हजारीबाग में प्रथम स्वर्गीय बद्रीनाथ गोस्वामी फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य आयोजन,
सदर विधायक प्रदीप प्रसाद रहे मुख्य अतिथि।
हजारीबाग में फुटबॉल रेफरी संघ एवं स्थानीय फुटबॉल खिलाड़ियों के संयुक्त प्रयास से प्रथम स्वर्गीय बद्रीनाथ गोस्वामी फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य आयोजन गांधी मैदान में किया गया।
![]()
इस ऐतिहासिक आयोजन में सदर विधायक प्रदीप प्रसाद मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
![]()
कार्यक्रम की शुरुआत स्वर्गीय बद्रीनाथ गोस्वामी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके प्रति श्रद्धांजलि देने से हुई। इस मौके पर विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि स्वर्गीय बद्रीनाथ गोस्वामी का योगदान हजारीबाग के खेल जगत में अविस्मरणीय है।
![]()
उन्होंने फुटबॉल को केवल एक खेल के रूप में नहीं, बल्कि एक आंदोलन के रूप में आगे बढ़ाया। यह टूर्नामेंट उनके सम्मान में किया गया एक सराहनीय प्रयास है, जो आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगा।
विधायक प्रदीप प्रसाद ने टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाड़ियों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास करता है, बल्कि मानसिक रूप से भी मजबूत बनाता है।
हजारीबाग की धरती ने कई बेहतरीन खिलाड़ी दिए हैं, और मुझे विश्वास है कि यहां के युवा भविष्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने सभी खिलाड़ियों से खेल भावना के साथ खेलने और जीत-हार की चिंता छोड़कर अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर ध्यान देने की सलाह दी।
इस अवसर पर आयोजकों द्वारा विधायक प्रदीप प्रसाद को सम्मानित किया गया। इस पर उन्होंने आयोजकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि खेल एवं खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए वे हर संभव सहयोग देने को तत्पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि खेल से युवाओं में अनुशासन, संघर्षशीलता और टीम वर्क की भावना विकसित होती है। सरकार एवं समाज को मिलकर खिलाड़ियों को बेहतर संसाधन उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य करना चाहिए।
इसके बाद विधायक प्रदीप प्रसाद ने खिलाड़ियों के साथ सामूहिक तस्वीर खिंचवाई और टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने आश्वासन दिया कि आने वाले समय में हजारीबाग में खेलों के विकास के लिए और अधिक प्रयास किए जाएंगे, जिससे खिलाड़ियों को बेहतर अवसर मिल सकें।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, भैया मुरारी सिन्हा, नजरूल हसन, बहादूर राम, सूरज कुमार, सरफराज अहमद, गुड्डू मटवारी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
Feb 22 2025, 19:18