सांसद सामूहिक विवाह उत्सव-2025 की ऐतिहासिक सफलता पर सांसद मनीष जायसवाल ने जताया आभार
हजारीबाग: बीते 2 फरवरी 2025 को हजारीबाग स्टेडियम में आयोजित सांसद सामूहिक विवाह उत्सव-2025 को ऐतिहासिक, भव्य और मंगलमय बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले सभी सहयोगियों के प्रति हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने हृदय से आभार व्यक्त किया है।
सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि इस पवित्र विवाह यज्ञ की सफलता में भारतीय जनता पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों, व्यवस्थापकों, सांसद सेवा कार्यालय के कर्मचारियों, प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस प्रशासन, समाजसेवियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, पंचायत प्रतिनिधियों, मीडिया बंधुओं, धार्मिक गुरुओं, सामाजिक संगठनों, व्यवसायियों, डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों, भोजन एवं स्वागत समिति के सदस्यों, स्वच्छता एवं प्रबंधन दल सहित सभी सहयोगियों का अतुलनीय योगदान रहा।
उन्होंने विशेष रूप से नवविवाहित जोड़ों और उनके परिवारजनों का आभार व्यक्त किया, जो इस पवित्र विवाह समारोह का हिस्सा बने। इसके अलावा, हजारों की संख्या में पधारी हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र की जनता-जनार्दन के सहयोग और समर्थन को भी उन्होंने सराहा और कहा कि उनकी उपस्थिति ने इस आयोजन को और भव्य बना दिया।
सांसद ने कहा कि समाज सेवा के ऐसे पुण्य यज्ञ को सफल बनाने में जनता का सहयोग और स्नेह ही उनकी प्रेरणा है, जिससे वे भविष्य में भी ऐसे मंगलकारी आयोजन करते रहेंगे। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि सामूहिक विवाह में शामिल सभी नवविवाहित जोड़ों के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहे।
Feb 10 2025, 21:13