उत्तराखंड में पहली बार 1 लाख करोड़ से ज्यादा का बजट पेश, जानें खास बातें

उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र जारी है. इस बीच गुरुवार को विधानसभा में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश किया गया. वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने 1,01175.33 करोड़ का बजट पेश किया. पहली बार 1 लाख करोड़ से ज्यादा का बजट पेश किया गया है. बजट में युवा, महिला, गरीब कल्याण और अन्नताओं पर खास फोकस रखा है

वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ठीक साढ़े 12:00 बजे बजट लेकर विधानसभा में पहुंचे. उनके साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी में मौजूद रहे. वित्त मंत्री पेंशन अग्रवाल ने बजट की अटैची लेकर सदन के अंदर गए. वित्तमंत्री ने बताया कि राज्य कोई राजस्व घाटा नहीं है. बल्कि सरप्लस के रूप में सरकार को 2585.89 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है.

बजट की विशेषताएं

गरीब कल्याण के लिए

सामाजिक सुरक्षा के लिए 1811.66 करोड़

विभिन्न योजनाओं में सब्सिडी 918.92 करोड़

अन्नपूर्ति योजना 600.00 करोड़

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लिए 207.18 करोड़

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लिए 54.12 करोड़

ईडब्ल्यूएस आवास के लिए अनुदान 25.00 करोड़

परिवहन निगम की बसों में निर्धारित श्रेणी के यात्रियों हेतु निःशुल्क यात्रा की सुविधा के लिए 40.00 करोड़

राज्य खाद्यान योजना के लिए 10.00 करोड़

अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को सस्ती दरों पर नमक उपलब्ध कराने के लिए 34.36 करोड़

निर्धन परिवार के लिए रसोई गैस पर अनुदान के लिए 55.00 करोड़

पर्यावरण मित्र बीमा के लिए 2.00 करोड़

अन्नदाताओं के लिए क्या है खास

ट्राउट प्रोत्साहन योजना के लिए 146.00 करोड़

आईटीबीपी बटालियन को जीवित भेड़ बकरी और कुक्कुट आपूर्ति योजना के लिए लगभग 13.66 करोड़

दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजनान्तर्गत 85.00 करोड़

किसान पेंशन योजना के लिए समग्र रूप से लगभग 42.18 करोड़

हाउस ऑफ हिमालयाज के अन्तर्गत 15 करोड़

मिशन एप्पल योजना अन्तर्गत 35 करोड़

दुग्ध उत्पादकों को दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन योजना के लिए समग्र रूप 30.00 करोड़

गंगा गाय महिला डेरी विकास योजनान्तर्गत 5 करोड़

साईलेज के लिए सगग्र रूप से 40 करोड़

मुख्यमंत्री राज्य कृषि विकास योजनान्तर्गत 25.00 करोड़

मुख्यमंत्री मत्स्य सपदा योजना के लिए 12.43 करोड़.

मिलेट मिशन योजना के प्रोत्साहन के लिए 4.00 करोड़

स्थानीय फसलों को प्रोत्साहन कार्यक्रम के लिए 5.75 करोड़

नेशनल मिशन फॉर नेचुरल फार्मिंग योजना के लिए 3.22 करोड़

युवाओं को सशक्त बनाना

शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत 178.83 करोड़

9वीं से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क पाठ्य पुस्तक के लिए 59.41 करोड़

कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क जूता एवं बैग की व्यवस्था के लिए 23.00 करोड़

विद्यालयी शिक्षा विभाग के अन्तर्गत छात्रवृत्ति के लिए 15.00 करोड़

शैक्षिक कार्यक्रमों के अन्तर्गत छात्रवृति के लिए 15.00 करोड़

बालिका शिक्षा प्रोत्साहन (साइकिल) योजना के लिए 15.00 करोड़

साइन्स सिटी एवं विज्ञान केंद्रों की स्थापना के लिए 26.64 करोड़

अंतरिक्ष उपयोग केन्द्र को सहायता के लिए 5.75 करोड़

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद को सहायता के लिए 16.80 करोड़

उत्तराखंड विज्ञान एवं शिक्षण अनुसंधान की स्थापना के लिए 5.40 करोड़

विज्ञान केन्द्र चंपावत 10.00 करोड़

विद्या समीक्षा केंद्र के लिए 2.41 करोड़

राजकीय महाविद्यालय में ई-ग्रंथालय की स्थापन के लिए 2.00 करोड़

नारी सशक्तीकरण के लिए खास

नन्दा गौरा योजना के लिए करीब 157.84 करोड़

प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दना योजना के लिए 21.74 करोड़

