प्रयागराज जा रही बस ने खड़े ट्रेलर को ठोका, एक की मौत, 15 से ज्यादा लोग घायल

गौरेला पेंड्रा मरवाही-  प्रयागराज जा रही बस आज सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं 15 से ज्यादा यात्री घायल हैं. घटना की सूचना मिलते ही गौरेला पुलिस मौके पर पहुंची है और राहत कार्य शुरू कर दी है. यह घटना गौरेला अनूपपुर मार्ग में खैरझिटी के पास हुई है.

जानकारी के मुताबिक, महिन्द्रा ट्रेवल्स की बस से तीर्थ यात्री रायपुर से प्रयागराज महाकुंभ के लिए जा रहे थे. इस दाैरान ओवरटेक के चक्कर में बस ने खड़े ट्रेलर को पीछे से ठोक दिया. इस हादसे में बस कर्मचारी की मौत हो गई. वहीं 15 से ज्यादा लोग घायल हैं. सभी घायलों को नजदीकी वेंकटनगर स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया जा रहा है.

बता दें कि प्रयागराज महाकुंभ के चलते गौरेला अनूपपुर मार्ग पर दिन और रात गाड़ियां चल रही. तेज रफ्तार में गाड़ियां चलाने के चलते आए दिन हादसे भी हो रहे. इस पर लगाम लगाने में पुलिस असफल है.

कांग्रेस के विजय जुलूस के दौरान एयरगन से चलाई गोली, इलाके में मचा हड़कंप

रायपुर-  राजधानी में आधी रात गोली चलने से इलाके में हड़कंप मच गया. इस घटना में एक युवक घायल हुआ है, जिन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है. यह मामला सरस्वती नगर इलाके के कोटा चांदनी चौक स्थित ओशियन डिफेंस अकादमी के पास का है. पुलिस ने आरोपी अकादमी संचालक नंद किशोर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक, यह वारदात नगर निगम चुनाव में वार्ड 23 शहीद मनोमोहन बख्शी वार्ड से विजयी पार्षद प्रकाश जगत के विजय जुलूस के दौरान हुई. पार्षद चुनाव में विजयी हुए कांग्रेस प्रत्याशी के विजय जुलूस के दौरान ओशियन अकादमी के संचालक नंदकिशोर ने एयरगन से फायर किया. कार्यकर्ताओं के शोर मचाने से नाराज अकादमी संचालक ने फायरिंग किया. कांग्रेसी कार्यकर्ता भूपेश चंद्राकर कमर में छर्रा लगने से घायल हो गया. उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.

एयरगन से फायर करने से गुस्साए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोटा चांदनी चौक स्थित ओशियन डिफेंस अकादमी संचालक के घर पर पथराव कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस आरोपी नंदकिशोर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही.

जल विजन 2047 पर राज्यों के जल मंत्रियों का राष्ट्रीय सम्मेलन: डिप्टी CM साव ने राज्य में जल संरक्षण के प्रयासों पर दी जानकारी

रायपुर- भारत सरकार के ‘जल विजन 2047’ के तहत राज्यों के जल मंत्रियों का द्वितीय राष्ट्रीय सम्मेलन उदयपुर में संपन्न हुआ। इस सम्मेलन में विभिन्न राज्यों के जल संसाधन मंत्रियों ने जल संरक्षण, जल प्रबंधन और भविष्य की जल नीति को लेकर विचार-विमर्श किया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी ने की। सम्मेलन में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल, केंद्रीय राज्य मंत्री चौधरी, छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव सहित अन्य राज्यों के जल संसाधन मंत्रीगण मौजूद थे।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सरकार का प्रतिनिधित्व कर रहे उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने छत्तीसगढ़ राज्य में जल संरक्षण के प्रयासों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। छत्तीसगढ़ के जल संसाधन मंत्री केदार कश्यप ने राज्य में जल प्रबंधन की दिशा में किए जा रहे प्रयासों को साझा करते हुए कहा कि जनभागीदारी जल संचय में छत्तीसगढ़ राज्य देश में अव्वल स्थान पर है। राज्य में जल संरक्षण और संवर्धन के लिए दो लाख से अधिक संरचनाएं निर्मित की गई हैं। हम जिस राज्य छत्तीसगढ़ से हैं, वह राज्य प्रभु श्रीराम का ननिहाल है। वनों से आच्छादित दंडकारण्य क्षेत्र छत्तीसगढ़ में है। प्रभु श्रीराम ने अपने वनवास का सर्वाधिक 10 साल छत्तीसगढ़ में व्यतीत किए हैं।

