*दबंगई: बेटी पर बुरी नज़र रख जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं... आरोप लगाते हुए फफक पड़ी दिव्यांग महिला*
मिर्जापुर- जिले के विंध्याचल थाना क्षेत्र के जासा बघोरा गांव में एक दिव्यांग महिला ने दबंगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि उसकी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की जा रही है। विपक्षियों द्वारा उसकी बेटी पर कई बार बुरी नजर रखते हुए उसका शारीरिक और मानसिक शोषण करने की कोशिश की गई, वहीं इसकी शिकायत स्थानीय थाना पर करने करने पक्षपात किया गया है।
पीड़ित दिव्यांग महिला माधुरी पाठक ने आरोप लगाया कि उसकी जमीन का पांच बार बटवारा किया है और उसे बेदखल करने की कोशिश की गई। महिला का कहना है कि जब उसने इसका विरोध किया तो दबंगों ने उसे लाठी-डंडों से पीटाऔर धमकी दी। पीड़िता दिव्यांग माधुरी पाठक ने बताया कि दबंगों ने उसका और उसकु बेटी का जीना दुश्वार कर दिया है। इसके अलावा, महिला ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस ने दबंगों का साथ दिया और उसकी शिकायत पर उचित कार्रवाई नहीं की है। उल्टे पुलिस ने उसका 151 में चालान करके मामला रफा-दफा कर दिया।
महिला ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई है और आरोप लगाया है कि पुलिस और दबंगों के बीच सांठगांठ है। पीड़ित महिला ने अब पुलिस अधीक्षक से अपील की है कि वह मामले की गहनता से जांच करें और दबंगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।
Feb 08 2025, 20:04