पटना के बाढ़ में हुए ट्रिपल मर्डर कांड का पुलिस ने किया खुलासा, बदमाशों के खुलासे को जानकर दहल जाएंगे आप

डेस्क : बीते दिनों पटना के बाढ़ में हुए ट्रिपल मर्डर कांड का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने इस घटना में शामिल दोनो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनकी पहचान गेनारी कुमार उर्फ गेड़ा, पुत्र सीताराम यादव, ग्राम-बुक्रनपुर राजपुत टोला, थाना-बाढ़, जिला-पटना और नवीन कुमार, पुत्र दिनेश यादव, ग्राम-फुलेलपुर, थाना-अथमलगोला, जिला-पटना (पुलिस अभिरक्षा में इलाजरत) के रुप में हुई है। वहीं पुलिस ने इस मामले में घटना में प्रयुक्त चाकू, दो मोटरसाइकिल, तीन मोबाइल फोन, गेनारी कुमार के द्वारा पहने गए कपड़े बरामद किया है। आरोपी ने अपनी प्रेमिका के लिए लूट किया था लेकिन इसी कड़ी में ट्रिपल मर्डर हो गया।
दरअसल, पटना में 3 फरवरी की शाम के समय बख्तियारपुर और अथमलगोला थाना को सूचना मिली कि वाजिदपुर-धम्हायों के बीच वाजियपुर मोड़ पर एक सड़क दुर्घटना में पति-पत्नी और उनका बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें बख्तियारपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां पति-पत्नी की मृत्यु हो गई, जबकि बच्चे का इलाज जारी था। सूचना मिलने के तुरंत बाद बख्तियारपुर थाना अध्यक्ष ने घटनास्थल का दौरा कर जांच शुरू की। शवों की शिनाख्त के बाद संदिग्ध चोटों को देखकर पुलिस ने मामले की गंभीरता को भांपा और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बाढ़-2 के नेतृत्व में एक जांच दल गठित किया। जांच के दौरान यह पता चला कि दो अन्य व्यक्ति भी घायल हुए हैं, जिनका इलाज बाढ़ अस्पताल में चल रहा था।
बाढ़ अस्पताल में इलाजरत संजीत कुमार और नवीन कुमार ने घटना के बारे में बयान दिया, लेकिन नवीन ने अपने बयान में बताया कि उनका मोबाइल लूट लिया गया था। हालांकि, जांच दल ने घटनास्थल से मोबाइल बरामद किया। जांच के दौरान पुलिस को यह महसूस हुआ कि नवीन कुमार बार-बार अपना बयान बदल रहे थे, जिससे उस पर संदेह उत्पन्न हुआ। इसके बाद एसआईटी ने तकनीकी अनुसंधान शुरू किया। इस दौरान सीसीटीवी फुटेज, डॉग स्क्वॉड और एफएसएल टीम द्वारा घटनास्थल की बारीकी से जांच की गई।
अंततः पुलिस ने गेनारी नामक एक आरोपी को हिरासत में लिया, जिसने घटनास्थल पर लूटपाट और हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। गेनारी ने बताया कि वह और उसके साथी फुलेलपुर के संजय चौधरी से पैसे न मिलने पर लूट की योजना बनाकर वाजिदपुर-अम्हावों सड़क पर पहुंचे थे। वहां, उन्होंने एक दंपत्ति को घेरकर लूट की कोशिश की, जिसमें पति को गोलू और महिला को गेनारी ने चाकू मारा। बच्चे को भी चाकू से घायल किया।
जांच में गेनारी की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किया गया चाकू, मोटरसाइकिल, मोबाइल और घटनास्थल पर पहने गए कपड़े बरामद किए। गेनारी और गोलू समेत अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि नवीन कुमार अभी भी पुलिस अभिरक्षा में इलाजरत है। पुलिस ने एक अन्य आरोपी की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी रखी है।
Feb 10 2025, 09:45
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
17.2k