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ प्राकृतिक संसाधनों से संपन्न राज्य है, यहां 44 प्रतिशत से अधिक भू-भाग में वन हैं। छत्तीसगढ़ राज्य का उत्तरी और दक्षिणी भाग पठारी और वनों से आच्छादित है। राज्य का मध्य हिस्सा मैदानी है। इस कारण राज्य में जल उपलब्धता असमान है। इस असंतुलन को दूर करने के लिए जल संरक्षण और प्रबंधन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।

मंत्री केदार कश्यप ने बताया कि छत्तीसगढ़ जल नीति 2022 के तहत जल संसाधनों का वैज्ञानिक और सतत विकास सुनिश्चित किया जा रहा है। इसके अलावा, भूजल अधिनियम 2022 लागू किया गया है और भूजल नियामक प्राधिकरण की स्थापना की प्रक्रिया जारी है। जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न जल संकट से निपटने के लिए सरकार सूक्ष्म सिंचाई, पाइप सिंचाई नेटवर्क, जलग्रहण क्षेत्र विकास और जल-जागर अभियान को प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में गंगरेल डेम रविशंकर जलाशय से रायपुर और धमतरी की जल आपूर्ति सुनिश्चित की जाती है।

मंत्री केदार कश्यप ने बताया कि ‘जल विजन 2047’ के तहत राज्य सरकार ने कई महत्वपूर्ण लक्ष्य निर्धारित किए हैं। सिंचाई क्षमता 37.82 प्रतिशत से बढ़ाकर 56 प्रतिशत करने का लक्ष्य है। जल भंडारण 7900 मिलियन घन मीटर से बढ़ाकर 16,000 मिलियन घन मीटर तक ले जाना तथा औद्योगिक जल उपयोग 2208 मिलियन घन मीटर से 6000 मिलियन घन मीटर तक बढ़ाना है। पेयजल आपूर्ति 584 मिलियन घन मीटर से 2094 मिलियन घन मीटर तथा भूजल निकासी 5757 मिलियन घन मीटर से 8000 मिलियन घन मीटर तक बढ़ाने का लक्ष्य है।

मंत्री कश्यप ने कहा कि जल संसाधनों का सतत उपयोग आवश्यक है। उन्होंने राजस्थान के वाटर बैंक मॉडल का उदाहरण देते हुए कहा कि जल संरक्षण को लेकर सामुदायिक भागीदारी बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने अंत में सभी राज्यों से अपील की कि वे जल संसाधनों का सतत और वैज्ञानिक प्रबंधन सुनिश्चित करें, ताकि भविष्य में जल संकट को टाला जा सके।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर उन्हें किया नमन

रायपुर-  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राष्ट्रगौरव के प्रतीक छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर उन्हें नमन किया।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि वीर शिवाजी महाराज केवल एक योद्धा ही नहीं, बल्कि एक दूरदर्शी शासक, उत्कृष्ट रणनीतिकार और कुशल प्रशासक भी थे। उन्होंने अपनी नीतियों, अनुशासित सेना और संगठित प्रशासनिक व्यवस्था के माध्यम से शक्तिशाली और आत्मनिर्भर राज्य की नींव रखी।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज का शौर्य एवं राष्ट्रप्रेम आज भी अनगिनत लोगों को प्रेरित करता है। उन्होंने अपने दृढ़ संकल्प और सूझबूझ से विपरीत परिस्थितियों में भी अद्वितीय विजय प्राप्त की। उनकी रणनीति, सुशासन और लोकहितकारी नीतियाँ सदियों तक प्रेरणा स्रोत बनी रहेंगी।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज का जीवन साहस, संकल्प और आत्मसम्मान का प्रतीक है। उनकी अमर गाथा भारत के युवाओं में राष्ट्रप्रेम और अदम्य उत्साह की भावना जागृत करती रहेगी।

