सड़क दुघर्टना में घायल बाइक सवार युवक की उपचार के दौरान मौत, परिजनों में कोहराम

ड्रमंड गंज मिर्जापुर ।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के गलरिया गांव निवासी अमरनाथ पटेल के 26 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार पटेल की उपचार के दौरान बुधवार सुबह वाराणसी स्थित एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। युवक की मौत की खबर पाकर परिजनों में कोहराम मच गया। बीते सोमवार को सोनू कुमार बाइक से अपनी बहन गीता देवी को उनकी ससुराल लालगंज थाना क्षेत्र के निनवार गांव पहुंचाने जा रहे थे। रास्ते में पेट्रोल पंप पर तेल भराने के बाद जैसे ही लालगंज थाना क्षेत्र के महुअट गांव में पहुंचे तो सामने से आ रही कार से आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में सोनू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए और पीछे बैठी बहन को भी चोटें आई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल भाई बहन को उपचार हेतु मंडलीय अस्पताल भिजवाया। जहां सोनू की गंभीर चोट को देखते हुए चिकित्सकों ने वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। वाराणसी में एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान युवक की सुबह मौत हो गई। वहीं घायल गीता देवी की हालत सामान्य बताई जा रही है। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक दो भाइयों में छोटा और अविवाहित था। बेटे की मौत की खबर पाकर मां सीता देवी और परिजन रोने बिलखने लगे।

ड्रमंडगंज क्षेत्र में पुलिस की उदासीनता से धड़ल्ले से बिक रहा मादक पदार्थ वीडियो वायरल

ड्रमंड गंज मिर्जापुर ।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के यूपी एमपी सीमा स्थित भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव में धड़ल्ले से मादक पदार्थ की बिक्री की जा रही।जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में एक महिला युवक को गांजा की पुड़िया बेच रही है।जिसका वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।ड्रमंडगंज क्षेत्र के भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव में मादक पदार्थ गांजा , शराब और नशीले कफ सीरप की धड़ल्ले से बिक्री जा रही है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस की मिलीभगत से भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव में नेशनल हाईवे के किनारे स्थित तालाब के भीटे से सटी चाय और किराना की दुकान में नशीला कफ सीरप, गांजा और अवैध शराब की बिक्री जाती है। जिसमें पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश से आने वाले ग्राहकों की संख्या अधिक रहती है। यूपी सीमा के भीतर आसानी से नशीले पदार्थो के मिलने से मध्यप्रदेश के युवा तेजी से नशे की चपेट में आ रहे हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि बिना पुलिस की मिलीभगत से नशे का कारोबार नही किया जा सकता है। वहीं क्षेत्र के हलिया ड्रमंडगंज मार्ग स्थित थाने से महज आधा किलोमीटर दूर पर खुलेआम गांजा और शराब की बिक्री की जाती है। लेकिन पुलिस सबकुछ जानते हुए अनजान बनी हुई है।वायरल हो रहे वीडियो को देखकर लोगों में चर्चाएं व्याप्त है। क्षेत्रीय लोगों ने नशे का कारोबार करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

बाइक सवार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया

लालगंज, मीरजापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के खजुरी ओवर ब्रिज के पास मंगलवार सुबह एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां से चिकित्सकों ने गंभीरावस्था में मंडलीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। एंबुलेंस सेवा से मंडलीय अस्पताल ले जाते समय रास्ते में युवक की मौत हो गई।

लालगंज थाना क्षेत्र के बसही खुर्द निवासी स्वर्गीय विशंभर का 25 वर्षीय पुत्र रविंद्र किसी काम से लालगंज बाजार की तरफ गया था कि वापस घर लौटते समय अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन घायल युवक को एम्बुलेंस से मंडलीय अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में उसकी मौत हो गई। मृत युवक के चाचा छोटेलाल ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसको अस्पताल पहुंचाया गया जहां से गम्भीरावस्था में चिकित्सक ने मण्डलीय अस्पताल रेफर कर दिया। रास्ते में युवक की मौत हो गई। तहरीर मिलने पर मृत युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहरा मच गया है। मृत युवक दो भाई थे युवक की अभी शादी नहीं हुई थी।

