पुलिस ने टॉप टेन अपराधियों की खोली हिस्ट्री शीट, तीन के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई
पंकज कुमार श्रीवास्तव
कन्नौज पुलिस ने अपराध कारित करने वाले 3 अपराधियों के विरुद्ध गुण्डा अधिनिमय की कार्यवाही भी है। इसके साथ ही टॉप टेन अपराधियों की हिस्ट्री शीट भी खोलकर अग्रिम विधिक कार्रवाई की है।
आपको बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाए गए अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज अजय कुमार व क्षेत्राधिकारी नगर कमलेश कुमार के पर्यवेक्षण में एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कन्नौज कपिल दुबे द्वारा थाना कोतवाली कन्नौज क्षेत्र में अपराध कारित करने वाले 3 अपराधियों के विरुद्ध धारा 3/5 गुण्डा अधिनियम की निवारक कार्यवाही की गयी जिसमे राजकुमार यादव पुत्र कन्हैयालाल निवासी कटियारगली सरायमीरा थाना व जिला कन्नौज उम्र करीब 48 वर्ष, व सचिन पुत्र राजकुमार निवासी कटियार गली सरायमीरा थाना व जिला कन्नौज उम्र करीब 24 वर्ष व अजीत कटियार उर्फ रिंकू पुत्र रामविलास निवासी ग्राम आसकरनपुरवा थाना व जिला कन्नौज उम्र करीब 35 वर्ष के खिलाफ गुंडा अधिनियम की कार्रवाई की गयी है।
पुलिस ने टॉप टेन अपराधियों की खोली हिस्ट्रीशीट
हिस्ट्रीशीट खोले जाने के सम्बन्ध में-
अपराध नियंत्रण एवं निगरानी को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त को दृष्टिगत रखते हुए आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण एवं निगरानी हेतु पुलिस अधीक्षक कन्नौज के अनुमोदन उपरान्त हिस्ट्रीशीटर के रुप में सूचीबद्ध किया गया है। जिसमे यह टॉप टेन अपराधी शामिल है। सुनील यादव पुत्र रामवीर यादव निवासी ग्राम नगला सरदार थाना सौरिख जनपद कन्नौज, सुरजीत यादव पुत्र लज्जाराम यादव निवासी ग्राम राजापुर थाना सौरिख जनपद कन्नौज, ओमशंकर राजपुत पुत्र कलक्टर सिंह निवासी ग्राम मलिकपुर थाना सौरिख कन्नौज, रामवीर यादव पुत्र सदन सिंह निवासी ग्राम नगला सरदार थाना सौरिख जनपद कन्नौज, पिंकल यादव पुत्र भजन लाल यादव निवासी ग्राम बिजनौरा थाना सकरावा जनपद कन्नौज, कल्लू पुत्र सेवा खान निवासी ग्राम गुरगुजपुर थाना गुरसहायगंज जनपद कन्नौज, यासीन उर्फ गटटू पुत्र सेवा खान निवासी ग्राम गुरगुजपुर थाना गुरसहायगंज जनपद कन्नौज, प्रदीप बाथम पुत्र विश्राम सिंह निवासी मोहल्ला मण्डी बाजार थाना तिर्वा जनपद कन्नौज, अनुज कुमार पुत्र चन्द्रशेखर निवासी ग्राम बेहरापुर थाना तिर्वा जनपद कन्नौज, अभय गुप्ता उर्फ बउआ पुत्र मोनू गुप्ता निवासी लोहिया नगर थाना तिर्वा जनपद कन्नौज है जिनका अपराधिक इतिहास भी है।
Feb 07 2025, 15:00