मुख्यमंत्री बाल पोषण योजना के लिए 29.91 करोड़

मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना के लिए लगभग 22.62 करोड़

मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के लिए करीब 18.88 करोड़

मुख्यमंत्री महिला पोषण योजना के लिए करीब 13.96 करोड़

मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना के लिए 14.00 करोड़

मुख्यमंत्री बाल एवं महिला बहुमुखी विकास निधि के लिए 8 करोड़

निराश्रित विधवाओं की पुत्रियों के विवाह के लिए 5 करोड़

मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक मेधावी बालिका प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत करीब 3.76 करोड़

मुख्यमंत्री महिला स्वयं सहायता समूह सशक्तीकरण योजना के लिए 5 करोड़

महिला उद्यमियों के लिए विशेष प्रोत्साहन योजना के तहत सब्सिडी के लिए 5 करोड़

राज्य में प्रसूता के लिए ईजा-बाई शगुन योजना हेतु समग्र रूप से करीब 14.13 करोड़

मुख्यमंत्री महिला सतत आजीविका योजना के लिए 2 करोड़

700 साल पुराना भिवानी का वो मंदिर, जहां माता के दर्शन करने जाती हैं दिल्ली की CM रेखा गुप्ता… दिलचस्प है कहानी

शालीमार बाग से बीजेपी विधायक रेखा गुप्ता दिल्ली की नई मुख्यमंत्री हैं. आज वो मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी. रेखा गुप्ता हरियाणा से दिल्ली की दूसरी सीएम हैं. हरियाणा के जींद में उनका मायका है और भिवानी में ससुराल. हालांकि, रेखा के ससुराल वाले 50 साल पहले दिल्ली आकर बस गए थे. लेकिन आज भी रेखा गुप्ता भिवानी के एक मंदिर में पूरे परिवार के साथ आती रहती हैं. इस मंदिर की कहानी बेहद दिलचस्प है.

इस मंदिर का नाम है देवसरधाम. दिल्ली-पिलानी रोड पर भिवानी से मात्र सात किलोमीटर दूरी पर बसा गांव देवसर धार्मिक आस्था के हिसाब से प्रसिद्ध है. साथ ही यहां का मुख्य धाम देवसर धाम पहाड़ी पर बना माता रानी का मंदिर देश विदेश में भी प्रसिद्ध है. ऐसी मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी गई मुराद मातारानी अवश्य ही पूरी करती हैं. नवरात्रों में तो इस मंदिर में देश व प्रदेश भर से श्रद्धालु पहुंचकर देवी माता की पूजा-अर्चना व अखंड ज्योति जलाकर परिवार के लिए सुख व समृद्धि की कामना करते है.

700 साल पुराना मंदिर

गांव के इतिहास की बात करें तो देवसर गांव करीब 700 साल से ज्यादा पुराना है. बताया जाता है कि एक जमाने में यह इलाका बंजर हुआ करता था. एक बार बंजारा समूह यहां गाय चराते हुए पहुंच गया. रात को उन्होंने यहां ठहराव किया. सुबह अपनी गायों को ले जाने लगे तो गाय वहां से उठी नहीं. जब वह गाय उठाने के लिए प्रयास कर रहे थे तो अचानक आकाशवाणी हुई कि अरे मां दुर्गा को याद करो, मां तुम्हारी मदद करेंगी. यह आवाज सुन बंजारा समूह के लोगों ने वहीं से कंकड़ पत्थर एकत्रित किए और माता रानी के लिए छोटी सी मंदिर रूपी जगह बनाई और पूजा अर्चना की. जैसे ही पूजा-अर्चना शुरू हुई, वैसे ही सभी गाय उठने लगीं. इसके बाद जब भी वे यहां आते माता रानी को याद जरूर करते.

ब्राह्मण-राजपूत पुजारी

मंदिर के पुजारी विक्रम ने बताया कि यह मंदिर प्राचीन समय से स्थापित है. इस मंदिर में राजपूत व ब्राह्मण समाज से जुड़े पुजारी पूजा-पाठ करते हैं. इससे यहां भाईचारा एवं एकता को भी बढ़ावा मिलता है. उन्होंने कहा कि देवसर धाम में गर्मी व सर्दी के दोनों नवरात्रि पर नौ दिन तक पूजा-पाठ होती है. जिसमें केवल हरियाणा प्रांत से ही नहीं, बल्कि दूसरे प्रदेशों से भी लोग मन्नत मांगने व पूजा करने के लिए पहुंचते हैं.

