लोकतंत्र की खूबसूरत तस्वीर : बारात से पहले पोलिंग बूथ पहुंचा दूल्हा, किसी ने हल्दी तो किसी ने मेहंदी रचे हाथों से किया मतदान

खैरागढ़-  आमतौर पर शादी के दिन दूल्हा बारात की तैयारियों में व्यस्त रहता है, लेकिन छुईंखदान के दो युवकों के लिए लोकतंत्र पहले आया. छुईखदान पंचायत चुनाव में मतदाताओं का उत्साह चरम पर है, लेकिन इस बार छुईखदान ब्लॉक में दो दूल्हों ने मतदान कर मिसाल कायम की. कृतबास निवासी राकेश कुमार यादव (पिता दशरु यादव) और ग्राम पंचायत उरतुली के पवन पटेल (पिता पीलूराम) ने अपने विवाह से पहले लोकतंत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई और मतदान किया.

राकेश यादव की आज शादी है और बारात निकलने से पहले उन्होंने मतदान केंद्र क्रमांक 78 में जाकर वोट डाला. इसी तरह, पवन पटेल, जिनकी शादी कल यानी 18 फरवरी 2025 को है, आज मतदान केंद्र क्रमांक 174 में पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया. पवन के घर आज हल्दी-तेल की रस्में चल रही थीं, लेकिन उन्होंने पहले देशहित में मतदान को प्राथमिकता दी.

इन दोनों युवाओं ने यह साबित कर दिया कि लोकतंत्र में हर वोट की अहमियत है और कोई भी जिम्मेदारी मतदान से बड़ी नहीं हो सकती. उनके इस जागरूकता भरे कदम की हर तरफ सराहना की जा रही है.

शेरवानी में पहुंचे दूल्हे ने डाला वोट 

मतदान के बीच इसी तरह का नजारा अभनपुर के टीला में भी देखने को मिला. यहां दूल्हा तेजराम चक्रधारी सज-धज कर मतदान केंद्र पहुंचा. शेरवानी और फूलों की माला पहने दूल्हा ने लोकतंत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए वोटिंग की. 

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : सरपंच प्रत्याशी के पति को ग्रामीणों ने शराब के साथ पकड़ा, 2 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

आरंग-  छत्तीसगढ़ के आरंग क्षेत्र में पंचायत चुनाव में जीत के लिए शराब बांटने का मामला सामने आया है. ग्रामीणों ने देर रात सरपंच प्रत्याशी के पति डोमन निषाद और बालाराम निषाद को 2 पेटी अवैध शराब के साथ पकड़ा. ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. 

जानकारी के मुताबिक, पंचायत चुनाव के मतदान से पहले कुरुद ग्राम में रसौटा सरपंचा प्रत्याशी के पति डोमन साहू शराब बांटने के लिए लाया था. ग्रामीणों ने आरोपी डोमन निषाद और बालाराम निषाद को पकड़ा. दोनों जिस कार से आए थे उसमें 2 पेटी अवैध शराब रखी हुई थी. ग्रामीणों का आरोप है कि डोमन साहू, जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 15 की प्रत्याशी दुर्गा साहू के पति परस साहू का सहयोगी है. और उसी के घर से शराब लाया जा रहा था. 

ग्रामीणों ने जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी दुर्गा साहू के पति परस साहू की गिरफ्तारी की मांग की है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद स्थिति पर काबू पाया. जिसके बाद पुलिस दोनों आरोपियों को लेकर थाने पहुंची. जहां आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया. 

चुनाव हारने पर कांग्रेस प्रत्याशी ने काटा बवाल! भाजपा कार्यकर्ता के घर में जाकर गाली गलौच और मारपीट का आरोप

दुर्ग- नगरीय निकाय चुनाव का रिजल्ट आने के बाद दुर्ग में वार्ड 35 की कांग्रेस प्रत्याशी कन्या ढीमर ने भाजपा कार्यकर्ता के घर जाकर जमकर बवाल काटा. इसका वीडियो भी सामने आया है. भाजपाइयों ने कांग्रेस प्रत्याशी कन्या पर जमकर गाली गलौज और मारपीट करने का आरोप लगाया गया है. वहीं कन्या ढीमर ने भी प्रदीप सिंह पर गाली गलौज का आरोप लगाते हुए दुर्ग कोतवाली थाने में शिकायत की है.

