रांची मुख्यालय पहुंचकर उन्होंने सीसीएल झारखंड के मुख्य प्रबंध निदेशक निलेन्दु कुमार सिंह से मुलाकात कर हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में सीसीएल के चल रहे परियोजनाओं से सम्बंधित सभी विषयों पर विशेष चर्चा किया। यहां सांसद मनीष जायसवाल ने उनसे हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के कोयला खनन परियोजना से संबंधित सभी जनसमस्याओं पर विस्तृत चर्चा की एवं उसके समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। 

इस दौरान एनटीपीसी और सीसीएल के अधिकारियों ने सांसद मनीष जायसवाल का पुष्पगुच्छ भेंट कर, शॉल ओढ़ाकर और पौधा भेंटकर अभिनंदन भी किया ।

इससे पूर्व मांडू विधानसभा क्षेत्र के विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो के आवास पहुंचे जहां स्थानीय लोगों ने विधायक तिवारी महतो की अगुवाई में जोरदार स्वागत किया ।

उपायुक्त के निर्देशानुसार फूड सेफ्टी ऑफिसर ने चलाया खाद्य प्रतिष्ठानों में जांच अभियान

हज़ारीबाग: उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय एवं एसीएमओ पदाधिकारी डॉ शशि जायसवाल के निर्देशानुसार खाद्य प्रतिष्ठानों में नियमित जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी चंद्र प्रकाश गुग्गी के द्वारा शहरी क्षेत्र के विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया।

 इस दौरान उन्होंने उत्तम स्वीट्व,वन भोजन रेस्टोरेंट, ग्रिल इन, लस्सी कॉर्नर, स्ट्रीट कॉफी एवं झीनझरिया पुल के समीप बैंक्वेट हॉल आदि खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया।

उन्होंने सभी होटल एवं रेस्टोरेंट के संचालको द्वारा उनके यहाँ कार्यरत कर्मियों का नियमानुकुल वार्षिक स्वास्थ्य जाँच कराना एवं मेडिकल फिटनेस प्रमाण-पत्र रखने को कहा। साथ ही पानी की गुणवत्ता की जाँच ससमय करवाना सुनिश्चित करने को कहा। खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी द्वारा संचालकों को निर्देश दिया कि अपने रसोईघर को अच्छी तरह से हाईजीन कंडीशन में रखें।

फूड विक्रेता आदि मिठाईयों को सुरक्षित एवं अत्याधिक आकर्षक बनाने एवं रखने के लिए अवांछित केमिकल एवं स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर डालने वाले अखाद्य/औद्योगिक रंगों का उपयोग नहीं करने का निर्देश दिया।

हजारीबाग में प्रथम स्वर्गीय बद्रीनाथ गोस्वामी फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य आयोजन,

 सदर विधायक प्रदीप प्रसाद रहे मुख्य अतिथि।


हजारीबाग में फुटबॉल रेफरी संघ एवं स्थानीय फुटबॉल खिलाड़ियों के संयुक्त प्रयास से प्रथम स्वर्गीय बद्रीनाथ गोस्वामी फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य आयोजन गांधी मैदान में किया गया। 

इस ऐतिहासिक आयोजन में सदर विधायक प्रदीप प्रसाद मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।  

कार्यक्रम की शुरुआत स्वर्गीय बद्रीनाथ गोस्वामी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके प्रति श्रद्धांजलि देने से हुई। इस मौके पर विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि स्वर्गीय बद्रीनाथ गोस्वामी का योगदान हजारीबाग के खेल जगत में अविस्मरणीय है। 

उन्होंने फुटबॉल को केवल एक खेल के रूप में नहीं, बल्कि एक आंदोलन के रूप में आगे बढ़ाया। यह टूर्नामेंट उनके सम्मान में किया गया एक सराहनीय प्रयास है, जो आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगा।  

विधायक प्रदीप प्रसाद ने टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाड़ियों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास करता है, बल्कि मानसिक रूप से भी मजबूत बनाता है। 

हजारीबाग की धरती ने कई बेहतरीन खिलाड़ी दिए हैं, और मुझे विश्वास है कि यहां के युवा भविष्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने सभी खिलाड़ियों से खेल भावना के साथ खेलने और जीत-हार की चिंता छोड़कर अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर ध्यान देने की सलाह दी।  

