*आजमगढ़: उत्तर प्रदेश साहित्य सभा के राष्ट्रीय समन्वयक को आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने किया सम्मानित*

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़- आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन राष्ट्रीय इकाई द्वारा उत्तर प्रदेश साहित्य सभा के राष्ट्रीय समन्वयक गिरधर खरे के आवास आर जी यूफोरिया अपार्टमेंट, सेक्टर-12, वृन्दावन योजना, लखनऊ पहुंचकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव साहित्यकार संजय कुमार पांडे सरस ने उत्तर प्रदेश साहित्य सभा के राष्ट्रीय समन्वयक गिरधर खरे को सम्मान पत्र, मोमेंटो, अंग वस्त्रम, मेडल देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर साहित्यकार पत्रकार संजय कुमार पांडे सरस ने कहा कि खरे साहब बहुत ही मिलनसार व्यक्ति हैं। इन्होंने नए रचनाकारों को साहित्य सभा के माध्यम से मंच प्रदान करना वरिष्ठ साहित्यकारों को सम्मानित करना एवं साहित्य के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के लिए संगठन ने सम्मानित करने का कार्य किया है।

अपने सम्मान से अभिभूत साहित्य सभा के राष्ट्रीय समन्वयक गिरधर खरे ने कहा कि एसोसिएशन ने जो हमारा सम्मान किया है उसके प्रति हम आभार प्रकट करते हैं भविष्य में संगठन को जहां हमारी जरूरत पड़ेगी हम हर संभव मदद करने के खड़े रहेंगे।

आजमगढ़ : विधायक रमाकान्त यादव ने दूसरी बार बिजय बहादुर यादव को बनाया अपना प्रतिनिधि

सिद्धेश्वर पांडेय

आज़मगढ़ । जिले के पूर्व सांसद एवं फूलपुर-पवई से सपा विधायक रमाकांत यादव द्वारा विजय बहादुर यादव को दूसरी बार अपना प्रतिनिधि बनाया है। वर्तमान समय में सपा विधायक रमाकांत यादव जहरीली शराब सहित कई मामलों में जेल में बंद हैं। मार्टीनगंज तहसील एवं दीदारगंज विधानसभा क्षेत्र के हारूनपुर गांव निवासी विजय बहादुर यादव जिला सहकारी बैंक के डायरेक्टर भी रहे हैं।

वर्तमान समय मे बिजय बहादुर यादव समाजवादी पार्टी में जिला कार्यसमिति के सदस्य हैं। विजय बहादुर यादव ने कहा कि वर्तमान समय में विधायक रमाकांत यादव जी जेल में बंद हैं। उनके द्वारा जो जिम्मेदारी दी गयी हैं जनता की भावनाओं का कद्र करते हुए उनका निर्वाहन किया जाएगा। विजय बहादुर यादव को दूसरी बार प्रतिनिधि बनाये जाने पर सुरेश यादव, बागेश्वर यादव, चंद्रभान यादव, नसीम अहमद आजमी, रामकिशोर यादव, सिकन्दर यादव, संजय गौतम, वसीम हैदर रिजवी, अशोक यादव, चंद्रभान यादव, श्रीराम यादव आदि ने बधाई दी है।

*आजमगढ़: जनता के सपनों को साकार करने वाला बजट-सूरज*

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़- भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने आम बजट 2025-26 पर अपनी प्रतिक्रिया वक्त की।आम तौर पर बजट का फोकस इस बात पर रहता है कि सरकार का खजाना कैसे भरेगा,लेकिन ये बजट उससे बिल्कुल उलटा है यह बजट देश के नागरिकों की जेब कैसे भरेगी और बचत कैसे होगी।विकास के भागीदारी कैसे बनेंगे,इस बात पर ध्यान दिया गया है और देश के विकास में बहुत मजबूत नींव रखने वाला बजट है। यह बजट आम आदमी का बजट है। 