बता दें कि वार्ड 35 में भाजपा के प्रत्याशी कमल देवांगन ने जीत हासिल की है. भाजपा कार्यकर्ता प्रदीप सिंह अपने परिवार के साथ घर में था. इस दौरान वार्ड में भाजपा का प्रचार करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस प्रत्याशी कन्या ढीमर ने प्रदीप के परिवार से गाली गलौज करते हुए पत्थर उठाकर मारने की कोशिश की. वहीं कन्या ढीमर ने भी प्रदीप सिंह पर गाली गलौज का आरोप लगाते हुए दुर्ग कोतवाली थाने में शिकायत की है.

भाजपा कार्यकर्ता प्रदीप सिंह ने बताया कि बुरी तरह हार से कांग्रेस प्रत्याशी बौखला गई है. आज सुबह वो घर आई और उसके पूरे परिवार के साथ मारपीट और गाली-गलौज की. इसकी शिकायत कोतवाली थाना में करेंगे.

ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार कर देर रात किया हंगामा, पुलिस-प्रशासन से जमकर हुई बहस, मतदान कर्मियों को आश्रित ग्राम में किया गया शिफ्ट

बालोद- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है. वहीं मतदान से एक दिन पहले बालोद जिले के ग्राम पंचायत धोतीमटोला में ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार कर पुलिस और प्रशासन को घेरा. गांव में देर रात तक काफी हंगामा होने के बाद मतदान कर्मियों को आश्रित ग्राम दारूटोला में शिफ्ट किया गया.

जानकारी के मुताबिक, आश्रित ग्राम दारूटोला में पंचायत का कार्यालय लगने से ग्रामीणों में भारी रोष है. ग्रामीण धोतीमटोला को स्वतंत्र पंचायत बनाने की मांग कर रहे. इसी मांग को लेकर ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव का भी बहिष्कार किया था. वहीं अब त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बहिष्कार कर दिया है. देर रात तक ग्रामीण और पुलिस व प्रशासन के बीच ग्रामीणों की जमकर बहस हुई. ग्रामीणों का विरोध देख प्रशासन गांव से वापस लौट गए. वहीं मतदान कर्मियों को दारूटोला में शिफ्ट कर मतदान कराया जा रहा है.

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : 53 विकासखंड में वोटिंग जारी, अब तक 27.68% मतदान, वोटरों में भारी उत्साह

रायपुर- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान आज 53 विकासखंड में जारी है. स्थानीय सरकार चुनने मतदाताओं में भारी उत्साह है. सुबह से ही मतदान केंद्रों में वोटरों की लंबी कतारें लगी हुई है. प्रदेश में 11 बजे तक 27.68 प्रतिशत मतदान हुआ है. इसमें 27.32% पुरुष और 27.84% महिला मतदाता मतदान कर चुके हैं.

पंचायतों में भी भाजपा समर्थित प्रत्याशियों की होगी जीत : राजवाड़े


मतदान करने महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े अलग ही अंदाज में नजर आई. मंत्री राजवाड़े अपने पति के साथ बाइक में बैठकर सूरजपुर ब्लॉक के अपने गृहग्राम वीरपुर के मतदान केंद्र पहुंचीं और आम मतदाताओं के साथ कतार में लगकर मतदान किया. उन्होंने पंचायतों में भी भाजपा समर्थित प्रत्याशियों के जीत का दावा किया.

धमतरी जिले में मतदान के लिए कतार में खड़ी महिला मतदाता

9 माह की गर्भवती ने डाला वोट, लोगों से भी की मतदान की अपील


त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में गांव में सरकार बनाने लोग बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. इस बीच आदिवासी विकासखंड डौंडी के अंतिम छोर में बसे गांव आमाडुला से सुखद तस्वीर सामने आई है. यहां मतदान करने 9 माह की गर्भवती जानकी पति पुरषोत्तम पहुंची और अपने मताधिकार का प्रयोग कर गांव की सरकार बनाने में हिस्सा लिया. उन्होंने लोगों से भी चुनाव में मतदान करने अपील की.

