मौसम अलर्ट : बिहार में आज शाम से बदल सकता है मौसम का मिजाज, इतने डिग्री तापमान में गिरावट से ठंड बढ़ने की संभावना

डेस्क : पिछले कुछ दिनों से राजधानी पटना समेत पूरे प्रदेश में अच्छी धूप निकलने और तापमान में बढ़ोत्तरी से ठंढ से राहत मिली है। लेकिन इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने से ठंड में इजाफा होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार शाम या शुक्रवार सुबह से प्रदेश में सर्द उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलेंगी, जिससे न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की जा सकती है। इससे सुबह और शाम के समय ठंड अधिक महसूस होगी।

मौसम विज्ञान केंद्र, पटना के अनुसार, उत्तर भारत के पर्वतीय क्षेत्रों में एक नया पश्चिमी विक्षोभ पहुंच चुका है। इसके अलावा, उत्तर-पश्चिम राजस्थान और उसके आसपास 1.5 किमी ऊंचाई पर एक चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय है। इन दोनों प्रभावों के कारण पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी और उत्तर भारत के मैदानी क्षेत्रों में बारिश का अनुमान है। प्रदेश में एक बार फिर तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी, खासकर सुबह और शाम के समय ठंड का असर बढ़ेगा। हालांकि, यह स्थिति केवल दो से तीन दिनों तक बनी रहेगी, इसके बाद न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो सकती है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार, उत्तर बांग्लादेश और उत्तर-पूर्वी असम में भी एक चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय है, जो मौसम में बदलाव का कारण बन सकता है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, छह फरवरी यानी आज से पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हो सकती है। हालांकि, कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना नहीं जताई गई है, लेकिन वातावरण में अधिक ठंडक महसूस होगी। राज्य के उत्तरी भाग के ग्रामीण क्षेत्रों में हल्के से मध्यम कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है।

बीते बुधवार को पटना सहित बिहार के 30 शहरों में न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। पटना का न्यूनतम तापमान सामान्य से 5.5 डिग्री अधिक 16.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि मोतिहारी 7.5 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ठंडा शहर रहा। वहीं गया का अधिकतम तापमान 29.5 और न्यूनत तापमान 14.4, भागलपुर का अधिकतम तापमान 28.3 और न्यूनतम तापमान 14.0 और मुजफ्फरपुर का अधिकतम तापमान 26.4 और न्यूनत तापमान 15.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

बिहार के चार डीएसपी का एएसपी मे हुआ प्रोमोशन, अधिसूचना जारी

डेस्क : बिहार मे सीनियर डीएसपी रैंक के चार पुलिस अधिकारियों को अपर पुलिस अधीक्षक(एएसपी) के पद पर प्रमोशन दिया गया है। इसको लेकर गृह विभाग ने अधिसूचना जारी किया है।

जारी अधिसूचना के अनुसार इन चारों पुलिस अधिकारियों को उनकी वरियता क्रम के अनुसार प्रमोशन दिया गया है।

जिन पुलिस अधिकारियों को प्रमोशन दिया गया है, उनमें 1. मुकुल कुमार रंजन, वैशाली, 2. मो. तनवीर अहमद, प. चंपारण, 3. प्रभाकर तिवारी, कैमूर, 4. मनोज कुमार पांडेय, बोकारो स्टील सिटी शामिल हैं।

सीएम नीतीश कुमार ने मुंगेरवासियों को दी 1500करोड़ की कई नई बड़ी परियोजनाओं की सौगात

डेस्क : अपने चौथे चरण के प्रस्तावित प्रगति यात्रा के तहत आज बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का मुंगेर पहुंचे। उनके साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी,मंत्री विजय चौधरी और मुंगेर सांसद ललन सिंह के अलावे कई विधायक और विभागों के सचिव मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1500 करोड़ की कई नई बड़ी परियोजनाओं की सौगात मुंगेर वासियों को दी। जबकि 440 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया।

सीएम मुंगेर में सबसे पहले 10 : 40 am में वे हेलीकॉप्टर से डिप्टी सीएम के पैतृक आवास तारापुर पहुंचे। जहां उन्होंने तारापुर वासियों को 100 करोड़ की लागत से रिंग रोड का सौगात दी। साथ ही तारापुर प्रखंड के रणगांव में धोबई पंचायत स्थित तालाब, एचडब्ल्यूसी और जीविका के पुस्तकालय, म.वि.रणगांव का निरीक्षण किया।