छत्तीसगढ़ के 9 IPS अफसरों को बैच अलॉट, गृह मंत्रालय ने जारी किया आदेश

रायपुर- छत्तीसगढ़ पुलिस सेवा के 9 सीनियर अफसरों को भारतीय पुलिस सेवा (IPS) का बैच अलॉट कर दिया गया है, जिसमें अफसरों को सीनियोरिटी के आधार पर 2014 से 2016 बैच आवंटित किया गया है. इस संबंध में भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने आदेश जारी किया है.

आदेश के मुताबिक, प्रफुल्ल ठाकुर को 2015 बैच, विजय कुमार पांडे को 2016 बैच, जबकि उमेश चौधरी, मनोज कुमार खिलारी, रवि कुमार कुर्रे, चैनदास टंडन, सुरजन राम भगत, दर्शन सिंह मरावी और झाड़ूराम ठाकुर को 2014 बैच का आईपीएस अलॉट किया गया है.

देखिये आदेश की कॉपी-

CM से मिले नवनिर्वाचित महापौर व पार्षद: मुख्यमंत्री बोले, नगरीय निकाय चुनाव में ऐतिहासिक जीत से ट्रिपल इंजन सरकार का संयोग, विकास को मिलेगी गति

रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेश के सभी नगरीय निकायों के महापौर एवं पार्षदों से कहा है कि वार्डों का समग्र विकास उनकी प्राथमिकता में होना चाहिए। जनसुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं, ताकि हर नागरिक को बुनियादी सुविधाएं सहज रूप से मिल सकें। सभी पार्षद अपने वार्ड के लोगों से निरंतर संपर्क बनाए रखें और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करें।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि भाजपा को नगरीय निकाय चुनाव में ऐतिहासिक जीत मिली है, जो जनता के हमारी सरकार पर विश्वास को दर्शाता है। यह जीत संगठन के नेताओं से लेकर जमीनी कार्यकर्ताओं तक के परिश्रम का परिणाम है। अब हमें जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना है और अटल विश्वास पत्र में किए गए वादों को पूरा करना है। इसमें महापौर एवं पार्षदों की भूमिका सबसे अहम होगी, क्योंकि वे सीधे जनता से जुड़े हुए हैं।

मुख्यमंत्री श्री साय ने यह भी कहा कि नगरीय निकायों के सभी महापौर और पार्षद अपने क्षेत्र में स्वच्छता, बिजली, पानी एवं अन्य बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें। जनता से लगातार संपर्क बनाए रखें और उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण करें अपने क्षेत्र में घूमकर समस्याओं को जाने इससे प्रशासनिक कसावट आएगी और विकास को गति मिलेगी।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने निवास पर दुर्ग एवं धमतरी नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर और पार्षदों से मुलाकात कर उन्हें जीत की बधाई और सफल कार्यकाल की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश के विकास की बड़ी जिम्मेदारी सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के कंधों पर है और उन्हें पूरी निष्ठा से अपने दायित्वों का निर्वहन करना होगा।

मुख्यमंत्री ने इस बात पर भी जोर दिया कि नगरीय निकाय चुनाव में मिली प्रचंड जीत से प्रदेश में ट्रिपल इंजन सरकार का संयोग बना है, जिससे विकास कार्यों को और गति मिलेगी। उल्लेखनीय है कि इन चुनावों में भाजपा ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया, जिसमें 10 में से 10 नगर निगम, 49 में से 35 नगर पालिका और 114 नगर पंचायतों में से 81 पर जीत हासिल की।

इस अवसर पर विधायक गजेंद्र यादव, धमतरी के नवनिर्वाचित महापौर जगदीश रामू रोहरा, दुर्ग की महापौर अलका बाघमार सहित अन्य निकायों के पार्षदगण उपस्थित रहे। गौरतलब है कि नगरीय निकायों में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत के बाद प्रदेश भर से निर्वाचित महापौर और पार्षदों का जत्थों के रूप में मुलाकात करने का क्रम लगातार जारी है। पिछले तीन दिनों में शताधिक पार्षद मुख्यमंत्री से मुलाकात कर चुके है।

