पटना के पीएमसीएच में बनेगा प्रदेश का सबसे बड़ा कैंसर अस्पताल, मुंबई के टीएमएच और नई दिल्ली के एम्स जैसे मिलेगी सुविधाएं
डेस्क : राजधानी पटना के पीएमसीएच में राज्य का सबसे अत्याधुनिक और सबसे बड़ा सरकारी कैंसर सेंटर बनेगा। राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से इसे स्टेट ऑफ आर्ट कैंसर संस्थान के रूप में विकसित किए जाने की योजना बनाई गई है। 350 बेड वाले इस अस्पताल में कैंसर मरीजों को इलाज की वे सभी सुविधाएं मिलेंगी, जो मुंबई के टीएमएच और नई दिल्ली के एम्स जैसे संस्थानों में उपलब्ध है।
यहां कैंसर के लिए कई अलग विभाग, जिनमें सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, मेडिकल ऑन्कोलॉजी, रेडिएशन, गायनी ऑन्कोलॉजी के साथ ही अलग न्यूक्लियर मेडिसिन विभाग भी होगा।
पीएमसीएच कैंसर रोग विभाग के हेड डॉ. रवि ब्याहुत ने बताया कि यह राज्य का सबसे बड़ा सरकारी कैंसर अस्पताल के रूप में विकसित होगा। 350 बेड क्षमता वाले अस्पताल को बढ़ाकर 500 बेड तक किया जा सकेगा।
इलाज के साथ कई महत्वपूर्ण जांच भी नि:शुल्क सुविधा मिलेगी। अत्याधुनिक मशीनें यहां लगेंगी, जिनमें चार लिनियर एक्सीलेरेटर, दो ब्रेकीथेरेपी, दो सिमुलेटर के अलावा न्यूक्लियर मेडिसिन विभाग में दो पेट सिटी मशीन भी लगेंगी।
सिमुलेटर से मरीज के इलाज की योजना बनेगी। इसके माध्यम से रेडिएशन की डोज की मात्रा का आकलन और शरीर के हिस्से का निर्धारण हो सकेगा। यहां मरीजों को पेट सिटी स्कैन से जांच की सुविधा नि:शुल्क मिलेगी। इसके माध्यम से कैंसर के फैलाव व स्टेज की सही जानकारी मिल सकेगी।
Feb 12 2025, 18:55