इस अवसर पर आयोजकों द्वारा विधायक प्रदीप प्रसाद को सम्मानित किया गया। इस पर उन्होंने आयोजकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि खेल एवं खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए वे हर संभव सहयोग देने को तत्पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि खेल से युवाओं में अनुशासन, संघर्षशीलता और टीम वर्क की भावना विकसित होती है। सरकार एवं समाज को मिलकर खिलाड़ियों को बेहतर संसाधन उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य करना चाहिए।  

इसके बाद विधायक प्रदीप प्रसाद ने खिलाड़ियों के साथ सामूहिक तस्वीर खिंचवाई और टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने आश्वासन दिया कि आने वाले समय में हजारीबाग में खेलों के विकास के लिए और अधिक प्रयास किए जाएंगे, जिससे खिलाड़ियों को बेहतर अवसर मिल सकें।  

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, भैया मुरारी सिन्हा, नजरूल हसन, बहादूर राम, सूरज कुमार, सरफराज अहमद, गुड्डू मटवारी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल का विधायक प्रदीप प्रसाद ने किया औचक निरीक्षण

हजारीबाग: सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने गुरुवार को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मरीजों के परिजनों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना और अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में अव्यवस्थाओं को देखकर विधायक ने नाराजगी जाहिर की और अधिकारियों को तुरंत सुधार के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान विधायक ने अस्पताल में मरीजों को हो रही परेशानियों पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलनी चाहिए और किसी भी मरीज को इलाज में परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को तुरंत आवश्यक सुधार करने और चिकित्सा सेवाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।

गौरतलब है कि बुधवार रात अस्पताल परिसर में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी, जिससे डॉक्टरों में भय का माहौल बन गया और वे रात में ड्यूटी पर नहीं आ सके। इस घटना को लेकर विधायक प्रदीप प्रसाद ने कड़ी निंदा की और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने जिला प्रशासन से इस मामले की गहन जांच करने और दोषियों को सख्त सजा दिलाने की अपील की ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न दोहराई जाएं।

निरीक्षण के दौरान विधायक संजीवनी सेवा कुटीर भी पहुंचे, जहां उन्होंने मरीजों और उनके परिजनों से संवाद किया और उनकी समस्याओं को विस्तार से समझा। विधायक ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी हर समस्या का समाधान शीघ्रता से किया जाएगा।

निरीक्षण के दौरान विधायक प्रदीप प्रसाद ने मौके पर ही अधिकारियों से बात कर आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर व्यवस्थाओं में लापरवाही पाई गई, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

विधायक ने कहा, “जनता की समस्याओं को सुनना और उनका समाधान करना मेरी जिम्मेदारी है। अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले किसी भी मरीज को परेशानी नहीं होनी चाहिए। अगर कोई समस्या है तो उसे जल्द से जल्द सुलझाया जाएगा।

विधायक ने प्रशासन को निर्देश दिए कि सभी चिकित्सा सुविधाएं दुरुस्त रखी जाएं, डॉक्टर समय पर मौजूद रहें और मरीजों को दवा व इलाज में किसी तरह की परेशानी न हो।

उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि अगर किसी को कोई समस्या हो, तो वे बेहिचक उनके पास आएं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि हरसंभव मदद की जाएगी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।

योजनाओं की समीक्षा को लेकर उप विकास आयुक्त ने किया टाटीझरिया एवं दारू प्रखंड का भ्रमण

हजारीबाग के विभिन्न प्रखंडों में चल रही विकासात्मक कार्यों व कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा के उद्देश्य से आज उप विकास आयुक्त श्री इश्तियाक अहमद ने आज 19 फरवरी को टाटीझरिया व दारू प्रखंड का भ्रमण किया। उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में सभी विभागो के प्रखण्ड कर्मी के साथ प्रखण्ड स्तरीय समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। 

बैठक मे मुख्यतः निम्न मुद्दों पर उप विकास आयुक्त द्वारा निदेशित किया गया:-

उन्होंने पंचायत भवन को सुदृढ़ करने हेतु पंचायत में कर्मियो का रोस्टर तैयार कर अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा। पंचायत भवन में प्रज्ञा केन्द्र संचालक सहित सभी पंचायत स्तरीय कर्मियों का नाम, मोबाइल नंबर लिखने को कहा।जिन पंचायतों में मिनी आंगनबाड़ी का प्रस्ताव है वहाँ ग्राम सभा के माध्यम से सेविका का चयन कर, जिला को प्रतिवेदित करने की बात कही। 

