मुख्यमंत्री अंतर उत्कृष्ट विद्यालय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता संपन्न।

हजारीबाग के मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका विद्यालय में मुख्यमंत्री अंतर उत्कृष्ट विद्यालय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ। उद्घाटन प्रबंधक अशोक कुमार व प्राचार्य सुजाता केरकेट्टा ने दीप प्रज्वलित कर किया।

मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका विद्यालय की आयुषी सिन्हा, नूर अफसा और विद्यतमा भारती की टीम ने 100 अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय के सतीश कुमार, राकेश कुमार व रिया कुमारी ने द्वितीय स्थान पाया।

कक्षा 8वीं की साजिया को “बेस्ट क्विज़्जर” घोषित किया गया। विजेताओं को समरिटन वेलफेयर फाउंडेशन ने सम्मानित किया।

हजारीबाग: सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य संजीव कुमार झा को ‘सर्वश्रेष्ठ प्रधानाचार्य’ सम्मान


हजारीबाग के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, मालवीय मार्ग के प्रधानाचार्य श्री संजीव कुमार झा को झारखंड के गुमला में आयोजित तीन दिवसीय प्रांतीय प्रधानाचार्य सम्मेलन-2025 में विद्या विकास समिति, झारखंड द्वारा हजारीबाग विभाग के ‘सर्वश्रेष्ठ प्रधानाचार्य’ के रूप में सम्मानित किया गया। उन्हें उत्तरीय अंगवस्त्र और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

हजारीबाग विभाग के अंतर्गत हजारीबाग, चतरा, कोडरमा और गिरिडीह जिलों के 32 सरस्वती शिशु विद्या मंदिर आते हैं। ऐसे में यह सम्मान विद्यालय के लिए एक उल्लेखनीय उपलब्धि मानी जा रही है।

सम्मेलन से लौटने के बाद विद्यालय में संक्षिप्त समारोह का आयोजन किया गया, जहां प्रधानाचार्य को बधाइयां दी गईं। विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव ज्ञानचंद प्रसाद मेहता, जो इन दिनों दिल्ली में हैं, उन्होंने सचल दूरभाष से अपने संदेश में कहा—

“लगन, परिश्रम, निष्ठा और समर्पित भाव से किया गया रचनात्मक कार्य समाज पर चमत्कारी प्रभाव डालता है। प्रधानाचार्य श्री संजीव कुमार झा के कार्य का सही मूल्यांकन हुआ है। अब उनकी जिम्मेदारी है कि वे मालवीय मार्ग विद्यालय परिवार की ठोस पृष्ठभूमि पर इस स्तर के मानकों को बनाए रखें। शिक्षा-सेवा के माध्यम से वे सर्वत्र प्रकाश आलोकित कर सकेंगे, ऐसी प्रतिभा और संभावनाएं उनमें हैं।”

प्रधानाचार्य श्री संजीव कुमार झा के नेतृत्व में विद्यालय में कई रचनात्मक कार्य किए गए हैं, जिससे स्कूल को नई दिशा और गति मिली है। इस सम्मान से विद्यालय परिवार, प्रबंधन समिति, भैया-बहन और अभिभावकों में अपार उत्साह है।

हजारीबाग यूथ विंग ने बाबूलाल मरांडी को सम्मानित किया, रक्तदान शिविर में होंगे मुख्य अतिथि

हजारीबाग यूथ विंग के पदाधिकारियों ने सर्किट हाउस में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी से मुलाकात की और उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया। 

उन्होंने 3 मार्च को आयोजित रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया, जिसे बाबूलाल मरांडी ने सहर्ष स्वीकार किया।

पूर्व मुख्यमंत्री ने रक्तदान को एक महान कार्य बताते हुए हजारीबाग के नागरिकों से रक्तदान करने की अपील की। हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल ने भी संस्था की सराहना की और बताया कि 2024 में आयोजित रक्तदान शिविर में 130 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।

संस्था के संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने बताया कि शिविर की तैयारियां तेजी से चल रही हैं।

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में भाजपा की प्रचंड जीत पर सांसद मनीष जायसवाल ने जताई खुशी


हजारीबाग:- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में भारतीय जनता पार्टी की अभूतपूर्व और प्रचंड जीत पर हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने हर्ष व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में झूठ की राजनीति का अंत हुआ है और अब विकास एवं सुशासन की नई शुरुआत होगी।