मुख्यमंत्री श्री साय से रायपुर एवं बिलासपुर नगर निगम की नव निर्वाचित महापौर ने की मुलाकात

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से उनके निवास पर रायपुर एवं बिलासपुर नगर निगम की नव निर्वाचित महापौर मीनल चौबे एवं पूजा विधानी ने मुलाकात की। श्री साय ने उन्हें नव दायित्व के लिए बधाई एवं सफल कार्यकाल हेतु हार्दिक शुभकामनाएं दी।

उन्होंने कहा कि दोनों ही नगर निगमों की जनता ने भाजपा सरकार के कार्यों पर अटूट विश्वास करते हुए पर अपना पूर्ण विश्वास भाजपा पर जताया है और दोनों ही शहरों में ट्रिपल इंजन की सरकार बनी है। आप दोनों महापौर की जिम्मेदारी है कि नगर के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी तन्मयता से कार्य करें। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडे, भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत उपस्थित रही।

शराबी, गैरजिम्मेदार और अय्याश पति… हाईकोर्ट ने कहा- यह मानसिक क्रूरता, विवाह भंग करते हुए पत्नी को तलाक की दी मंजूरी

बिलासपुर- शादी का रिश्ता प्यार और जिम्मेदारी पर टिका होता है, लेकिन जब पति सिर्फ शराब, मारपीट और अय्याशी में डूबा हो, तो पत्नी के लिए ऐसे रिश्ते में रहना दुस्वार हो जाता है और उसके लिए कुछ नहीं बचता. छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने एक ऐसे ही मामले में फैसला सुनाया है. कोर्ट ने अत्यधिक शराब पीने की आदत, बेरोजगारी और परिवार के प्रति गैरजिम्मेदार व अय्याश होने को पत्नी व परिवार के प्रति मानसिक और शारिरिक क्रूरता माना है. इसके साथ हाईकोर्ट ने विवाह भंग करते हुए तलाक की याचिका को मंजूर कर लिया है.

जांजगीर-चांपा जिले के रहने वाले याचिकाकर्ता की 7 जून 1991 को शादी हुई थी. वह शादी के समय याचिकाकर्ता पढ़ाई कर रही थी और आगे भी पढ़ाई जारी रखना चाहती थी. पति और उसके परिवार के लोग विरोध कर गाली गलौज करते रहें. शादी के बाद तीन संतान का जन्म हुआ. शादी के 29 वर्ष तक पत्नी परिवार को बचाने के लिए हरसंभव प्रयास की. इसके बाद भी सुधार नहीं होने पर पत्नी बच्चों को लेकर पति से अलग रहने लगी एवं जांजगीर परिवार न्यायालय में तालाक के लिए आवेदन दिया. परिवार न्यायालय से आवेदन खारिज होने पर पत्नी ने हाईकोर्ट में अपील पेश की. अपील में कहा गया कि पति कोई काम नहीं करता एवं अत्यधिक शराब पीने की आदत है. इसके अलावा गांव की अन्य महिलाओं के साथ अवैध संबंध रखता है. शराब के नशे में घर में मारपीट, गाली गलौज करता है. जस्टिस रजनी दुबे व जस्टिस एन के व्यास की डीबी में अपील पर सुनवाई हुई.

प्रतिवादी पति की ओर से पत्नी द्वारा लगाए गए आरोप का खंडन नहीं किया गया. सभी पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि अगर पति अपने दायित्व का निर्वहन नहीं कर अत्यधिक शराब पीने की आदत में शामिल हो जाता है, जिससे पारिवारिक स्थिति खराब होती है. यह स्वाभाविक रूप से एक कारण होगा पत्नी के प्रति मानसिक क्रूरता है. गैरजिम्मेदार और अय्याश पति के आचरण से पूरे परिवार को सामाजिक बदनामी का सामना करना पड़ रहा है. परिवार न्यायालय ने इस सब पर विचार नहीं किया.

