मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाते हुए जान माल का नुकसान करने की धमकी देते फिर रहे
मिर्ज़ापुर। भूमि संबंधित मामला न्यायालय में लंबित होने के बाद भी विपक्षी बराबर मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाते हुए जान माल का नुकसान करने की धमकी देते फिर रहे हैं। जिससे डरी सहमी पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर प्रार्थना पत्र देकर न्याय और सुरक्षा की गुहार लगाई है। विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के सिकरा कला गांव निवासिनी पीड़िता अंजना देवी ने गांव के ही चार लोगों के खिलाफ शिकायत पत्र देते हुए बताया है कि उसका जमीन संबंधित एक मामला न्यायालय सिविल जज के यहां लंबित है। जिसमें उसके पति के पक्ष में स्थगन आदेश भी पारित किया गया है?। बताया है कि उसके पति वाहन चालक हैं जो इन दिनों महाकुंभ मेले में ड्यूटी पर हैं। वह घर पर अकेली अपनी बेटी के साथ रहती है जिसके विपक्षी गण उसे अकेला पाकर बराबर शब्द बोलते हुए जान माल की धमकी देते हुए मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे हैं कह रहे हैं कि यदि मुकदमा वापस नहीं लोगी तो मार कर फेंक दिया जाएगा। जिनकी धमकियों से वह डरी सहमी हुई है। पीड़िता ने बताया कि विंध्याचल कोतवाली पुलिस को शिकायत किए जाने के बाद भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है।
Feb 10 2025, 19:18