धमतरी जिले में मतदान के लिए महिला मतदाताओं में भारी उत्साह

27210 पंच, 3605 सरपंच, 911 जनपद, 149 जिपं सदस्यों के लिए हो रहा मतदान


त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से हो रहा. बैलट पेपर का कलर जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी, जनपद पंचायत सदस्य के लिए पीला, सरपंच के लिए नीला और पंच के लिए सफ़ेद रखा गया है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में 27 हज़ार 210 पंच, 3 हज़ार 605 सरपंच,911 जनपद सदस्य तथा 149 जिला पंचायत सदस्यों के लिए मतदान हो रहा.

इन विकासखंडों में हो रहा मतदान


राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि प्रथम चरण में 17 फरवरी को राज्य के 53 विकासखण्डों में मतदान हो रहा. जिन विकासखण्डों के प्रथम चरण में मतदान हो रहा उसमें जिला बिलासपुर के विकासखण्ड मस्तुरी, जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही के विकासखण्ड गौरेला, जिला मुंगेली के विकासखण्ड मुंगेली, जिला जांजगीर-चांपा के विकासखण्ड बम्हनीडीह एवं अकलतरा, जिला सक्ती के विकासखण्ड जैजेपुर, जिला कोरबा के विकासखण्ड कोरबा एवं करतला, जिला रायगढ़ के विकासखण्ड रायगढ़ एवं पुसौर, जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के विकासखण्ड बरमकेला, जिला सूरजपुर के विकासखण्ड सूरजपुर एवं भैयाथान, जिला बलरामपुर के विकासखण्ड कुसमी, राजपुर तथा शकंरगढ़, जिला सरगुजा के विकासखण्ड अम्बिकापुर, लखनपुर तथा उदयपुर, जिला कोरिया के विकासखण्ड सोनहत, जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के विकासखण्ड खड़गवां, जिला जशपुर के विकासखण्ड बगीचा शामिल है.

इसी तरह जिला रायपुर के विकासखण्ड आरंग एवं अभनपुर, जिला बलौदाबाजार के विकासखण्ड भाटापारा एवं सिमगा, जिला गरियाबंद के विकासखण्ड गरियाबंद एवं मैनपुर, जिला महासमुन्द के विकासखण्ड बसना एवं सरायपाली, जिला धमतरी के विकासखण्ड धमतरी एवं मगरलोड, जिला बेमेतरा के विकासखण्ड बेमेतरा एवं नवागढ़, जिला दुर्ग के विकासखण्ड दुर्ग, जिला बालोद के विकासखण्ड डौण्डीलोहारा एवं डौण्डी, जिला राजनांदगांव के विकासखण्ड राजनांदगांव, जिला खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई के विकासखण्ड छुईखदान, जिला मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी के विकासखण्ड मानपुर, जिला कबीरधाम के विकासखण्ड कवर्धा एवं सहसपुर लोहारा, जिला कोण्डागांव के विकासखण्ड कोण्डागांव, जिला बस्तर के विकासखण्ड जगदलपुर एवं दरभा, जिला नारायणपुर के विकासखण्ड नारायणपुर, जिला उत्तर बस्तर कांकेर के विकासखण्ड कांकेर, चारामा एवं नरहपुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा जिला के दंतेवाड़ा एवं गीदम तथा जिला सुकमा के सुकमा एवं बीजापुर जिला के विकाखण्ड बीजापुर शामिल हैं.

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : मतदान दल को रोकने का मामला, 10 से अधिक ग्रामीणों के खिलाफ FIR दर्ज

बालोद- डौंडी विकासखंड के धोतिमटोला में चुनाव से पहले तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई. पंचायत भवन को दूसरे गांव में स्थापित करने को लेकर ग्रामीणों में भारी नाराजगी थी. नाराज गांव वालों ने मतदान दल को पोलिंग बूथ तक जाने से रोक दिया था. अब मामले में पुलिस ने 10 से अधिक ग्रमीणों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है.

