अधिकारी शासन की योजनाओं का प्राथमिकता के आधार पर क्रियान्वयन सुनिश्चित करें : मयंकेश्वर
सीके सिंह(रूपम)
सीतापुर। जिले के प्रभारी मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ शासन विकास कार्यों, प्राथमिकता कार्यक्रमों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। प्रभारी मंत्री ने पंचायती राज एवं ग्राम्य विकास विभाग से संबंधित योजनाओं की भी समीक्षा की।
प्रभारी मंत्री ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अधिकारी शासन की योजनाओं का प्राथमिकता के आधार पर क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के बीच संवाद और समन्वय बेहतर रहे, योजनाओं का शिलान्यास, लोकार्पण जनप्रतिनिधियों से कराएं, योजनाओं के प्रस्ताव भी जनप्रतिनिधियों से प्राप्त किया जाए तथा प्राप्त प्रस्तावों पर शीघ्र कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। जनप्रतिनिधियों द्वारा अवगत करायी गयी जनसमस्याओं का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित कराया जाये तथा उन्हें संचालित समस्त योजनाओं की जानकारी भी उपलब्ध करायी जाये।
प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिये कि जनपद में संचालित निर्माण कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि चिकित्सालयों में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता एवं समुचित उपचार उपलब्ध कराया जाये। प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत नियमों का पूर्णतया अनुपालन सुनिश्चित करते हुये आवास आवंटन हेतु सर्वे कराये जाने के निर्देश भी दिये। आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत पूर्ण पारदर्शिता के साथ इलाज कराया जाये। आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत कन्ट्रोल रूम का नम्बर एवं उपलब्ध सेवाओं की सूची सभी केन्द्रों पर प्रदर्शित की जाये। विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्धारित रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाये तथा खराब ट्रांसफार्मर निर्धारित समयावधि में बदलवाये जाये। आगामी ग्रीष्म ऋतु के दृष्टिगत विद्युत की मांग के अनुसार आपूर्ति हेतु समुचित प्रबंध किये जाये। सामुदायिक शौचालयों के निर्माण एवं संचालन की स्थिति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि मानकों के अनुरूप सामुदायिक शौचालयों का संचालन सुनिश्चित कराया जाये। गोआश्रय स्थलों में समुचित प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश प्रभारी मंत्री ने दिए।
![]()
उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की गई हैं, जिनका लाभ पात्रों को दिया जाए तथा योजनाओं को धरातल पर पहुंचाया जाए। इसमें कतई लापरवाही न बरती जाए, सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यों के प्रति संवेदनशील रहे। प्रभारी मंत्री ने कहा कि बैठक में दिये गये निर्देशों का संबंधित अधिकारी कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें एवं जन समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करें। उन्होंने सभी को प्रेरित करते हुए कहा कि सभी लोग भी पूरी ईमानदारी व निष्ठा से कार्य करें और योजनाओं को जन-जन तक पहुंचायें।
बैठक के दौरान उपस्थित जन प्रतिनिधिगणों द्वारा अपने अपने क्षेत्र से संबंधित विभिन्न विषयों को प्रभारी मंत्री को संज्ञानित कराया गया, जिस पर प्रभारी मंत्री ने प्रभावी कार्यवाही कर कृत कार्यवाही से संबंधित जनप्रतिनिधि को अवगत कराए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
बैठक में जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने प्रभारी मंत्री को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा जो भी निर्देश दिए गए हैं उनका संबंधित अधिकारियों से पूर्णतया अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा। पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने कानून व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण हेतु की गई कार्यवाहियों के विषय में अवगत कराते हुए बताया कि अपराधियों के विरुद्ध निरंतर कड़ी कार्यवाही की जा रही है। उन्होनें आगामी चौरासीकोसीय परिक्रमा के संबंध में की गयी तैयारियों के विषय में भी जानकारी दी। मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल ने विभिन्न योजनाओं की प्रगति के विषय एवं जनपद में संचालित विभिन्न विकास कार्यक्रमों के विषय में प्रभारी मंत्री को अवगत कराया।
बैठक के दौरान कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही, नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरू, विधायक मिश्रिख रामकृष्ण भार्गव, ज्ञान तिवारी, शशांक त्रिवेदी, आशा मौर्य, सिधौली मनीष रावत, मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल, अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी हरिश्चन्द्र प्रजापति सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Feb 16 2025, 15:14