*दबंगई: बेटी पर बुरी नज़र रख जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं... आरोप लगाते हुए फफक पड़ी दिव्यांग महिला*

मिर्जापुर- जिले के विंध्याचल थाना क्षेत्र के जासा बघोरा गांव में एक दिव्यांग महिला ने दबंगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि उसकी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की जा रही है। विपक्षियों द्वारा उसकी बेटी पर कई बार बुरी नजर रखते हुए उसका शारीरिक और मानसिक शोषण करने की कोशिश की गई, वहीं इसकी शिकायत स्थानीय थाना पर करने करने पक्षपात किया गया है।

पीड़ित दिव्यांग महिला माधुरी पाठक ने आरोप लगाया कि उसकी जमीन का पांच बार बटवारा किया है और उसे बेदखल करने की कोशिश की गई। महिला का कहना है कि जब उसने इसका विरोध किया तो दबंगों ने उसे लाठी-डंडों से पीटाऔर धमकी दी। पीड़िता दिव्यांग माधुरी पाठक ने बताया कि दबंगों ने उसका और उसकु बेटी का जीना दुश्वार कर दिया है। इसके अलावा, महिला ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस ने दबंगों का साथ दिया और उसकी शिकायत पर उचित कार्रवाई नहीं की है। उल्टे पुलिस ने उसका 151 में चालान करके मामला रफा-दफा कर दिया।

महिला ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई है और आरोप लगाया है कि पुलिस और दबंगों के बीच सांठगांठ है। पीड़ित महिला ने अब पुलिस अधीक्षक से अपील की है कि वह मामले की गहनता से जांच करें और दबंगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।

*कर्मचारियों के लिए सक्रिय माकू की शिकायत पर हो रही जांच*

मिर्जापुर- मिर्जापुर असंगठित कामगार यूनियन इन दिनों मजदूरों के लिए सक्रियता से काम कर रही है जिसकी चर्चा है। शुक्रवार को यूनियन की शिकायत पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह ने नगर के रमईपट्टी स्थित आईवा हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड से जुड़ी मामले की जांच की। जांच अधिकारी से वार्ता के दौरान सिर्फ इतनी जानकारी मिली है कि जो भी कर्मचारियों के हित और सरकार की गाइडलाइंस होगी उसके अनुसार काम किया जाएगा। पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि अभी जांच होनी है, हॉस्पिटल में आने के बाद मैनेजमेंट देखने वाले व्यक्ति का इंतजार है। माकू यूनियन की तरफ से भवन निर्माण का शेष जमा करने, कर्मचारियों को नियमानुसार शासन द्वारा निर्धारित वेतन न मिलने तथा ओवर टाइम वर्क इत्यादि की शिकायत मिली है उसी की जांच हो रही है।

ज्ञात हो कि यूनियन ने श्रम विभाग सहित शासन को पत्र लिखा था कि जनपद में कई ऐसे निजी अस्पताल, पेट्रोल पंप आदि हैं जिनमें कार्यरत कर्मचारी को उनके बैंक खाते में न्यूनतम वेतन नही दी जाती तथा ओवर टाइम भी कराया जाता है इसलिए श्रमिक हित में अस्पतालों का निरीक्षण कर नियमानुसार भवन निर्माण के लागत का उपकर बोर्ड में जमा कराया जाय जो श्रमिकों के हितकर है।

यूनियन महामंत्री मंगल तिवारी के अनुसार श्रमिकों को बोर्ड द्वारा संचालित जिन योजनाओं का लाभ मिलता है वह अधिकतर फंड सड़क, पुल, बिल्डिंग इत्यादि से ही आता है और सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के माध्यम से मजदूरों को मिलता है।

*मिर्ज़ापुर: एसडीएम सदर ने सुनी फरियाद, बोले- एक ही मामले में लोगों न लगाना पड़े थाना-तहसील के चक्कर*

मिर्ज़ापुर। थाना समाधान दिवस पर शहर कोतवाली में एसडीएम सदर गुलाबचंद के नेतृत्व में कई मामले आए जिसमें से 2 मामलों का त्वरित निस्तारण किया गया। शेष मामलों को निस्तारित करने के लिए संबंधित को सौंपते हुए समयबद्ध तरीके से निर्देशित किया गया। बताते चलें कि तेज तर्रार एसडीएम सदर अपने बेहतर कामों को लेकर लगातार चर्चा में बने रहते है। अवैध खनन, होटलों, रेस्टोरेंटों में छापेमारी कर ग़लत काम करने वालो की रीड तोड़ रहे।

