मिर्जापुर : पेड़ के ऊपर से गुजरा था हाई वोल्टेज तार, मुर्गा विक्रेता ने तार काटने के लिए किशोर को चढ़ा दिया पेड़ पर, फिर जो हुआ वह..!
संतोष देव गिरि, मिर्ज़ापुर। इंसान भी गज़ब का है ख़ुद की जान की फ्रिक होती है और दुसरो की मानों तो कोई कीमत ही नहीं होती है। ऐसा ही एक वाकया जिले में बुधवार को देखने को मिला है जिसे देख सुनकर लोग बिफर पड़ रहें हैं।
दरअसल, पूरा मामला यह है कि मिर्ज़ापुर जिले के थाना देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अर्जुनपुर में एक पेड़ के ऊपर से 11000 हाई वोल्टेज का विद्युत तार गुजर है।
जिसकी चपेट में आने से एक किशोर बुरी तरह से झुलस गया है जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
बताया गया है कि गांव निवासी दीपू कुमार बिंद पुत्र सियाराम 12 वर्ष, घर के ही बगल में मुर्गे के दुकानदार के कहने पर समीप के पेड़ पर चढ़कर बिजली का तार काटने के लिए चढ़ गया था। जिसे इस बात का जरा भी पता नहीं था कि पेड़ के ऊपर से 11000 हाई वोल्टेज का तार गुजरा हुआ है और ही दुकानदार ने ऐसी जानकारी दी। पेड़ पर चढ़ा किशोर जैसे ही आगे बढ़ा था कि हाई वोल्टेज का तार के स्पर्श से वह एक झटके से नीचे आ गिरा। ज़मीन पर गिरते वह गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे वहां मौजूद ग्रामीणों द्वारा आनन-फानन में जिला मंडलीय अस्पताल ले आया गया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है। चिकित्सकों से जानकारी लेने पर पता चला कि उसकी स्थिति अभी नाजुक बनी हुई है।
Feb 06 2025, 19:58