*कर्मचारियों के लिए सक्रिय माकू की शिकायत पर हो रही जांच*
मिर्जापुर- मिर्जापुर असंगठित कामगार यूनियन इन दिनों मजदूरों के लिए सक्रियता से काम कर रही है जिसकी चर्चा है। शुक्रवार को यूनियन की शिकायत पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह ने नगर के रमईपट्टी स्थित आईवा हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड से जुड़ी मामले की जांच की। जांच अधिकारी से वार्ता के दौरान सिर्फ इतनी जानकारी मिली है कि जो भी कर्मचारियों के हित और सरकार की गाइडलाइंस होगी उसके अनुसार काम किया जाएगा। पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि अभी जांच होनी है, हॉस्पिटल में आने के बाद मैनेजमेंट देखने वाले व्यक्ति का इंतजार है। माकू यूनियन की तरफ से भवन निर्माण का शेष जमा करने, कर्मचारियों को नियमानुसार शासन द्वारा निर्धारित वेतन न मिलने तथा ओवर टाइम वर्क इत्यादि की शिकायत मिली है उसी की जांच हो रही है।
ज्ञात हो कि यूनियन ने श्रम विभाग सहित शासन को पत्र लिखा था कि जनपद में कई ऐसे निजी अस्पताल, पेट्रोल पंप आदि हैं जिनमें कार्यरत कर्मचारी को उनके बैंक खाते में न्यूनतम वेतन नही दी जाती तथा ओवर टाइम भी कराया जाता है इसलिए श्रमिक हित में अस्पतालों का निरीक्षण कर नियमानुसार भवन निर्माण के लागत का उपकर बोर्ड में जमा कराया जाय जो श्रमिकों के हितकर है।
यूनियन महामंत्री मंगल तिवारी के अनुसार श्रमिकों को बोर्ड द्वारा संचालित जिन योजनाओं का लाभ मिलता है वह अधिकतर फंड सड़क, पुल, बिल्डिंग इत्यादि से ही आता है और सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के माध्यम से मजदूरों को मिलता है।
Feb 08 2025, 19:46