काशी में महाशिवरात्रि की तैयारी शुरू, नागा साधुओं के बाद आम श्रद्धालुओं के लिए खुलेगा बाबा विश्वनाथ का दरबार

यूपी के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के सफल आयोजन के बाद अब यूपी सरकार और प्रशासन महाशिवरात्रि को लेकर व्यवस्था बनाने में लगे हैं. महाशिवरात्रि के लिए लगातार बैठक हो रही हैं. महाकुंभ क्षेत्र से सभी अखाड़े और साधू – सन्यासी इस समय काशी में हैं. प्रशासन को पता है कि महाशिवरात्रि के दिन दर्शन पूजन के लिए ऐतिहासिक भीड़ आने वाली है. पलट प्रवाह का भी पूरा असर इस महाशिवरात्रि पर दिखेगा.

महाशिवरात्रि पर प्रशासन ने दर्शन पूजन की व्यवस्था तैयार की है. व्यवस्था के मुताबिक सबसे पहले साधु सन्यासी और नागा साधु दर्शन करेंगे. उसके बाद ही आम श्रद्धालुओं के लिए दर्शन पूजन करने की व्यवस्था शुरू होगी. ऐसे में जब तक साधु – सन्यासी और नागा साधु दर्शन नहीं कर लेंगे तब तक श्रद्धालुओं की लाइन रुकी रहेगी. ये नियम हर अर्द्ध कुम्भ और पूर्ण कुम्भ की शिवरात्रि पर लागू होता है.

घर बैठे ही बाबा विश्वनाथ के करें दर्शन

महाशिवरात्रि पर पेशवाई का शेड्यूल भी जारी किया गया है. जूना अखाड़े की पेशवाई हनुमान घाट से, आवाहन अखाड़े की पेशवाई दशास्वमेध घाट से, और अग्नि अखाड़े की पेशवाई राजघाट से निकलेगी. ये तीनों अखाड़े गोदौलिया पर मिलेंगे और वहीं से एक होकर बाबा के दरबार तक पहुंचेंगे. बुजुर्ग और दिव्यांग श्रद्धालुओं से मंदिर प्रशासन ने अपील की है कि महाशिवरात्रि पर लाइव स्ट्रीमिंग की व्यवस्था की गई है वो घर बैठे ही बाबा विश्वनाथ के दर्शन करें.

गणेश पूजन के साथ शुरू हुई महाशिवरात्रि की तैयारी

श्री काशी विश्वनाथ धाम में महाशिवरात्रि की तैयारियां शुरू करने से पहले प्रथम पूज्य श्री गणेश जी महाराज का विधि-विधान से पूजन किया गया. श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास का प्रतिनिधित्व करते हुए मंदिर के सीईओ श्री विश्व भूषण ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच गणेश जी की पूजा की. श्री गणेश जी महाराज का जलाभिषेक करने के बाद उनका सिंदूर से श्रृंगार किया गया. इसके बाद श्री गणेश जी को वस्त्र, पुष्प, दूर्वा, माला, नैवेद्य, भोग अर्पित किया गया. भावपूर्ण तरीके से गणेश जी की स्तुति कर उनकी आरती उतारी गई. शिखर आरती के पश्चात भक्तों में प्रसाद वितरित किया गया.

मंदिर के सीईओ श्री विश्व भूषण ने बताया कि श्री काशी विश्वनाथ धाम में महाशिवरात्रि की तैयारी शुरू करने से पूर्व प्रथम पूज्य गौरी नंदन श्री गणेश जी का पूजन किया गया. श्री गणेश जी के पूजन के बाद श्री काशी विश्वनाथ धाम में महाशिवरात्रि की तैयारी शुरू कर दी गई है.

रेखा गुप्ता के सामने दिल्ली में होंगी ये चुनौतियां… जानें क्या है BJP का मास्टर प्लान

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 27 सालों के बाद दिल्ली में जीत हासिल की थी और आम आदमी पार्टी को सत्ता से बाहर किया था. दिल्ली में जीत के बाद केंद्रशासित प्रदेश के नए सीएम को लेकर सस्पेंस जारी था. बुधवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक में रेखा गुप्ता को विधायक दल का नेता चुना गया. वह दिल्ली की अगली सीएम होंगी और दिल्ली में भाजपा की पहली महिला मुख्यमंत्री भी होंगी.

भाजपा नेतृत्व ने रेखा गुप्ता के अनुभव और राजधानी का नेतृत्व करने के लिए एक महिला नेता को चुना है. पूर्व मेयर के रूप में उनका कार्यकाल और दिल्ली में भाजपा के नेतृत्व वाली पहलों में सक्रिय भूमिका उसे सीएम पद तक ले गई, लेकिन इससे इसके साथ ही उनके सामने कई चुनौतियां हैं.

