आजमगढ़: धूम धाम के साथ मनाई गई संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती
निजामाबाद (आजमगढ़)। बुद्ध ज्योति संघ के तत्वावधान में अंबेडकर पार्क आतापुर मंझारी के प्रांगण में संत गुरु रविदास की जयंती समारोह पूर्वक धूमधाम के साथ मनाई गई। सुबह से ही जश्न का माहौल रहा। शिवराजपुर मदारपुर, बेलवा विशुनपुर ( बुद्ध नगर) , ओहनी ,आतापुर,मंझारी, बैरमपुर, गोबिंदपुर ,धनिया कूडी,करियाबर, रैसिंहपुर,सेमरी आदि गांवों में लोगों ने संत शिरोमणि गुरु रविदास की झांकी निकाली। जुलूस के शक्ल में गाजे बाजे के साथ विभिन्न मांगों से होते हुए अम्बेडकर पार्क आतापुर पहुंचे। भीड़ वहां समारोह के रूप में परिणित हो गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बुद्ध बंदना एवं त्रिशरण पंचशील से हुआ।लोगों ने संत शिरोमणि के चित्र पर माल्यार्पण पुष्पांजलि अर्पित कर उनके कृतित्व और उसके द्वारा समाज में किये गये कार्यों पर प्रकाश डाला। बुद्ध ज्योति संघ के अध्यक्ष ज्वाला प्रसाद ने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास जाति - पात, छुआ- छूत, ढोंग पाखंड आडम्बर के विरोधी थे। वे समता मूलक समाज के पक्षधर थे। उन्होंने ने बेगमपुरा पुस्तक में ऐसे देश की परिकल्पना की है कि " ऐसा जांहू राज मैं , जहां मिलें सबन को अन्न ।छोट बड़ा सब संग बसें, रविदास रहें प्रसन्न। जात जात में जात है,जस केलन के पात,कह रविदास न जात है,जब तक जात न जात।जहां कोई गम न हो। कोई ऊंच नीच न हो।लोग बगैर किसी दबाव के खुशी के माहौल में जीवन यापन कर सकें। उनका जीवन आज भी प्रासंगिक हैं। उनके बताए गए रास्ते पर चल हम देश व समाज को नई दिशा व दशा दे सकते। कार्यक्रम में पूर्व प्रधान बंशराज यादव, सेवा निवृत्त प्रधानाध्यापक रामदेव राम को सम्मानित किया गया।
![]()
सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा। जयंती समारोह में रामचेत यादव एडवोकेट, रामजतन चौहान, डाक्टर बाबू राम, बहादुर राम,लाल चंद प्रजापति, अमरजीत यादव,शेर बहादुर, राजभवन, ओमप्रकाश प्रजापति, कृष्ण मोहन उपाध्याय, विजेंद्र सेनानी, राजभवन बहादुर बौद्ध,शेर बहादुर त्यागी आदि ने संबोधित करते संत शिरोमणि के पद चिन्हों पर चलने का आह्वान किया। इस अवसर पर सुरेश राम, तीर्थ राज, अच्छेलाल, श्री राम गौतम, शंकर राम फौजदार,मंगला प्रसाद , डाक्टर बाबू राम, रामबली बौद्ध, विनोद कुमार,शाह आलम आदि लोगों मौजूद रहे।


सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा। जयंती समारोह में रामचेत यादव एडवोकेट, रामजतन चौहान, डाक्टर बाबू राम, बहादुर राम,लाल चंद प्रजापति, अमरजीत यादव,शेर बहादुर, राजभवन, ओमप्रकाश प्रजापति, कृष्ण मोहन उपाध्याय, विजेंद्र सेनानी, राजभवन बहादुर बौद्ध,शेर बहादुर त्यागी आदि ने संबोधित करते संत शिरोमणि के पद चिन्हों पर चलने का आह्वान किया। इस अवसर पर सुरेश राम, तीर्थ राज, अच्छेलाल, श्री राम गौतम, शंकर राम फौजदार,मंगला प्रसाद , डाक्टर बाबू राम, रामबली बौद्ध, विनोद कुमार,शाह आलम आदि लोगों मौजूद रहे।