क्या है पूरा मामला ?

जानकारी के मुताबिक, बालोद के ग्राम पंचायत धोतिमटोला में पंचायत भवन को दूसरे गांव दारुटोला में स्थापित किया जाना है. इसे लेकर स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी थी. जिसके बाद उन्होंने पहले तो मतदान दल को पोलिंग बूथ जाने से रोक दिया. तनावपूर्ण स्थिति के बाद पुलिस फोर्स ने ग्रामीणों को शांत कराने की कोशिश की. लेकिन देर रात ग्रामीणों ने पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारीयों के साथ विवाद करते रहे.

पुलिस ने लिया ग्रामीणों पर एक्शन

पुलिस और स्थानीय प्रशासन की समझाइश के बाद भी ग्रामीणों ने हंगामा जारी रखा. अब हंगामा करने, पटवारी और कोटवार को बंधक बनाकर शासकीय कार्य में बाधा डालने के आरोप में 10 ग्रामीणों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल, मामले की जांच जारी है और सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है ताकि चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके.

नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेत्री अंजू जैन का निधन

बलाैदाबाजार-  नगर पालिका बलौदाबाजार की पूर्व अध्यक्ष अंजु जैन का लंबी बीमारी के बाद बीती रात रायपुर के निजी हास्पिटल में निधन हो गया. वे वर्तमान में नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन की धर्मपत्नी थीं. दो दिन पहले ही अशोक जैन के अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद नगर में जीत का जश्न मनाया गया था और भव्य विजय आभार रैली निकाली गई थी, जिसमें परिवार के लोग शामिल हुए थे. अंजू जैन के निधन की खबर आते ही नगर में शोक की लहर है.

आज होगा अंतिम संस्कार

नगर पालिका चुनाव के पूर्व ही अचानक अंजु जैन की तबीयत बिगड़ी थी और उन्हें रायपुर के निजी हास्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज जारी था. रविवार को तबीयत ज्यादा बिगड़ी और देर रात उनका निधन हो गया. उनका पार्थिव शरीर आज बलौदाबाजार आएगा और उनके घर से दोपहर एक बजे अंतिम यात्रा निकलेगी. रायपुर रोड स्थित मोक्षधाम में अंतिम संस्कार किया जाएगा.

मंत्री टंकराम वर्मा ने जताया शोक

बलौदाबाजार के विधायक एवं राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने अंजू जैन के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि उनका जाना नगर के लिए अपूर्णीय क्षति है. अंजू काफी मिलनसार व जनहित के लिए कार्य करने वाली महिला थी. ईश्वर उन्हें श्रेष्ठ स्थान दे और इस गहन दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे.

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 : स्थानीय सरकार चुनने बस्तर अंचल के मतदाताओं में भारी उत्साह, सुबह से ही पोलिंग बूथों में वोटरों की लंबी कतारें

बीजापुर-  त्रि‌स्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में बीजापुर जनपद क्षेत्र के लिए सभी मतदान केंद्रों में मतदान जारी है. सुबह से ही मतदान केंद्रों में वोटरों की लंबी कतारें लगी है. स्थानीय सरकार चुनने ग्रामीण मतदाताओं में भारी उत्साह का माहौल है.

बीजापुर जनपद पंचायत क्षेत्र में 3 जिला पंचायत सदस्य, 11 जनपद सदस्य, 25 सरपंच एवं 64 पंच पदों के लिए अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे हैं. गंगालूर, नैमेड़, ईटपाल, धनोरा, कोईटपाल,जैतालूर समेत विभिन्न मतदान केन्द्रों में महिला मतदाताओं में भी भारी उत्साह है. जागरुक मतदाताओं ने लोगों को स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान करने की अपील की है. वहीं नए मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर खुशी जाहिर की.

