आजमगढ़ : राष्ट्रीय वित्तविहीन प्रबन्धक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ऐसा कुछ क्या कह दिया की लोग
निजामाबाद (आजमगढ़)
। राष्ट्रीय वित्तविहीन विद्यालय प्रबन्धक संघ ब्लाक इकाई तहबरपुर की बैठक सेन्ट जेवियर्स पब्लिक स्कूल धनियाकुड़ी के प्रांगण में हुई । जिसमें संगठन को मजबूत बनाने, अभियान बनाकर लोगो को जोड़ने, अपार आई डी बनाने में आने वाली बाधाओं, विधायक एवं सांसद निधि द्वारा विद्यालयों को विकास करने तथा उनके समस्याओं पर गहन विचार विमर्श किया गया।बैठक में तहबरपुर ब्लाक इकाई को सक्रिय करने के लिए राहुल राय को अध्यक्ष मनोनीत किया गया। जिसका लोगों ने स्वागत किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरजेश यादव ने कहा कि विद्यालय प्रबन्धकों का हित सर्वोपरि है।प्राथमिक विद्यालयों से लेकर महाविद्यालयों तक का संचालन करने वाले प्रबन्धकों के समक्ष आने वाली हर समस्याओं का समाधान कराने के लिए संगठन लड़ाई लड़ेगा। उनके मान सम्मान पर कहीं भी आंच नहीं आने दिया जायेगा। हर लड़ाई संगठित होकर लड़ी जायेगी। बैठक की अध्यक्षता राज नाथ पाल तथा संचालन शारंगधारी यादव राज ने किया । बैठक में मुख्य रूप से उमेश यादव, प्रभात राय, सूर्यनारायण यादव, राजीव ,सर्व जीत गुप्ता, उमाकान्त यादव, शिव पूजन यादव, मो.आमिर ,विजय यादव, एडवोकेट पवन कुमार, राम बदन यादव आदि ने संगठन को मजबूत करने पर बल दिया। अंत में विद्यालय के प्रबन्धक उमेश यादव ने आभार व्यक्त किया।


। राष्ट्रीय वित्तविहीन विद्यालय प्रबन्धक संघ ब्लाक इकाई तहबरपुर की बैठक सेन्ट जेवियर्स पब्लिक स्कूल धनियाकुड़ी के प्रांगण में हुई । जिसमें संगठन को मजबूत बनाने, अभियान बनाकर लोगो को जोड़ने, अपार आई डी बनाने में आने वाली बाधाओं, विधायक एवं सांसद निधि द्वारा विद्यालयों को विकास करने तथा उनके समस्याओं पर गहन विचार विमर्श किया गया।बैठक में तहबरपुर ब्लाक इकाई को सक्रिय करने के लिए राहुल राय को अध्यक्ष मनोनीत किया गया। जिसका लोगों ने स्वागत किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरजेश यादव ने कहा कि विद्यालय प्रबन्धकों का हित सर्वोपरि है।प्राथमिक विद्यालयों से लेकर महाविद्यालयों तक का संचालन करने वाले प्रबन्धकों के समक्ष आने वाली हर समस्याओं का समाधान कराने के लिए संगठन लड़ाई लड़ेगा। उनके मान सम्मान पर कहीं भी आंच नहीं आने दिया जायेगा। हर लड़ाई संगठित होकर लड़ी जायेगी। बैठक की अध्यक्षता राज नाथ पाल तथा संचालन शारंगधारी यादव राज ने किया । बैठक में मुख्य रूप से उमेश यादव, प्रभात राय, सूर्यनारायण यादव, राजीव ,सर्व जीत गुप्ता, उमाकान्त यादव, शिव पूजन यादव, मो.आमिर ,विजय यादव, एडवोकेट पवन कुमार, राम बदन यादव आदि ने संगठन को मजबूत करने पर बल दिया। अंत में विद्यालय के प्रबन्धक उमेश यादव ने आभार व्यक्त किया।














निजामाबाद (आजमगढ़)। विकासखंड अहरौला के सबसे बड़ी और पुरानी बाजार मतलूबपुर के ग्राम प्रधान रहे गजाधर प्रसाद गुप्ता की हृदय गति रुक जाने से मृत्यु हो गई है। बरईपुर के क्षेत्र पंचायत सदस्य का स्थान रिक्त चल रहा है ।तो क्षेत्र के लगभग कई गांव में 16 वार्ड सदस्यों की जगह रिक्त हैं ।इसके चुनाव के लिए शासनादेश जारी किया गया। चुनाव कराने के लिए चुनाव प्रक्रिया चालू हो गई । 5 फरवरी से प्रत्याशियों के लिए पर्चा बिक्री शुरू हो गया है ।जिसमें ग्राम प्रधान के लिए प्रत्याशी के लिए 8 पर्चे बिक चुकें हैं।जिसमें एक पर्चा सुबह के 11:30 तक ग्राम प्रधान पद के लिए दाखिल हुआ है । बरईपुर में क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए तीन पर्चा बिके हैं। अभी तक इसमें कोई पर्चा दाखिल नहीं हुआ है। 16 वार्ड सदस्यों में 16 पर्चे बिके हैं। जिसमें अभी तक 6 पर्चे दाखिल हुए हैं। चुनाव अधिकारी संजय कुमार सिंह है और सहायक चुनाव अधिकारी वीर बहादुर यादव हैं । एडियो पंचायत अमरजीत सिंह की देखरेख में पर्चा दाखिले की कार्रवाई चल रही है। सुरक्षा की दृष्टिकोण से गेट पर पुलिस बल लगाए गए हैं। खंड विकास अधिकारी आलोक कुमार भी लगातार इसकी मॉनीटरिंग कर रहे हैं। वहीं काउंटर पर मनीष उपाध्याय पप्पू मौर्य गोपाल प्रमोद कुमार आदि लोग देख रहे हैं।