जिला अध्यक्ष ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यह बजट मिडिल क्लास की जेब भारी करने वाला और आत्मनिर्भर भारत अभियान को तेजी देने वाला बजट है।आज भारत के विकास यात्रा का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। ये 140 करोड़ भारतीयों के आकांक्षाओं का बजट है।ये हर भारतीय के सपनों को पूरा करने वाला बजट है। कई सेक्टर युवाओं के लिए खोल दिए हैं। ये विकसित भारत के मिशन को ड्राइव करने वाला है।ये बजट Force Multiplier है।यह हम लोगों के सपनों को पूरा करने बजट है।विकसित भारत के मिशन को आम नागरिक चलाने जा रहे हैं।यह बजट शक्ति बढ़ाने वाला है।यह बजट बचत, निवेश, उपभोग और विकास को बढ़ाएगा।

अब 12 लाख की कमाई पर कोई टैक्स नहीं। नौकरीपेशा लोगों के 75 हजार स्टैंडर्ड डिक्शन के साथ टैक्स लिमिट 12.75 लाख तक छूट मिलेगी। बुजुर्गों के लिए टैक्स में छूट डबल की गई।TDS की सीमा 10 लाख रुपए की गई।4 साल तक अपडेटेड ITR भर सकेंगे।

किराया आमदनी पर TDS छूट 6 लाख रुपए की गई।मोबाइल फोन और ई-कार सस्ती होंगी।EV और मोबाइल की लीथियम आयन बैटरी सस्ती होगीLED-LCD टीवी सस्ती होंगी। कस्टम ड्यूटी घटाकर 2.5% की गई।देश में अगले हफ्ते नया इनकम टैक्स बिल लाया जाएगा।1 लाख करोड़ रुपए का अर्बन चैलेंज फंड बनेगा।शहरी क्षेत्र के गरीबों की आय बढ़ाने की योजना आएगी।एक लाख अधूरे घर पूरे होंगे, 2025 में 40 हजार नए मकान हैंडओवर किए जाएंगे।हर घर नल से जल पहुंचाने जल जीवन मिशन कार्यक्रम 2028 तक बढ़ेगा। किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड पर 3 लाख से लिमिट 5 लाख रखा गया है। मैं जन केंद्रित बजट लेन के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और उनकी पूरी टीम को धन्यवाद और बधाई देता हूँ।

मण्डलायुक्त व डीआईजी ने किया अतरौलिया में 100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय एवं थाना का निरीक्षण

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आज़मगढ़::मण्डलायुक्त विवेक व डीआईजी सुनील कुमार सिंह ने अपने निरीक्षण के क्रम में वृहस्पतिवार को देर सायं 100 शैय्या संयुक्त जिला चिकित्सालय अतरौलिया तथा थाना अतरौलिया का औचक निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों द्वारा किए गये निरीक्षण के दौरान 100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती मरीजों से बातचीत के दौरान बताया गया कि दवायें मिल रही हैं परन्तु कुछ दवायें अस्पताल में उपलब्ध नहीं होने के कारण बाहर से लानी पड़ती हैं। मण्डलायुक्त विवेक इस पर अप्रसन्नता व्यक्त करतमे हुए सीएमएस डा. एसके ध्रुव को निर्देश दिया कि जो दवायें उपलब्ध नहीं हैं उसकी तत्काल आपूर्ति कराई जाय, किसी भी दशा में अस्पताल से बाहर की दवायें नहीं आनी चाहिए। सर्जिकल वार्ड के निरीक्षण के दौरान मरीजों द्वारा व्यवस्था को ठीक बताया गया। अस्पताल में भोजन व्यवस्था के सम्बन्ध में पूछे जाने पर सीएमएम द्वारा अवगत कराया गया कि वर्ष 2023 से टेण्डर प्रक्रिया नहीं होने के कारण मरीजो को भोजन नहीं दिया जा रहा है, केवल नाश्ते में दूध और बिस्कुल दिया जा रहा है। मण्डलायुक्त ने इस नाराजगी व्यक्त किया तथा सीएमएस को सख्त हिदायत दी कि तत्काल जिलाधिकारी से सम्पर्क कर टेण्डर प्रक्रिया आदि को एक माह के अन्दर पूर्ण कराते हुए मरीजों को भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाय। महिला वार्ड के निरीक्षण के दौरान सीएमएस द्वारा अवगत कराया गया कि अस्पताल में महिला डाक्टर की तैनाती नहीं है, जिससे महिला मरीजो को असुविधा होती है। इस पर मण्डलायुक्त विवेद ने निर्देश दिया कि तत्काल जिलाधिकारी से सम्पर्क करें तथा महिला चकित्सक की शीघ्र तैनाती हेतु शासन से पत्र भेजंे। अवगत कराया गया कि अस्पताल में महिलाओं की जॉंच हेतु अल्ट्रासाउण्ड मशीन, बीपी जॉंच हेतु डिजिटल मशीन आदि सुविधायें उपलब्ध हैं, आयुष्मान कार्ड सक्रिय है, जिसपर मण्डलायुक्त व डीआईजी द्वारा सन्तोष व्यक्त किया गया।