महिलाओं से किए गए वादों को पूरा करना

रेखा गुप्ता महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष भी रह चुकी हैं. रेखा गुप्ता को सीएम पद चुने जाने के पीछे भाजपा की रणनीति है कि वह महिलाओं को प्राथमिकता देना चाहती हैं. चुनाव के दौरान भाजपा ने महिलाओं वोटर्स को लुभाने के लिए कई रणनीति अपनाई थी. इसके तहत महिलाओं को प्रति माह 2500 रुपए देने का वादा किया है. इसके साथ ही होली और दीपावली पर 500 रुपए में सिलेंडर भी देने का वादा किया था. ऐसे में रेखा गुप्ता के सामने यह चुनौती होगी कि महिलाओं से किए गये वादे पूरे करें.

बता दें कि अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी ने चुनाव के दौरान यह कहा था कि बीजेपी आती है, तो महिलाओं को सरकारी बसों में फ्री यात्रा बंद कर देगी. रेखा गुप्ता को सीएम बनाकर भाजपा जनता में यह संदेश देना चाहती है कि वह महिलाओं के साथ हैं और महिलाओं के लिए कोई भी योजना बंद नहीं करेगी. इसके साथ ही बिजली में सब्सिडी को जारी रखना भी रेखा गुप्ता की चुनौती होगी.

गंदगी पर लगाम लगाना और विकास में तेजी लाना

बीजेपी ने चुनाव के दौरान दिल्ली में गंदगी और भ्रष्टाचार सहित यमुना में प्रदूषण को मुद्दा बनाया था. ऐसे में रेखा गुप्ता के सामने दिल्ली में साफ-सफाई को सुनिश्चित करना और विकास को प्राथमिकता देना शामिल होगा. प्रदूषण और यमुना में गंदगी को लेकर भी कदम उठाना होगा.

इसके साथ ही रेखा गुप्ता का छात्र राजनीति से लेकर दिल्ली की राजनीति का लंबा अनुभव रहा है और वह पेशे से वकील हैं और दक्षिण दिल्ली की मेयर भी रह चुकी हैं. ऐसे में पार्टी उनके राजनीतिक और प्रशासनिक अनुभव का लाभ उठाना

रेखा गुप्ता का लंबा राजनीतिक और प्रशासनिक अनुभव

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में शालीमार बाग (उत्तर-पश्चिम) सीट से रेखा गुप्ता ने 68,200 वोटों से जीत हासिल की है. वह एक अनुभवी भाजपा नेता है और उनका लंबा राजनीतिक करियर रहा है और छात्र आंदोलन को नेतृत्व दिया था. वर्तमान में वह दिल्ली भाजपा की महासचिव है. 50 वर्षीय रेखा गुप्ता पहले भाजपा की महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रह चुकी हैं.

पेशे से वकील गुप्ता ने 1996 से 1997 तक दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) की अध्यक्ष के रूप में राजनीति में अपनी यात्रा शुरू की थी. बाद में उन्होंने नगर निगम की राजनीति में कदम रखा, 2007 में उत्तरी पीतमपुरा (वार्ड 54) से दिल्ली पार्षद का चुनाव जीता और 2012 में फिर से चुनाव जीता थी. उन्होंने दक्षिण दिल्ली नगर निगम के मेयर के रूप में भी काम किया है, जिससे उनकी प्रशासनिक साख और मजबूत हुई है.

सीएम के नाम की घोषणा होने के बाद, शपथ ग्रहण समारोह 20 फरवरी को होने की उम्मीद है. हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में जीत हासिल करने के बाद सत्ता में आई भाजपा का लक्ष्य दिल्ली में एक स्थिर सरकार स्थापित करना है.

दिल्ली की इस सड़क पर जाने से बचें, 12 घंटे के लिए यहां गाड़ियों पर रहेगा बैन; एडवाइजरी जारी

दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा चांदनी चौक के पास की सड़क पर लगाए गए यातायात प्रतिबंध को ट्रैफिक पुलिस ने जारी रखने का निर्णय लिया है. इसके तहत अब चांदनी चौक की मुख्य सड़क पर लाल किले से लेकर फतेहपुरी तक, रोजाना सुबह 9 बजे से लेकर रात 9 बजे तक, 12 घंटे के लिए वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी.

यह आदेश दिल्ली परिवहन विभाग द्वारा गैर-मोटर चालित वाहन (एनएमवी) क्षेत्र के रूप में घोषित किया गया है. इसका उद्देश्य चांदनी चौक की मुख्य सड़क को अधिक सुरक्षित बनाना है, ताकि पैदल चलने वाले लोग आसानी से बिना किसी परेशानी के आ-जा सकें और प्रदूषण भी कम हो सके.

