बड़ी खबर : मुजफ्फरपुर में थाना हाजत में बंद युवक की मौत के बाद बवाल, एसएसपी ने थानेदार समेत 3 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड
डेस्क : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां काँटी थाना के हाजत में बंद एक युवक की मौत के बाद भारी बवाल हुआ है। सैंकड़ो की संख्या में उग्र भीड़ ने काँटी थाना को घेर लिया है। स्थिति तनावपूर्ण हो गई है। वहीं हालात को देखते हुए एसएसपी सुशील कुमार कांटी थाना पहुंच गए हैं।
![]()
वही एसएसपी ने इस मामले में बड़ा एक्शन लेते हुए काँटी थानेदार सुधाकर पांडे सहित 3 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। वहीं परिजनों के आरोप के बाद 3 सदस्यीय टीम की निगरानी में पोस्टमार्टम होगा।
घटना के संबंध में बताया गया है कि तीन दिन पहले कांटी थाना क्षेत्र के पहाड़पुर में बाइक लूट की घटना हुई थी, जिसके बाद कांटी थाना की पुलिस ने आधा दर्जन युवकों को गिरफ्तार किया था। इनमें से एक शिवम कुमार पांडे नामक युवक को कांटी थाना क्षेत्र के कालवारी गांव से गिरफ्तार किया गया था। लेकिन आज संदिग्ध परिस्थिति में शिवम कुमार पांडे का शव कांटी थाना के हाजत में पाया गया।
इधर जैसे ही यह बात परिजनों को पता चली, वे आनन-फानन में कांटी थाना पर पहुंचे और हंगामा करने लगे। वहीं परिजनों के साथ-साथ सैकड़ों की संख्या में लोगों ने थाने को घेर लिया है और जमकर हंगामा कर रह रहे है। इधर घटना की जानकारी मिलते ही वरीय अधिकारी और कई थानों की पुलिस भारी संख्या में पुलिस बल के साथ कांटी थाना पर पहुंचे। लेकिन लोग शांत होने को तैयार नही हैं।
हालात को देखते हुए एसएसपी ने इस मामले में बड़ा एक्शन लेते हुए काँटी थानेदार सुधाकर पांडे सहित 3 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। वहीं परिजनों के आरोप के बाद 3 सदस्यीय टीम की निगरानी में पोस्टमार्टम होगा।
Feb 06 2025, 18:06