UP: विंध्याचल में विंध्यवासिनी देवी से फ्रॉड, विंध्यवासिनी देवी बनकर मुस्लिम महिला ने राज्य सरकार को कर दी कॉरिडोर के लिए जमीन रजिस्ट्री

संतोष देव गिरि, मिर्ज़ापुर 06 फरवरी 2025। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सपनों वाले कॉरिडोर में एक बड़ा फ्रॉड सामने आया है।

यहां विंध्याचल में विंध्यवासिनी देवी से फ्रॉड करते हुए विंध्यवासिनी देवी बनकर मुस्लिम महिला ने राज्य सरकार को कॉरिडोर के लिए जमीन रजिस्ट्री करकर दी है। हालांकि मामला संज्ञान में आने पर एसपी के निर्देश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मुस्लिम महिला ने जालसाजों के साथ मिलकर कॉरिडोर के मुआवजे की राशि हड़प ली‌ अब न्याय के लिए ज्ञानपुर, भदोही निवासी महिला विंध्यवासिनी देवी भटक रही है।

यह है पूरा मामला

भदोही जिले के उंज थानांतर्गत सोबरी बिछिया गांव की रहने वाली विंध्यवासिनी देवी पत्नी स्वर्गीय छोटे लाल मौजा परगना कंतित तहसील सदर क्षेत्र के आराजी संख्या 1630/2 व 1640/2 की स्वामिनी है। जिनका आरोप है कि उनके विपक्षियों ने एक सोची समझी रणनीति के तहत एक फर्ज़ी महिला नगीना बेगम को आगे करते हुए विंध्यवासिनी देवी के तौर पर खड़ा कर रजिस्ट्री करा लिया है।23 जुलाई 204 को फर्जी विक्रय विलेख तैयार कर कूट रचना धोखाधड़ी करते हुए बैनामा करा गया। पीड़ित को इस बात की जैसे ही जानकारी हुई है उसके पैरों तले जमीन खिसकने लगी। उसने पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों से जब गुहार लगाई तो पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विभिन्न धाराओं में शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पीड़िता विंध्यवासिनी देवी ने जिलाधिकारी से पुनः फरियाद लगाते हुए बताया है कि विपक्षी फर्जी तरीके से उक्त भूमि को गजट के आधार पर सरकार के पक्ष में रजिस्ट्री कर राज्य सरकार से मुआवजे की राशि को हड़पने के कुत्सित प्रयास में लगे हुए हैं। जिसपर कार्रवाई करते हुए पीड़िता ने फर्जीवाड़ा करने वाले लोगों, इसमें शामिल साजिशकर्ता और संबंधित विभाग के लोगों पर दंडात्मक कार्रवाई की मांग की है।

मिर्जापुर : पेड़ के ऊपर से गुजरा था हाई वोल्टेज तार, मुर्गा विक्रेता ने तार काटने के लिए किशोर को चढ़ा दिया पेड़ पर, फिर जो हुआ वह..!

संतोष देव गिरि, मिर्ज़ापुर। इंसान भी गज़ब का है ख़ुद की जान की फ्रिक होती है और दुसरो की मानों तो कोई कीमत ही नहीं होती है। ऐसा ही एक वाकया जिले में बुधवार को देखने को मिला है जिसे देख सुनकर लोग बिफर पड़ रहें हैं।

दरअसल, पूरा मामला यह है कि मिर्ज़ापुर जिले के थाना देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अर्जुनपुर में एक पेड़ के ऊपर से 11000 हाई वोल्टेज का विद्युत तार गुजर है।

जिसकी चपेट में आने से एक किशोर बुरी तरह से झुलस गया है जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