शनिवार को जिलाधिकारी के आदेशानुसार थाना समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम सदर गुलाब चंद्र ने कहा कि थाना समाधान दिवस पर आने वाले प्रार्थना पत्रों का त्वरित निस्तारण करने के साथ यह भी सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी फरियादी को एक ही मामले को लेकर बार-बार दौड़ न लगाना पड़े।

इस दौरान 4 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें 2 का मौके पर दोनों पक्षों को सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण कराया गया जबकि 2 प्रकरण में राजस्व एवं पुलिस टीम को मौके पर जाकर निस्तारण का निर्देश दिया गया। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी सहित अन्य विभागों से संबंधित लोग मौजूद रहे हैं।

मिर्ज़ापुर: ऑटो चालक सेवा समिति की बैठक में उठा चालकों के आईडी और वर्दी का मुद्दा, जाने क्यों दिया इसपर जोर

मिर्ज़ापुर। 7 फरवरी 2025। ऑटो ड्राइवर चालक सेवा समिति की आयोजित मासिक बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित सभी ऑटो और ई-रिक्शा चालकों ने इस बात पर संतोष जताया कि यूनियन की ओर से दी गई वर्दी और आईडी कार्ड पहनकर वाहन चलाना उन्हें न सिर्फ सुरक्षित महसूस कराता है, बल्कि यह उनके आत्मविश्वास में भी वृद्धि करता है। चालकों ने बताया कि यह पहल उनके लिए बहुत सहायक रही है, जिससे सड़क पर उनकी पहचान स्पष्ट होती है और यातायात में उन्हें सम्मान मिलता है।

बैठक में यह भी उल्लेख किया गया कि शासन द्वारा मीरजापुर नगर में वाहन के लिए QR कोड और रूट निर्धारण की योजना लागू की गई थी, जो बहुत अच्छा निर्णय था। इससे न सिर्फ यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने में मदद मिल सकती थी, बल्कि जाम की समस्या भी कम होती। हालांकि, यह योजना अभी तक सही तरीके से लागू नहीं हो पाई है। जिला प्रशासन द्वारा इस योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है, जिससे वाहन चालकों और नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। समिति ने जिला प्रशासन से यह अपील की है कि QR कोड और रूट निर्धारण प्रणाली को जल्द से जल्द लागू किया जाए ताकि नगर की यातायात व्यवस्था में सुधार हो सके और जाम की समस्या से छुटकारा मिल सके। इसके साथ ही, यूनियन ने यह भी कहा कि यह पहल नगर के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगी और यातायात को और भी सुगम बनाएगी। बैठक में समिति के सभी सदस्य, जैसे अध्यक्ष राजेन्द्र प्रजापति, उपाध्यक्ष संतोष कुमार यादव, कोषाध्यक्ष सुरेश, सचिव अवधेश कुमार शर्मा और सूचना प्रसार मंत्री शोएब अंसारी ने इस मुद्दे पर एकजुटता दिखाई और प्रशासन से कार्रवाई की मांग की।

ब्लाक प्रमुख की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत की बैठक में 28 करोड़ 42 लाख रुपए का बजट हुआ पास

ड्रमंड गंज मिर्जापुर।ब्लाॅक प्रमुख की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत की शुक्रवार को ब्लॉक सभागार में ब्लॉक प्रमुख श्री देवी की अध्यक्षता में बैठक के दौरान विकास कार्य के लिए 28 करोड़ 42 लाख रुपये के प्रस्ताव ध्वनिमत से पारित किए गया। इसमें क्षेत्र पंचायत की तरफ से 4 करोड़ 72 लाख मनरेगा के तहत 23 करोड़ 70 लाख रुपये खर्च कर विकास कार्य कराने के प्रस्ताव शामिल हैं।ब्लाॅक सभागार में क्षेत्र पंचायत की हुई बैठक में मनरेगा, एनआरएलएम, पेयजल, स्वच्छता के अलावा पंचम राज्य वित्त व केंद्रीय वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि से काम कराने पर चर्चा की गई।