निजामाबाद (आजमगढ़)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के सहारिया में स्थित स्टार चाइल्ड इंग्लिश स्कूल में खेल एवं लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उदघाटन क्षेत्रीय विधायक आलमबदी ने फीता काट कर किया। और अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा और खेल से शरीर स्वस्थ होता है और तभी विकास होता है।यहां मौजूद बच्चों और अभिभावकों को कहा कि बच्चे और बच्ची दोनों अपनी मेहनत से शिक्षा लेकर देश सेवा में अग्रणी हो रही है । इस मौके पर हम सभी से कहते है कि आप माता पिता की आज्ञा जरूर माने ।उनकी कही और समझाई बाते पालन की जाए तभी आप होनहार बच्चे देश की सेवा में ऊंचे पदों को हासिल कर गांव जिला प्रदेश देश और इस स्कूल का नाम रोशन करेंगे। अगर आप ईमानदारी और मेहनत में रहे तो सदैव ऊंचे बनेंगे।उदघाटन के बाद मुख्यातिथि के रूप में आए क्षेत्रीय विधायक आलमबदी का संस्था के प्रबंधक नदीम शेख और प्रिंसिपल शाहनवाज ने बुके देकर सम्मानित स्वागत किया। इस मौके पर प्रबंध समिति के आलावा माज बिन साद मोहम्मद आदिल मुजीबुर्रहमान मोहम्मद ताहिर तबस्सुम शेख सुहेल अहमद विनोद पाठक के आलावा स्कूल के शिक्षक बच्चे और अभिभावक मौजूद रहे। अंत में अपने स्कूल में आयोजित खेल प्रतियोगिता के शुभारम्भ के अवसर पर आए सभी का प्रबंधक नदीम शेख ने आभार जताया और कहा कि यह प्रतियोगिता तीन दिन तक होगी और अंत में प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले को सम्मानित किया जाएगा।



। राष्ट्रीय वित्तविहीन विद्यालय प्रबन्धक संघ ब्लाक इकाई तहबरपुर की बैठक सेन्ट जेवियर्स पब्लिक स्कूल धनियाकुड़ी के प्रांगण में हुई । जिसमें संगठन को मजबूत बनाने, अभियान बनाकर लोगो को जोड़ने, अपार आई डी बनाने में आने वाली बाधाओं, विधायक एवं सांसद निधि द्वारा विद्यालयों को विकास करने तथा उनके समस्याओं पर गहन विचार विमर्श किया गया।बैठक में तहबरपुर ब्लाक इकाई को सक्रिय करने के लिए राहुल राय को अध्यक्ष मनोनीत किया गया। जिसका लोगों ने स्वागत किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरजेश यादव ने कहा कि विद्यालय प्रबन्धकों का हित सर्वोपरि है।प्राथमिक विद्यालयों से लेकर महाविद्यालयों तक का संचालन करने वाले प्रबन्धकों के समक्ष आने वाली हर समस्याओं का समाधान कराने के लिए संगठन लड़ाई लड़ेगा। उनके मान सम्मान पर कहीं भी आंच नहीं आने दिया जायेगा। हर लड़ाई संगठित होकर लड़ी जायेगी। बैठक की अध्यक्षता राज नाथ पाल तथा संचालन शारंगधारी यादव राज ने किया । बैठक में मुख्य रूप से उमेश यादव, प्रभात राय, सूर्यनारायण यादव, राजीव ,सर्व जीत गुप्ता, उमाकान्त यादव, शिव पूजन यादव, मो.आमिर ,विजय यादव, एडवोकेट पवन कुमार, राम बदन यादव आदि ने संगठन को मजबूत करने पर बल दिया। अंत में विद्यालय के प्रबन्धक उमेश यादव ने आभार व्यक्त किया।
निजामाबाद (आजमगढ़)। विकासखंड अहरौला के सबसे बड़ी और पुरानी बाजार मतलूबपुर के ग्राम प्रधान रहे गजाधर प्रसाद गुप्ता की हृदय गति रुक जाने से मृत्यु हो गई है। बरईपुर के क्षेत्र पंचायत सदस्य का स्थान रिक्त चल रहा है ।तो क्षेत्र के लगभग कई गांव में 16 वार्ड सदस्यों की जगह रिक्त हैं ।इसके चुनाव के लिए शासनादेश जारी किया गया। चुनाव कराने के लिए चुनाव प्रक्रिया चालू हो गई । 5 फरवरी से प्रत्याशियों के लिए पर्चा बिक्री शुरू हो गया है ।जिसमें ग्राम प्रधान के लिए प्रत्याशी के लिए 8 पर्चे बिक चुकें हैं।जिसमें एक पर्चा सुबह के 11:30 तक ग्राम प्रधान पद के लिए दाखिल हुआ है । बरईपुर में क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए तीन पर्चा बिके हैं। अभी तक इसमें कोई पर्चा दाखिल नहीं हुआ है। 16 वार्ड सदस्यों में 16 पर्चे बिके हैं। जिसमें अभी तक 6 पर्चे दाखिल हुए हैं। चुनाव अधिकारी संजय कुमार सिंह है और सहायक चुनाव अधिकारी वीर बहादुर यादव हैं । एडियो पंचायत अमरजीत सिंह की देखरेख में पर्चा दाखिले की कार्रवाई चल रही है। सुरक्षा की दृष्टिकोण से गेट पर पुलिस बल लगाए गए हैं। खंड विकास अधिकारी आलोक कुमार भी लगातार इसकी मॉनीटरिंग कर रहे हैं। वहीं काउंटर पर मनीष उपाध्याय पप्पू मौर्य गोपाल प्रमोद कुमार आदि लोग देख रहे हैं।