सांसद मनीष जायसवाल ने दिल्ली की जनता, भाजपा के निष्ठावान कार्यकर्ताओं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और शीर्ष नेतृत्व का आभार जताते हुए उन्हें हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने 26 साल बाद भाजपा को सत्ता सौंपकर एक नया इतिहास रचा है। यह जीत जनता की आकांक्षाओं की जीत है और अब डबल इंजन सरकार दिल्ली में विकास को नई रफ्तार देगी।

सांसद मनीष जायसवाल को सौंपा गया था विशेष चुनावी दायित्व

गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में भाजपा नेतृत्व ने सांसद मनीष जायसवाल को दो महत्वपूर्ण विधानसभा क्षेत्रों – पटेल नगर और राजौरी गार्डन – की जिम्मेदारी सौंपी थी। उन्होंने अपनी कुशल रणनीति और संगठनात्मक क्षमता का परिचय देते हुए इन क्षेत्रों में भाजपा के पक्ष में ज़ोरदार प्रचार किया।

राजौरी गार्डन विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की शानदार जीत में उनकी अहम भूमिका रही, जिससे दिल्ली में भाजपा की बहुमत की सरकार बनाने में सफलता मिली। सांसद जायसवाल ने कहा कि यह जीत जनता की भाजपा के प्रति अटूट विश्वास और विकास की राजनीति की स्वीकृति को दर्शाती है।

हजारीबाग यूथ विंग द्वारा 3 मार्च को रक्तदान शिविर का आयोजन।


हजारीबाग यूथ विंग द्वारा 3 मार्च को लक्ष्मी सिनेमा हॉल परिसर में एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर शुक्रवार को पोस्टर लॉन्चिंग कार्यक्रम हुआ, जिसमें हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल और संस्था के संरक्षक ब्रजकिशोर जायसवाल ने पोस्टर का अनावरण किया। यह शिविर विशेष रूप से थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों और अन्य जरूरतमंद मरीजों के लिए आयोजित किया जा रहा है।

 पिछले वर्ष 130 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया था, जबकि इस बार 170 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य है। रक्तदान शिविर 3 मार्च को सुबह 10:00 बजे से शुरू होगा, और इसमें रेड क्रॉस सोसाइटी तथा शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल का सहयोग रहेगा। इस दौरान चिकित्सकीय विशेषज्ञ रक्तदाताओं की जांच करेंगे।

 कार्यक्रम संयोजक अध्यक्ष करण जायसवाल और सहसंयोजक रोहित बजाज हैं।

कुंभ गये फुफंदी गांव के वृद्ध गुनी महतो की मौत,तीन फरवरी को अपनी पत्नी एवं परिवार के के साथ गए थे प्रयागराज

हजारीबाग: इचाक. प्रखंड के फुफंदी गांव निवासी गुनी महतो (70 वर्ष) की मौत मथुरा में हो गयी. उनके चचेरे भाई अनिल मेहता ने बताया कि तीन फरवरी को गुनी महतो अपनी पत्नी एवं परिवार के अन्य सदस्य एवं ग्रामीणों के साथ प्रयागराज गये थे.

तीन फरवरी को संगम में डुबकी लगाई. इसके बाद भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा दर्शन के लिए गये. वहां अचानक उनकी स्थिति बिगड़ गयी. अस्पताल ले जाने के बाद चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. गुनी महतो के पार्थिव शरीर को एंबुलेंस से लाया जा रहा है.

कुंभ स्नान करने गयी बरही मलकोको की सोनमती लापता

बरही. कुंभ स्नान करने गयी बरही थाना के मलकोको निवासी रुपलाल तुरी की पत्नी सोनमती देवी (54) लापता हो गयी. वह 20 जनवरी को कुंभ स्नान के लिए प्रयाग गयी थीं, लेकिन अब तक वह घर लौट कर नहीं आयी और न ही उनका कोई अता-पता मिल रहा है. पुत्र दामोदर तुरी ने बताया कि 20 जनवरी को गांव के लोगों के साथ सोनमती देवी कुंभ स्नान करने गयी थी.