सदस्यों से उनके क्षेत्रों में विकास कार्य कराने के लिए प्रस्ताव भी मांगे गए। बीडीओ विजय शंकर त्रिपाठी ने वित्तीय वर्ष का लेखाजोखा पढकर सुनाते हुए बीडीओ ने पेंशन, सुकन्या, सुमंगला योजना की जानकारी दी 13 फरवरी को दिव्यांग सिविर लगेगा जिसमें पंजीकरण हेतु कहा।खंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद यादव ने अपार आईडी डिजिटल की जानकारी दी कहा कि बच्चे का रिकॉर्ड इसमें फीड रहेगा नौकरी में अब सभी रिकॉर्ड इसके माध्यम से मिल जाएगा सरकारी प्राथमिक तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालयों एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों में अभी तक 84% इसे पूर्ण कर लिया गया है पीएम श्री स्कूल योजना के बारे में जानकारी दी।

पुर्व एससी एसटी उपाध्यक्ष मनी राम कोल ने कहा कि भाजपा सरकार में सबका साथ सबका विकास हो रहा है। राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि धनेंद्र पांडेय ने कहा कि केंद्र सरकार तथा उत्तर प्रदेश सरकार जनहित में विकास कार्यों में गति दे रही है। तथा प्रत्येक आवासहीन परिवार को आवास देने का लक्ष्य है जो धरातल पर दिखाई दे रहा है। क्षेत्र पंचायत सदस्य राहुल सिंह ने कहा कि हलिया से मतवार मार्ग पर अभी तक कोई काम नहीं चल रहा है जहाँ दर्जनों गाँव के लोगों को वर्षों से आवागमन में असुविधा हो रही है जिस पर उन्होंने कहा कि वन विभाग से एनओसी मिल गई है जानवरों के निकलने के लिए टेक के माध्यम से कुछ दिक्कतें आ रही है जिसमें 80 लाख की धनराशि आएगी उसके लिए संबंधित विभाग द्वारा सुकृति के लिए पत्र भेजा गया है। जिसकी सदन में फोन उच्च अधिकारी से स्पीकर खोल बात सुनकर लोगों को अस्वस्थ किया।

एडीओ एजी नरेंद्र कानापुरिया ने पीएम सम्मान निधि, कुसुम योजना आदि योजनाओं की जानकारी दी। बैठक में एडीओ पंचायत रूपेश श्रीवास्तव, कुमार,कौशलेंद्र राय, चंद्रप्रकाश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

UP: विंध्याचल में विंध्यवासिनी देवी से फ्रॉड, विंध्यवासिनी देवी बनकर मुस्लिम महिला ने राज्य सरकार को कर दी कॉरिडोर के लिए जमीन रजिस्ट्री

संतोष देव गिरि, मिर्ज़ापुर 06 फरवरी 2025। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सपनों वाले कॉरिडोर में एक बड़ा फ्रॉड सामने आया है।

यहां विंध्याचल में विंध्यवासिनी देवी से फ्रॉड करते हुए विंध्यवासिनी देवी बनकर मुस्लिम महिला ने राज्य सरकार को कॉरिडोर के लिए जमीन रजिस्ट्री करकर दी है। हालांकि मामला संज्ञान में आने पर एसपी के निर्देश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मुस्लिम महिला ने जालसाजों के साथ मिलकर कॉरिडोर के मुआवजे की राशि हड़प ली‌ अब न्याय के लिए ज्ञानपुर, भदोही निवासी महिला विंध्यवासिनी देवी भटक रही है।

यह है पूरा मामला

भदोही जिले के उंज थानांतर्गत सोबरी बिछिया गांव की रहने वाली विंध्यवासिनी देवी पत्नी स्वर्गीय छोटे लाल मौजा परगना कंतित तहसील सदर क्षेत्र के आराजी संख्या 1630/2 व 1640/2 की स्वामिनी है। जिनका आरोप है कि उनके विपक्षियों ने एक सोची समझी रणनीति के तहत एक फर्ज़ी महिला नगीना बेगम को आगे करते हुए विंध्यवासिनी देवी के तौर पर खड़ा कर रजिस्ट्री करा लिया है।23 जुलाई 204 को फर्जी विक्रय विलेख तैयार कर कूट रचना धोखाधड़ी करते हुए बैनामा करा गया। पीड़ित को इस बात की जैसे ही जानकारी हुई है उसके पैरों तले जमीन खिसकने लगी। उसने पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों से जब गुहार लगाई तो पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विभिन्न धाराओं में शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पीड़िता विंध्यवासिनी देवी ने जिलाधिकारी से पुनः फरियाद लगाते हुए बताया है कि विपक्षी फर्जी तरीके से उक्त भूमि को गजट के आधार पर सरकार के पक्ष में रजिस्ट्री कर राज्य सरकार से मुआवजे की राशि को हड़पने के कुत्सित प्रयास में लगे हुए हैं। जिसपर कार्रवाई करते हुए पीड़िता ने फर्जीवाड़ा करने वाले लोगों, इसमें शामिल साजिशकर्ता और संबंधित विभाग के लोगों पर दंडात्मक कार्रवाई की मांग की है।

मिर्जापुर : पेड़ के ऊपर से गुजरा था हाई वोल्टेज तार, मुर्गा विक्रेता ने तार काटने के लिए किशोर को चढ़ा दिया पेड़ पर, फिर जो हुआ वह..!