पति का आचरण पत्नी व परिवार के प्रति मानसिक, शारीरिक क्रूरता है. हाईकोर्ट ने कहा पत्नी तलाक पाने हकदार है . इसके साथ हाईकोर्ट ने परिवार न्यायालय के आदेश को निरस्त करते हुए दोनों पक्षों के बीच 7.6.1991 को हुए विवाह को भंग किया है.

सिविक एक्शन प्रोग्राम : CRPF के जवानों ने 600 ग्रामीणों को बांटी दैनिक उपयोग और खेलकूद की सामग्री

गरियाबंद-  छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में नक्सलियों के खात्मे के लिए अंतिम लड़ाई लड़ी जा रही है. एक ओर नक्सल उन्नमूलन के तहत अभियान चलाकर नक्सलियों को मार गिराया जा रहा है. दूसरी ओर नक्सल प्रभावित इलाकों में नवीन सुरक्षा कैम्प स्थापित करके फोर्स अपना कब्जा जमा रही है. वहीं ग्रामीणों का विश्वास जीतने के लिए फोर्स सिविक एक्शन प्रोग्राम भी चला रही है.

इसी कड़ी में गरियाबंद के पयलीखंड गांव में CRPF 211वीं बटालियन ने सिविक एक्शन कार्यक्रम आयोजित किया. इस कार्यक्रम में 600 से अधिक ग्रामीण शामिल हुए. जिन्हें दैनिक उपयोग और खेलकूद सामग्री दी गई. इसके अलावा लगभग 100 से अधिक ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण और इलाज किया गया. इस बारे में CRPF के कमांडेंट विजय प्रताप सिंह ने बताया कि इस प्रोग्राम के दौरान अतिसंवेदनशील दूरस्थ गावों जैसे जुगाड, कोदोमाली, तौरेंगा, उदंती, सायंबीनकछार गांव के आम नागरिकों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.

दैनिक उपयोग की चीजों का वितरण 

कार्यक्रम में लगभग 600 से अधिक स्कूली बच्चें, पुरूष, महिलाएं और बुजुर्ग शामील हुए. इस प्रोग्राम के तहत स्थानीय नागरिकों को स्वच्छ जल के लिए वाटर सिंटेक्स का वितरण किया गया. इसके साथ ही स्कूली बच्चों को स्कूल वर्दी, नोट-बुक, रबड़, पेंसिल, पेंसिल शार्पनर्स, पेंसिल-बॉक्स, स्कूल-बैग, गांव के पुरूषों को गमछा, लुंगी और महिलाओं को साड़ी, बर्तन, बुजुर्गों को कंबल, चप्पल, खाने के लिए स्टील प्लेट-ग्लास दिए गए. 

किसानों के लिए बांटे गए सामान 

जरूरतमद किसानों को खेती करने के लिए उपकरण गैंती, फावड़ा, मनोरंजन के लिए टेलीविजन, घरों को रोशन करने के लिए सोलर लालटेन, नवयुवकों को खेल के प्रति जागरूक करने, उनके मनोबल को बढ़ाने के लिए खेल सामग्रियों जैसे क्रिकेट-किट, टेनिस-बॉल, वॉलीबाल, वॉलीबाल-नेट, फुटबाल सामानों का वितरण किया गया.

नौकरी जिहाद का मामला, हिन्दू सामाज के लोगों ने एसएसपी लाल उम्मेद सिंह से की मुलाकात, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग

रायपुर- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नौकरी जिहाद का मामला सामने आया है. नौकरी जिहाद को लेकर चिंता जाहिर करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर हिंदू समाज के लोगों ने एसएसपी लाल उम्मेद सिंह से मुलाकात की है. वहीं पुलिस और साइबर सेल की टीम मामले की जांच कार्रवाई जारी है. बता दें कि 10 फरवरी को निश्चय वाजपायी ने सिविल लाइन थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. 