चुनाव ड्यूटी में शराबखोरी, 3 निर्वाचन कर्मी तत्काल प्रभाव से निलंबित

सारंगढ़-बिलाईगढ़- चुनाव ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में पाए गए तीन शासकीय कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. निलंबित अधिकारियों में व्याख्याता एल. बी. परमानंद रघुवंशी, सहायक ग्रेड-3 प्रीतम साहू और सहायक प्राध्यापक अनुप टोप्पो शामिल हैं.

ये तीनों शासकीय कर्मचारी निर्वाचन संबंधी महत्वपूर्ण कार्यों में लापरवाही बरतते पाए गए, साथ ही अनुशासनहीनता के चलते इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है. इन सभी के खिलाफ छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1966 के नियम 9(1)(क) के तहत निलंबन की कार्रवाई की गई है.

पंचायत चुनाव से पहले बड़ी कार्रवाई: रात के अंधेरे में वोटरों को लुभाने की कोशिश, कलेक्टर-एसपी ने स्कॉर्पियो से पकड़ी साड़ी-मिठाई

मुंगेली- चुनाव से ठीक 48 घंटे पहले शोर-शराबा सहित खुलेआम प्रचार-प्रसार पर रोक लग जाती है, जिससे प्रत्याशी शांतिपूर्ण माहौल में अपना प्रचार करते नजर आते हैं. वहीं मुंगेली जिले में मतदान से ठीक एक दिन पहले रात के अंधेरे का फायदा उठाने वाले एक सरपंच प्रत्याशी के तीन समर्थकों को रिटर्निंग अधिकारी और उनकी टीम ने प्रचार सामग्री और स्कॉर्पियो वाहन सहित पकड़ा है. अब उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है. जानकारी के अनुसार, सरपंच प्रत्याशी द्वारा मतदाताओं को प्रलोभन देने के उद्देश्य से साड़ी, मिठाई और अन्य वस्तुओं का वितरण किया जा रहा था.

बता दें कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदान के पहले कलेक्टर राहुल देव और पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल मुंगेली विकासखंड के फास्टरपुर मतदान केंद्र का निरीक्षण के लिए गए थे. वापसी के दौरान फास्टरपुर-मुंगेली मुख्य मार्ग पर ग्राम शीतलदह में स्कॉर्पियो वाहन को रुकवाकर कलेक्टर और एसपी ने जांच की. इस दौरान वाहन में साड़ी और मिठाई से भरी हुई डिब्बा मिला. वाहन में चालक समेत चार व्यक्ति सवार थे. कलेक्टर और एसपी ने सभी व्यक्ति से पूछताछ की तो बताया गया कि ग्राम पंचायत गस्तिकापा शीतलदह के सरपंच प्रत्याशी डॉ. अमर नवरंग द्वारा मतदाताओं को प्रलोभन देने के उद्देश्य से साड़ी और मिठाई का डिब्बा मंगाया गया है. कलेक्टर-एसपी ने इस पर तत्काल एक्शन लेते स्कॉर्पियो वाहन और प्रलोभन सामग्री को सीज करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए और निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कार्रवाई करने के लिए कहा. वाहन नंबर CG-28E 9654 स्कॉर्पियो वाहन और प्रलोभन सामग्री को सिटी कोतवाली थाना के सुपर्द कर दोषियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

कलेक्टर और एसपी की अपील

कलेक्टर ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा है कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार के प्रलोभन में न आए. हर एक मतदान महत्वपूर्ण है. अपने मतदान का प्रयोग सही प्रत्याशी के चयन के लिए करें. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा पूर्ण पारदर्शिता के साथ चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि चुनाव के दौरान प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए विभिन्न माध्यमों से प्रलोभन देने का प्रयास किया जाता है. उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा है कि अपने क्षेत्र के विकास के लिए सभी प्रत्याशियों को मतदान करें. मतदाता किसी भी प्रकार के प्रलोभन से बचे. साथ ही प्रलोभन देने वाले प्रत्याशियों की जानकारी जिला प्रशासन तक पहुंचाएं. इस कार्रवाई में जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय, रिटर्निग अधिकारी, थाना प्रभारी और संबंधित अधिकारी मौजूद रहे.