पचास हजार से अधिक भक्तों ने किया मां शीतला के दर्शन
ड्रमंड गंज मिर्जापुर ।हलिया विकास खंड के गड़बड़ा धाम में सोमवार को पचास हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने मां शीतला का दर्शन-पूजन किए। गड़बड़ा धाम मेला क्षेत्र की गलियां श्रद्धालुओं से पटी रहीं। जयकारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान रहा। सेवटी नदी के घाटों पर स्नान के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। गड़बड़ा धाम क्षेत्र में सेवटी नदी में पुण्य की डुबकी लगाने के बाद श्रद्धालु ने मां शितला के दरबार में माला फूल नारियल चुनरी प्रसाद लेकर मंदिर की तरफ जाने वाली कतार में खड़े हो गए। मंदिर का कपाट खुलते ही कतारों में खड़े भक्त मां की एक झलक पाने के लिए लालाइत रहे।मां की जयकारे से देवी धाम की सभी गलियां गुंजायमान रहीं। भोर में मां की भव्य मंगला आरती के पूर्व से ही धाम की गलियों में श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लगी रही। मंदिर पहुंचने के बाद श्रद्धालु मां के दिव्य स्वरूप की एक झलक पाने के लिए उत्साहित नजर आए। देवी धाम पहुंचने के बाद श्रद्धालुओं ने मां शितला के भव्य स्वरूप के दर्शन कर परिवार में सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की।देवी धाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन की तरफ से चाक चौबंद इंतजाम किए गए थे। मंदिर पुजारी मंगलधारी मिश्रा ने बताया कि भोर मंगला आरती की पश्चात से ही मंदिर का पट खोल दिया गया था तब से अनवरत श्रद्धालुओं का ताता मंदिर परिसर में लगा रहा। लगभग 50 हजार से अधिक भक्तों ने शीश नवाया। भक्तों की निगरानी सीसी टीवी कैमरे से होती रही। भक्तों ने दर्शन पूजन के बाद गृह उपयोगी सामग्री खरीदे।
Feb 10 2025, 18:38