अस्पताल के निरीक्षण के बाद दोनों अधिकारियों द्वारा थाना अतरौलिया का भी निरीक्षण किया गया। मण्डलायुक्त विवेक व डीआईजी सुनील कुमार सिंह ने निरीक्षण के दौरान थाने में स्थापित महिला हेल्प डेस्क की जॉंच किया जिसमें पाया कि एक पीड़ित महिला के प्रकरण की जॉंच हेड कान्सटेबल मनोज यादव द्वारा की गयी है, जिसमें हेड कांस्टेबल द्वारा समझौता करा दिये जाने की रिपोर्ट लगाई गयी है, जबकि पीड़ित महिला से अधिकारियों द्वारा बातचीत की गयी तो पीड़ित महिला द्वारा समझौते और प्रकरण का निस्तारण हो जाने से साफ इन्कार किया गया। इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए डीआईजी श्री सिंह ने उक्त हेड कांस्टेबल को निलम्बित करने का निर्देश दिया। इसी प्रकार एक शिकायत के सम्बन्ध में पूछे जाने पर हेड कांस्टेबल सीताराम यादव द्वारा गलत जानकारी दी गयी, जिसे उच्च अधिकारियों को गुमराह करने का प्रयास किए जाने का दोषी मानते हुए उक्त हेड कांस्टेबल को तथा दो अन्य हेड कांस्टेबल चन्दना दीक्षित व रविशंकर भारती द्वारा पत्रावलियों का रखरखाव सही ढंग से नहीं किए जाने, पत्रावलियों में अंकन नहीं किए जाने आदि अनियमिततओं के कारण दोनों कांस्टेबल को वार कक्ष में उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया। तहसील दिवस की पंजिका के अवलोकन में पाया गया कि थाना प्रभारी वीरेन्द्र कुमार सिंह द्वारा शिकायतों का सही अंकन नहीं किया जा रहा है। इसके अलावा सम्पूर्ण समाधान दिवस, थाना दिवस, जन सुनवाई प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण भी नहीं किया जा रहा है। इस स्थिति पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए डीआईजी सुनील कुमार सिंह ने पुलिस अधीक्षक को इस सम्बन्ध में जॉंच कर थाना प्रभारी के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही करने का निर्देश दिया।

आजमगढ़::बिजली कर्मचारियों ने निजीकरण का विरोध प्रदर्शन किया

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़। पूर्वान्चल एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगमों के निजीकरण के विरोध में आजमगढ़ के बिजली कर्मचारियों, विद्युत अभियन्ताओं एवं संविदा कर्मियों ने विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उत्तर प्रदेश के आह्वान पर प्रदेश व्यापी आन्दोलन के तहत आजमगढ़ के सिधारी हाइडिल कार्यालय के बाहर कार्यालय समय के बाद विभागीय कार्य सम्पादित कर गुरुवार की देर शाम बिजली निजीकरण के विरोध में विरोध सभा कर मोमबत्ती जुलूस निकाल कर चेतावनी दी है कि ऊर्जा क्षेत्र के निजीकरण के द्वारा प्रदेश की जनता को मोमबत्ती युग में लाने के ऊर्जा प्रबन्धन के प्रयास को किसी भी हालत में प्रदेश के बिजली कर्मचारी पूरा नहीं होने देंगे।