निश्चय वाजपेयी ने एसएसपी रायपुर को लिखित शिकायत में बताया था कि ऐसे मामले देवेन्द्र नगर, अभनपुर, धमतरी सहित अन्य थानों में भी दर्ज हुए हैं. इस तरह के कामों का एक बड़ा नेटवर्क काम कर रहा है, जिसमें हिंदू समाज की लड़कियों को निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने मामले की गंभीरता से जांच कराए जाने की मांग की है.

बता दें कि हिंदू लड़की के नाम से भेजे इस व्हाट्सएप मैसेज में फोटो एक समुदाय विशेष के लड़के की लगी है और उसका नाम उर्दू में लिखा है. वाजपेयी ने अपनी शिकायत में बताया था कि कुछ अपराधी तत्व नौकरी दिलाने के नाम पर भोली-भाली हिंदू बेटियों और बहनों को झांसा दे रहे हैं. ये अपराधी सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफार्मों के माध्यम से अपना नाम बदलकर संपर्क करते हैं और महिलाओं को यह झूठा आश्वासन देते हैं कि वे उन्हें नौकरी दिलवाएंगे.

झांसा देकर गलत कामों में धकेलने की कोशिश 

इसके साथ ही यह भी जानकारी प्राप्त हुई कि इन धोखेबाजों द्वारा इन महिलाओं को झांसा देकर गलत कामों में धकेला जा रहा है. यह पूरी साजिश एक विशेष समुदाय द्वारा सोची-समझी रणनीति के तहत की जा रही है, ताकि हिंदू समाज की महिलाओं को निशाना बनाया जा सके. इस प्रकार की घटनाओं को ‘नौकरी जेहाद’ के रूप में देखा जा रहा है, जहां विशेष समुदाय के लोग जानबूझकर महिलाओं को गलत रास्ते पर डालने की कोशिश कर रहे हैं.

निश्चय वाजपेयी ने व्यक्तिगत नंबर पर भी इसी प्रकार का संदेश प्राप्त किया है, जिसका स्क्रीनशॉट भी शिकायत के साथ संलग्न किया है. उन्होंने बताया कि उपरोक्त मैसेज एक हिंदू लड़की के नाम से भेजा गया था, जबकि उर्दू में लिखा अंश साफ देखा जा सकता है, जो संदेह पैदा करता है.

विधायक टी राजा ने लगाया था आरोप

बीतें दिनों तेलगाना से बीजेपी विधायक टी राजा ने इंदौर दौरे पर थे. इस दौरान एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा था कि हमारी बहन-बेटियों को लव जिहाद के जरिए तो फंसाया ही जा रहा है, अब एक नया जिहाद रायपुर से सामने आया है. यह नौकरी जिहाद है. इसमें नौकरी देने के बहाने हमारी बहनों के साथ अन्याय किया जा रहा है.

शराब तस्करों पर शिकंजा, दो कार से 6 लाख से अधिक की अवैध शराब जब्त, 2 आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब तस्करी पर पुलिस और आबकारी विभाग एक्शन मोड में है. अलग-अलग जगहों में कार्रवाई के बाद कुल 6 लाख रूपये से अधिक की शराब बरामद की गई है. इन मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. 

जानकारी के मुताबिक, आबकारी विभाग और पुलिस को सूचना मिली थी कि कार में अवैध शराब रखकर तस्करी की जा रही है. जिसपर नंदिनी खुंदिनी में आबकारी विभाग और पुलिस ने एक कार में चेकिंग कर 29 पेटी शराब जब्त की. इन शराब की बोतल में गोवा निर्मित होने का स्टिकर चिपका हुआ था. मामले में जुनवानी निवासी राजकुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया है. 

वहीं दूसरी कार्रवाई में ऑल्टो कार से 29 पेटी शराब मिली. कार में सवार व्यक्ति ने अपना नाम भिलाई के वन कैंप निवासी रंजीत सिंह बताया. इस तरह दोनों कार्रवाई में 58 पेटी शराब जप्त किया गया।, जिसकी कुल कीमत 6 लाख 50 हजार आंकी गई है, साथ ही तस्करी में दोनों कारों को जप्त कर दिया है. आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 36 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.