मड़िहान में दबंगों का आतंक: चौकीदार की पत्नी पर जानलेवा हमला

मीरजापुर | जिले के मड़िहान थाना क्षेत्र के देवपुरा गांव में दबंगों की दबिश और पुलिस की निष्क्रियता से त्रस्त एक महिला ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता धर्मशीला देवी ने आरोप लगाया कि गांव के कुछ दबंगों ने उनके घर पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, लेकिन स्थानीय थाने में कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

घटना का विवरण: बिजली के तार से शुरू हुआ विवाद बना जानलेवा हमला

प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना 6 फरवरी 2026 की शाम लगभग 5 बजे की है। पीड़िता के अनुसार, गांव के ही उमापति पटेल पुत्र लालबहादुर पटेल, लक्ष्मण पुत्र समीत, चन्द्रावती देवी पत्नी लक्ष्मण,सुनीता देवी पत्नी राम भजन, और मुन्नकी देवी पत्नी रमेश ने उनके घर की खपरैल के ऊपर से जबरन बिजली का तार ले जाने की कोशिश की।

धर्मशीला देवी ने जब इसका विरोध किया और समझाया कि इससे आग लगने का खतरा है, तो विपक्षीगण ने न केवल जातिसूचक गालियां दीं, बल्कि डंडा, लाठी, और रॉड से हमला कर दिया। पीड़िता के मुताबिक, हमला इतना बर्बर था कि उनके सर में गंभीर चोट आई और वह बेहोश होकर गिर पड़ीं।

मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाते हुए जान माल का नुकसान करने की धमकी देते फिर रहे

मिर्ज़ापुर। भूमि संबंधित मामला न्यायालय में लंबित होने के बाद भी विपक्षी बराबर मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाते हुए जान माल का नुकसान करने की धमकी देते फिर रहे हैं। जिससे डरी सहमी पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर प्रार्थना पत्र देकर न्याय और सुरक्षा की गुहार लगाई है। विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के सिकरा कला गांव निवासिनी पीड़िता अंजना देवी ने गांव के ही चार लोगों के खिलाफ शिकायत पत्र देते हुए बताया है कि उसका जमीन संबंधित एक मामला न्यायालय सिविल जज के यहां लंबित है। जिसमें उसके पति के पक्ष में स्थगन आदेश भी पारित किया गया है?। बताया है कि उसके पति वाहन चालक हैं जो इन दिनों महाकुंभ मेले में ड्यूटी पर हैं। वह घर पर अकेली अपनी बेटी के साथ रहती है जिसके विपक्षी गण उसे अकेला पाकर बराबर शब्द बोलते हुए जान माल की धमकी देते हुए मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे हैं कह रहे हैं कि यदि मुकदमा वापस नहीं लोगी तो मार कर फेंक दिया जाएगा। जिनकी धमकियों से वह डरी सहमी हुई है। पीड़िता ने बताया कि विंध्याचल कोतवाली पुलिस को शिकायत किए जाने के बाद भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है।

पचास हजार से अधिक भक्तों ने किया मां शीतला के दर्शन

ड्रमंड गंज मिर्जापुर ।हलिया विकास खंड के गड़बड़ा धाम में सोमवार को पचास हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने मां शीतला का दर्शन-पूजन किए। गड़बड़ा धाम मेला क्षेत्र की गलियां श्रद्धालुओं से पटी रहीं। जयकारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान रहा। सेवटी नदी के घाटों पर स्नान के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। गड़बड़ा धाम क्षेत्र में सेवटी नदी में पुण्य की डुबकी लगाने के बाद श्रद्धालु ने मां शितला के दरबार में माला फूल नारियल चुनरी प्रसाद लेकर मंदिर की तरफ जाने वाली कतार में खड़े हो गए। मंदिर का कपाट खुलते ही कतारों में खड़े भक्त मां की एक झलक पाने के लिए लालाइत रहे।मां की जयकारे से देवी धाम की सभी गलियां गुंजायमान रहीं। भोर में मां की भव्य मंगला आरती के पूर्व से ही धाम की गलियों में श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लगी रही। मंदिर पहुंचने के बाद श्रद्धालु मां के दिव्य स्वरूप की एक झलक पाने के लिए उत्साहित नजर आए। देवी धाम पहुंचने के बाद श्रद्धालुओं ने मां शितला के भव्य स्वरूप के दर्शन कर परिवार में सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की।देवी धाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन की तरफ से चाक चौबंद इंतजाम किए गए थे। मंदिर पुजारी मंगलधारी मिश्रा ने बताया कि भोर मंगला आरती की पश्चात से ही मंदिर का पट खोल दिया गया था तब से अनवरत श्रद्धालुओं का ताता मंदिर परिसर में लगा रहा। लगभग 50 हजार से अधिक भक्तों ने शीश नवाया। भक्तों की निगरानी सीसी टीवी कैमरे से होती रही। भक्तों ने दर्शन पूजन के बाद गृह उपयोगी सामग्री खरीदे।