मिर्ज़ापुर: सीएमओ मिर्ज़ापुर की धमकी से आक्रोशित पत्रकार धरने पर बैठे

मिर्ज़ापुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी मिर्ज़ापुर डाक्टर सीएल वर्मा की धमकी से पत्रकारों में आक्रोश गहराने लगा है। सोमवार को एकजुट होकर पत्रकारों ने सीएमओ कार्यालय पर धरने पर बैठ गए। पत्रकारों ने कहा है कि जब तक सीएमओ का स्थानांतरण नहीं होता है तब तक वह पीछे हटने को तैयार नहीं है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे पत्रकारों ने कहा कि सीएमओ की तानाशाही बर्दाश्त नहीं होगी।दरअसल, सीएमओ मिर्ज़ापुर सीएल वर्मा पत्रकारों द्वारा खबर चलाने से नाराज़ हैं। शनिवार को लालगंज तहसील मुख्यालय पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया था। जहां जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक समाधान दिवस में आने वाले फरियादियों की फरियाद को सुन रही थी। जबकि बगल में बैठे CMO डा सीएल वर्मा मोबाइल में मग्न दिखाई दिए हैं‌ जिनका वीडियो वायरल होने तथा खबर प्रकाश में आने के बाद सीएमओ पूरी तरह से आग-बबूला हो उठें हैं। उन्होंने तानाशाह की तरह पत्रकारों को धमकाना शुरू कर दिया।

समाधान दिवस पर मोबाइल में रील देखते CMO का वीडियो वायरल हुआ था। खबर चलने से नाराज़ CMO ने पत्रकार को हाईकोर्ट से नोटिस भेजने की धमकी दी है।जिसका ऑडियो वायरल हो रहा है।और तो और पत्रकारों को हाईकोर्ट से नोटिस देने की धमकी देते हुए सीएमओ डॉ सीएल वर्मा सबक सिखाने की चेतावनी देते हुए सुनाई दे रहें हैं। बड़बोले CMO यहीं नहीं रुके हैं वह आगे भी बोलते हैं और पत्रकार से कहते हैं 'पिछली बार रोने लगे थे पत्रकार, इस बार सही कर दूंगा।

मगरमच्छ को पकड़कर मेजा बांध में छोड़ा, लोगों ने ली राहत की सांस

मीरजापुर। जिले के हलिया विकासखंड के हलिया ग्राम पंचायत स्थित महादेव मजरे में रविवार को देर रात राम सागर मौर्य के घर के सामने एक मगरमच्छ देख कर ग्रामीणों ने चारों तरफ से घेराबंदी कर उसके आंख पर टॉर्च जलते हुए मुंह पर बोरा फेंककर वन विभाग को सूचना दी।  

मौके पर पहुंचे वन क्षेत्राधिकारी अवध नारायण मिश्रा, डिप्टी रेंजर सी पी तिवारी, अरविंद, अजय कुमार, राजकुमार सहित वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को देर रात में ही पकड़ कर मेजा बांध के गहरे जलाशय में छोड़ दिया तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

 ग्रामीणों का मानना है कि अदवा नदी के जलाशय से भटक कर मगरमच्छ बस्ती में आ गया। संजोग ठीक था कि कोई जान माल का खतरा नहीं हुआ समय रहते वन विभाग की टीम और ग्रामीणों ने उसे पकड़कर जलाशय में छोड दिया है। इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी अवध नारायण मिश्र का कहना है कि मगरमच्छ को पकड़कर मेजा बांध के गहरे जलाशय में छोड़ दिया गया है।

विंध्याचल धाम: आदि गुरु शंकराचार्य (श्रृंगेरी पीठ) ने किया मां विंध्यवासिनी का चरण पूजन

मिर्ज़ापुर 2 फरवरी 2025। विख्यात देवी विंध्याचल धाम में रविवार को देर शाम आदि गुरु शंकराचार्य शारदा पीठ (श्रृंगेरी) पहुंचे और मां विंध्यवासिनी के चरणों में पूजन-अर्चन कर आशीर्वाद लिया। वाराणसी से यात्रा कर विंध्याचल पहुंचे शंकराचार्य जी का मंदिर परिसर में भव्य स्वागत किया गया।

विशेष पूजा और माँ विंध्यवासिनी के दर्शन

शंकराचार्य जी ने मां विंध्यवासिनी का विशेष पूजन और चरण स्पर्श कर श्रद्धा व्यक्त की। इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विशेष हवन और आरती का आयोजन किया गया, जिसमें उनके साथ आए संतों और श्रद्धालुओं ने भी भाग लिया।

धार्मिक संदेश और भक्तों से संवाद

माँ विंध्यवासिनी के दर्शन के पश्चात शंकराचार्य जी ने भक्तों और संत समाज से संवाद किया। उन्होंने कहा कि—

"विंध्यवासिनी देवी आदि शक्ति का स्वरूप हैं। उनकी कृपा से भक्तों को शक्ति, सिद्धि और समृद्धि प्राप्त होती है। नवरात्र और विशेष पर्वों पर यहाँ की साधना अत्यंत फलदायी मानी जाती है।"