सड़कों और गलियों पर बूम बैरियर

इस आदेश को लागू करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने चांदनी चौक की मुख्य सड़क पर आने-जाने वाली सभी सड़कों और गलियों पर बूम बैरियर लगवाए हैं. इसका मतलब है कि इस क्षेत्र में कोई भी मोटर वाहन प्रवेश नहीं कर सकेगा, सिवाय उन वाहनों के जो आपातकालीन स्थिति में हैं. जैसे कि एम्बुलेंस, अग्निशमन वाहन या मरम्मत कार्यों में लगे वाहन.

ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों से अनुरोध किया है कि वे धैर्य रखें और यातायात नियमों का पालन करें. साथ ही, ट्रैफिक कर्मियों से सहयोग करें, ताकि यातायात सुचारू रूप से चल सके. यह कदम चांदनी चौक में ट्रैफिक जाम की समस्या को कम करने और पैदल चलने वालों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है.

उल्लंघन करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई

इसके अलावा, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यह भी बताया है कि अगर कोई वाहन चालक इस आदेश का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसलिए, सभी वाहन चालकों से यह अपील की गई है कि वे निर्धारित समय के दौरान चांदनी चौक के इस हिस्से में यात्रा करने से बचें.

इससे पहले, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ग्रेटर नोएडा के एक्सपोमार्ट गोलचक्कर को अस्थायी रूप से बंद करने की घोषणा की है. यह प्रतिबंध 20 फरवरी से लागू होगा, क्योंकि 22 से 26 फरवरी तक इंडिया एक्सपो सेंटर में ‘एलेक्रामा 2025’ का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान ग्रेटर नोएडा के ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा.

इस प्रकार, दिल्ली में यातायात नियमों का पालन करना और ट्रैफिक का सही दिशा में मार्गदर्शन करना सभी के लिए आवश्यक होगा.

बालाघाट में पुलिस और नक्सलियों में मठभेड़, 4 महिला नक्सली ढेर; कई घायल

मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें चार महिला नक्सली ढेर हो गईं. यह मुठभेड़ गढ़ी थाना क्षेत्र के रौंदा जंगल में हुई, जो कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र है. पुलिस ने इस मुठभेड़ में नक्सलियों से कई हथियार और अन्य सामग्री भी बरामद की. पुलिस की इस कार्रवाई को बड़ी सफलता माना जा रहा है.

बताया जा रहा है कि पुलिस और हॉक फोर्स के जवान रौंदा के घने जंगलों में सर्चिंग कर रहे थे. अचानक, नक्सलियों ने घात लगाकर पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी. जवानों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की, जिसमें चार महिला नक्सली ढेर हो गईं. मारी गईं नक्सलियों से एक इंसास राइफल, एक एसएलआर राइफल और एक 303 राइफल के अलावा दैनिक उपयोग की कई सामग्री बरामद की गई.

जंगल का फायदा उठाकर भागे नक्सली

मुठभेड़ के दौरान अन्य नक्सली भी घायल हुए, जो कि घने जंगल का फायदा उठाकर भाग गए. घायल नक्सलियों की तलाश के लिए पुलिस ने जंगल में व्यापक सर्च ऑपरेशन शुरू किया. पुलिस ने इस ऑपरेशन में हॉक फोर्स, CRPF, कोबरा कमांडो और जिला बल की टीमों को शामिल किया. कुल मिलाकर, 12 से अधिक टीमों द्वारा सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा, ताकि भागे हुए नक्सलियों को पकड़ा जा सके.

मुठभेड़ पर क्या CM मोहन यादव?

पुलिस की इस सफलता पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बधाई दी और कहा कि, “मध्य प्रदेश सरकार जल्द ही नक्सल प्रभावित क्षेत्रों से नक्सलियों का पूरी तरह सफाया कर देगी. 2026 तक राज्य के नक्सल प्रभावित जिलों से नक्सलवाद को पूरी तरह खत्म कर दिया जाएगा.”

वहीं मुठभेड़ की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई के दौरान कई नक्सलियों के घायल होने की संभावना है, लेकिन घने जंगल की वजह से उन्हें पकड़ पाना चुनौतीपूर्ण है.

नक्सलियों के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान

यह मुठभेड़ बालाघाट जिले में पुलिस की बढ़ती ताकत और नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को दर्शाती है. पुलिस ने मारे गए महिला नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं और उनकी शिनाख्त के लिए जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है. मुठभेड़ के बाद, पुलिस ने कहा कि इस कार्रवाई से नक्सलियों को यह संदेश दिया जाएगा कि उनका आतंक अब खत्म होने की ओर है.