01 फरवरी 2025 को लखनऊ में संयुक्त संघर्ष समिति के सभी घटक, श्रम संघों / सेवा संगठनों की केन्द्रीय कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक कर आगे के कार्यक्रम घोषित किये जायेंगे तथा प्रदेश के योगी सरकार से अपील किया कि निजीकरण की प्रक्रिया हेतु जारी की गयी टेण्डर नोटिस को तत्काल निरस्त किया जाए। वही इस आंदोलन को प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में आॅटो चालक समिति उत्तर प्रदेश व जन कल्याण समिति ने भी समर्थन दे दिया है। इस दौरान सभा में महाकुम्भ में हुए हादसे में दिवंगत हुए लोगों को शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि दी गई। सभा की अध्यक्षता ई० उपेन्द्र नाथ चौरसिया संचालन समिति संयोजक प्रभु नारायण पाण्डेय 'प्रेमी' ने किया है। इस दौरान सैयद मुनौव्वर अली, ई० उपेन्द्र नाथ चौरसिया, ई० विक्रम वीर सिंह, रोशन यादव, काशी नाथ गुप्ता, रवि शंकर गुप्ता, अभिषेक श्रीवास्तव, छोटे लाल, विरेन्द्र यादव, मो० शाहिद अहमद, राजेश चौबे सहित बड़ी संख्या में बिजली कर्मचारियों व आॅटो चालकों ने निजीकरण के खिलाफ किए जा रहे आन्दोलन का समर्थन किया है।

आजमगढ़::राजपूत सेवा संगठन ने किया खिचड़ी भोज

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़। राजपूत सेवा संगठन के तत्वधान में गुरुवार को बेलईसा स्थित एक मैरेज हाल में क्षत्रिय वंशज मिलनसार भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पूरे पूर्वांचल से क्षत्रिय समाज के लोग उपस्थित हुए। जिसका उद्देश्य क्षत्रिय वंशजों को संगठित व उनके राजनीतिक, शैक्षणिक और सामाजिक उत्थान के विषय पर चर्चा मात्र रहा। इस दौरान जहां मंच पर आयोजित हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया जा रहा था तो वही दूसरी तरफ खिचड़ी भोज का भी लुत्फ उठाया जा रहा था। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश सिंह ने क्षत्रिय समाज को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अब किसी की चापलूसी करने की जरूरत नहीं है। हमारा समाज हमेशा से देश को नई दिशा देने का कार्य करता रहा है। हमें अपने मान सम्मान और स्वाभिमान को बरकरार रखने के लिए एकजुट होने की आवश्यकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सत्यनारायण सिंह और संचालन अरविंद सिंह ने किया। इस दौरान राहुल सिंह, शैलेंद्र सिंह निगम सिंह, बलवंत सिंह, पवन सिंह, अलंकार सिंह, राहुल सिंह, सत्या सिंह, उमेश सिंह, पूनम सिंह, अरुणिमा सिंह, सतीश सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू, वंश बहादुर सिंह, अजीत सिंह, चंद्रपाल सिंह, रामजी सिंह, अनिल सिंह, दुर्गेश सिंह, नारायण सिंह, देवनाथ सिंह, वर्षम सिंह, चंदन सिंह, नीरज सिंह, आलोक सिंह, अभिनेतें सिंह, जीत नारायण सिंह सहित बड़ी संख्या में क्षत्रिय वंशजों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई है।

मण्डलायुक्त ने 76वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर अपने कार्यालय पर किया ध्वजारोहण

उपेन्द्र कुमार पांडेय 

 आजमगढ़ मण्डलायुक्त ::विवेक ने 76वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर रविवार को अपने कार्यालय भवन पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा तिरंगे का अभिवादन एवं सामूहिक राष्ट्रगान किया। 

इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्र की एकता, अखण्डता सुनिश्चित करने वाली बन्धुता बढ़ाने, देश को सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न धर्म निरपेक्ष लोकतन्त्रात्मक गणराज्य बनाने तथा अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतन्त्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्रदान करने का संकल्प दिलाने के साथ ही पुलिस परेड की सलामी ली। झण्डारोहण, राष्ट्रगान आदि के उपरान्त मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में उनके कार्यालय सभागार में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को सम्बाधित करते हुए मण्डलायुक्त विवेक ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व गणतन्त्र दिवस संविधान में मिले मूल्यों पर विचार करने तथा उन मूल्यों को आत्मसात करने का दिन है।

 उन्होंने कहा कि संविधान लागू होने पर सभी देशवासियों को समानता, अभिव्यक्ति आदि के मूलभूत अधिकार मिले हैं, परन्तु यह भी ध्यान रखना जरूरी है कि संविधान में मिले अधिकारों का प्रयोग करते हुए दूसरे के अधिकारों का किसी प्रकार से अतिक्रमण नहीं होना चाहिए। मण्डलायुक्त ने कार्यक्रम के दौरान उपस्थित कर्मचारियों एवं स्थानीय जीजीआईसी की छात्राओं से वार्ता करते हुए कहा कि कोई भी पर्व मनाना हो या कोई कार्य करना हो तो उस कार्य को करने या पर्व को मनाये जाने के कारणों को भलीभांति जान लेना जरूरी है। उन्होंने अपने सम्बोधन के दौरान संविधान दिवस, गणतन्त्र दिवस एवं स्वतन्त्रता दिवस के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए गणतन्त्र और लोकतन्त्र के अन्तर को बताया। श्री विवेक ने कहा कि यद्यपि संविधान की स्वीकृति 26 नवम्बर 1949 को मिल चुकी थी, परन्तु 26 जनवरी की महत्ता के दृष्टिगत इसे 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया। उन्होंने कहा कि हमें जाति, धर्म, सम्प्रदाय आदि से ऊपर उठकर संविधान में देश और समाज के प्रति निर्धारित कर्तव्यों और जिम्मेदारियों के निर्वहन के लिए भी जागरुक और तत्पर रहना जरूरी है। मण्डलायुक्त ने कहा कि हमारा यह कर्तव्य है कि गणतन्त्र दिवस के पुनीत अवसर पर संविधान की प्रस्तावना का जो संकल्प लिया गया है, उसे पूरी तरह आत्सात करते हुए हम सभी लोग देश की उन्नति में अपना हर संभव सहयोग दें।

      कार्यक्रम में स्थानीय राजकीय बालिका इण्टर कालेज की छात्राओं द्वारा स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान एवं देश भक्ति पर आधारित गीतों की सराहनीय प्रस्तुति की गयी। कार्यक्रम का संचालन सेवानिवृत्त सूचना अधिकारी रियाज़ आलम ने किया। इस अवसर पर अपर आयुक्त-प्रशासन शमशाद हुसैन, अपर निदेशक अभियोजन बीपी पाण्डेय, प्रशासनिक अधिकारी राजेश यादव सहित अन्य कर्मचारी व अधिवक्ता उपस्थित थे।

आजमगढ़ : 29 दिन बाद गांव के पोखरे में मिली मुनीर दादा की लाश ,परिजनों ने किया सुपुर्दे खाक

मीना यादव

पवई (आजमगढ़ ) | फूलपुर कोतवाली के हाजीपुर तकिया गांव निवासी मुनीर दादा की लाश गांव के पोखरे में 29 दिनों के बाद मिली है । परिजनों ने पंचनामा बनवाकर मुनीर दादा के शव को गांव के कब्रिस्तान में दफन कर दिया ।