कुंभ में उनकी तबीयत खराब हो गयी और घर लौटने की ज़िद करने लगी. 29 जनवरी की सुबह 7.30 बजे उनकी टोली के बिनोद रविदास ने उन्हें बनारस जाने वाली जनरथ नामक बस में बैठा दिया. यह कह कर कि बनारस में बनारस-असनसोल पैसेंजर ट्रेन पकड़ कर घर लौट जाना, पर वह घर नहीं लौटी. पति व पुत्र सोनमती की तलाश में बनारस पहुंच कर थाना में आवेदन दिया है.

हजारीबाग में राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन की बैठक संपन्न, कैलाश साव बने जिला संयोजक


हजारीबाग: राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप निलेश के निर्देशानुसार हजारीबाग के रिंग रोज होटल में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रोफ़ेसर सोमर साहू ने की, जबकि संचालन अरविंद साहू ने किया।

इस बैठक में कैलाश साव को हजारीबाग जिला संयोजक के रूप में नियुक्त किया गया। उन्हें संगठन को मजबूत बनाने और एक महीने के भीतर जिला कमेटी तैयार कर प्रदेश अध्यक्ष को सौंपने की जिम्मेदारी दी गई। प्रदेश अध्यक्ष ने निर्देश दिया कि समाज को सशक्त बनाने के लिए प्रत्येक जिले में नियमित बैठकें आयोजित की जाएं और सभी जिला पदाधिकारी सदस्यता शुल्क जमा करें।

बैठक में समाज के बच्चों की शिक्षा और सामूहिक विवाह आयोजन पर भी विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष दिलीप निलेश, प्रदेश उपाध्यक्ष संजय साहू, प्रोफेसर सोमर साहू, जिला संयोजक कैलाश साव, जिला उपाध्यक्ष अशोक साहू, जिला मीडिया प्रभारी आशीष कुमार साव समेत दर्जनों पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।

हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने झारखंड की पहली महिला स्वतंत्रता सेनानी सरस्वती देवी की 124वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की


झारखंड की पहली महिला स्वतंत्रता सेनानी सरस्वती देवी की 124वीं जयंती के अवसर पर दारू प्रखंड स्थित सरस्वती +2 उच्च विद्यालय में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस ऐतिहासिक अवसर पर हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और उन्होंने सरस्वती देवी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती देवी जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इसके उपरांत आयोजन समिति द्वारा सदर विधायक प्रदीप प्रसाद का फूलों का गुलदस्ता एवं शॉल भेंट कर अभिनंदन किया गया। समारोह में उपस्थित अतिथियों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने सरस्वती देवी के महान बलिदान और स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान को स्मरण किया।

कार्यक्रम में वक्ताओं ने बताया कि सरस्वती देवी झारखंड की पहली महिला स्वतंत्रता सेनानी थीं, जिन्होंने ब्रिटिश शासन के खिलाफ संघर्ष किया। वे हजारीबाग से गिरफ्तार होने वाली पहली महिला स्वतंत्रता सेनानी बनीं। उनका जीवन समाज और विशेष रूप से महिलाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। स्वतंत्रता संग्राम में उनकी भूमिका को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

इस अवसर पर सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने जनता को संबोधित करते हुए कहा की सरस्वती देवी जी नारी सशक्तिकरण और स्वतंत्रता संग्राम की अमिट गाथा हैं। उन्होंने अपने अदम्य साहस और राष्ट्रभक्ति से यह सिद्ध कर दिया कि महिलाओं की भूमिका हर क्षेत्र में महत्वपूर्ण है। हमें उनके संघर्षों से प्रेरणा लेकर समाज में महिलाओं के उत्थान और सशक्तिकरण के लिए निरंतर कार्य करना चाहिए। राज्य सरकार को भी झारखंड की वीरांगनाओं के योगदान को सम्मान देने के लिए प्रतिबद्ध होना चाहिए,विधायक प्रदीप प्रसाद ने यह भी आश्वासन दिया कि सरस्वती देवी जी के योगदान को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने का प्रयास किया जाएगा, ताकि आने वाली पीढ़ियां उनके बलिदान से प्रेरित हो सकें।

इस कार्यक्रम में प्राचार्य रामेश्वर प्रसाद, मारूती शरण सहाय, शरदा सहाय, सुकेश सहाय, अनूपम सहाय, मुकेश सहाय, रघुवेंद्र सहाय, दीपा सहाय, दिव्या शालिनी, मीना नारायण सहित सरस्वती देवी जी के परिवार के अन्य सदस्य, विद्यालय के शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं एवं स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर सभी उपस्थितजनों ने सरस्वती देवी जी के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने और राष्ट्रसेवा के पथ पर आगे बढ़ने का संकल्प लिया।