महाकुंभ में कई जगह पानी नहाने लायक नहीं’… UPPCB की जांच से NGT नाराज, कहा- सही नहीं आपकी रिपोर्ट

महाकुम्भ क्षेत्र में यमुना और गंगा के पानी में प्रदूषण पर घमासान मचा है. बुधवार को इस मामले पर सुनवाई करते हुए एनजीटी ने भी कड़ा रुख दिखाया. एनजीटी ने यूपीपीसीबी द्वारा पेश की गई रिपोर्ट पर असंतोष जताया. कहा कि यह पूरी रिपोर्ट ही भ्रामक है. एनजीटी ने यह नाराजगी यूपीपीसीबी की रिपोर्ट में कई बिंदुओं की जानकारी नहीं होने पर जताई है. हालांकि यूपीपीसीबी ने पूर्ण रिपोर्ट दाखिल करने के लिए एनजीटी से एक सप्ताह का समय मांगा है. अब मामले की अगली सुनवाई 28 फरवरी को होगी.

इसके लिए एनजीटी ने सीपीसीपी को भी पूरी तैयारी के साथ आने को कहा है. बता दें कि महाकुंभ के दौरान एनजीटी के आदेश पर केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड ने गंगा और यमुना के पानी का कई जगह से सैंपल लिया था. इस सैंपल की जांच रिपोर्ट पिछली तारीख पर एनजीटी के पटल पर रखी गई थी. इस रिपोर्ट में सीपीसीबी ने माना है कि ‘गंगा और यमुना नदी के पानी की गुणवत्ता विभिन्न अवसरों और सभी निगरानी स्थानों पर अपशिष्ट जल फेकल कोलीफॉर्म के संबंध में स्नान के लिए प्राथमिक जल गुणवत्ता के अनुरूप नहीं थी.

यूपीपीसीबी ने दी पुरानी रिपोर्ट

महाकुंभ के दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने इन नदियों में स्नान किया. इसकी वजह से अपशिष्ट जल की सांद्रता में वृद्धि होती गई. इस रिपोर्ट में सीबीसीपी ने बताया है कि 9 से 21 जनवरी के बीच कुल 73 अलग-अलग जगहों से सैंपल लिए गए थे. इन 73 स्थानों में से किसी भी स्थान पर पानी पीने लायक तो दूर नहाने योग्य भी नहीं पाया गया है. इस रिपोर्ट के बाद बुधवार को हुई सुनवाई में उत्तर प्रदेश प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने अपनी रिपोर्ट दाखिल की.

एनजीटी ने रिपोर्ट पर जताया असंतोष

इस रिपोर्ट में यूपीपीसीबी ने सीपीसीबी के रिपोर्ट को ही मानने से इंकार कर दिया. याचिकाकर्ता सौरभ तिवारी के मुताबिक एनजीटी की प्रधान पीठ के सामने यूपीपीसीबी के इस रूख की वजह से अजीब स्थिति बन गई. एनजीटी पीठ ने भी यूपीपीसीबी की रिपोर्ट को ध्यान से देखा, लेकिन तमाम खामियों को रेखांकित करते हुए कहा कि ‘आपकी रिपोर्ट ही भ्रामक है’. इसके बाद यूपीपीसीबी ने इन खामियों को दूर कर पूर्ण रिपोर्ट दाखिल करने के लिए एनजीटी से एक सप्ताह का समय मांगा है. कहा कि हमने भी डिफरेंट एजेंसी से जांच कराई है और अगली तारीख पर उसे भी फाइल कर दिया जाएगा.

मायने रखता है सैंपल का लोकेशन

मामले की सुनवाई करते हुए एनजीटी ने यूपीपीसीबी से कहा कि आपकी रिपोर्ट जनवरी महीने की है, जबकि सीपीसीबी ने ताजा रिपोर्ट पेश किया है. इसी प्रकार आपने कहां से सैंपल लिया, रिपोर्ट में यह भी काफी मायने रखता है. इस मामले में पर्यावरणविद और गंगा पर लम्बे समय तक काम करने वाले प्रोफेसर बीडी त्रिपाठी ने भी कहा कि सैम्पल कहां से लिया जा रहा है ये मैटर करता है. साथ ही अगर पानी की गुणवत्ता इतनी ख़राब है और नहाने लायक नहीं है तो नहाने के बाद श्रद्धालुओं की तबियत ख़राब होने की भी तो कोई ख़बर क्यों नहीं आई.