संतोष देव गिरि, मिर्ज़ापुर। इंसान भी गज़ब का है ख़ुद की जान की फ्रिक होती है और दुसरो की मानों तो कोई कीमत ही नहीं होती है। ऐसा ही एक वाकया जिले में बुधवार को देखने को मिला है जिसे देख सुनकर लोग बिफर पड़ रहें हैं।

दरअसल, पूरा मामला यह है कि मिर्ज़ापुर जिले के थाना देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अर्जुनपुर में एक पेड़ के ऊपर से 11000 हाई वोल्टेज का विद्युत तार गुजर है।

जिसकी चपेट में आने से एक किशोर बुरी तरह से झुलस गया है जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

बताया गया है कि गांव निवासी दीपू कुमार बिंद पुत्र सियाराम 12 वर्ष, घर के ही बगल में मुर्गे के दुकानदार के कहने पर समीप के पेड़ पर चढ़कर बिजली का तार काटने के लिए चढ़ गया था। जिसे इस बात का जरा भी पता नहीं था कि पेड़ के ऊपर से 11000 हाई वोल्टेज का तार गुजरा हुआ है और ही दुकानदार ने ऐसी जानकारी दी। पेड़ पर चढ़ा किशोर जैसे ही आगे बढ़ा था कि हाई वोल्टेज का तार के स्पर्श से वह एक झटके से नीचे आ गिरा। ज़मीन पर गिरते वह गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे वहां मौजूद ग्रामीणों द्वारा आनन-फानन में जिला मंडलीय अस्पताल ले आया गया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है। चिकित्सकों से जानकारी लेने पर पता चला कि उसकी स्थिति अभी नाजुक बनी हुई है।

मुख्य वन संरक्षक ने सोनगढ़ा वनक्षेत्र में कराए गए पौधरोपण का निरीक्षण कर जाना हाल

ड्रमंड गंज मिर्जापुर । मुख्य वन संरक्षक मनीष मित्तल ने बुधवार को ड्रमंडगंज वनरेंज के सोनगढ़ा वनक्षेत्र के कंपार्टमेंट नंबर नौ बढ़वार वनक्षेत्र में करीब 35 हेक्टेयर भूमि पर लगाए गए पौधों का निरीक्षण किया। मुख्य वन संरक्षक ने वनक्षेत्र में रोपित किए गए पौधों में अधिकतर के नदारद होने पर नाराजगी जताई। रेंजर वीरेंद्र कुमार तिवारी को सूखे पौधों की जगह पर नये पौधों को लगवाने के लिए निर्देश दिया। मुख्य वन संरक्षक ने पौधों की देखभाल में लापरवाही नही बरतने की हिदायत दी कहा कि पौधों की सुरक्षा में लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। वनों की सुरक्षा में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित वनकर्मियों को सख्त कार्रवाई बात कही।इस दौरान उप प्रभागीय वनाधिकारी शेख मुअज्जम रेंजर वी के तिवारी,वनदरोगा अभिषेक सिंह, शिव कुमार, वनरक्षक अनादि नाथ तिवारी, सर्वेश्वर पटेल आदि मौजूद रहे।

मिर्ज़ापुर जिले में बीएसए का एक आदेश ग्रामीणों में आक्रोश का कारण बन बैठा

संतोष देव गिरि, मिर्ज़ापुर 05 फरवरी 2025। उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले में बीएसए का एक आदेश ग्रामीणों में आक्रोश का कारण बन बैठा है। आक्रोशित ग्रामीणों ने आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है। आक्रोश का कारण बीएसए का वह आदेश बना है जिसमें सैकड़ों वर्षों पुराना मन्दिर परिसर तोड़े जाने का आदेश दिया गया है।