इसके बाद वे प्राकृतिक सौन्दर्य से परिपूर्ण ऋषिकुंड पहुंचे। ऋषिकुंड का मुख्यमंत्री ने भ्रमण कर 12 करोड़ की लागत से सौन्दर्यीकरण की घोषणा की। साथ ही वे नौवागढ़ी में ही खेल मैदान , पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन किया तो वहीं नौवागढ़ी उत्तरी पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित उच्च् माध्यमिक विद्यालय चडौन में 16 विभागों के स्टालों का निरीक्षण किया और 162 योजना जिसकी लगत 440 करोड़ की शिलान्यास और उद्घाटन किया । साथ ही वहीं जीविका दीदियों से भी वे बात की और कई योजनाओं का चेक भी दिया।

100 बेड वाला मॉडल सदर अस्पताल भवन बन कर तैयार हो चुका है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा इस अस्पताल भवन का उद्घाटन किया गया और इसे मुंगेर की जनता को सौंपा गया। साथ ही किला परिसर स्थित राजा रानी तालाब का 6.5 करोड़ सौंदर्यकरण किया गया है। जिसे आज उन्होंने जनता को सुपुर्द किया।

स्कूलो मे मध्यान भोजन की गुणवत्ता मे सुधार और लूट पर लगेगी रोक, एसीएस ने जारी किया यह आदेश

डेस्क : शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव बिहार के स्कूलों में शिक्षा के साथ-साथ अन्य सुविधाओं के लिए पूरा प्रयास कर रहे है। इसे लेकर वे खुद स्कूलो का निरीक्षण कर नये आदेश जारी कर रहे है।

अब मध्यान भोजन की गुणवत्ता सुधारने और प्रधानाध्यापक की मध्यान भोजन के नाम पर लूट की शिकायत पर बड़ा आदेश निकाल दिया है।

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने इसे लेकर बुधवार को एक अहम निर्देश जारी किया। साथ ही इसे लेकर राज्य के सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी को विशेष निर्देश दिया गया है।

नए निर्देश में स्कूलों में मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता पर उठे सवाल के बाद शिक्षा विभाग का यह बड़ा निर्णय हुआ है। इसके तहत अब सभी स्कूलों के हेड मास्टर, प्रभारी हेड मास्टर के साथ-साथ सभी शिक्षकों का प्रमाण पत्र पर सिग्नेचर होगा। इसमें एक प्रमाण पत्र बनेगा और वह हर दिन बनेगा उसे पर सभी लोगों का सिग्नेचर होगा।

अगर कोई भी शिक्षक उस दिन के मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता, छात्रों की संख्या से सहमत नहीं है तो वह भी सिग्नेचर करेगा और कारण बताएगें।

शिक्षा विभाग के आदेश में यह भी कहा गया है कि अब बिना इस प्रमाण पत्र के किसी भी प्रधानाध्यापक को कोई भी भुगतान नहीं होगा। सभी शिक्षकों का सिग्नेचर प्रमाण पत्र पर आवश्यक है. साथ ही जो टीचर प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर नहीं नहीं करेंगे उसे दिन वह अनुपस्थित माना जाएगा।

इसे लेकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखकर निर्देश जारी कर दिया है।

राहुल गांधी पहुंचे पटना, सबसे पहले शकील अहमद खान से की मुलाकात

डेस्क : कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बुधवार को पटना दौरे पर हैं।

वहीं, पटना एयरपोर्ट पर आने केे बाद राहुल गांधी वहां से सीधे कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के घर गए।

बता दें शकील अहमद खान के 18 साल के बेटे अयान खान ने खुदकुशी कर ली थी। राहुल गांधी शकील अहमद खान के आवास पर पहुंचने के बाद शोकाकुल परिवार से मिले। इस मुलाकात के दौरान शकील अहमद खान और उनकी पत्नी मौजूद थीं।

इसके अलावा राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी और बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह भी मौजूद रहे।

चौथे चरण के प्रगति यात्रा के तहत आज मुंगेर का दौरा करेंगे सीएम नीतीश कुमार, जिले को देंगे कई सौगात

डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज अपनी प्रगति यात्रा के तहत मुंगेर आएंगे और जिले के छह से अधिक स्थानों पर निर्धारित कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इस अवसर पर वे 440 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही, 1500 करोड़ रुपये की महत्वपूर्ण परियोजनाओं की घोषणा भी करेंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सभी स्थलों को पूरी तरह से सजाया गया है और सुरक्षा के लिए आवश्यक उपाय किए गए हैं।

अपने चौथे चरण के प्रस्तावित प्रगति यात्रा के दौरान आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का मुंगेर आगमन होने जा रहा है। उनके साथ जहां डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी , मंत्री विजय चौधरी और मुंगेर सांसद ललन सिंह के अलावा कई विधायक और विभागों के सचिव मौजूद रहेगें। इस दरम्यान मुख्यमंत्री 1500 करोड़ की कई नई बड़ी परियोजनाओं की सौगात देंगे। जबकि 440 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे।

मुंगेर डीएम अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि मुंगेर में सबसे पहले सुबह 10 .40 बजे वे हेलीकॉप्टर से डिप्टी सीएम के पैतृक आवास तारापुर जायेगें। जहां वे तारापुर वासियों को 100 करोड़ की लागत से रिंग रोड का सौगात देगें । साथ ही तारापुर प्रखंड के रणगांव में धोबई पंचायत का भ्रमण कर तालाब, एचडब्ल्यूसी और जीविका के पुस्तकालय, म.वि.रणगांव का निरीक्षण करेंगे। सिंचाई के लिए सुलतानगंज से गंगा का पानी लिफ्ट कर खड़गपुर झील झील तक ले जाने की परियोजना की भी घोषणा करेगें ।

मुख्मंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा पर उनकी सुरक्षा को लेकर मुंगेर पुलिस हाई अलर्ट पर है। सीएम सुरक्षा को लकर मुख्यालय से भी 700 पुलिसकर्मी उपलब्ध कराया गया है । एक ओर जहां जिले की सीमा पर चेकपोस्ट बना कर बड़े वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया है । वहीं दूसरी ओर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सीआरपीएफ, एसएसबी, एसटीएफ जवान लगातार कॉबिंग ऑपरेशन चला रहा है । सुरक्षा में कोई चूक नहीं हो इसको लेकर खुद डीआइजी राकेश कुमार एवं एसपी सैयद इमरान मसूद मॉनेटरिंग कर रहे है।

मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि सीएम सुरक्षा को लेकर दंडाधिकारी के नेतृत्व में 2000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। मुख्यालय से पांच कंपनी बीसेफ एवं दूसरे जिले से 200 पुलिसकर्मी उपलब्ध कराया गया है । थाना और क्यूआरटी टीम अपने-अपने क्षेत्र में लगातार गश्त लगायेंगी ।इसके साथ ही विशेष गश्ती की व्यवस्था की गयी । ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर विशेष प्रबंध किया गया है।

बिहार दौरे पर आएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, इस कार्यक्रम मे करेंगी शिरकत

डेस्क : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इस महीने बिहार दौरे पर आएंगी। वे पीएमसीएच के शताब्दी समारोह में शामिल होंगी। उनके शामिल होने की सूचना मंगलवार को राजभवन से पीएमसीएच के प्राचार्य डॉ. विद्यापति चौधरी को मिली।

प्राचार्य को बताया कि राष्ट्रपति ने स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने की सहमति दे दी है।

इस मौके पर पीएमसीएच के पुनर्निर्माण के तहत तैयार पहले फेज के प्रशासनिक भवन का उद्धाटन भी राष्ट्रपति करेंगी। 25 फरवरी को पीएमसीएच के स्थापना के 100वें वर्ष पर शताब्दी दिवस समारोह हो रहा है। संस्थान में पढ़े कई पूर्ववर्ती छात्र देश-विदेश से इसमें शामिल हो रहे हैं।

प्राचार्य डॉ. विद्यापति चौधरी ने बताया कि इसमें अमेरिका, इंग्लैंड, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी जैसे देशों में नाम करने वाले कई छात्र शामिल हैं। संस्थान के शताब्दी दिवस समारोह में राष्ट्रपति का शामिल होना पीएमसीएच और पूरे बिहार के लिए गौरव की बात है।

पीएमसीएच के पूर्व छात्र डॉ. ए हई, डॉ. गोपाल प्रसाद सिन्हा, डॉ. विजय प्रकाश के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने पिछले महीने में राष्ट्रपति से मुलाकात कर शताब्दी दिवस समारोह में शामिल होने का आग्रह किया था।