नीम के पेड़ से निकली धारा, लोटा लेकर पहुंचे लोग… हाथ जोड़कर बोले- चमत्कार ही हो गया

हरियाणा के जींद में एक गांव है खरकभूरा. यहां अचानक 20 साल पुराने नीम के पेड़ से सफेद तरल पदार्थ निकलने लगा, जो दिखने में बिल्कुल दूध जैसा था. लोगों को जैसे ही इसकी भनक लगी वो लोटा लेकर वहां पहुंचे. उस तरल पदार्थ को घर ले जाने लगे.

यही नहीं, कुछ लोग को इसे चमत्कार मानकर नीम के पेड़ की पूजा करने लगे. तभी इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को हुई. स्वास्थ्य विभाग की टीम तुरंत गांव में पहुंची. उन्होंने तरल पदार्थ का सैंपल लिया. साथ ही लोगों से अपील की कि वो इस तरल पदार्थ का गलती से भी सेवन न करें. यह तरल पदार्थ 20 दिन से लगातार निकल रहा है.

ग्रामीणों का कहना है कि पेड़ से निकलने वाला तरल पदार्थ नारियल के पानी की तरह हैं. वहीं, कुछ लोग इसे दूध बता रहे हैं. इतना ही नहीं, कुछ लोग तो इस तरल को बोतलों में भरकर अपने घर भी लेकर जा रहे हैं. प्रशासन ग्रामीणों से अपील की है कि जो सफेद तरल निकल रहा है उसका इस्तेमाल न करें. मंगलवार को स्वास्थ्य, वन, पंचायत एवं जन स्वास्थ्य विभाग की टीम नीम के पेड़ से निकल रहे पानी के निरीक्षण के लिए पहुंची. स्वास्थ्य विभाग उचाना से टीम में शामिल एमपीएचडब्ल्यू विक्रम श्योकंद ने बताया कि यह एक रासायनिक प्रक्रिया है. नीम के पेड़ से निकल रहे पानी में चमत्कार जैसी कोई बात नहीं है. ग्रामीण किसी प्रकार के अंधविश्वास में न पड़ें.

इस पदार्थ का उपयोग हो सकता है घातक

वन विभाग ने बताया कि यह पेड़ों में फंगल इंफेक्शन जैसी एक बीमारी हैं, बिना किसी जांच के इस पानी का किसी प्रकार का प्रयोग घातक हो सकता हैं. सरपंच प्रतिनिधि संजीव, कानूनगो रामबिलास ने इस बारे में लोगों को विस्तार से समझाया. वन राजिक अधिकारी ने बताया कि यह पेड़ की झिल्ली फटने से हो सकता हैं. जिस कारण पेड़ पानी अवशोषित नहीं कर पाता और ये पानी बाहर निकाल देता है.

बीमारी ठीक करने के लिए लोग कर रहे सेवन

कई लोगों ने सफेद तरल पदार्थ को चखा भी और उन्होंने बताया कि दूध की तरह दिख रहा ये पदार्थ नारियल के पानी की तरह लगता है. कई लोग इसे बाबा रथपूरी का चमत्कार बता रहे हैं. लोग इसका सेवन आस्था से जोड़ कर रहे हैं. कई प्रकार की बीमारियों को ठीक करने के लिए इसका सेवन कर रहे हैं. इसे लेकर लोगों की आस्था बढ़ रही है.

महाकुंभ में लगाई डुबकी फिर सपने में आई मां… 32 साल बाद साधू बन पहुंचा घर

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के समापन में 7 दिन का समय बाकी है. इससे पहले महाकुंभ में आया 32 साल से लापता शख्स उसके परिवार को मिल गया. 1992 में जो शख्स लापता हुआ था. वह महाकुंभ मेले में स्नान करने आया. स्नान करने के बाद सपने में अपनी मां को देखा तो महाकुंभ से लगभग 160 किलोमीटर का सफर तय कर वह 32 साल बाद अपने घर पहुंच गया, जिसे देखकर उसकी मां, पत्नी, बच्चे और भाई-बहन सभी बेहद खुश हो गए.

दरअसल जमालपुर के रहने वाले अमरनाथ गुप्ता 1992 में अयोध्या ढांचा विध्वंस के दौरान कार सेवकों की टोली में गए थे. अयोध्या से ट्रेन से मिर्जापुर वापस हो रहे थे. इस दौरान जौनपुर में ट्रेन पर पथराव होने लगा. वहां से उतरकर किसी तरह वाराणसी से जमालपुर अपने घर पहुंचे. घर पहुंचने पर अमरनाथ को पुलिस ने गिरफ्तार कर मिर्जापुर की जेल में बंद कर दिया था. कुछ दिन जेल काटने के बाद जेल से छूटकर घर पहुंचे. घर पर जब मन नहीं लगा तो परिवार को बिना बताए अयोध्या निकल गए थे.