निजामाबाद (आजमगढ़)।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में तथा सहायक पुलिस अधीक्षक अनंत चन्द्रशेखर के नेतृत्व में साइबर थाना जनपद आजमगढ़ द्वारा सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल मुबारकपुर में साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रभारी साइबर थाना निरीक्षक राजीव कुमार यादव द्वारा छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया गया। कार्यशाला में साइबर एक्सपर्ट द्वारा निम्न साइबर अपराधों के प्रकार व उससे बचाव के उपायों के बारे में बताया गया। बताया कि किसी को भी अपने बैंक/एटीएम की गोपनीय पिन किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहिए।किसी भी ई-कामर्स कम्पनी का डिलिवरी प्राप्त करते समय डिलिवरी कोड देना होता है, कोड को देनें से पूर्व पूरा मैसेज अवश्य पढें कि जो कोड आपके मोबाइल पर आया है वह सम्बन्धित का डिलिवरी कोड ही है कि कहीं कोई साइबर फ्राड से संबंधित ओटीपी तो नहीं है।डिजिटल अरेस्ट की घटनाओं को बताते हुए बताया गया कि डिजिटल अरेस्ट जैसा कुछ नहीं होता, अगर ऐसा कोई वीडियो कॉल या फोन कॉल आपके पास आता है तो आप अलर्ट हो जाए क्योंकि ये लोग साइबर अपराधी होते हैं और झांसा देकर लोगों को ठगने का काम करते हैं। सोशल मीडिया पर आप अपना पॉसवर्ड बहुत ही सिंपल न रखें उसे स्पेशल कैरेक्टर का यूज करते हुए बनाए ताकि वह स्ट्रांग रहे और कोई हैक न कर सके। किसी भी आनलाइन गेम को खेलते समय अपने ईमेल एवं पासवर्ड को अपने साथ खेल रहे प्लेयरों के साथ शेयर ना करें। और अंत में साइबर एक्सपर्ट द्वारा बताया गया कि अगर किसी के साथ कोई साइबर फ्राड हो जाता है तो तत्काल सहायता हेतु *साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर फोन करें या फिर साइबर अपराध की शिकायत नजदीकी पुलिस स्टेशन में या ऑफिसियल वेबसाइट पर दर्ज करायें या अपने नजदीकी साइबर थाना/साइबर सेल में प्रार्थना पत्र दे सकते हैं।
। मनरेगा योजना के 19 साल पूरे होने पर किसान मज़दूर संगठनों ने श्रम एवं रोज़गार उपायुक्त, आज़मगढ़ राम उदरेज यादव को ज्ञापन सौंपा। किसान-मज़दूर संगठन मनरेगा योजना के 20वें साल में कार्यान्वयन और पारदर्शिता के लिए साल भर गांव-गांव में काम दो जागरूकता अभियान चलाएंगे। मज़दूर-किसान नेताओं ने कहा कि मनरेगा भारत सरकार का रोज़गार देने वाला सबसे बड़ा कार्यक्रम है। मनरेगा योजना ने देश की ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक मज़बूती देने में सबसे बड़ी भूमिका निभाई है। मनरेगा ने मज़दूरों को जो ताकत दी है उससे न केवल गांव बल्कि राष्ट्र सशक्त हुआ है। ऐसे में इतनी महत्वपूर्व योजना के बजट में कटौती देश की प्रगति में बाधक होगी। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मनरेगा मज़दूरी दर, न्यूनतम मज़दूरी दर से भी कम है। बढ़ती महंगाई को देखते हुए मज़दूरी 800 रुपए की जाए। मज़दूर-किसान नेताओं ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर खेलों के मैदान, सड़कों, तालाबों और नहरों का मनरेगा के अंतर्गत निर्माण किया जाए। किसान नेता राजीव यादव, जागृत समाज संगठन के राज शेखर, सोशलिस्ट किसान सभा आज़मगढ़ नगर प्रभारी अवधेश यादव, एनएपीएम से अधिवक्ता विनोद यादव, सतीश प्रजापति और राजेश प्रजापति ने ज्ञापन सौंपा।
आजमगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना ने एल आई यू आफिस का वार्षिक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन, क्षेत्राधिकारी कार्यालय/सहायक पुलिस अधीक्षक अनन्त चन्द्रशेखर, प्रभारी एल आई यू उपस्थित रहें। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कार्यालय में प्रचलित अभिलेखों का गहनता से अवलोकन किया। जिसमें प्रविष्टिया पूर्ण मिली। पुलिस अधीक्षक ने प्रचलित पत्रवालियों जिसमे आपराधिक सक्रियता प्रविष्टिया पूर्ण किये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
निजामाबाद (आजमगढ़)। सरायमीर पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के आरोपी को दयालपुर मोड़ से गिरफ्तार कर चालान कर दिया। 31 जनवरी को वादिनी द्वारा थाना गंभीरपुर पर जाकर लिखित तहरीर दिया गया कि वादिनी की पुत्री को 27 जनवरी की रात्रि करीब 01.00 बजे सचिन पुत्र कैलाश निवासी दयालपुर थाना गम्भीरपुर व सुनील पुत्र महेन्द्र निवासी दयालपुर थाना गम्भीरपुर द्वारा भगा ले जाने व उलाहना देने पर सचिन तथा सुनील के परिजनों द्वारा गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने प्रार्थना पत्र के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन शुरू कर दिया। उ0नि0 संदीप दूबे हमराही पुलिस बल के साथ वांछित सचिन पुत्र कैलाश को दयालपुर मोड़ से गिरफ्तार कर चालान कर दिया।
Feb 10 2025, 22:31
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.2k