मंदिर समिति और संत समाज का अभिनंदन

विंध्याचल धाम के पुजारियों और मंदिर समिति ने शंकराचार्य जी को श्री विंध्यवासिनी माँ का अंग वस्त्र, प्रसाद और स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। उनके आगमन से पूरा धाम आध्यात्मिक ऊर्जा और भक्तिमय माहौल से भर उठा।

भक्तों में उत्साह, माँ के जयकारों से गूंजा विंध्याचल

शंकराचार्य जी के आगमन से विंध्याचल में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिर परिसर में "जय माता दी" के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया। श्रद्धालु उनके साथ माँ विंध्यवासिनी के दर्शन करने को उत्साहित दिखे।

माँ विंध्यवासिनी का आशीर्वाद लेकर शंकराचार्य जी आगे की यात्रा के लिए प्रस्थान कर गए, लेकिन उनके आगमन से विंध्याचल धाम में भक्तों के बीच विशेष उत्साह और आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हुआ।

अज्ञात कारणों से गोमती में लगी आग से हजारों रूपये का जला सामान

मीरजापुर। हलिया थाना क्षेत्र के हलिया स्थित जोगिया बारी मजरा में शनिवार को लगभग 12 बजे रात अज्ञात कारणों से घर के सामने रखी गोमती में आग लग गयी। जिससे उसमें रखे सामान के अलावा बगल में रखा अन्य सामान भी जल कर राख हो गया ग्रामीणों की मदद से डिब्बा, बाल्टी में पानी भर कर आग को बुझाया गया। थाना क्षेत्र के हलिया स्थित जोगिया बारी मजरा निवासी अजमत घर के सामने गोमती में परचून का सामान रखे थे नौ बजे रात दुकान बंद कर घर में खाना पीना खा कर आराम कर रहे थे कि अचानक 12 बजे रात अज्ञात कारणों से आग लग गयी आग की लपटे देख कर परिजन घर के बाहर निकल कर देखा तो होश उठ गया और हल्ला गुल्ला मचाने लगे शोर सुन कर मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान शिव बाबू सेठ व ग्रामीणों ने घडा़ बाल्टी से आग बुझाने में जुट गए तब तक गोमती में रखा सारा सामान के साथ बगल में रखा पप्प सेट व साइकिल जल कर राख हो गया ग्रामीणों के कथक प्रयास से आग को बुझाया गया । पीड़ित ने रविवार को थाने व तहसील प्रसाशन को सूचना दे कर क्षतिपूर्ति की मांग की है।ग्राम प्रधान ने पीड़ित के परिजनों को शांतना देते हुए आर्थिक मदद देने का भरोसा देने के साथ लेखपाल को सूचना दे दी है।

कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने संसदीय जनसंपर्क कार्यालय में आयोजित जनसंवाद में जनपदवासियों से की मुलाकात, समस्यायों का किया निदान

   

मिर्ज़ापुर :–अपना दल (एस) के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने नगर के सरदार पटेल चौराहा स्थित संसदीय जनसपंर्क कार्यालय में जनसंवाद के दौरान जनपद के विभिन्न हिस्सों से आये हुए एनडीए गठबंधन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं व जनपदवासियों से मुलाकात की एवं संबंधित अधिकारियों से बात कर उनकी समस्याओं के तत्काल निस्तारण का निर्देश दिया। इस मौके पर जनपदवासियों ने अपनी समस्या से संबंधित प्रार्थना पत्र, स्वास्थ्य, शिक्षा व आवास जैसी बुनियादी जरूरतों से संबंधित प्रार्थना पत्र दिए।

जिस पर माननीय कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने आये हुए आगंतुकों से उनकी समस्याएं सुनकर संबंधित विभाग व अधिकारी को त्वरित निस्तारण हेतु निर्देश दिया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष सहित राष्ट्रीय, प्रदेश, जिला, विधानसभा, जोन, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता व एनडीए के पदाधिकारी मौजूद रहें।

*मिर्ज़ापुर: एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को जल्द से जल्द से लागू करने व बस्ती में अधिवक्ता की हत्या पर बिफरे साथी*

मिर्ज़ापुर- प्रदेश के बस्ती जनपद में पिछले दिनों अधिवक्ता की हुई हत्या को लेकर मिर्जापुर के अधिवक्ता आंदोलित हो उठें हैं। इस दौरान अधिवक्ताओं ने राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर बड़ी बात कर डाली है, कहां है जब राज्य में अधिवक्ता सुरक्षित नहीं है तो भला आम जनों का क्या हो सकता है। शनिवार को ज्वाइंट कोआर्डिनेशन राज्य कमेटी नेशनल लायर्स स्ट्रगल कमेटी एवं उत्तर प्रदेश अधिवक्ता संघर्ष समिति के तत्वाधान में अधिवक्ताओं नेजिलाधिकारी कार्यालय पर बस्ती जिले के वकील की हत्या के विरोध में प्रदर्शन करते हुए हत्यारों को फांसी दिये जाने की मांग की है।