70 वर्षीय मुनीर दादा फूलपुर कोतवाली के हाजीपुर तकिया के निवासी थे । उनकी दिमागी हालत सही नही रहती थी । अम्बारी क्षेत्र में मुनीर दादा के नाम से प्रसिद्ध थे । उनके जेहन में हिंदू और मुसलमान का भेद नही था । शुरू से ही मुनीर दादा लोगों के बीच मिल जुल कर रहने का आदी बन चुके थे । उनके रहने और सहने के कई किस्से की चर्चा लोग आज भी करते थे । मुनीर दादा का लगाव बच्चों के साथ अधिक रहता था । बीच मे दिमागी हालत खराब हो गया था । 29 दिसम्बर को मुनीर दादा लापता हो गए थे ।

इस सम्बंध में परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट भी फूलपुर कोतवाली में दर्ज कराया था । लापता होने के बाद से अम्बारी क्षेत्र के लोग और परिजन उनके आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे । लेकिन रविवार को दोपहर में उनकी लाश सड़ी गली हालत में हाजीपुर तकिया के पोखरे में मिली । मुनीर दादा की मौत की खबर सुनकर परिजन और क्षेत्र के लोग पहुच गए । परिजनों ने मुनीर दादा के शव को पंचनामा बनवा कर गांव के कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक कर दिया ।

*आजमगढ़: विविधताओं में एकरूपता बनाये रखना हमारी सुदृढ़ लोकतान्त्रित व्यवस्थाओं का जीता जागता सबूत: जिलाधिकारी*

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आज़मगढ़- मण्डलायुक्त विवेक ने कहा है कि हमारा लोकतन्त्र संविधान का प्राण है तथा लोकतन्त्र का आधार मतदान है। मण्डलायुक्त ने 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शनिवार को स्थानीय हरिऔध कला केन्द्र में आयोजित मतदाता जागरुकता एवं शपथ ग्रहण समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे देश का लोकतन्त्र सबसे बड़ा लोकतन्त्र है और पूर्ण रूप से सफल भी है। उन्होंने कहा कि हमें पूरी स्वतन्त्रता के साथ मतदान करने का जो अधिकार प्राप्त है वह हमारी सबसे बड़ी शक्ति है। यह शक्ति ऐसी है जिसका प्रयोग करके हम अपने राष्ट्र, प्रदेश, समाज और स्वयं का निर्माण करते हैं।

मण्डलायुक्त ने कहा कि लोकतन्त्र हमारी गरिमा का परिचायक है, व्यक्ति की गरिमा, उसकी स्वतन्त्रता का सम्मान इसमें निहित है। उन्होंने कहा कि आज हमने जो अनिवार्य मतदान की जो शपथ ली है, हमें इससे और आगे जाना है तथा अपने ऐसे रिश्तेदारों, परिचितों, मित्रों, पड़ोसियों को जो मतदान के प्रति जागरुक नहीं है उन्हें मतदान की महत्ता को बताकर जागरुक भी करना है। मण्डलायुक्त विवेक ने युवाओं का आह्वान किया कि मतदान दिवस को महापर्व के रूप में लें, इसे सबसे बड़ी जिम्मेदारी मानकर अपने मताधिकार का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें तथा मताधिकार के प्रयोग के प्रति उदासीन लोगों को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि कहा कि 25 जनवरी 1950 को भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना हुई थी।

जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारा देश सबसे बड़ी जनसंख्या वाला देश है, विश्व का सबसे बड़ा लोकतन्त्र है, देश में शीघ्र ही 100 करोड़ मतदाता हो जायेंगे। उन्होंने कहा हमारा देश में विभिन्न धर्म, सम्प्रदाय, जाति, भाषाओं, वर्गो के लोग रहते हैं, परन्तु देश की एकता काफी मजबूत है, जिसके कारण हमारे देश को विविधताओं में एकता वाला देश कहा जाता है। हम जिस प्रकार से एकजुट होकर देश को प्रगति की ओर ले जा रहे हैं उसके पीछे जो नीव है वह लोकतन्त्र है। उन्होंने कहा विविधताओं में एकरूपता को बनाये रखना हमारी सुदृढ़ लोकतान्त्रित व्यवस्थाओं का जीता जागता सबूत है।