निजामाबाद (आजमगढ़)।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में तथा सहायक पुलिस अधीक्षक अनंत चन्द्रशेखर के नेतृत्व में साइबर थाना जनपद आजमगढ़ द्वारा सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल मुबारकपुर में साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रभारी साइबर थाना निरीक्षक राजीव कुमार यादव द्वारा छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया गया। कार्यशाला में साइबर एक्सपर्ट द्वारा निम्न साइबर अपराधों के प्रकार व उससे बचाव के उपायों के बारे में बताया गया। बताया कि किसी को भी अपने बैंक/एटीएम की गोपनीय पिन किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहिए।किसी भी ई-कामर्स कम्पनी का डिलिवरी प्राप्त करते समय डिलिवरी कोड देना होता है, कोड को देनें से पूर्व पूरा मैसेज अवश्य पढें कि जो कोड आपके मोबाइल पर आया है वह सम्बन्धित का डिलिवरी कोड ही है कि कहीं कोई साइबर फ्राड से संबंधित ओटीपी तो नहीं है।डिजिटल अरेस्ट की घटनाओं को बताते हुए बताया गया कि डिजिटल अरेस्ट जैसा कुछ नहीं होता, अगर ऐसा कोई वीडियो कॉल या फोन कॉल आपके पास आता है तो आप अलर्ट हो जाए क्योंकि ये लोग साइबर अपराधी होते हैं और झांसा देकर लोगों को ठगने का काम करते हैं। सोशल मीडिया पर आप अपना पॉसवर्ड बहुत ही सिंपल न रखें उसे स्पेशल कैरेक्टर का यूज करते हुए बनाए ताकि वह स्ट्रांग रहे और कोई हैक न कर सके। किसी भी आनलाइन गेम को खेलते समय अपने ईमेल एवं पासवर्ड को अपने साथ खेल रहे प्लेयरों के साथ शेयर ना करें। और अंत में साइबर एक्सपर्ट द्वारा बताया गया कि अगर किसी के साथ कोई साइबर फ्राड हो जाता है तो तत्काल सहायता हेतु *साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर फोन करें या फिर साइबर अपराध की शिकायत नजदीकी पुलिस स्टेशन में या ऑफिसियल वेबसाइट पर दर्ज करायें या अपने नजदीकी साइबर थाना/साइबर सेल में प्रार्थना पत्र दे सकते हैं।
। मनरेगा योजना के 19 साल पूरे होने पर किसान मज़दूर संगठनों ने श्रम एवं रोज़गार उपायुक्त, आज़मगढ़ राम उदरेज यादव को ज्ञापन सौंपा। किसान-मज़दूर संगठन मनरेगा योजना के 20वें साल में कार्यान्वयन और पारदर्शिता के लिए साल भर गांव-गांव में काम दो जागरूकता अभियान चलाएंगे। मज़दूर-किसान नेताओं ने कहा कि मनरेगा भारत सरकार का रोज़गार देने वाला सबसे बड़ा कार्यक्रम है। मनरेगा योजना ने देश की ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक मज़बूती देने में सबसे बड़ी भूमिका निभाई है। मनरेगा ने मज़दूरों को जो ताकत दी है उससे न केवल गांव बल्कि राष्ट्र सशक्त हुआ है। ऐसे में इतनी महत्वपूर्व योजना के बजट में कटौती देश की प्रगति में बाधक होगी। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मनरेगा मज़दूरी दर, न्यूनतम मज़दूरी दर से भी कम है। बढ़ती महंगाई को देखते हुए मज़दूरी 800 रुपए की जाए। मज़दूर-किसान नेताओं ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर खेलों के मैदान, सड़कों, तालाबों और नहरों का मनरेगा के अंतर्गत निर्माण किया जाए। किसान नेता राजीव यादव, जागृत समाज संगठन के राज शेखर, सोशलिस्ट किसान सभा आज़मगढ़ नगर प्रभारी अवधेश यादव, एनएपीएम से अधिवक्ता विनोद यादव, सतीश प्रजापति और राजेश प्रजापति ने ज्ञापन सौंपा।
Feb 14 2025, 17:02
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.3k