बताया गया है कि गांव निवासी दीपू कुमार बिंद पुत्र सियाराम 12 वर्ष, घर के ही बगल में मुर्गे के दुकानदार के कहने पर समीप के पेड़ पर चढ़कर बिजली का तार काटने के लिए चढ़ गया था। जिसे इस बात का जरा भी पता नहीं था कि पेड़ के ऊपर से 11000 हाई वोल्टेज का तार गुजरा हुआ है और ही दुकानदार ने ऐसी जानकारी दी। पेड़ पर चढ़ा किशोर जैसे ही आगे बढ़ा था कि हाई वोल्टेज का तार के स्पर्श से वह एक झटके से नीचे आ गिरा। ज़मीन पर गिरते वह गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे वहां मौजूद ग्रामीणों द्वारा आनन-फानन में जिला मंडलीय अस्पताल ले आया गया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है। चिकित्सकों से जानकारी लेने पर पता चला कि उसकी स्थिति अभी नाजुक बनी हुई है।

मुख्य वन संरक्षक ने सोनगढ़ा वनक्षेत्र में कराए गए पौधरोपण का निरीक्षण कर जाना हाल

ड्रमंड गंज मिर्जापुर । मुख्य वन संरक्षक मनीष मित्तल ने बुधवार को ड्रमंडगंज वनरेंज के सोनगढ़ा वनक्षेत्र के कंपार्टमेंट नंबर नौ बढ़वार वनक्षेत्र में करीब 35 हेक्टेयर भूमि पर लगाए गए पौधों का निरीक्षण किया। मुख्य वन संरक्षक ने वनक्षेत्र में रोपित किए गए पौधों में अधिकतर के नदारद होने पर नाराजगी जताई। रेंजर वीरेंद्र कुमार तिवारी को सूखे पौधों की जगह पर नये पौधों को लगवाने के लिए निर्देश दिया। मुख्य वन संरक्षक ने पौधों की देखभाल में लापरवाही नही बरतने की हिदायत दी कहा कि पौधों की सुरक्षा में लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। वनों की सुरक्षा में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित वनकर्मियों को सख्त कार्रवाई बात कही।इस दौरान उप प्रभागीय वनाधिकारी शेख मुअज्जम रेंजर वी के तिवारी,वनदरोगा अभिषेक सिंह, शिव कुमार, वनरक्षक अनादि नाथ तिवारी, सर्वेश्वर पटेल आदि मौजूद रहे।

मिर्ज़ापुर जिले में बीएसए का एक आदेश ग्रामीणों में आक्रोश का कारण बन बैठा

संतोष देव गिरि, मिर्ज़ापुर 05 फरवरी 2025। उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले में बीएसए का एक आदेश ग्रामीणों में आक्रोश का कारण बन बैठा है। आक्रोशित ग्रामीणों ने आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है। आक्रोश का कारण बीएसए का वह आदेश बना है जिसमें सैकड़ों वर्षों पुराना मन्दिर परिसर तोड़े जाने का आदेश दिया गया है।

बताते चलें कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मिर्ज़ापुर के आदेश पत्रांक: एस.एस.ए/निर्माण/5334-42/ 2024-25, 09/11/2024 के द्वारा कोन विकास खंड क्षेत्र के ग्राम कमासिन प्राथमिक विद्यालय प्रथम के प्रांगण में स्थित स्वतंत्रता संग्राम के क्रांतिकारियों और अनेकों साधु सन्तों की शरणस्थली रहे गांव की ऐतिहासिक विरासत तथा पूरे क्षेत्र की जनता के श्रद्धा के केंद्र सैकड़ों वर्षों पुराने मन्दिर परिसर के हिस्से को गत 23 जनवरी 2025 को अनधिकृत रूप से नीलामी कराकर, तोड़ कर नष्ट कर दिया गया।

ग्रामीणों का कहना है कि नीलामी की प्रक्रिया अत्यन्त संदेहास्पद और गोपनीय रही, इसमें न तो किसी समाचार पत्र में विज्ञापन दिया गया और न ही गांव में कोई मुनादी करवाई गई, केवल एक दिन पहले विद्यालय और आस-पास के कुछ घरों पर नीलामी की सूचना चस्पा की गयी तथा कुछ घंटे बाद उसे नोच कर हटा दिया गया और अगले ही दिन नीलामी कर दी गई। यह सारा कार्य गांव के कुछ असामाजिक तत्वों की मिलीभगत से सम्पन्न किया गया, जिसमें प्रधानाध्यापक अलीहसन की महत्वपूर्ण भूमिका रही। नीलामी का सर्वप्रथम प्रयास 12 दिसम्बर 2024 को किया गया था, जिसे तुरन्त हस्तक्षेप कर रुकवाया गया था, लेकिन बड़ी चालाकी और गुपचुप तरीके से 23 जनवरी को इस कुकृत्य को अंजाम दे दिया गया। जिससे गांव की ऐतिहासिक भव्यता को रेखांकित करने वाली एक पुरातात्विक महत्व की वस्तु नष्ट हो गयी।