कचहरी में जल्द मिलेगी फ्री वाईफाई सुविधा,नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने किया निरीक्षण

मीरजापुर। नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने कचहरी परिसर में फ्री वाईफाई सुविधा को लेकर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसियन में वकीलों के साथ बैठक की।इस बैठक में नपाध्यक्ष ने कहा कि वकीलों के हित में जल्द ही फ्री वाईफाई की सुविधा दी जाएगी,जिससे वे इस आधुनिक और डिजिटल दौर में वादकारियों,ई कोर्ट,आनलाइन कार्य,कानूनी दस्तावेज,शोध और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग जैसी कार्यों में सुविधा मिलेगी।फ्री वाईफाई की सुविधा का कार्य अंतिम चरण में है,जल्द कचहरी में लोग इसका लाभ उठा सकेंगे।इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार दुबे,सचिव रूपनारायण अग्रहरि सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।

रतनगंज काली मंदिर पर स्थित कुआं का भी होगा सुंदरीकरण

मीरजापुर।नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने बाजीराव कटरा वार्ड के सभासद सत्यनारायण जायसवाल के साथ रतनगंज स्थित काली मंदिर के पास बने प्राचीन कुआं का भी निरीक्षण किया।स्थानीय लोगों ने इस प्राचीन कुएं का सुंदरीकरण की मांग की।नपाध्यक्ष द्वारा जनता की मांग पर अधिकारियों को कुआं का सुंदरीकरण का कार्य कराने का निर्देश दिया है।

पीस कमेटी की बैठक कर शांतिपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की किया अपील

ड्रमंड गंज मिर्जापुर ।ड्रमंडगंज थाना परिसर में रविवार को प्रभारी निरीक्षक ड्रमंडगंज अरविंद कुमार सरोज की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई।

प्रभारी निरीक्षक अरविंद सरोज ने माघी पूर्णिमा,संत रविदास जयंती,शब ए बारात व महाशिवरात्रि पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील की। शिवरात्रि पर्व पर शिव बरात तथा शिव मंदिरों पर होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में प्रभारी निरीक्षक ने पीस कमेटी के सदस्यों व ग्राम प्रधानों से जानकारी ली।

प्रभारी निरीक्षक ने त्योहारों के मद्देनजर किसी भी नई परंपरा को शुरू नही करने की अपील की।इस दौरान एसआई मनसुख यादव, अखिलेश यादव, ग्राम प्रधान देवहट कौशलेंद्र गुप्ता, महोगढ़ी सुरेश केशरी,,सेराज अहमद,मोनू सिंह, तुलसीदास प्रजापति,मिस्टर अंसारी, विनोद गुप्ता आदि मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में 92 मरीजों का किया गया नि: शुल्क उपचार

ड्रमंड गंज मिर्जापुर ।स्थानीय विकास के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजना मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला के तहत डाक्टरों द्वारा समस्त केन्द्रों पर कैंप लगाकर 92 मरिजो का नि: शुल्क उपचार कीया गया विकास खंड के नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र , ड्रमंडगंज, और बरौंधा में रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया।

मरीजों का चिकित्सकों ने उपचार कर नि: शुल्क दवाएं दी नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ड्रमंडगंज में आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला में डा बालकृष्ण तिवारी हर बार के तरह जल्दी चले जाने पर ऐनम प्रिती सैनी ने कुल 49 मरीजों का उपचार कर मरीजों को दवा वितरित किया वही बरौधा में डा सुरेश कनौजिया 43 मरीजों का उपचार किया। इस संबंध में प्रभारी चिकित्साधिकारी हलिया डा० अवधेश कुमार ने बताया कि दोनों नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो पर कुल 92 मरीजों का उपचार किया गया और निःशुल्क दवाएं दी गई है।

*केजरीवाल सरकार को दिल्ली की जनता ने नकारा, भाजपा की जनहित नीतियों पर लगाई मुहर-श्यामसुंदर केशरी*

मिर्जापुर- नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने दिल्ली विधानसभा चुनावों पर भाजपा की जीत पर हर्ष व्यक्त किया है।नपाध्यक्ष ने कहा है कि केजरीवाल की नकारात्मक सरकार को जनता ने नकारा है,दिल्ली की जनता ने भाजपा की जनहित योजनाओं और राष्ट्रवादी सोच पर अपना विश्वास जताया है।

इस जीत में पार्टी के पदाधिकारियों,कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत की है,उन कार्यकर्ताओं को भी जीत की हार्दिक बधाई देता हूं।पीएम मोदी के नेतृत्व में देश और दिल्ली का सर्वांगीण विकास होगा।उत्तर प्रदेश के अयोध्या मिल्कीपुर चुनाव में प्रदेश की जनता ने भाजपा पर विश्वास जताया है।

*दबंगई: बेटी पर बुरी नज़र रख जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं... आरोप लगाते हुए फफक पड़ी दिव्यांग महिला*

