छात्रों की अपार आई डी जनरेट करने के लिए सभी शिक्षक पूरी क्षमता से प्रयास करें
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर(सीतापुर)। छात्रों की अपार आई डी जनरेट करने के लिए सभी शिक्षक पूरी क्षमता से प्रयास करें और जल्द से जल्द इस कार्य को पूरा करें क्योंकि यह कार्य शासन की प्राथमिकता में है, उक्त उदगार खण्डशिक्षा अधिकारी ओंकार सिंह ने ब्लाक संसाधन केंद्र में प्रधानाध्यापकों की बैठक में व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि, आधार कार्ड विहीन छात्रों के आधार कार्ड बनवाने के लिए अभिभावकों को प्रेरित करें और स्वयं भी प्रयास करें। बैठक में अपार आईडी जनरेट करने से सम्बंधित शिक्षको की समस्याएं सुनी और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में कम्प्यूटर आपरेटर सौरभ शुक्ला ने अपार आई डी जनरेट करने से सम्बंधित तकनीकी सहायता प्रदान की ।इस मौके पर निपुण भारत मिशन, शारदा कार्यक्रम, समर्थ एप,एम डी एम योजना, छात्रों की बेहतर उपस्थित, रीडिंग कार्नर, साप्ताहिक निपुण लक्ष्य आकलन आदि विंदुओं पर चर्चा की गई।
बैठक में संकुल शिक्षक अनवर अली, संदीप कुमार, मोहम्मद अहमद, रेखा देवी, रामचन्द्र वर्मा, मोहम्मद असद सिद्दीकी, अल्पना वर्मा,नीता सिंह महफूज खां सहित सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक उपस्थित थे।
Feb 06 2025, 16:50