डीडीसी ने कुडा कचरा प्रबंधन हेतु जिला से कुछ पंचायतों को कूड़ा पृथिकरण शेड,ट्राई साइकल प्राप्त है,उन्हे जेएसएलपीएस के महिला ग्रुप द्वारा संचालित करने का निदेश दिया गया। पंचायतों को प्रति पंचायत कम से कम 10 सोख्ता गढ्ढा,एक भस्मक 15वें वित् आयोग से निर्माण करने का निदेश दिया।

उन्होंने अपूर्ण आवास को जल्द से जल्द पूर्ण करने तथा अबुआ अवास मे ग्रामीणों द्वारा खुद से रजिस्ट्रेशन करने हेतु जागरूक करने का निर्देश दिया।उन्होंने सभी को एनएमएमएस के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करने, ए.बी.पी.एस 100% करना,आम बागवानी एंव दीदी बाड़ी योजना हेतु जेएसएलपीएस से आवाश्यक सहयोग लेने हेतु निदेशित किया।

प्रखंड में संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में लाइफ सेविंग ड्रग की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु तथा बिजली एवं फ्रीज की व्यवस्था हेतु उचित कारवाई हेतु निदेशित किया। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डाहरबंदा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की तर्ज पर विकसित करने का निर्देश दिया साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी को इस संबंध सभी आवश्यकताओं का जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। अन्य सभी विभागों को भी ससमय कार्यों को निष्पादित करने हेतु निदेशित किया गया।

हजारीबाग यूथ विंग द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर को लेकर युवाओं के बीच चलाया गया जागरूकता अभियान


हजारीबाग यूथ विंग द्वारा 3 मार्च को लक्ष्मी सिनेमा हॉल के सभागार में भव्य रूप से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर को सफल बनाने और अधिक से अधिक युवाओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से संगठन के कार्यकर्ताओं ने युवाओं के बीच व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया।

इस अभियान के तहत मंगलवार को गांधी मैदान सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों पर जाकर युवाओं को रक्तदान के महत्व और इसकी आवश्यकता के बारे में जानकारी दी गई। युवाओं को बताया गया कि रक्तदान न केवल जरूरतमंदों की जान बचाता है, बल्कि यह रक्तदाता के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है।

युवाओं में दिखा उत्साह, शिविर में भाग लेने का लिया संकल्प

रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए हजारीबाग यूथ विंग के कार्यकारिणी सदस्य विवेक तिवारी और पंकज (फिजिकल डिफेंस एकेडमी के संचालक ने गांधी मैदान में सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं से मुलाकात की और उन्हें रक्तदान के लिए प्रेरित किया। इस दौरान युवाओं ने रक्तदान करने का संकल्प लिया और इस पुनीत कार्य में बढ़-चढ़कर भागीदारी की इच्छा जताई।

संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने इस अवसर पर कहा की रक्तदान करना एक महान कार्य है, जो न केवल किसी की जान बचा सकता है, बल्कि समाज में एक सकारात्मक संदेश भी देता है। इस सराहनीय प्रयास मैं सभी युवाओं से अपील करता हूं कि 3 मार्च को आयोजित रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और जरूरतमंदों की मदद करें।

अध्यक्ष करण जायसवाल ने कहा की युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा की रक्तदान केवल एक दायित्व नहीं, बल्कि समाज के प्रति हमारी नैतिक जिम्मेदारी भी है। इस शिविर का उद्देश्य केवल रक्त संग्रह करना ही नहीं, बल्कि लोगों में रक्तदान के प्रति सकारात्मक मानसिकता विकसित करना भी है। हम सभी को मिलकर इस सामाजिक अभियान को सफल बनाना चाहिए। हजारीबाग यूथ विंग के पदाधिकारियों ने सभी नागरिकों से 3 मार्च को लक्ष्मी सिनेमा हॉल के सभागार में आयोजित रक्तदान शिविर में शामिल होकर इस मानव सेवा के कार्य में अपना योगदान देने की अपील की।