मिर्जापुर- जिले के विंध्याचल थाना क्षेत्र के जासा बघोरा गांव में एक दिव्यांग महिला ने दबंगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि उसकी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की जा रही है। विपक्षियों द्वारा उसकी बेटी पर कई बार बुरी नजर रखते हुए उसका शारीरिक और मानसिक शोषण करने की कोशिश की गई, वहीं इसकी शिकायत स्थानीय थाना पर करने करने पक्षपात किया गया है।

पीड़ित दिव्यांग महिला माधुरी पाठक ने आरोप लगाया कि उसकी जमीन का पांच बार बटवारा किया है और उसे बेदखल करने की कोशिश की गई। महिला का कहना है कि जब उसने इसका विरोध किया तो दबंगों ने उसे लाठी-डंडों से पीटाऔर धमकी दी। पीड़िता दिव्यांग माधुरी पाठक ने बताया कि दबंगों ने उसका और उसकु बेटी का जीना दुश्वार कर दिया है। इसके अलावा, महिला ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस ने दबंगों का साथ दिया और उसकी शिकायत पर उचित कार्रवाई नहीं की है। उल्टे पुलिस ने उसका 151 में चालान करके मामला रफा-दफा कर दिया।

महिला ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई है और आरोप लगाया है कि पुलिस और दबंगों के बीच सांठगांठ है। पीड़ित महिला ने अब पुलिस अधीक्षक से अपील की है कि वह मामले की गहनता से जांच करें और दबंगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।

*कर्मचारियों के लिए सक्रिय माकू की शिकायत पर हो रही जांच*

मिर्जापुर- मिर्जापुर असंगठित कामगार यूनियन इन दिनों मजदूरों के लिए सक्रियता से काम कर रही है जिसकी चर्चा है। शुक्रवार को यूनियन की शिकायत पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह ने नगर के रमईपट्टी स्थित आईवा हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड से जुड़ी मामले की जांच की। जांच अधिकारी से वार्ता के दौरान सिर्फ इतनी जानकारी मिली है कि जो भी कर्मचारियों के हित और सरकार की गाइडलाइंस होगी उसके अनुसार काम किया जाएगा। पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि अभी जांच होनी है, हॉस्पिटल में आने के बाद मैनेजमेंट देखने वाले व्यक्ति का इंतजार है। माकू यूनियन की तरफ से भवन निर्माण का शेष जमा करने, कर्मचारियों को नियमानुसार शासन द्वारा निर्धारित वेतन न मिलने तथा ओवर टाइम वर्क इत्यादि की शिकायत मिली है उसी की जांच हो रही है।

ज्ञात हो कि यूनियन ने श्रम विभाग सहित शासन को पत्र लिखा था कि जनपद में कई ऐसे निजी अस्पताल, पेट्रोल पंप आदि हैं जिनमें कार्यरत कर्मचारी को उनके बैंक खाते में न्यूनतम वेतन नही दी जाती तथा ओवर टाइम भी कराया जाता है इसलिए श्रमिक हित में अस्पतालों का निरीक्षण कर नियमानुसार भवन निर्माण के लागत का उपकर बोर्ड में जमा कराया जाय जो श्रमिकों के हितकर है।

यूनियन महामंत्री मंगल तिवारी के अनुसार श्रमिकों को बोर्ड द्वारा संचालित जिन योजनाओं का लाभ मिलता है वह अधिकतर फंड सड़क, पुल, बिल्डिंग इत्यादि से ही आता है और सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के माध्यम से मजदूरों को मिलता है।

*मिर्ज़ापुर: एसडीएम सदर ने सुनी फरियाद, बोले- एक ही मामले में लोगों न लगाना पड़े थाना-तहसील के चक्कर*

मिर्ज़ापुर। थाना समाधान दिवस पर शहर कोतवाली में एसडीएम सदर गुलाबचंद के नेतृत्व में कई मामले आए जिसमें से 2 मामलों का त्वरित निस्तारण किया गया। शेष मामलों को निस्तारित करने के लिए संबंधित को सौंपते हुए समयबद्ध तरीके से निर्देशित किया गया। बताते चलें कि तेज तर्रार एसडीएम सदर अपने बेहतर कामों को लेकर लगातार चर्चा में बने रहते है। अवैध खनन, होटलों, रेस्टोरेंटों में छापेमारी कर ग़लत काम करने वालो की रीड तोड़ रहे।

शनिवार को जिलाधिकारी के आदेशानुसार थाना समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम सदर गुलाब चंद्र ने कहा कि थाना समाधान दिवस पर आने वाले प्रार्थना पत्रों का त्वरित निस्तारण करने के साथ यह भी सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी फरियादी को एक ही मामले को लेकर बार-बार दौड़ न लगाना पड़े।

इस दौरान 4 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें 2 का मौके पर दोनों पक्षों को सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण कराया गया जबकि 2 प्रकरण में राजस्व एवं पुलिस टीम को मौके पर जाकर निस्तारण का निर्देश दिया गया। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी सहित अन्य विभागों से संबंधित लोग मौजूद रहे हैं।