सांसद सामूहिक विवाह उत्सव-2025 की ऐतिहासिक सफलता पर सांसद मनीष जायसवाल ने जताया आभार

हजारीबाग: बीते 2 फरवरी 2025 को हजारीबाग स्टेडियम में आयोजित सांसद सामूहिक विवाह उत्सव-2025 को ऐतिहासिक, भव्य और मंगलमय बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले सभी सहयोगियों के प्रति हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने हृदय से आभार व्यक्त किया है।

सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि इस पवित्र विवाह यज्ञ की सफलता में भारतीय जनता पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों, व्यवस्थापकों, सांसद सेवा कार्यालय के कर्मचारियों, प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस प्रशासन, समाजसेवियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, पंचायत प्रतिनिधियों, मीडिया बंधुओं, धार्मिक गुरुओं, सामाजिक संगठनों, व्यवसायियों, डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों, भोजन एवं स्वागत समिति के सदस्यों, स्वच्छता एवं प्रबंधन दल सहित सभी सहयोगियों का अतुलनीय योगदान रहा।

उन्होंने विशेष रूप से नवविवाहित जोड़ों और उनके परिवारजनों का आभार व्यक्त किया, जो इस पवित्र विवाह समारोह का हिस्सा बने। इसके अलावा, हजारों की संख्या में पधारी हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र की जनता-जनार्दन के सहयोग और समर्थन को भी उन्होंने सराहा और कहा कि उनकी उपस्थिति ने इस आयोजन को और भव्य बना दिया।

सांसद ने कहा कि समाज सेवा के ऐसे पुण्य यज्ञ को सफल बनाने में जनता का सहयोग और स्नेह ही उनकी प्रेरणा है, जिससे वे भविष्य में भी ऐसे मंगलकारी आयोजन करते रहेंगे। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि सामूहिक विवाह में शामिल सभी नवविवाहित जोड़ों के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहे।

सरस्वती पूजनोत्सव सह अक्षरारंभ संस्कार हर्षोल्लास एवं धूमधाम से संपन्न हुआ।


हजारीबाग:- सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मालवीय मार्ग,हजारीबाग में सरस्वती पूजा सह अक्षरारंभ संस्कार हर्षोल्लास एवं धूमधाम से संपन्न हुआ। माता सरस्वती की पूजा अर्चना में विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव कुमार झा सहित सभी आचार्य बंधु भगिनी एवं भैया बहन सम्मिलित हुए। इस शुभ अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के माननीय उपाध्यक्ष आनंद देव,सचिव ज्ञानचंद प्रसाद मेहता, सह सचिव सौरभ अग्रवाल की गरिमामई उपस्थिति रही। 

विद्या भारती योजनानुसार सनातन धर्म के 16 संस्कारों में से एक महत्वपूर्ण संस्कार अक्षरारंभ संस्कार का कार्यक्रम विद्यालय में संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रधानाचार्य संजीव कुमार झा ने कहा कि बसंत पंचमी का त्यौहार केवल प्रकृति का उत्सव ही नहीं बल्कि ज्ञान और विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना का भी दिन है। 

बसंत ऋतु के आगमन के साथ प्रकृति में नवजीवन का संचार होता है । नवीन सत्र में संपूर्ण विद्यालय परिवार भरपूर ऊर्जा और उत्साह के साथ अपने कार्यों में लगे ऐसी मां शारदे से प्रार्थना की गई। माता सरस्वती का पूजन कार्य आचार्य मनोज कुमार पांडे ने संपन्न कराया। 

माता सरस्वती की पूजा अर्चना में संपूर्ण विद्यालय परिवार पूरे भक्ति भाव के साथ सम्मिलित हुआ। पूजन कार्यक्रम में विद्यालय के आचार्य बंधु /भगिनी के साथ भैया- बहन,अभिभावकगण एवं गणमान्य व्यक्ति सम्मिलित हुए। हवन पूजन के पश्चात अश्रुपूर्ण नेत्रों से मां सरस्वती को भावभीनी विदाई दी गई ।