जिला खेल पदाधिकारी ने किया "दस दिवसीय नि:शुल्क सोहराई एवं कोहबर कला प्रशिक्षण सह सोहराय उत्सव 2025" के पोस्टर का विमोचन

 हज़ारीबाग़ : सांस्कृतिक कार्य निदेशालय, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद ,युवा कार्य विभाग,झारखंड सरकार द्वारा प्राप्त वित्तीय सहायता अनुदान के अंतर्गत प्रतिभाओं को बेहतरीन मंच प्रदान करने एवं कला के साथ समाज सेवा के लिए सुप्रसिद्ध स्थानीय संस्था तरंग ग्रुप ,हजारीबाग द्वारा आयोजित

 इस अवसर पर "दस दिवसीय नि:शुल्क सोहराई एवं कोहबर चित्रकला प्रशिक्षण कार्यशाला 2025" के आधिकारिक पोस्टर का विमोचन आज दिनांक 18 फरवरी को स्थानीय जिला खेल पदाधिकारी कैलाश राम द्वारा किया गया । 

पोस्टर का विमोचन करते हुए मुख्य अतिथि ने बताया कि इस झारखंड और खासकर हजारीबाग की सुप्रसिद्ध आर्ट सोहराई एवं कोहबर को आज के युवा वर्ग तक पहुंचने का बहुत ही बेहतरीन प्रयास है। इस तरह का आयोजन चित्रकला से जुड़े प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने एवं बेहतरीन मंच प्रदान करने के लिए बहुत ही आवश्यक है। 

सोहराई एवं कोहबर कार्यशाला सह प्रदर्शनी के संदर्भ में संस्था के सचिव अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि झारखंडी एवं भारतीय लोक कला को बढ़ावा देने के उद्देशय इस कार्यशाला का आयोजन दिनांक 25 फरवरी से 09 मार्च 2023 के बीच स्थानीय इंद्रपुरी चौक स्थित साईं बैंक्वेट हॉल ,न्यू विशाल मार्ट के बगल में किया जा रहा है।

 कार्यशाला का उद्घाटन दिनांक 25 अप्रैल को स्थानीय साईं बैंक्वेट हॉल में ही दोपहर 3 बजे किया जाएगा । उपरोक्त कार्यशाला पंद्रह वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के सभी लड़के एवं लड़कियों के लिए है जिसमें निर्धारित 60 सीटों पर रजिस्ट्रेशन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा ।यह कार्यशाला में भाग लेने के लिए प्रशिक्षुओं से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा। कार्यशाला में झारखंड के सुप्रसिद्ध कला प्रशिक्षकों के द्वारा बाहर प्रतिभागियों को सोहराई एवं कोहबर पेंटिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यशाला के समाप्ति पर सभी प्रशिक्षुओं द्वारा तैयार पेंटिंग का प्रदर्शन दिनांक 09 मार्च को स्थानीय नगर भवन हजारीबाग में सोहराय उत्सव के रूप में प्रदर्शनी के माध्यम से किया जाएगा। समापन समारोह में सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

हजारीबाग मिशन ग्राउंड का सुंदरीकरण शुरू, विधायक प्रदीप प्रसाद ने किया शुभारंभ।

हजारीबाग का ऐतिहासिक मिशन ग्राउंड अब और अधिक सुव्यवस्थित और आकर्षक बनने जा रहा है। सदर विधायक प्रदीप प्रसाद के प्रयासों से इसके सुंदरीकरण कार्य का शुभारंभ हुआ। मंगलवार को विधायक ने नगर निगम आयुक्त, सदर सीओ और अन्य अधिकारियों संग निरीक्षण किया और जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

इस परियोजना में मैदान की सफाई, समतलीकरण, मस्ट लाइट्स, उद्यान, बैठने की व्यवस्था, खेल सुविधाओं का विस्तार और पार्किंग सुधार शामिल हैं। विधायक ने कहा कि मिशन ग्राउंड हजारीबाग की पहचान बनेगा और जनता को जल्द समर्पित किया जाएगा।

स्थानीय नागरिकों और खेल प्रेमियों ने इस पहल की सराहना की। नगर निगम और प्रशासन ने परियोजना को सफलतापूर्वक पूरा करने का आश्वासन दिया। यह ग्राउंड हजारीबाग के खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों का प्रमुख केंद्र बनेगा।