जिलाधिकारी कार्यालय पर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन मिर्ज़ापुर और नेशनल लायर्स स्ट्रगल कमेटी व उत्तर प्रदेश अधिवक्ता संघर्ष समिति की ज्वाइंट कोआर्डिनेशन जिला कमेटी के संयुक्त तत्त्वाधान में बस्ती जिला के वकील चन्द्रशेखर यादव की 25 जनवरी 2025 को बदमाशों द्वारा कचहरी से अपहरण किये जाने के बाद निमर्मता से हत्या किये जाने के खिलाफ अधिवक्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद हुई सभा को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने हत्यारों को गिरफ्तार किये जाने एवं फांसी दिये जाने की मांग करते हुए सरकार पर आरोप लगाया कि हर 2-3 सप्ताह के अन्तराल पर एक वकील की हत्या हो जाती है, लेकिन आज तक इसे रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। वक्ताओं ने आगे कहा कि ऐसा लगता है कि सरकार और अपराधियों में आपसी सांठ-गांठ है। सरकार की इसी गैर जिम्मेदाराना रवैया से क्षुब्ध होकर 25 अप्रैल 2025 को वकीलों का प्रदेशव्यापी सत्याग्रह एवं जेल भरो आन्दोलन का कार्यक्रम निर्धारित है।

सभा में सभी वक्ताओं ने मृतक अधिवक्ता के आश्रितों को आर्थिक राहत पैकेज में 50 लाख रूपया अनुदान देने, 50 हजार रूपया मासिक पेंशन देने व बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दिये जाने की मांग किया। वक्ताओं ने एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को जल्द से जल्द से लागू करने की भी मांग किया। सभा के बाद एक आठ सूत्रीय मांग पत्र नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा गया। सभा की अध्यक्षता अरविन्द कुमार सिंह ने किया। सभा को सुशील कुमार दूबे अध्यक्ष, संजय चौधरी मंत्री डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन मीरजापुर, राजेश कुमार गुप्ता, अरविन्द कुमार सिंह, राजकुमार पाण्डेय, लाल जी सिंह पटेल, दीन दयाल यादव, ऑमकार नाथ सिंह पटेल, प्रेम शंकर श्रीवास्तव, जगदीश पाण्डेय, एखलाख अहमद, सुभाष चन्द्र, विकास सिंह, इन्द्र बहादुर आदि ने भी सम्बोधित किया।

*सड़क हादसे में देवर की मौत के दूसरे दिन भाभी ने भी तोड़ा दम, इलाज के दौरान मौत*

मिर्जापुर- जिले के नैनी औद्योगिक थाना क्षेत्र में शुक्रवार को हुए सड़क हादसे में ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के मुड़ेल गांव निवासी 38 वर्षीया मीरा राय की शनिवार को प्रयागराज स्थित स्वरूप रानी चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गई। शुक्रवार सुबह प्रयागराज के नैनी से बाइक से 28 वर्षीय अजय राय उर्फ पिंटू अपनी भाभी मीरा राय और 14 वर्षीय भतीजे उमंग राय उर्फ स्वयं के साथ मुड़ेल गांव स्थित अपने घर वापस लौट रहे थे। जैसे ही मिर्जापुर मार्ग स्थित सरस्वती हाईटेक के पास पहुंचे तो अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार अजय राय डिवाइडर से टकरा गए गंभीर रूप से होने के कारण घटना स्थल पर मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल मीरा राय और उनके बेटे उमंग का उपचार स्वरूप रानी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान मीरा राय की शनिवार दोपहर बारह बजे के करीब मौत हो गई।

मीरा राय की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं घायल उमंग का उपचार स्वरूप रानी चिकित्सालय में चल रहा है। मीरा राय को 16 वर्षीया एक पुत्री सिया और बेटा उमंग है। मीरा के पति संदीप राय चेन्नई में किसी कंपनी में काम करते हैं भाई की मौत की खबर पाकर शुक्रवार को चेन्नई से घर के लिए निकल पड़े हैं। परिजनों ने बताया कि शनिवार देर रात तक संदीप के घर पहुंचने की संभावना है। घर में दो सदस्यों की मौत से चीख पुकार मच गई है।

घटना से पूरा गांव शोकाकुल है। मृतक अजय राय के चचेरे बड़े भाई राजू राय ने बताया कि भाई अजय का चील्ह घाट पर दाह संस्कार कर रहे थे उसी दौरान मीरा के भी मौत की खबर आ गई। परिवार के दो सदस्यों की मौत ने हृदय को झकझोर दिया है।