प्रशिक्षण संस्थान खैराबाद में त्रिमासिक संकुल शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया
खैराबाद,सीतापुर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान खैराबाद में त्रिमासिक संकुल शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें एस आर जी आलोक श्रीवास्तव एवं करूणेश मिश्रा द्वारा विगत माह विधालय में सर्वोच्च अभ्यास एवं आगामी निपुण विधालय आकलन में सभी विधालय को निपुण बनाने की कार्य योजना का निर्माण कर उसकी प्रस्तुति की।
एस आर जी करूणेश मिश्रा ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी शिक्षक अपने विधालय में बच्चों का सुव्यवस्थित आकलन करते हुए छात्रों को स्तर के अनुसार विभाजन कर उनका उपचारात्मक शिक्षण करें। इस से छात्रों को निर्धारित समय सीमा में लक्ष्य प्राप्त करने में मदद मिलेगी। एस आर जी आलोक श्रीवास्तव ने गणित शिक्षण में 4 ब्लाक माडल प्रणाली एवं दक्षता शिक्षण ELPS के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस मौके पर शब्द भंडार में वृद्धि के लिए मौखिक भाषा और प्रिंट रिच सामग्री के प्रभावी प्रयोग के बारे में भी जानकारी दी। कार्यशाला में संकुल शिक्षक अनवर अली ने पठन क्षमता विकास और लेखन क्षमता विकास को प्रभावी बनाने के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर संदीप कुमार,मोहम्मद अहमद, अर्पित त्रिवेदी, पूजा सूरी, चेतना साहनी, गरिमा सिंह, दीपमाला गुप्ता,बीना सिंह अमिता और शैलेन्द्र कुमार आदि ने भी अपने विचार और अनुभव प्रस्तुत किए।
Feb 07 2025, 14:59