योजनाओं की समीक्षा को लेकर उप विकास आयुक्त ने किया टाटीझरिया एवं दारू प्रखंड का भ्रमण
हजारीबाग के विभिन्न प्रखंडों में चल रही विकासात्मक कार्यों व कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा के उद्देश्य से आज उप विकास आयुक्त श्री इश्तियाक अहमद ने आज 19 फरवरी को टाटीझरिया व दारू प्रखंड का भ्रमण किया। उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में सभी विभागो के प्रखण्ड कर्मी के साथ प्रखण्ड स्तरीय समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।
![]()
बैठक मे मुख्यतः निम्न मुद्दों पर उप विकास आयुक्त द्वारा निदेशित किया गया:-
उन्होंने पंचायत भवन को सुदृढ़ करने हेतु पंचायत में कर्मियो का रोस्टर तैयार कर अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा। पंचायत भवन में प्रज्ञा केन्द्र संचालक सहित सभी पंचायत स्तरीय कर्मियों का नाम, मोबाइल नंबर लिखने को कहा।जिन पंचायतों में मिनी आंगनबाड़ी का प्रस्ताव है वहाँ ग्राम सभा के माध्यम से सेविका का चयन कर, जिला को प्रतिवेदित करने की बात कही।
डीडीसी ने कुडा कचरा प्रबंधन हेतु जिला से कुछ पंचायतों को कूड़ा पृथिकरण शेड,ट्राई साइकल प्राप्त है,उन्हे जेएसएलपीएस के महिला ग्रुप द्वारा संचालित करने का निदेश दिया गया। पंचायतों को प्रति पंचायत कम से कम 10 सोख्ता गढ्ढा,एक भस्मक 15वें वित् आयोग से निर्माण करने का निदेश दिया।
उन्होंने अपूर्ण आवास को जल्द से जल्द पूर्ण करने तथा अबुआ अवास मे ग्रामीणों द्वारा खुद से रजिस्ट्रेशन करने हेतु जागरूक करने का निर्देश दिया।उन्होंने सभी को एनएमएमएस के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करने, ए.बी.पी.एस 100% करना,आम बागवानी एंव दीदी बाड़ी योजना हेतु जेएसएलपीएस से आवाश्यक सहयोग लेने हेतु निदेशित किया।
प्रखंड में संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में लाइफ सेविंग ड्रग की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु तथा बिजली एवं फ्रीज की व्यवस्था हेतु उचित कारवाई हेतु निदेशित किया। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डाहरबंदा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की तर्ज पर विकसित करने का निर्देश दिया साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी को इस संबंध सभी आवश्यकताओं का जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। अन्य सभी विभागों को भी ससमय कार्यों को निष्पादित करने हेतु निदेशित किया गया।
Feb 20 2025, 14:55