पिस्टल के बल पर सीएसपी से डेढ़ लाख की लूट
हाजीपुर
गोरौल थाना क्षेत्र के गोढियां हाट चौक के निकट पंजाब नेशनल बैंक के सीएसपी (कस्टमर सर्विस पॉइंट) में घुसकर फिल्मी स्टाइल में दो अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर दिनदहाड़े डेढ़ लाख रुपए लूटे कर निकल भागे। घटना के बाद सीएसपी संचालक ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
दो नकाबपोश अपराधी ने हथियार के बल पर सीएसपी को लूट ली
घटना के संबंध में बताया गया कि साहू मार्केट के ऊपर चल रहे पीएनबी के सीएसपी में हथियार से लैस दो अपराधी मार्केट के पीछे से घुसे और कुछ ही क्षणों में सीएसपी में पहले से मौजूद ग्राहक और सहित संचालक सूरज कुमार को गनपॉइंट पर लिया और डेढ़ लाख रुपये लूटकर आराम से घने लीची बगान की ओर भाग निकले। अपराधियों के जाने के तुरंत बाद ही सीएसपी संचालक ने इसकी सूचना गोरौल थाने को दी। हालांकि घटना की पूरी वारदात सीएसपी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
सीएसपी लूट की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी हैं
घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष रौशन कुमार, अपर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार, अवर निरीक्षक अभय कुमार पहुंचे और जांच में जुट गए। इसी बीच महुआ एसडीपीओ सुरभ सुमन घटनास्थल पर पहुंचीं और जांच-पड़ताल में जुट गईं। जांच पड़ताल कैरने के बाद सीएसपी लूट की घटना की पुष्टि करते हुए उन्होंने बताया कि कम उम्र के दो नकाबपोश अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। सारी गतिविधि कैमरे में कैद है। सीसीटीवी फुटेज को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लोगों से दोनों अपराधियों की पहचान करने की अपील की गई है। जहां भी दोनों दिखे तुरंत पुलिस को सूचित करें। जल्द ही पहचान के साथ घटना का उद्भेदन कर लिया जाएगा। इस घटना के बाद अन्य सीएसपी संचालकों में भय का माहौल है। वे सभी सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।
दोनों अपराधी लूट के रुपयों के साथ गिरफ्तार
बुधवार की दोपहर 12: 45 में पीएनबी के सीएसपी संचालक से हथियार के बल पर हुई डेढ़ लाख रुपये की लूट की घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। दिनदहाड़े लूट के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी के में लिए विशेष टीम बनाकर छापेमारी जुट गई। पुलिस लगातार जांच कर रही है।
तीन घंटे में हुआ गिरफ्तार
दोनों अपराधी को पिस्टल और एक लाख 20 हजार रूपयों के साथ तीन घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया हालांकि घटना में शामिल दो अपराधियों की गिरफ्तारी एवं लूट की राशि के बारे में अभी पुलिस अधिकारी कुछ भी बताने से इन्कार करते रहे।
Feb 20 2025, 22:00