कबाड़ दुकान की आड़ में बन रही नकली शराब का भंडाफोड़
हाजीपुर
होली पर्व को देखते हुए मद्यनिषेध एवं उत्पाद थाने की पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया है और पूरे जिले में शराब बेचने एवं शराब पीने वाले के विरुद्ध छापेमारी अभियान चला रही है। विशेष अभियान के तहत छापेमारी कर मद्यनिषेध एवं उत्पाद थाने की पुलिस ने बुधवार की दोपहर बाद एक मिनी फैक्ट्री का उद्भेदन कियां। पकड़ा गया शराब का धंधेबाज कबाड़ी दुकान की आड़ में शराब बनाने का धंधा चला रहा था। उसकी योजना होली के मौके पर बड़े पैमाने पर शराब बनाने की थी।
हाजीपुर के मीना बाजार में कबाड़ी दुकान में मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन हुआ
पुलिस की पूछताछ में कबाड़ी दुकानदार ने बताया कि नेपाल से ट्रेनिंग लेकर वह लौटा था और मीनापुर में खोल दी थी शराब की मिनी फैक्ट्री। सीतामढ़ी स्थित घर से 140 किलोमीटर दूर किराए की जमीन लेकर हाजीपुर के मीनापुर में बनाया था अपना ठिकाना। उत्पाद पुलिस ने बनी हुई शराब, रैपर और बनाने का उपकरण बरामद किया गया।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार उत्पाद थाना हाजीपुर की पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के मीनापुर गांव के पास से बुधवार की दोपहर बाद करीब 4 बजे एक कबाड़ी दुकान में छापेमारी कर एक नकली अंग्रेजी शराब बनाने वाले मिनी फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। कबाड़ी की दुकान से मिनी शराब फैक्ट्री से उत्पाद पुलिस ने 96 लीटर अंग्रेजी शराब , 92 पीस शराब की खाली बोतल १० रैपर एवं लूज प्लास्टिक जार से 105 लीटर विदेशी शराब बरामद की है।
101 लीटर विदेशी शराब के साथ एक मिनी शराब फैक्ट्री का संचालक पकड़ा गया
यह जानकारी उत्पाद अधीक्षक भूपेंद्र कुमार ने दी। उन्होंने बताया बुधवार को गुप्त सूचना मिली थी कि एक कबाड़ी दुकान की आड़ में विदेशी शराब बनाई जा रही है। सूचना मिलते ही उत्पाद अधीक्षक भूपेंद्र कुमार ने एक विशेष टीम का गठन किया। टीम में उत्पाद थानाध्यक्ष हाजीपुर भानु प्रताप सिंह, निरीक्षक अभिनव कुमार, अजय कुमार, पिंटू कुमार, सत्येंद्र कुमार एवं अन्य बल को शामिल किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नगर थाना क्षेत्र के मीनापुर स्थित कबाड़ी दुकान में छापेमारी कर 101 लीटर विदेशी शराब के साथ एक मिनी फैक्ट्री के संचालक को गिरफ्तार कर थाने ले आई। पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।
तीन वर्षो से चला रहा था कबाड़ी की दूकान
गिरफ्तार फैक्ट्री संचालक सीतामढ़ी जिले के नानपुर थाना मठगोरा गांव निवासी झपसी महतो के पुत्र महतो झूलटून बताया गया है। है। पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार मिनी फैक्ट्री के संचालक ने बताया कि अपने घर सीतामढ़ी से करीब 140 किलोमीटर की दूरी पर हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के मीनापुर के पास बीते तीन वर्षों से कराया का 'जमीन लेकर कबाड़ी दुकान चलाता है। झुलटून महतो ने बताया कि नेपाल में 8 दिन रहकर नकली शराब बनाने का तौर तरीका सीखा था। जिसे अपनी कबाड़ी की दुकान में जिले के आस पास से रैपर बोतल एवं स्पीट मंगवाकर खुद से नकली शराब बनाकर पैकिंग करता था। गिरफ्तार मिनी फैक्ट्री संचालक के विरुद्ध उत्पाद थाने की पुलिस प्राथमिक दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी में जुटी है। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नगर थाना क्षेत्र के मीनापुर स्थित कबाड़ी दुकान में छापेमारी कर 101 लीटर विदेशी शराब के साथ एक मिनी फैक्ट्री के संचालक को गिरफ्तार कर थाने ले आई। पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।
Feb 21 2025, 17:27