बताते चलें कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मिर्ज़ापुर के आदेश पत्रांक: एस.एस.ए/निर्माण/5334-42/ 2024-25, 09/11/2024 के द्वारा कोन विकास खंड क्षेत्र के ग्राम कमासिन प्राथमिक विद्यालय प्रथम के प्रांगण में स्थित स्वतंत्रता संग्राम के क्रांतिकारियों और अनेकों साधु सन्तों की शरणस्थली रहे गांव की ऐतिहासिक विरासत तथा पूरे क्षेत्र की जनता के श्रद्धा के केंद्र सैकड़ों वर्षों पुराने मन्दिर परिसर के हिस्से को गत 23 जनवरी 2025 को अनधिकृत रूप से नीलामी कराकर, तोड़ कर नष्ट कर दिया गया।

ग्रामीणों का कहना है कि नीलामी की प्रक्रिया अत्यन्त संदेहास्पद और गोपनीय रही, इसमें न तो किसी समाचार पत्र में विज्ञापन दिया गया और न ही गांव में कोई मुनादी करवाई गई, केवल एक दिन पहले विद्यालय और आस-पास के कुछ घरों पर नीलामी की सूचना चस्पा की गयी तथा कुछ घंटे बाद उसे नोच कर हटा दिया गया और अगले ही दिन नीलामी कर दी गई। यह सारा कार्य गांव के कुछ असामाजिक तत्वों की मिलीभगत से सम्पन्न किया गया, जिसमें प्रधानाध्यापक अलीहसन की महत्वपूर्ण भूमिका रही। नीलामी का सर्वप्रथम प्रयास 12 दिसम्बर 2024 को किया गया था, जिसे तुरन्त हस्तक्षेप कर रुकवाया गया था, लेकिन बड़ी चालाकी और गुपचुप तरीके से 23 जनवरी को इस कुकृत्य को अंजाम दे दिया गया। जिससे गांव की ऐतिहासिक भव्यता को रेखांकित करने वाली एक पुरातात्विक महत्व की वस्तु नष्ट हो गयी।

इस घटना से क्षेत्र की जनता अत्यन्त आहत और अपमानित अनुभव कर रही है और पूरे क्षेत्र में इसे लेकर अत्यन्त रोष व्याप्त है। इस मामले को लेकर ग्राम कोल्हुआं के कम्पनी घाट पर अचला सप्तमी मेले में गंगा जी के किनारे एक सभा की गई, जिसमें इस घटना में शामिल बीएसए, एबीएसए, प्रधानाध्यापक सहित सभी अपराधियों को दण्डित कराने और उन्हीं लोगों द्वारा मन्दिर परिसर को उसी रूप में फिर से निर्मित कराने के लिए संकल्प लिया गया। जिसमें ग्राम कमासिन, गहियां और कोल्हुआं के प्रवीण कुमार सिंह, नरेंद्र कुमार सिंह, त्रिलोकीनाथ चौबे, श्रीराम ओंकार चौबे, अरविन्द श्रीवास्तव, अरुण कुमार मिश्र, अंजनी चौबे, अयोध्या नाथ चौबे, ब्रह्मदेव दुबे, सुशील कुमार उपाध्याय, पृथ्वीपाल सिंह, रुद्रेश प्रताप सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

सड़क दुघर्टना में घायल बाइक सवार युवक की उपचार के दौरान मौत, परिजनों में कोहराम

ड्रमंड गंज मिर्जापुर ।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के गलरिया गांव निवासी अमरनाथ पटेल के 26 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार पटेल की उपचार के दौरान बुधवार सुबह वाराणसी स्थित एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। युवक की मौत की खबर पाकर परिजनों में कोहराम मच गया। बीते सोमवार को सोनू कुमार बाइक से अपनी बहन गीता देवी को उनकी ससुराल लालगंज थाना क्षेत्र के निनवार गांव पहुंचाने जा रहे थे। रास्ते में पेट्रोल पंप पर तेल भराने के बाद जैसे ही लालगंज थाना क्षेत्र के महुअट गांव में पहुंचे तो सामने से आ रही कार से आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में सोनू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए और पीछे बैठी बहन को भी चोटें आई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल भाई बहन को उपचार हेतु मंडलीय अस्पताल भिजवाया। जहां सोनू की गंभीर चोट को देखते हुए चिकित्सकों ने वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। वाराणसी में एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान युवक की सुबह मौत हो गई। वहीं घायल गीता देवी की हालत सामान्य बताई जा रही है। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक दो भाइयों में छोटा और अविवाहित था। बेटे की मौत की खबर पाकर मां सीता देवी और परिजन रोने बिलखने लगे।