बिहार के मुजफ्फरपुर मे बड़ा हादसा, घर मे लगी आग मे जिंदा जले मामा-भांजा

डेस्क : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां कांटी थाना क्षेत्र के पठानटोली गरम चौक मोहल्ले में बीते मंगलवार की शाम घर में लगी आग में मामा-भांजी जिंदा जल गए।

सूचना पर अग्निशमन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद ने बताया कि आग में जलकर मोतीपुर के बतरौल गांव निवासी मिथिलेश पटेल (35) और उसकी पनसलवा निवासी भांजी शालू कुमारी (14) की मौत हो गई। मिथिलेश की पत्नी मीरा देवी (30) और उसके पुत्र मयंक कुमार (7) को मोहल्ले के लोगों ने बचाकर निकाला है।

मिथलेश अपने परिवार के साथ दो मंजले मकान की ऊपरी मंजिल पर किराए पर रहता था। वह कांटी में अमरदीप पेट्रोल पंप पर काम करता था।

उसके पुत्र मयंक ने बताया कि शाम में मां चाय बना रही थी। थोड़ी दूरी पर पापा गैलन में पेट्रोल डाल रहे थे। इसी दौरान अचानक भभक के साथ आग पकड़ ली।

28 फरवरी से बिहार विधानमंडल का बजट सत्र, 3 मार्च को पेश होगा बजट

डेस्क : बिहार विधानमंडल का बजट सत्र 28 फरवरी से प्रारंभ होगा। मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में विधानमंडल के बजट सत्र की तारीख पर मुहर लगी। बैठक 28 मार्च तक चलेगी।

इस दौरान कुल 19 बैठकें होंगी। 3 मार्च को वर्ष 2025-26 वित्तीय वर्ष का बजट पेश होगा। इसके बाद अन्य विभागों के बजट क्रम से पेश किये जाएंगे।

बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान विस्तारित भवन के सेंट्रल हॉल में दोनों सदनों विधानसभा और विधानपरिषद के सदस्यों के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे।

वे एनडीए सरकार की भावी योजनाओं और अब तक राज्य में किये गये विकास कार्यों के साथ चल रही योजनाओं की विस्तार से जानकारी देंगे। इसी दिन आर्थिक सर्वेक्षण भी पेश होगा।

बिहार मे फिर बदल सकता है मौसम का मिजाज, मौसम विभाग ने जारी किया यह अलर्ट

डेस्क : बिहार में लोगों को फिलहाल ठंड से राहत मिल रही है, लेकिन अगले 48 घंटे में मौसम एक बार फिर करवट ले सकता है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय प्रभाव के चलते 6 फरवरी की शाम या 7 फरवरी से बिहार में ठंडी पछुआ हवाएँ चलने की संभावना है। जिससे न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हो सकती है। इस दौरान तेज गति से पछुआ हवाएँ चलेंगी।

मंगलवार को बिहार का अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अगले 2-3 दिनों तक बादलों की उपस्थिति बनी रहेगी और हल्की बूंदाबांदी की भी संभावना है।

गुनगुनी सर्द हवाओं के चलते ठंड और कनकनी बढ़ गई है। इसके साथ ही वातावरण में नमी भी बढ़ी है। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, पूरे सप्ताह इसी तरह की सर्दी बनी रह सकती है।

मंगलवार को न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री और अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह की आर्द्रता 75% और शाम की आर्द्रता 55% रही। पहली बसंती बयार के साथ ठंडक महसूस की जा रही है। जिससे शाम के समय लोग अलाव जलाकर ताप लेते नजर आए। दिन में धूप खिलने के कारण बाजारों में सामान्य चहल-पहल रही, लेकिन शाम होते ही ठंड के कारण भीड़ कम हो गई।

कोहरे का येलो अलर्ट जारी

IMD पटना के पूर्वानुमान के अनुसार 8 फरवरी को एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है। जिससे मौसम में फिर बदलाव देखने को मिलेगा। इसके चलते ठंड में मामूली वृद्धि हो सकती है और घना कोहरा भी छा सकता है। मौसम विभाग ने गोपालगंज, पूर्वी-पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, सुपौल, पूर्णिया और किशनगंज में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। जो 5 फरवरी तक प्रभावी रह सकता है।