कुंभ गये फुफंदी गांव के वृद्ध गुनी महतो की मौत,तीन फरवरी को अपनी पत्नी एवं परिवार के के साथ गए थे प्रयागराज
हजारीबाग: इचाक. प्रखंड के फुफंदी गांव निवासी गुनी महतो (70 वर्ष) की मौत मथुरा में हो गयी. उनके चचेरे भाई अनिल मेहता ने बताया कि तीन फरवरी को गुनी महतो अपनी पत्नी एवं परिवार के अन्य सदस्य एवं ग्रामीणों के साथ प्रयागराज गये थे.
![]()
तीन फरवरी को संगम में डुबकी लगाई. इसके बाद भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा दर्शन के लिए गये. वहां अचानक उनकी स्थिति बिगड़ गयी. अस्पताल ले जाने के बाद चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. गुनी महतो के पार्थिव शरीर को एंबुलेंस से लाया जा रहा है.
कुंभ स्नान करने गयी बरही मलकोको की सोनमती लापता
बरही. कुंभ स्नान करने गयी बरही थाना के मलकोको निवासी रुपलाल तुरी की पत्नी सोनमती देवी (54) लापता हो गयी. वह 20 जनवरी को कुंभ स्नान के लिए प्रयाग गयी थीं, लेकिन अब तक वह घर लौट कर नहीं आयी और न ही उनका कोई अता-पता मिल रहा है. पुत्र दामोदर तुरी ने बताया कि 20 जनवरी को गांव के लोगों के साथ सोनमती देवी कुंभ स्नान करने गयी थी.
कुंभ में उनकी तबीयत खराब हो गयी और घर लौटने की ज़िद करने लगी. 29 जनवरी की सुबह 7.30 बजे उनकी टोली के बिनोद रविदास ने उन्हें बनारस जाने वाली जनरथ नामक बस में बैठा दिया. यह कह कर कि बनारस में बनारस-असनसोल पैसेंजर ट्रेन पकड़ कर घर लौट जाना, पर वह घर नहीं लौटी. पति व पुत्र सोनमती की तलाश में बनारस पहुंच कर थाना में आवेदन दिया है.
Feb 07 2025, 17:27