सपने में नजर आई मां

अयोध्या से वृंदावन पहुंचकर बाबा किशोर दास से दीक्षा लेकर उनके जयपुर आश्रम में रहने लगे. एक हफ्ते पहले महाकुंभ स्नान करने आए. स्नान करने के बाद रात में सो रहे थे. इस दौरान उन्होंने अपनी मां को सपने में देखा तो रविवार को मां से मिलने घर पहुंच गए. अब उनको देखने के लिए आसपास के लोग पहुंच रहे हैं. मुंबई में नौकरी कर रहे भाई विजय कुमार, चचेरे भाई त्रिलोकी, संत कुमार और राजू भी उनसे मिलने के लिए जमालपुर आ रहे हैं.

क्या है अमरनाथ की कहानी?

अयोध्या ढांचा विध्वंस के सालों से लापता अमरनाथ गुप्ता जिनकी उम्र 72 साल हो चुकी है. पढ़ाई के दौरान ही विश्व हिंदू परिषद (RSS) के साथ जुड़ गए थे. 95 साल की बूढ़ी मां प्यारी देवी, पत्नी चंद्रावती, बेटा अतुल बेटी अर्चना, अंजना मोनी समेत सात बहनें उन्हें पाकर बेहद खुश हैं. अमरनाथ गुप्ता ने बताया कि अयोध्या ढांचा विध्वंस के समय टोली में कार सेवकों के साथ गया था. वहां से लौटने के दौरान जौनपुर में ट्रेन में पथराव होने लगा. वहां सुधार कर किसी तरह वाराणसी से जमालपुर घर पहुंचे तो पुलिस ने गिरफ्तार कर मिर्जापुर जेल में बंद कर दिया था. फिर वहां से लौटने के बाद जब मन नहीं लगा तो वह घर से बिना किसी को बताए निकल गए थे.

सरकारी विभाग में ज्वाइनिंग लेटर लेकर पहुंचा युवक, लेकिन एक चूक से खुला ऐसा राज

हरियाणा के चरखी दादरी में नौकरी पाने का एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. जनस्वास्थ्य विभाग में रेवाड़ी जिले के गांव बालावास जामापुर निवासी फर्जी तरीके से नौकरी पाने के लिए ज्वाइनिंग लेटर लेकर एक्सईएन ऑफिस पहुंचा और खुद की ज्वाइनिंग करवाने की बात कही. युवक का ज्वाइनिंग लेटर देख एक्सईएन के अधिकारी भी हैरान रह गए. विभाग में डब्ल्यूपीओ की नौकरी पाने वाला युवक कृष्णकांत सोमवार को एचकेआरएन के तहत मिले लेटर को लेकर ऑफिस में पहुंचा.

लेटर पर एक्सईएन विभाग की मोहर और हरे रंग में साइन भी थे, लेकिन साइन मेल नहीं खा रहे थे. युवक का लेटर देख अधिकारियों को फ्रॉड तरीके से नौकरी पाने का अंदेशा हुआ. उन्होंने युवक से पूछताछ शुरू की तो उसने बताया कि उसने विभाग के ही सुनील नाम के कर्मचारी को 50 हजार रुपये दिए हैं. तब जाकर उसको जॉइनिंग लेटर मिला है. पूछताछ में युवक ने बताया कि एचकेआरएन के तहत डब्ल्यूपीओ पद पर उसको 4 फरवरी को ज्वाइन करना था, लेकिन किसी वजह से ऐसा हो नहीं पाया.

विभाग में डब्ल्यूपीओ पद पर करना था ज्वाइन

कृष्णकांत जब सोमवार को वह ऑफिस में ज्वाइन करने के लिए पहुंचा तो विभाग के अधिकारियों को उसपर शक हुआ और उसने पुलिस को शिकायत दे दी. विभाग अधिकारियों ने पूछा कि आपको यह ज्वाइनिंग लेटर किसने दिया है, उनको कोई मोबाइल नंबर है क्या.ऐसे में युवक ने पूछताछ में सब बता दिया. कृष्णकांत ने अपने मोबाइल फोन में सुनील नाम के युवक का आई कार्ड दिखाया. कृष्णकांत ने कहा कि उसे सुनील ने लेटर देकर विभाग में डब्ल्यूपीओ पद पर ज्वाइन करने की बात कही है.

करोड़ों के भ्रष्टाचार के मामले में शामिल

विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सुनिल पहले जन स्वास्थ्य विभाग में था और करोड़ों के भ्रष्टाचार के मामले में शामिल भी रह चुका है. जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन ने बताया कि मामले की जांच करवाने के लिए पुलिस को लिखित में शिकायत देकर युवक को पुलिस को सौंप दिया गया है.