नगर पालिका परिषद द्वारा हाउस टैक्स की बढ़ी हुई दरो का सभासदों ने किया विरोध
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर पालिका परिषद द्वारा हाउस टैक्स की बढ़ी हुई दरो का सभासदों ने किया विरोध, अधिशाषी अधिकारी अनिरुद्ध पटेल से मिलकर बढ़ी हुई दरों को कम करने की मांग की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को आधा दर्जन से अधिक सभासदों ने अधिशासी अधिकारी अनिरुद्ध पटेल से मिलकर हाउस टैक्स की बढ़ी हुई दरों से होने वाली जनता की परेशानी को लेकर अवगत कराया। भाजपा सभासद मनीष शुक्ला ने बताया कि, सभासदों का एक प्रतिनिधि मण्डल जल्द ही जिलाधिकारी से मिलकर उन्हें हाउस टैक्स की बढ़ी हुई दरों से होने वाली परेशानी से अवगत कराएगा और हाउस टैक्स की दरों को कम से कम कराने की मांग करेंगा।
इस संबंध में अधिशाषी अधिकारी अनिरुद्ध पटेल ने बताया कि, शासन द्वारा स्व कर निर्धारण योजना के तहत आरसीसी 2 रूपये प्रति स्क्वायर फिट, अन्य पक्के भवन 1.50 रूपए प्रति स्क्वायर फिट, कच्चा भवन एक रूपये प्रति स्क्वायर फिट व प्लाट 50 पैसा प्रति स्क्वायर फिट लागू होना है। उन्होंने बताया कि जून 2024 मे इसका गजट हो चुका है और शासन की मंशा के अनुरूप लगभग 1 अप्रैल से इसे लागू करने की योजना है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से सभासद मनीष शुक्ला, हक़ नवाज़, मोईन खान, आफताब, प्रदीप बाल्मीकी, नूर मोहम्मद, नफीस खान, क्रांति जोशी उपस्थित रहे।
Feb 08 2025, 13:11