इस घटना से क्षेत्र की जनता अत्यन्त आहत और अपमानित अनुभव कर रही है और पूरे क्षेत्र में इसे लेकर अत्यन्त रोष व्याप्त है। इस मामले को लेकर ग्राम कोल्हुआं के कम्पनी घाट पर अचला सप्तमी मेले में गंगा जी के किनारे एक सभा की गई, जिसमें इस घटना में शामिल बीएसए, एबीएसए, प्रधानाध्यापक सहित सभी अपराधियों को दण्डित कराने और उन्हीं लोगों द्वारा मन्दिर परिसर को उसी रूप में फिर से निर्मित कराने के लिए संकल्प लिया गया। जिसमें ग्राम कमासिन, गहियां और कोल्हुआं के प्रवीण कुमार सिंह, नरेंद्र कुमार सिंह, त्रिलोकीनाथ चौबे, श्रीराम ओंकार चौबे, अरविन्द श्रीवास्तव, अरुण कुमार मिश्र, अंजनी चौबे, अयोध्या नाथ चौबे, ब्रह्मदेव दुबे, सुशील कुमार उपाध्याय, पृथ्वीपाल सिंह, रुद्रेश प्रताप सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

सड़क दुघर्टना में घायल बाइक सवार युवक की उपचार के दौरान मौत, परिजनों में कोहराम

ड्रमंड गंज मिर्जापुर ।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के गलरिया गांव निवासी अमरनाथ पटेल के 26 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार पटेल की उपचार के दौरान बुधवार सुबह वाराणसी स्थित एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। युवक की मौत की खबर पाकर परिजनों में कोहराम मच गया। बीते सोमवार को सोनू कुमार बाइक से अपनी बहन गीता देवी को उनकी ससुराल लालगंज थाना क्षेत्र के निनवार गांव पहुंचाने जा रहे थे। रास्ते में पेट्रोल पंप पर तेल भराने के बाद जैसे ही लालगंज थाना क्षेत्र के महुअट गांव में पहुंचे तो सामने से आ रही कार से आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में सोनू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए और पीछे बैठी बहन को भी चोटें आई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल भाई बहन को उपचार हेतु मंडलीय अस्पताल भिजवाया। जहां सोनू की गंभीर चोट को देखते हुए चिकित्सकों ने वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। वाराणसी में एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान युवक की सुबह मौत हो गई। वहीं घायल गीता देवी की हालत सामान्य बताई जा रही है। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक दो भाइयों में छोटा और अविवाहित था। बेटे की मौत की खबर पाकर मां सीता देवी और परिजन रोने बिलखने लगे।

ड्रमंडगंज क्षेत्र में पुलिस की उदासीनता से धड़ल्ले से बिक रहा मादक पदार्थ वीडियो वायरल

