*कन्नौज में पकड़ी गई अवैध असलाह बनाने की फैक्ट्री, दो लोग गिरफ्तार*
कन्नौज- यूपी के कन्नौज जिले में पुलिस ने एक अवैध रूप से संचालित नाजायज शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से एक देशी अधिया व 6 तमंचा व 2 अधिया अर्द्ध निर्मित, एक तमंचा अर्द्ध निर्मित व कारतूस मय अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण सहित दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
आपको बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के निर्देशन में चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के पर्यवेक्षण में एंव क्षेत्राधिकारी तिर्वा डॉ0 प्रियंका बाजपेई के निर्देशन में व प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में थाना तिर्वा पुलिस द्वारा मुखविर खास की सूचना पर आज विनोद कुमार पुत्र बांके लाल निवासी वंशीपुर्वा थाना तिर्वा जनपद कन्नौज उम्र करीब 50 वर्ष व हैप्पी उर्फ रोशन पुत्र रमेश चन्द्र निवासी सुभाष नगर थाना तिर्वा जनपद कन्नौज उम्र 21 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से 6 निर्मित व दो अर्ध निर्मित तमंचा 315 बोर व एक अधिया 315 बोर व दो जिन्दा कारतूस 303 बोर, 3 खोखा कारतूस 315 बोर,एक कटा हुआ खोखा कारतूस 315 बोर, एक खोखा कारतूस SLR, एक कारतूस चार्जर, एक जिन्दा कारतूस 12 बोर, दो खोखा कारतूस 12 बोर नाजायज 8 प्लास्टिक के डिब्बा व बंदूक तथा तमंचा बनाने के उपकरण 4 प्लास्टिक की बोरियों के साथ ग्राम वंशीपुर्वा से गिरफ्तार किया गया । माल बरामदगी के आधार पर थाना तिर्वा पर मु0अ0सं0 71/2025 धारा 3/5/7(C)/25/27 आर्म्स एक्ट व वृद्धि धारा 25(6) आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्तगण विनोद कुमार व हैप्पी उर्फ रोशन उपरोक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
गिरफ्तार हुए विनोद कुमार पुत्र बांके लाल निवासी वंशीपुर्वा थाना तिर्वा जनपद कन्नौज उम्र करीब 50 वर्ष व हैप्पी उर्फ रोशन पुत्र रमेश चन्द्र निवासी सुभाष नगर थाना तिर्वा जनपद कन्नौज उम्र 21 वर्ष ने पूछताछ में बताया कि हम लोग असलहे बनाने का कार्य करते है एवं इस असलाह फैक्ट्री से जो कमाई होती है उससे अपने परिवार का भरण पोषण करते है ।
पकड़े गए दोनों बदमाशों का आपराधिक इतिहास
अभियुक्त हैप्पी उर्फ रोशन पुत्र रमेश चन्द्र निवासी सुभाष नगर थाना तिर्वा जनपद कन्नौज मु0अ0स0 481/24 धारा 380/411/413/457 भादवि कोतवाली कन्नौज कन्नौज, मु0अ0स0 29/24 धारा 381/411/457 भादवि कोतवाली तिर्वा कन्नौज, मु0अ0स0 159/24 धारा 379/411 भादवि कोतवाली तिर्वा कन्नौज, मु0अ0स0 633/23 धारा 380/411/413/457 भादवि कोतवाली तिर्वा जनपद कन्नौज, मु0अ0स0 291/24 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना दिबियापुर जनपद औरैया मु0अ0स0 71/2025 धारा 3/5/7(C)/ 25/27 आर्म्स एक्ट कोतवाली तिर्वा कन्नौज, अभियुक्त विनोद पुत्र बांके लाल निवासी वंशीपुर्वा थाना तिर्वा जनपद कन्नौज मु0अ0स0 71/2025 धारा 3/5/7(C)/ 25/27 आर्म्स एक्ट कोतवाली तिर्वा कन्नौज
पुलिस ने बने व अधबने असलहे बरामद किए
पकड़े गये बदमाशों के पास से 6 अदद निर्मित तमंचा 315 बोर, एक अधिया 315 बोर, 2 अर्द्ध निर्मित अधिया 315 बोर, एक अर्द्ध निर्मित तमंचा 315 बोर, दो अदद जिन्दा कारतूस 303 बोर 3 खोखा कारतूस 315 बोर, एक कटा हुआ खोखा कारतूस 315 बोर, एक खोखा कारतूस एक कारतूस चार्जर, एक जिन्दा कारतूस 12 बोर, दो अदद खोखा कारतूस 12 बोर नाजायज, मय अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण- बेल्डिंग मशीन, ड्रिल मशीन, धौंकनी, रेती, हथौड़ी, आरी, निहाई, नाल, सुम्भी, प्लास, पेंचकस, छेनी, स्प्रिंग, लोहे की राड, लोहे के पत्ते आदि ।
Feb 08 2025, 19:15