बिसवां बार एसोसिएशन तथा लॉयर्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा
आरएन सिंह
बिसवां (सीतापुर)। केन्द्र सरकार द्वारा अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट में मनमाने तौर पर संशोधन कर वकीलों के अधिकारों पर अंकुश लगाने के विरोध में बिसवां बार एसोसिएशन तथा लॉयर्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में देश के राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी बिसवां मनीष कुमार को बिसवां बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आर. एन. सिंह तथा लायर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलेंद्र बाजपेई के नेतृत्व में सौपा गया।
ज्ञापन में सरकार द्वारा लाये गए संशोधन को वापस लेने की मांग करते हुए अधिवक्ताओं ने न्यायालय में न्यायिक कार्यों का बहिष्कार कर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर दोनों संगठनों के सभी पदाधिकारी तथा अधिवक्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे । ज्ञापन के पूर्व लायर्स एशोसिएशन के सचिव एस. पी. सिंह तथा बिसवां बार एसोसिएशन के सचिव नीरज श्रीवास्तव ने प्रोटेक्शन एक्ट में लाये जा गए संशोधन की जानकारी अधिवक्ताओं को दी।
इस अवसर पर अधिवक्ता एवं बार एसोसिएशन एल्डर कमेटी के चेयरमैन बृजेश नारायण गुप्ता, संतोष कठोरिया, अनमोल कन्हैया, लाल जी वर्मा, अशोक वर्मा, राजकिशोर यादव, शिशुपाल यादव अश्वनी कुमार श्रीवास्तव, अश्विनी कुमार त्रिपाठी, रसिक बिहारी गुप्ता, जीतू, राधेलाल वर्मा, राज किशोर मिश्रा, रजनीश मिश्रा, मन्नालाल बाजपेई, अश्विनी श्रीवास्तव, वीरेंद्र कुमार शुक्ला, ललित शर्मा, आनन्द मेहरोत्रा, इंतखाब आलम, मनमोहन, हरिओम सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे।
Feb 21 2025, 16:31