ड्रमंड गंज मिर्जापुर ।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के यूपी एमपी सीमा स्थित भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव में धड़ल्ले से मादक पदार्थ की बिक्री की जा रही।जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में एक महिला युवक को गांजा की पुड़िया बेच रही है।जिसका वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।ड्रमंडगंज क्षेत्र के भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव में मादक पदार्थ गांजा , शराब और नशीले कफ सीरप की धड़ल्ले से बिक्री जा रही है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस की मिलीभगत से भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव में नेशनल हाईवे के किनारे स्थित तालाब के भीटे से सटी चाय और किराना की दुकान में नशीला कफ सीरप, गांजा और अवैध शराब की बिक्री जाती है। जिसमें पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश से आने वाले ग्राहकों की संख्या अधिक रहती है। यूपी सीमा के भीतर आसानी से नशीले पदार्थो के मिलने से मध्यप्रदेश के युवा तेजी से नशे की चपेट में आ रहे हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि बिना पुलिस की मिलीभगत से नशे का कारोबार नही किया जा सकता है। वहीं क्षेत्र के हलिया ड्रमंडगंज मार्ग स्थित थाने से महज आधा किलोमीटर दूर पर खुलेआम गांजा और शराब की बिक्री की जाती है। लेकिन पुलिस सबकुछ जानते हुए अनजान बनी हुई है।वायरल हो रहे वीडियो को देखकर लोगों में चर्चाएं व्याप्त है। क्षेत्रीय लोगों ने नशे का कारोबार करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

बाइक सवार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया

लालगंज, मीरजापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के खजुरी ओवर ब्रिज के पास मंगलवार सुबह एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां से चिकित्सकों ने गंभीरावस्था में मंडलीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। एंबुलेंस सेवा से मंडलीय अस्पताल ले जाते समय रास्ते में युवक की मौत हो गई।

लालगंज थाना क्षेत्र के बसही खुर्द निवासी स्वर्गीय विशंभर का 25 वर्षीय पुत्र रविंद्र किसी काम से लालगंज बाजार की तरफ गया था कि वापस घर लौटते समय अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन घायल युवक को एम्बुलेंस से मंडलीय अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में उसकी मौत हो गई। मृत युवक के चाचा छोटेलाल ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसको अस्पताल पहुंचाया गया जहां से गम्भीरावस्था में चिकित्सक ने मण्डलीय अस्पताल रेफर कर दिया। रास्ते में युवक की मौत हो गई। तहरीर मिलने पर मृत युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहरा मच गया है। मृत युवक दो भाई थे युवक की अभी शादी नहीं हुई थी।

मिर्ज़ापुर: सीएमओ मिर्ज़ापुर की धमकी से आक्रोशित पत्रकार धरने पर बैठे

मिर्ज़ापुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी मिर्ज़ापुर डाक्टर सीएल वर्मा की धमकी से पत्रकारों में आक्रोश गहराने लगा है। सोमवार को एकजुट होकर पत्रकारों ने सीएमओ कार्यालय पर धरने पर बैठ गए। पत्रकारों ने कहा है कि जब तक सीएमओ का स्थानांतरण नहीं होता है तब तक वह पीछे हटने को तैयार नहीं है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे पत्रकारों ने कहा कि सीएमओ की तानाशाही बर्दाश्त नहीं होगी।दरअसल, सीएमओ मिर्ज़ापुर सीएल वर्मा पत्रकारों द्वारा खबर चलाने से नाराज़ हैं। शनिवार को लालगंज तहसील मुख्यालय पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया था। जहां जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक समाधान दिवस में आने वाले फरियादियों की फरियाद को सुन रही थी। जबकि बगल में बैठे CMO डा सीएल वर्मा मोबाइल में मग्न दिखाई दिए हैं‌ जिनका वीडियो वायरल होने तथा खबर प्रकाश में आने के बाद सीएमओ पूरी तरह से आग-बबूला हो उठें हैं। उन्होंने तानाशाह की तरह पत्रकारों को धमकाना शुरू कर दिया।

समाधान दिवस पर मोबाइल में रील देखते CMO का वीडियो वायरल हुआ था। खबर चलने से नाराज़ CMO ने पत्रकार को हाईकोर्ट से नोटिस भेजने की धमकी दी है।जिसका ऑडियो वायरल हो रहा है।और तो और पत्रकारों को हाईकोर्ट से नोटिस देने की धमकी देते हुए सीएमओ डॉ सीएल वर्मा सबक सिखाने की चेतावनी देते हुए सुनाई दे रहें हैं। बड़बोले CMO यहीं नहीं रुके हैं वह आगे भी बोलते हैं और पत्रकार से कहते हैं 'पिछली बार रोने लगे थे पत्रकार, इस बार सही कर दूंगा।