जिलाधिकारी ने कहा कि देश निरन्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर है, हमारी मजबूत लोकतान्त्रिक व्यवस्था के कारण जीडीपी में निरन्तर वृद्धि हो रही है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कोई भी हो उसमें मतदान अनिवार्य रूप से करें। जिलाधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दिव्यांगजनों, वृद्धजनों, मरीजों आदि को भी मतदान करने की सुविधा दी गयी है तथा इसके लिए आवश्यक व्यवस्थायें की गयी है, जिसके कारण विगत वर्षों में वोटिंग परसेन्टेज काफी बढ़ा है और निरन्तर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि मतदाता दिवस के माध्यम से हमें अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचना है और यह सुनिश्चित कराना है कि मतदान दिवस को सभी लोग अपने मताधिकारी का प्रयोग अवश्य करें।

इससे पूर्व मण्डलायुक्त विवेक, डीआईजी सुनील कुमार सिंह, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का विधिवत शुभारम्भ किया। समारोह में संगीत महाविद्यालय हरिहरपुर के प्रशिक्षक प्रभात नारायण दीक्षित व उनकी पार्टी, शीतला प्रसाद मिश्र व मोहन मिश्र की टीम तथा बच्चों द्वारा गीतों के माध्यम से मतदान के प्रति जागरूक किया गया, जिसमें मुख्य रूप से ‘चलो सासु जी वोट डाल आयें, ससुर जी का संग लई चलो‘ तथा ‘अरे जागो रे जागो देश के मतदाता’ आदि गीत प्रस्तुत किए गये। कार्यक्रम में अन्त में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने मुख्य अतिथि मण्डलायुक्त विवेक को, मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना ने डीआईजी सुनील कुमार सिंह को, उपजिलाधिकारी सदर सुनील कुमार धनवन्ता ने जिलाधिकारी को, मुख्य राजस्व अधिकारी विनय कुमार गुप्ता ने सीडीओ को स्मृति चिन्ह भंेट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर जनपद के सबसे बुजुर्ग मतदाओं, निर्वाचनों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सुपर वाइजरों, बीएलओ आदि कार्मिकों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम से पूर्व राष्ट्रीय पर्यटन दिवस एवं उप्र दिवस के अवसर पर जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की शैक्षणिक भ्रमण हेतु अधिकारियों द्वारा बस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।

*आजमगढ़: मण्डलायुक्त ने 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर अनिवार्य मतदान की दिलायी शपथ*

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आज़मगढ़- मण्डलायुक्त विवेक ने 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शनिवार को अपने कार्यालय के सभागार में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को लोकतान्त्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखने तथा स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को बनाये रखते हुए निर्भिक होकर बिना किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए अनिवार्य रूप से मतदान करने की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा के आधार पर मतदान करना लोकतान्त्रिक परम्पराओं के लिये घातक है इसलिये हम सभी को इन सब बातों से ऊपर उठकर लोकतान्त्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखने के लिये सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग हर हालत में करना चाहिए। मण्डलायुक्त विवेक ने कहा कि देश का एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हमारा यह दायित्व है कि हम अपने साथ-साथ अपने परिवार, अपने गॉंव, मुहल्ले वालों को भी अनिवार्य मतदान के प्रति जागरुक और दृढ़ संकल्पित करें।

शपथ ग्रहण के अवसर पर अपर आयुक्त-प्रशासन शमशाद हुसैन, संयुक्त विकास आयुक्त धमेन्द्र प्रताप सिंह, अपर निदेशक अभियोजन बीपी पाण्डेय, मण्डलीय अर्थ एवं संख्या अधिकारी डा. नीरज श्रीवास्तव व हेमन्त कुमार, सहायक आयुक्त औषधि गोविन्द लाल गुप्ता, सहायक आयुक्त खाद्य श्रवण कुमार मिश्र, प्रशासनिक अधिकारी राजेश यादव सहित आयुक्त कार्यालय भवन एवं मण्डलीय विकास भवन स्थिति समस्त कार्यालयों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।