मगरमच्छ को पकड़कर मेजा बांध में छोड़ा, लोगों ने ली राहत की सांस

मीरजापुर। जिले के हलिया विकासखंड के हलिया ग्राम पंचायत स्थित महादेव मजरे में रविवार को देर रात राम सागर मौर्य के घर के सामने एक मगरमच्छ देख कर ग्रामीणों ने चारों तरफ से घेराबंदी कर उसके आंख पर टॉर्च जलते हुए मुंह पर बोरा फेंककर वन विभाग को सूचना दी।  

मौके पर पहुंचे वन क्षेत्राधिकारी अवध नारायण मिश्रा, डिप्टी रेंजर सी पी तिवारी, अरविंद, अजय कुमार, राजकुमार सहित वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को देर रात में ही पकड़ कर मेजा बांध के गहरे जलाशय में छोड़ दिया तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

 ग्रामीणों का मानना है कि अदवा नदी के जलाशय से भटक कर मगरमच्छ बस्ती में आ गया। संजोग ठीक था कि कोई जान माल का खतरा नहीं हुआ समय रहते वन विभाग की टीम और ग्रामीणों ने उसे पकड़कर जलाशय में छोड दिया है। इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी अवध नारायण मिश्र का कहना है कि मगरमच्छ को पकड़कर मेजा बांध के गहरे जलाशय में छोड़ दिया गया है।

विंध्याचल धाम: आदि गुरु शंकराचार्य (श्रृंगेरी पीठ) ने किया मां विंध्यवासिनी का चरण पूजन

मिर्ज़ापुर 2 फरवरी 2025। विख्यात देवी विंध्याचल धाम में रविवार को देर शाम आदि गुरु शंकराचार्य शारदा पीठ (श्रृंगेरी) पहुंचे और मां विंध्यवासिनी के चरणों में पूजन-अर्चन कर आशीर्वाद लिया। वाराणसी से यात्रा कर विंध्याचल पहुंचे शंकराचार्य जी का मंदिर परिसर में भव्य स्वागत किया गया।

विशेष पूजा और माँ विंध्यवासिनी के दर्शन

शंकराचार्य जी ने मां विंध्यवासिनी का विशेष पूजन और चरण स्पर्श कर श्रद्धा व्यक्त की। इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विशेष हवन और आरती का आयोजन किया गया, जिसमें उनके साथ आए संतों और श्रद्धालुओं ने भी भाग लिया।

धार्मिक संदेश और भक्तों से संवाद

माँ विंध्यवासिनी के दर्शन के पश्चात शंकराचार्य जी ने भक्तों और संत समाज से संवाद किया। उन्होंने कहा कि—

"विंध्यवासिनी देवी आदि शक्ति का स्वरूप हैं। उनकी कृपा से भक्तों को शक्ति, सिद्धि और समृद्धि प्राप्त होती है। नवरात्र और विशेष पर्वों पर यहाँ की साधना अत्यंत फलदायी मानी जाती है।"

मंदिर समिति और संत समाज का अभिनंदन

विंध्याचल धाम के पुजारियों और मंदिर समिति ने शंकराचार्य जी को श्री विंध्यवासिनी माँ का अंग वस्त्र, प्रसाद और स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। उनके आगमन से पूरा धाम आध्यात्मिक ऊर्जा और भक्तिमय माहौल से भर उठा।

भक्तों में उत्साह, माँ के जयकारों से गूंजा विंध्याचल

शंकराचार्य जी के आगमन से विंध्याचल में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिर परिसर में "जय माता दी" के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया। श्रद्धालु उनके साथ माँ विंध्यवासिनी के दर्शन करने को उत्साहित दिखे।

माँ विंध्यवासिनी का आशीर्वाद लेकर शंकराचार्य जी आगे की यात्रा के लिए प्रस्थान कर गए, लेकिन उनके आगमन से विंध्याचल धाम में भक्तों के बीच विशेष उत्साह और आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हुआ।